Vivo ka Sabse Best Phone Kaun Sa Hai | Best Vivo Phone

यह लेख के माध्यम से हम जानेगे की Vivo ka Sabse Best Phone Kaun Sa Hai या Vivo ka sabse Sasta Phone konsa hai या Vivo Most Popular Brand Phones तो यदि आप एक New Phone लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है इसमें हम Vivo Phone से जुडी जानकारी देंगे इसी लिए लेख को अंत तक जरूर से पढ़ें

Vivo ka Sabse Best Phone Kaun Sa Hai

हर इंसान के पास एक Phone तो होना ही चाहिए और लोग ऐसा चाहते भी हैं की उनके पास एक अच्छा Phone हो जिसमें अच्छी कैमरा हो और अच्छी स्टोरेज, प्रोसेसर, बैटरी पावर हो इन सभी के इलावा अच्छी टिकाव के साथ अच्छी लुक भी हो तो यह सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम Vivo के कुछ Top Phones के बारे में इस लेख में बताने की कोशिस किये हैं

Vivo ka Sabse Best Phone Kaun Sa Hai

Vivo के बहुत ही शानदार शानदार Phones हर साल लॉन्च होते हैं जिसे खरीदने की चाह बहुत से लोगों में होता है Vivo के बैक Look के कारण , इनके Camera के अच्छे फोटोज़ क्लिक होने के कारण, Vivo के Processore अच्छे पॉवर होने के कारण इस कंपनी के मोबाइल फ़ोन्स को बहुत से लोग Buy (खरीदने) की सोचते हैं।

और आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि Vivo Most Popular Brand Phones अगर आप Market में Vivo के सबसे तगड़े फ़ोन एवं मीडियम फ़ोन के बारे में जाने तो आज के इस लेख में आपको हम Vivo मोबाइल्स फ़ोन के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं आप इसे आगे पढ़ते रहें आपको Vivo phones के साथ ही साथ Vivo Company के बारे में नॉलेज दिये हुए हैं।

Vivo के फ़ोन मार्किट में अभी सबसे अधिक डिमांड में से एक है , इस फ़ोन के बहुत ही तगड़े वाले Fans है. चलिये अब आपको हम इसके Best Best Phones के बारे में बताते हैं ।

Vivo Most Popular Brand Phones

  • Vivo X 90 Pro ( 72,999 rupees )
  • Vivo X 90 (59,999 rupees)
  • Vivo X 80 Pro ( 64,999 rupees)
  • Vivo X 70 Pro+ (54,990 rupees )
  • Vivo V 29 Pro ( 44,999 rupees )
  • Vivo V 27 Pro (36,499 rupees )
  • Vivo V 23 Pro (43,999 rupees)
  • Vivo V 25 Pro (43,990 rupees)
  • Vivo T2 Pro 5G (24,999 rupees)
  • Vivo Y100A ( 23,999 rupees)

1. Vivo X 90 Pro ( 72,999 rupees )

About Vivo X 90 Pro –

Ram And Storage – यह फ़ोन Vivo मोबाइल्स कंपनी के महंगे फ़ोन में से सबसे टॉप पर है। इस फ़ोन में 12GB Ram एवं 256 GB Rom फाइल्स स्टोरेज दी गयी है। इस फोन का लुक भी काफी खतरनाक है।

Processor – कोई भी व्यक्ति किसी भी Mobile को Purchase करने से पहले उसकी प्रोसेसर को जानना चाहता है, और Vivo X 90 Pro को Processor बहुत ही हाई एवं स्मूथ दिया गया है इस फ़ोन का प्रोसेसर Dimensity 9200 | Octa Core 3.05GHz दिया गया है।

Battery Power – इस फ़ोन की बैटरी 4870 mAh दी गयी है। जो कि बहुत ही अच्छी कंडीशन है आप तो जानते ही हैं की अगर फ़ोन इतना महंगा है तो इसकी बैटरी तो बहुत ही बेटर होगी।

Camera – इस फ़ोन में Rear Camera 3 हैं 50 MP+ 50 MP+ 12 MP और अगर इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसकी Front Camera 32 MP (Mega pixles)की है। जो कि बहुत ही रेयर लगती है। इस फ़ोन से क्लिक की गई इमेज बहुत ही तगड़ी है।

Display – इस फ़ोन की Display Length 6.78 Inch Full HD + AMOLED Display है।

Charger – इस Vivo फोन की Charger बहुत ही High Quality की दी गयी है, इस फ़ोन की चार्जर 120 W की दी गयी है। जो कि इस मोबाइल की 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।

Netwrok Type – 5G, 4G ,3G +all

Price – किसी भी फ़ोन को खरीदने से पहले हमें क्वालिटी जानने के बाद उसकी Price का जानना भी जरूरी होता है इस फोन की Price 72,999 Rupees है।

Must Read:- Oppo Ka Sabse Best Phone Kaun Sa Hai 

2. Vivo X 90 (59,990 rupees)

About Vivo X 90 –

Ram And Storage – यह फोन 8 GB Ram का है और ईद फ़ोन की Memory Storage – 256 GB Rom है। यह फ़ोन की भी डिमांड Vivo कंपनी में हाई लेवल की है। यह फ़ोन Vivo X 90 Pro जे कंडीशन से मिलती जुलती है।

Processor – इस फ़ोन की प्रोसेसर Dimensity 9200 | Octa Cote 3.05GHz है। इस फ़ोन के अंदर आप बहुत Apps का Use कर सकते हैं कभी भी लेग नहीं कर सकता, इस फ़ोन में आप PUBG , Free Fire जैसे हाई रेंज के Battleground गेम भी खेल सकते हैं।

Battery Power – इस फ़ोन की बैटरी पावर 4810 mAh है। जो कि वीवो की बेस्ट है।

Camera MP – इस फ़ोन में 3 Rear कैमरा और उसके साथ ही 1 हाई रेंज की फ्रंट कैमरा भी अवेलेबल है , Rear Camera 50 MP + 12 MP + 12 MP है। और फ्रंट कैमरा 32 MP है।जो कि बहुत ही High लेवल की फोटोस क्लिक करती हैं।

Display – इस फ़ोन की Display की Length 6.78 Inch Full HD + AMOLED Display है। जो कि इस फ़ोन में इसकी डिस्प्ले बहुत ही अच्छी लुक प्रदान करती है।

Charger – इस फ़ोन की चार्जर Vivo X 90 Pro की ही तरह Same 120 W की है। जिससे आपकी फ़ोन बहुत ही फ़ास्ट चार्ज लेती हैं।

Network Type – 5G, 4G, 3G + all

Price – इस फ़ोन की ऑनलाइन प्राइस की बात करें तो यह फ़ोन फ्लिपकार्ट जैसे Apps में 59,999 Rupees की बताई जाती हैं , जो कि मार्किट में इसका ऑनलाइन प्राइस से कुछ ज्यादा भी ले सकता है।

3. Vivo X 80 Pro ( 64,999 rupees )

About Vivo X 80 Pro –

Ram And Storage – Vivo X 80 Pro मोबाइल फ़ोन 12GB Ram एवं उसकी मेमोरी स्टोरेज 256 GB Rom है। यह फ़ोन भी वीवो की शानदार फ़ोन्स की लिस्ट में आता है।

Processor – Vivo X 80 Pro मोबाइल की प्रोसेसर बहुत ही अच्छी ही कियूंकि इस फ़ोन की प्रोसेसर Snapdragon की प्रोसेसर है। इस फ़ोन की प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Mobile Platform | Octa Core 3 GHz की ही।

Camera – इस वीवो मोबाइल फ़ोन्स की कैमरा की बात करें तो ये अलग ही कंडीशन के Cameras हैं इस मोबाइल फ़ोन की Zooming Power बहुत ही अधिक है । इस फ़ोन की Rear Camera 4 हैं जो कि 50 MP + 48 MP + 12 MP + 8 MP है। और Front Camera 32 MP है। इस फोन से क्लिक किया हुआ फ़ोटो DSLR से कम नहीं है।

Battery Power – इस फ़ोन की बैटरी पावर 4700 mAh है।

Display – इस फ़ोन की Display Cinematic Display है। इस फ़ोन की डिस्प्ले की लेंथ 6.78 Inch Quad HD AMOLED Display है।

Charger – इस फोन की Charger 80 W की है। जो कि इस फोन (Vivo X80 Pro) को 40 Mintute में फुल चार्ज करने का दम रखती है।

Network Type – 5G, 4G, 3G + all

Price – इस फ़ोन की Price की बात करें तो इस फ़ोन को खरीदने के लिए 64,999 rupees लगती है।

4. Vivo X 70 Pro+ (54,990 rupees )

About Vivo X 70 Pro+

Ram And Storage – इस Vivo फ़ोन में 12GB Ram एवं उसके साथ 256 GB मेमोरी स्टोरज है।

Processor – इस फ़ोन की Processor बहुत ही अच्छे लेवल की है , इसकी प्रोसेसर की बात करें तो Qualocmm Snapdragon 888 5G | Octa Core 3 GHz है।

Battery Power – Vivo X 70 Pro + की फोन में Battery 4500 mAh की दी हुई है। जो कि इस फोन की स्ट्रेंथ है।

Display – इस फोन की Display 6.78 Inch WQHD + ES AMOLED LTPO Display है। जो कि इस फ़ोन में बहुत ही Beatiful look की वजह भी है।

Camera – इस फोन को Canera के फ़ोटो की लुक बहुत ही अच्छी दी गयी है, इस फ़ोन में Rear Camera 4 हैं जिसमें से 50 MP + 48 MP + 12 MP + 8 MP दी हुई है। और इस फ़ोन की Front Camera 32 MP (Mega Pixles) की दी हुई है।

Charger – इस फ़ोन की Charger की बात अगर करें तो 66 W की इसकी चार्जर आती है।

Network Type – 5G, 4G, 3G + all

Price – Vivo X 70 Pro plus फ़ोन की प्राइस 54,990 rupees है।

Must Read:-  Refurbished Mobile kya hai 

5. Vivo V 29 Pro ( 44,999 rupees )

About Vivo V 29 Pro –

Ram And Storage – यह फ़ोन 12 GB Ram का है इसकी Memory Storage 256 GB ROM है। इस फ़ोन की कैपिसिटी बहुत ही बेस्ट है।

Processor – इसकी प्रोसेसर की अगर बात करें तो
Dimentsity 8200 | Octa Core | 3.1 GHz है।

Display – इस फ़ोन की Display की लेंथ 6.78 Inch Full HD + AMOLED Display है।

Battery Power – इस फ़ोन की Battery Power 4500 mAh है।

Camera – इस फोन में Rear Camera 3 हैं जो कि 50 MP + 12 MP + 8 MP की दी गयी है। और इसी फ़ोन की Front Camera 50 Mega Pixels कि दी गयी है। मतलब आप समझ ही सकते हैं कि इस फ़ोन की सेल्फ़ी फ़ोटो कितनी खतरनाक आती होगी।

Charger – इस Vivo Phone की Charger 80 W ( W = Watt) की दी गयी है।

Network Type – 5G , 4G + all

Price – इस फ़ोन की अगर ऑनलाइन प्राइस की बात करें तो इसकी Price 44,999 rupees है।

ऊपर आपको हमने Vivo के टॉप 5 टॉप Phones एवं ब्रांड के बारे में बताये हैं ये सभी Phones में फिंगरप्रिंट अवेलबल हैं। अगर इतने महँगे फ़ोन हैं तो फिंगरप्रिंट भी बहुत ही बेस्ट क्वालिटी की इन फ़ोन्स में दी गई होंगी। आप अपने बजट के हिसाब से Vivo के टॉप ब्रांड में से कोई एक खरीद सकते हैं। और वे सभी अच्छे Phone हैं।

Must Read:- Switch Off Phone ki Location kaise pata kare 

Conclusion

अभी हम लोगों ने इस लेख में Vivo ka Sabse Best Phone Kaun Sa Hai इसके साथ साथ हम Vivo Phone से जुडी बहुत सी जानकारी जाने हैं जिससे हमें Vivo के Phone खरीदने में काफी सहायता मिलेगी इसी लिए यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ा होगा तो आपको यह जरूर समझ में आ गया होगा की Vivo की कोनसी Phone आपके लिए अच्छी होगी। Vivo ka Sabse Best Phone Kaun Sa Hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here