Mechanical Engineering Me Kitne Subject Hote hai | मैकेनिकल सब्जेक्ट

आज हम जानने वाले हैं कि Mechanical Engineering Me Kitne Subject Hote hai यानी आप Mechanical Engineer बनने की सोच रहे हैं और आप यह जानने की कोसिस कर रहे हैं की Mechanical Engineering Me Kitne Subject Hote hai तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िए। क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में यह बताया गया है कि Mechanical Engineering Me Kitne Subject Hote hai

दोस्तों आज के समय मे लगभग हर छात्र एवं छात्राएं 12 वीं कक्षा में Science (विज्ञान) लेकर एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहते हैं और उनके पास इंजीनियर बनने के काफी सारे ऑप्शन्स मौजूद होते हैं कोई सिविल इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई Mechanical Engineer बनना चाहता है तो कोई Electrical Engineer बनना चाहता है इसके अलावा भी इंजीनियर बनने के विद्यार्थियों के पास बहुत से ऑप्शन्स होते हैं।

Mechanical Engineering Me Kitne Subject Hote hai

और यदि आप Mechanical Engineer बनना चाहते हैं और यदि आप उसके सारे सब्जेक्ट और सारे सेमस्टर के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट किये आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए ताकि आपको उन सभी विषयों के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके। और हम इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से उनके विषय के बारे में नीचे बताया है।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

दोस्तों मैकेनिकल इंजीनियर के सब्जेक्ट अलग अलग सेमस्टर के अलग अलग होते हैं Mechanical Engineer में Total 8 सेमेस्टर होते हैं।और हर अलग अलग सेमस्टर में अलग अलग विषयों कि पढ़ाई छात्रों को करनी होती है। और इस कोर्स को पूरा करने में आपको पूरे 4 सालों के समय लगता है जिसमें आपकी बैचलर यानी स्नातक की डिग्री भी कम्पलीट हो जाती है। और हम आपको सभी सेमस्टर के हर विषयों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं –

Mechanical Engineering 1st semester Subjects
  • Physics -1
  • Mathematics -1
  • Manufacturing process
  • Engineer Graphics & Drawing
  • Fcpc
  • Engineering Mechanics

ऊपर बताये सब विषयों को आपके 1st सेमस्टर में पढ़ाये जाते हैं और यह अलग अलग कुछ यूनिवर्सटी में एक या दो विषय अलग हो सकते हैं।

Must Read:- Mechanical Engineering karne ke fayde | मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे

Mechanical Engineering 2nd semester subjects
  • Mathematics -2
  • Physics -2
  • Chemistry
  • Electrical Technology
  • Biotechnology
  • Communication skills

ऊपर बताये दोनों सेमस्टर 1st Year के अंतर्गत आते हैं।

Mechanical Engineering 3rd Semester subjects
  • Strength of Materials -1
  • Mathematics – 3
  • Theory of machine
  • Machine Drawing
  • Materials science
Mechanical Engineering 4th semester subject
  • Fundamental of Management
  • Production Technology -1
  • Steam power & Generation
  • Strength of materials -2
  • Dynamics of Machine
  • Fluid Mechanics

ये सब विषय 4th semster के अंतर्गत आते हैं जिन्हें आपको 2nd year में पढ़ने होते हैं।

Mechanical Engineering 5th semester Subjects
  • Fluid machine
  • Heat transfer
  • IC Engine & gas turbines
  • Industrial Engineering
  • Production Technology -2
  • Machine design -1
Mechanical Engineering 6th semester Subjects
  • Operation research
  • Mechanical Vibration
  • Refrigeration And Air Conditioning
  • Computer-Aided Design & Manufacturing
  • Machine Design -2
  • Essentials of IT
Mechanical Engineering 7th semester Subjects (विषय) –
  • Measurement and Controls
  • Mechatronics
  • Entrepreneurship
  • Subject -1
  • Subject -2

Mechanical Engineering के सातवें सेमस्टर में आपके पास 5 सब्जेक्ट होते हैं जिसमें नीचे के दो सब्जेक्ट [subject 1, 2] आपकी यूनिवर्सिटी Deside करती है कि आपके लास्ट दो सब्जेक्ट कौन कौन से होंगे।

Mechanical Engineering 8th Semester Subject
  • Automobile Engineering
  • Power plant Engineering
  • Industrial Engineering and Operation Research
  • Dept Elective -3
  • Dept Elective -4

इन सब विषयों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आपको पढ़ाया जाता है दोस्तों किन्हीं कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में कुछ सब्जेक्ट अलग हो सकते हैं

Must Read:- Electrical Engineering karne ke Fayde | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के फायदे

Mechanical Engineer बनने के लिए(Eligibility) क्या होनी चाहिए?

दोस्तों क्या आप भी एक अच्छे Mechanical Engineer बनना चाहते हैं तो हम आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग बनने के लिए सारे योग्यता को नीचे बताने की कोशिश किये हैं जो आगे आप पूरे विस्तार से पढ़ सकते हो।

आपको Mechanical Engineer बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं कक्षा पास करनी होती है और उसके बाद आपको 12वीं कक्षा में Science स्ट्रीम का चुनाव करना होता है जिसमें आपके Physics, Chemistry ,Mathematics (PCM) विषय होने अनिवार्य होते है। और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको B.Tech in Machenicle Engineering करना होता है जो कि 4 साल का कोर्स होता है

इस कोर्स को करने के बाद आपकी Bachelor डिग्री भी कम्पलीट हो जाती है। यानी आप Mechanical Engineering के क्षेत्र में ग्रेजुएट हो जाते हो और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि B.Tech in Mechanical Engineering के बाद आप चाहो तो M.Tech In Mechanical Engineering की कोर्स को कर सकते हो जिसकी अवधी यानी समय 2 साल होती है। यदि आप M.Tech In Mechanical Engineering की कोर्स कर लेते हो तो आपकी Post Graduation (PG) भी कम्पलीट हो जाती है।

दोस्तों यदि आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो चुके हो तो आप 10वीं कक्षा के बाद Polytechnic in Mechanical Engineering की 3 साल का कोर्स भी कर सकते हो। और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग में जूनियर डिग्री मिल जाता है।

और यदि आप बाद में B.Tech करना चाहो तो भी आप पॉलिटेक्निक के बाद भी B.Tech कर सकते हो और यदि आप Polytechnic किये हुए होंगे तो आपको B.Tech करने में 3 साल का समय लगेगा। यानी B.Tech में Admission आपका सीधा Second year में होता है।
और आपको polytechnic In Mechanical Engineering के साथ साथ B.Tech In Mechanical Engineering की डिग्री भी आपको मिल जाती है।

Admission Process ( प्रवेश प्रकिर्या)

दोस्तों छात्र Mechanical Engineering B.Tech से कर सकते हैं और 12वीं कक्षा के बाद आपको B.Tech In Mechanical Engineering की कोर्स को करना होता है B.Tech में Admission के पहले बहुत से कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपने खुद के एंट्रेंस टेस्ट लेती है जिनमें सफल होके ही आप उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में B.Tech in Mechanical Engineering में Admission ले सकते हो।

दोस्तों आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में सारी जानकारियाँ ले लें कि इस कॉलेज में B.Tech की फीस कितनी है इस कॉलेज में सब कुछ की सुविधा है या नहीं इत्यादि जानकारी आप Admission करवाने के पहले ही करलें ताकि आपको बाद में उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम न हो।

Mechanical Engineering के बाद आप कई सरकारी या प्राइवेट फील्ड में जा सकते हो अगर आप कोई अच्छी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करोगे तो उस कॉलेज में हर बार कोई न कोई Vacancy निकलती होगी जिसमें आप अप्लाई करके कोई कंपनी में जॉब कर सकते हो।

और आगे हम आपको कुछ सरकारी जॉब्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद आप जा सकते हो –

  • National Thermal Power Corporation (NTPC)
  • Indian Space Research Organization (ISRO)
  • Defense Research And Development Organization (DRDO)
  • Kol India
  • Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
  • Steel Authority of India (सेल)
  • Bharat Heavy Electrical Limited (BHEL)

आप Mechanical Engineering के बाद इन सब पॉपुलर फ़ील्ड्स में जा सकते हो। जिसमे आपकी सैलरी की काफी अच्छी ग्रोथ हो सकती है। इन सब के अलावा भी आप Private सेक्टर में जॉब कर सकते हो जो कि नीचे हमने आपको कुछ प्राइवेट सेक्टर के बारे में बताया है –

  • Tata motors
  • Bajaj Auto
  • Hero motors
  • Leland motors
  • Ford motor Compony
  • Honda motor company

आप इन सब कंपनियों में भी Mechanical Engineer के बाद जॉब्स कर सकते हो।

Must Read:- Polytechnic Me Kitne Subject Hote Hai

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि Mechanical Engineering Me Kitne Subject Hote hai एवं कितने सेमेस्टर होते हैं इसके आलवा हमने आपको बताया कि Mechanical Engineering के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।और उसके बाद आगे हम किस क्षेत्र में जा सकते हैं।

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकारी अच्छी से समझ मे आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी से समझ मे आई होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here