Polytechnic Me Kitne Subject Hote Hai

दोस्तों आज हम आपको Polytechnic me kitne subject hote hai इसके बारे में बताने वाले है और polytechnic से जुडी काफी सारी जानकारी देने वाले है जैसे Polytechnic me kitne subject hote hai पॉलिटेक्निक कैसे करे (How To Do Polytechnic), पॉलिटेक्निक क्या होता है (what is polytechnic) और भी कई सारी जानकारी हम आपको निचे बताने वाले है

तो दोस्तों आज की इस दुनिया में कौन सफल नहीं होना चाहता आज की दुनिया मे पढ़ाई है तो आपके पास सब कुछ है पढ़ाई नहीं तो कुछ भी नहीं आज की इस दुनिया मे पॉलिटेक्निक कोर्स की भी काफी डिमांड है जिसके बारे में हम आपको नीचे सब कुछ बताने वाले हैं। अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स को करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें हमारे इस आर्टिकल में बहुत सारी जानकारी इस कोर्स से रिलेटेड
दी हुई है।

Polytechnic me kitne subject hote hai

Polytechnic Me Kitne Subject Hote Hai

पॉलीटेक्निक आप बहुत से फील्ड से कर सकते हो हम आपको पॉलीटेक्निक करने के लिए कुछ टॉप फील्ड के बारे में आपको नीचे बताने वाले हैं जिनसे बहुत से लोग पॉलीटेक्निक यानी डिप्लोमा करते हैं-

  • Civil Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Automobile Engineering
  • Fashion Engineering
  • Ceramic Engineering
  • Art and Craft
  • Electrical Engineering
  • Chemical Engineering
  • Computer Science and Engineering
  • Electronic and Communication Engineering
  • Electrical and Electronics Engineering
  • Agricultural Engineering
  • Production Engineering
  • Textile Engineering
  • Environmental Engineering
  • Instrumentation and Control Engineering
  • Aeronautical Engineering
  • Petroleum Engineering
  • Mining Engineering
  • Biotechnology Engineering

इत्यादि कोर्स आप पॉलिटेक्निक के दौरान कर सकते हैं। जिस भी फील्ड में आपका इंट्रेसेट हो आप उस फील्ड में जा सकते हो।

Most Read:- Polytechnic के बाद बीटेक (B.Tech) कैसे करे पूरी जानकारी

पॉलीटेक्निक कोर्स क्या है?

पॉलिटेक्निक एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जो कि पूरे देश मे इस कोर्स की काफी डिमांड है इस कोर्स में आपको Engineering Field से पॉलिटेक्निक करने के बारे में बताई जाती है या फिर इस कोर्स में आपको Mechanical क्षेत्र में पॉलिटेक्निक के बारे में पढ़ाई जाती है और सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आपको पॉलिटेक्निक की कोर्स पढ़ाई जाती है इसके अलावा भी काफी सारे क्षेत्रों में आपको पॉलिटेक्निक के बारे में पढ़ाई जाती है। इसे हम एक प्रकार से डिप्लोमा कोर्स भी कह सकते है

पॉलिटेक्निक करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Polytechnic कोर्स को करने के योग्यता की बात करें तो इस कोर्स को करने के लिए आपको 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए और आप चाहें तो इस कोर्स को 12वीं कक्षा के बाद भी कर सकते हो आपको हम बता दें कि आपको 10वीं कक्षा के बाद इस कोर्स को करनी चाहिए

अगर आप 10वीं के बाद इस कोर्स को करते हैं तो बहुत बैटर रहेगा क्योंकि पॉलिटेक्निक में आपको कक्षा 10वी की परीक्षा से रिलेटेड कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे यह आपके लिए थोड़ा आसान हो जायेगा और इसमें आप अच्छे मार्क्स ला सकते हो

पॉलिटेक्निक करने में कितना समय लगता है?

पॉलीटेक्निक करने में कम से कम 2 से 3 सालों के समय लगता है। इस कोर्स का समय आपकी Course पर भी निर्भर करता है कि आप किस Course से पॉलिटेक्निक करते हो। और हम आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं।

Polytechnic ki fees kitni hai

पॉलीटेक्निक की फीस के बारे में जानने से पहले एक बात और जन लेनी चाहिए कि पॉलीटेक्निक कॉलेज कितने प्रकार के होते हैं- इसी लिए हम आपको बता देतें है की पॉलिटेक्निक के लिए आपको तीन तरह की कॉलेज देखने को मिलती है

  • Government polytechnic college
  • Aided polytechnic college
  • Private polytechnic college

अब हम सबसे पहले बात करते हैं गोवर्नमेंट यानी सरकी कॉलेज की फीस की तो हम आपको बता दें कि सरकारी कॉलेज की फीस 1 साल में यानी 2 सेमेस्टर की फीस 10,000 से 11,000 के बीच होती है। क्यूंकि सरकारी कॉलेज की फीस हमेसा कम ही होती है

वहीं अब हम बात करते हैं Aided पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस की तो हम आपको बता दें Aided पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस वो भी 1 साल की फीस यानि 2 सेमेस्टर लगभग 19,000 से 20,000 तक होती है।

अब हम बात करते हैं Private कॉलेज की फीस की तो हम आपको बता दें प्राइवेट कॉलेज की फीस वो भी 1साल में यानी 2 सेमेस्टर की तो आपकी फीस 30,000 से 50,000 के बीच होती है। जो कि कोई कोई कॉलेजों में थोड़ा ज्यादा या थोड़ा कम हो सकता है।

Most Read:- पलोटेक्निक (Polytechnic) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

Polytechnic के सब्जेक्ट क्या हैं?

पॉलिटेक्निक करने के लिए आपको हम कुछ सब्जेक्ट बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप पॉलिटेक्निक करते है जिस ब्रांच से आप पॉलिटेक्निक करते हैं तो उसमें आपको कुछ सब्जेक्ट अलग अलग देखने को मिलते है और कुछ सब्जेक्ट आपके Compulsory होते हैं। अगर हम Compulsory सब्जेक्ट की बात करें तो सबसे पहले आता है

  • Applied physics
  • Applied chemistry
  • Applied mathematics
  • English

ये सब आपके Compulsory सब्जेक्ट होते हैं इसके अलावा आप जिस भी Branch से पॉलिटेक्निक करते हैं। जैसे – सिविल इंजीनियरिंग में आपका 2 से 3 सब्जेक्ट अलग होते हैं और मेकैनिकल इंजीनियरिंग में भी आपके 2 से 3 सब्जेक्ट अलग होते हैं यानि आप जिस भी ब्रांच से पॉलिटेक्निक करते हो उसमे 2 से 3 सब्जेक्ट अलग होते हैं।

और इसके अलावा जैसे ही आप पहला सेमेस्टर पूरा करके आगे बढ़ते हो तो वैसे ही आपका सब्जेक्ट चेंज हो जाता है।

Polytechnic में क्या पढ़ाया जाता है?

अगर आप पॉलीटेक्निक मेकैनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करते हैं तब आपको यहाँ मसीनों के बारे में पढ़ने को मिलता है मसीनों का मतलब होता है कार ,गाड़ी इत्यादि मसीनों के बारे में आपको मेकैनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाया जाता है।

अब आपको बता दें इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में आपको बिजली से चलने वाली हर एक प्रकार की मसीनों के बारे में आपको पढ़ाया जाता है और जैसे Fans, कूलर मोटर ट्रांसफार्मर,जेनरेटर इत्यादि।

अब बात करते हैं सिविल इंजीनियरिंग की तो सिविल इंजीनियरिंग में आपको बड़े-बड़े घर बड़े स्कूल बड़े पुल एवम बड़े-बड़े बिल्डिं कैसे बनते हैं जिसके बारे में आपको फुल टीचिंग दी जाती है।

वहीं हम इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की बात करें तो उसमें आपको इलेक्ट्रिक एवं कंप्यूटर इत्यादि चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है।

Top Polytechnic college in India

  • MEI polytechnic college Bangalore
  • Ananda marge polytechnic, Kolar
  • Chotu ram polytechnic, Rohtak
  • Anjuman polytechnic college, Nagpur
  • Adesh polytechnic college, Muktsar
  • V.p.m Polytechnic college, Thane
  • S.H jondhale polytechnic, Thane
  • Government polytechnic, Mumbai

इत्यादि बहुत से कॉलेज से आप पॉलीटेक्निक कर सकते हो जरूरी नही की आप इसी कॉलेज से पॉलीटेक्निक करे आप अपने स्टेट लेवल पर भी यानी खुद अपने राज्य से ही पॉलीटेक्निक कर सकते हो। अभी लगभग हर राज्य में आपको पॉलीटेक्निक करने के कॉलेज मिल ही जायेंगे।

Most Read:- Software Engineer Ki Salary Kitni hai | सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैलरी?

Conclusion

यदि आप Polytechnic me kitne subject hote hai यह आर्टिकल को पूरा पढें हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा पोस्ट की हुई जानकारी पसंद आई होगी यानि Polytechnic me kitne subject hote hai और अगर आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने फ़्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here