Switch Off Phone ki Location kaise pata kare | लोकेशन कैसे पता करें?

switch off phone ki location kaise pata kare इसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है क्यूंकि इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है आज के समय में phone बहुत जायदा चोरी किया जाता है या ऐसा भी होता है की फ़ोन कंही गुम हो जाता है जिसे ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होती है

और आपकी बात करें की आप उस फ़ोन को कैसे ढूंढो गे तो आपके मन में तुरंत एक ही आईडिया आएगा की किसी दूसरे फ़ोन से उस फ़ोन में कॉल करना लेकिन यदि आपका फ़ोन switch off हो तो आप क्या करोगे क्यूंकि चोर फ़ोन चोरी करने के बाद तो switch of कर ही देगा

Switch off phone ki location kaise pata kare

इसी लिए आज की इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की switch off phone ki location kaise pata kare क्यूंकि यह हमारे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है की स्विच ऑफ फोन की लोकेशन कैसे पता करें?

स्विच ऑफ फोन की लोकेशन कैसे पता करें?

मोबाइल switch off होने का बहुत सारा कारण हो सकता है जिसके बारे में आपको अच्छे से पता है कभी कभी ऐसा होता है की हमें खुद अपनी फ़ोन को switch off रखना पड़ता है जब हम किसी मीटिंग में बैठे होते है या फिर हमारा फ़ोन चोरी हो जाता है तो उस फ़ोन को switch off कर दिया जाता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बतादूँ की switch off phone को ट्रेस करना इतना भी आसान नहीं है लेकिन हम कुछ टिप्स देंगे जिसके मदत से आप switch off phone ki location पता कर सकते है

यदि किसी का फ़ोन गुम हो जाता है और उस फ़ोन को switch off कर दिया जाता है तो उस फ़ोन को ढूँढना काफी जाएदा मुश्किल हो जाता है यदि switch off phone को ढूँढना चाहते है तो सायद ही वह फ़ोन दुबारा वापिस मिलेगा यदि कंही चोरी हो गया है तो और फ़ोन खो जाने के बाद नुकसान होता ही है साथ में उस फ़ोन में आपका जितना भी परसनल डाटा होता है वह भी खो जाता है

सबसे जाएदा नुकसान तो इसी बात की होती है की आपका परसनल डाटा चोरी हो जाता है और फ़ोन चोरी हो जाने के बाद लोग इंटरनेट पे सर्च करने लगते है की switch off phone ki location kaise pata kare और यह हम आपको ऊपर ही बताये की फ़ोन चोरी हो जाने के बाद यदि switch off हो जाता है तो बहुत जाएदा दिक्कत होती है उस फ़ोन को पाने में

Most Read:- Email kya hai और Email Address kya hota hai | ईमेल क्या है

यदि आपके पास Iphone वगेरा है तो आप Find My Device का इस्तेमाल कर सकते है किसी खोया हुआ फ़ोन को ढूंढने में इसका इस्तेमाल जाएदा तर तभी किया जाता है जब आपका फ़ोन ऑन हो यदि फ़ोन switch off हो जाता है तो सायद ये तरीका काम ना करे

Switch Off को ढूँढना जाएदा मुश्किल है Switch On फोन से

जी हाँ यदि आपका फ़ोन कंही भी गुम हुआ हो लेकिन Switch Off ना हुआ हो तो वह फ़ोन को बहुत आसानी से ढूंढ सकते हो यदि उस फोए का DATA ऑन हो तो और भी आसा है उस फ़ोन को ट्रेक करने की उसके लिए कुछ स्टेप्स होते है जिन्हे हम निचे बताये है

बहुत सारे तरिके होतें है Switch On फ़ोन को ढूंढने के जैसे फ़ोन को रिंग करना फ़ोन को फॉर्मेट करना और फ़ोन की लुकेशन पता करना ये सब आप बहुत आसानी से कर सकते हो लेकिन यदि phone स्विच ऑफ़ रहे तो आप ये सब नहीं कर सकते हो केवल फ़ोन ट्रेस किया जा सकता है ओ भी बहुत मुश्किल से आई जानते है कुछ तरीके के बारे में

IMEI Number से Switch Off Phone को ढूंढे?

IMEI Number होता है इसके माधयम से ही आप किसी स्विच ऑफ़ फ़ोन को ढूंढ सकते है IMEI का फुल फ्रॉम International Mobile Equipment Identity होता है यह आपके फ़ोन की डिटेल देती है सभी फ़ोन का अलग अलग IMEI होता है IMEI को पता करने के लिए आप अपने फ़ोन में *#06# डाइल करके पता कर सके है या फिर आप चाहो तो आपके फ़ोन का डिब्बा जो होता है उससे भी पता कर सकते है उसमें भी IMEI नंबर लिखा होता है

पुलिस की मदत लिए बिना IMEI नंबर से स्विच ऑफ फोन को ढूंढे

यदि कोई महंगी फ़ोन चोरी होती है तो तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दिया जाता है एक तो वह फ़ोन महंगी होती है और दूसरा की उस फ़ोन में आपका बहुत सारा परसनल Data भी होता है और तीसरा की जो चोरी किया है वह यदि फ़ोन का गलत इस्तेमाल करता है तो उस फ़ोन के मालिक को जिम्मेदार ना ठहराया जाये इसी लिए बहुत सारे लोग तुरत पुलिस में कम्प्लेन कर देते है लेकिन आप चाहो तो अपनी फ़ोन IMEI नंबर से स्विच ऑफ़ फ़ोन को ढूंढ सकते हो

1. सबसे पहले आपको उस फ़ोन का IMEI नंबर पता करना है जो फ़ोन गुम हुआ है उसके बाद किसी दूसरे फ़ोन में IMEI Trecker एप्लिकेशन डाउनलोड करनी है

2. जब App इंस्टॉल हो जाये उसके बाद उस एप में आपको Sign In करनी है जब sign in कर रहे हो तो उसी Id से लॉगिन करें जो ID गुम हुआ फ़ोन में Sign in था

3.  जब लॉगिन हो जाता है उसके बाद आपको एक Ringing up का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपे किलिक करने के बाद आपका गुम हुआ फ़ोन रिंग होने लगेगा यदि फ़ोन साइलेंट मूड में हो तो

4.  लेकिन यदि आपका फ़ोन कंही खो गया है और आप उस फ़ोन की लोकेशन जननी चाहते है तो Get Phone Location Via SMS पे किल्क करें आपके पास उस फ़ोन की लोकेशन आ जाएगी

5. और यदि कंही फ़ोन स्विच हो हो जाता है तो भी आपको इसी ऑप्शन पे किलिक करना है इससे होगा ये की जब भी आपका फ़ोन ON होगा तो आपके पास उस फ़ोन की लोकेशन आ जाएगी Message के दुवारा इस तरह से आप फ़ोन को ढूंढ सकते हो

Most Read:- Mobile number se naam kaise pata Karen

गूगल की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे

Google की मदत से सबसे आसान है स्विच ऑफ़ फ़ोन को ढूंढ़ना इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना है जिस एप का नाम “Google find my device” है इसे डाउनलोड करें उसके बाद इसमें sign in करें उस Gmail से जो Gmail आपके खोये हुए फ़ोन में लॉगिन है

जैसे ही “Google find my device” में sign in करते हो उसके बाद आप स्विच ऑफ़ फ़ोन के लोकेसन वगेरा ट्रेक कर सकते हो और भी कई सारी जानकारी आप उस एप की मदत से प्राप्त कर सकते हो

पुलिस की मदत से IMEI नंबर से स्विच ऑफ फोन को ढूंढे

यदि आप खुद से फ़ोन को ट्रेक नहीं कर पा रहे हो तो आप पुलिस की हेल्प ले सकते हो हेल्प लेने के लिए आपको केवल पुलिस में कम्प्लेन करनी है जिसके बाद पुलिस आपकी मदत कर सकती है आपके फ़ोन को ढूंढने में और इससे आपकी फ़ोन में कुछ गलत चीज इस्तेमाल किया जाता होगा तो उसकी जिम्मेदारी अप्पे नहीं आएगी

क्यूंकि आप पहले ही पुलिस को बता चुके हो की मेरा फ़ोन चोरी हो गया है और पुलिस आपकी फ़ोन को ढूंढने के लिए आपकी फ़ोन की IMEI नंबर का इस्तेमल करेनेगे यानि वह IMEI के दुवारा ही मोबाइल को ट्रेक कर पाएंगे लेकिन वह भी तभी ट्रेक कर पाएंगे जब वह फ़ोन एक बार ऑन हो तभी

और जब आप पुलिस में कम्प्लेन करते हो तो आपसे आपके फ़ोन का IMEI नंबर माँगा जाता है और वह नंबर आपकी फ़ोन ट्रेस होता है जब भी वह फ़ोन ऑन होगा तो तुरंत पुलिस के पास एक MSG चला जाता है Your Device is activated

इसी तरह से जब police के पास Message पहुँच जाता है तो वह उस फ़ोन को ढूंढ लेते है लेकिन फ़ोन एक बार ON होना बहुत जरुरी है बिना ON हुए नहीं ढूंढा जा सकता है

Most Read:- Laptop se call kaise kare | लैपटॉप से कॉल कैसे करे पूरी जानकारी

conclusion

दोस्तों आज हम आपको switch off phone ki location kaise pata kare इसके बारे में बताने की कोसिस किया हूँ क्यूंकि बहुत सारे लोगइसके बारे में विस्तार से जानना चाहते थे इसी लिए यह आर्टिकल लिखा गया ताकि आपको यह अच्छे से पता चल सके की switch off phone ki location kaise pata kare

उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्यूंकि इसमें हम विस्तार से बताने की कोसिस किया है switch off phone ki location kaise pata kare और यदि आपको अभी भी कुछ सवाल पूछनी है तो हमें कमेँन्ट में जरूर पूछिए आपको आपका जवाब जरूर मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here