Mobile number se naam kaise pata Karen | मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें

दोस्तों आज हम आपको Mobile number se naam kaise pata Karen इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको भी mobile number se naam aur address kaise pata kare ये जानने में इंट्रेस्ट है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्यूंकि हम इस आर्टिकल में आपको दो तीन तरिके से बताने वाले है की mobile number se naam kaise pata kare

इसी लिए यदि आप भी mobile number se naam kaise pata karen यह सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताये गए बातों को धायण से पढ़िए क्यूंकि आज के समय में बहुत सारे लोगों को ये सब पता नहीं होता है जबकि ये सब पता रखना बहुत जरुरी होता है क्यूंकि ऑनलाइन फ्रॉड काम बहुत जाएदा होता है इसी लिए यदि आपको नम्बर से ही नाम पता करना आ जायेगा तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी

Mobile number se naam kaise pata Karen

अभी हम आपको mobile number se naam kaise pata kare online इसके बारे में कुछ ट्रिक बताएँगे साथ में यह भी बताएँगे की आप ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बच सकते हो क्यूंकि mobile number से ही बहुत सारे लोग परेशानी में पड जाते है उसी के बारे में बहुत ही विस्तार से बताने वाले है खेर आई जानते है Mobile number se naam kaise pata Karen

मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें (Mobile Number Se Naam kaise pata Karen )

यदि आपको किसी मोबाइल नंबर से मालिक का नाम पता करना है तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हो उसके लिए हम आपको कुछ एप्स के नाम बताएँगे जिनके दुवारा आप डाइरेक्ट मालिक का नाम पता कर सकते है और आप चाहे तो किसी दूसरे तरिके से भी नाम पता कर सकते है जिनके बारे में निचे आपको बताया गया है

Truecaller Se Naam kaise pata Karen

Truecaller से नाम पता करना बहुत ही आसान है इसे सबसे जाएदा इस्तेमाल किया जाता है किसी नंबर की जानकारी लेने के लिए जैसे यदि आप इस एप को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको यह एप प्लेस्टोरे पे बहुत ही आसानी से मिल जाएगी जब यह एप डाउनलोड हो जाती है तो इसमें आपको Sing In करना होता है उसके बाद आपके फ़ोन में जितने भी Unknown number से कॉल आएगा सभी का नाम वंहा पे Show हो जायेगा

लेकिन यदि आप यह सोच रहे है की हमारा नाम कुछ अलग रहे तो आप जब sing In करोगे तो आपको वही नाम डालनी है जो आप रखना चाहते हो आप इसमें कोई सा भी नाम डाल सकते हो sing in आप Email Id के दुवारा भी कर सकते हो और आपको बतादूँ की Truecaller आपको सही जानकारी तो देती ही है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की आपको मालिक का नाम पता नहीं चल पाता है

Most Read:- Google पर सर्च कैसे करे ? | How to search in google

ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि कुछ लोग ऐसे होतें है जो अपनी Truecaller की id Name चेंज कर देते है जैसे अपनी नाम के जगह किसी दूसरे का नाम लिख देते है लेकिन ऐसा जाएदा तर नहीं होता बहुत कम केस में ही ऐसा देखने को मिलेगा

आई जानते है Truecaller से नंबर कैसे पता करें

  • सबसे पहले आपको playstore से Truecaller एप को डाउनलोड करना है
  • उसके बाद sing In करना है
  • उसके बाद आपको ऊपर में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसपे किलिक करके नंबर सर्च करना है
  • उसके बाद जिसका भी नंबर रहेगा उसका नाम आपके स्क्रीन पे दिखाई देगा
  • सबसे खास बात ये है की किसी अनजान वेक्ति का कॉल आएगा तो उसका नाम स्क्रीन पे ऑटोमेटिक Show होने लगेगा

इस बात का धायण रखें की आप जो नाम Truecaller में save करोगे वही नाम दूसरों को दिखाई देगा

Eyecon Se Naam kaise pata Karen

Eyecon ये एप भी किसी मोबाइल नंबर से मालिक का नाम पता करने की काम करता है इसे भी बहुत सारे लोग यूज करते है इसी लिए हम आपको Eyecon के बारे में भी बता देते है की इसे कैसे इस्तेमाल करना है

यह एप आपको playstore पे मिल जायेगा वंहा से इसे डाउनलोड करना है और यह पूरी तरह से फ्री है उसके बाद इसे ओपन करना है ओपन करने के बाद इसमें भी आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है और रजिस्टर करने के लिए आपको अपना फ़ोन Number डालना है

उसके बाद यह सारा वेरीविकेशन कर लेगा जिसके बाद आप किसी भी नंबर के मालिक का नाम पता कर सकते है खास बात ये है की इसमें आपको नंबर से फोटो भी देखने का ऑप्शन मिलता है यानि की यदि कोई Unknown number नंबर से आपके पास कॉल आता है तो आप उस नंबर को Eyecon में सर्च कर सकते है

वंहा पे आपको ऑप्शन दिखाई देगी photo की उसपे किलिक करना है यदि उस नंबर से Facebook वगेरा बनाया गया होगा तो ओ सारे फोटो आपके स्क्रीन पे दिखाई देगी जो फोटो वह बंदा फेसबुक वगेरा में अपलोड किया होगा लेकिन जो नंबर से फेसबुक वगेरा नहीं बनाया गया होगा उस नंबर से केवल नाम ही पता चहलेगा

  • सबसे पहले आपको playstore से Eyecon एप को डाउनलोड करनी है
  • उसके बाद ओपन करनी है
  • उसके बाद Eyecon में अपना फ़ोन नंबर रिजस्टर करें
  • रिजस्टर करने के लिए get started पे किल्क करें
  • उसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा वंहा पे अपना मोबाइल नंबर डालें और connect पे किलिक करें

उसके बाद आपको अपना एक कोइ सा फोटो डालनी है और अपना नाम लिखना है और This is me पर किलिक कर देना है इसके बाद आप किसी भी नंबर को सर्च कर सकते है

Sim से कैसे पता करें Sim किसके नाम पर है

यदि आपके पास कोई सिम है और यह पता नहीं है की ये सिम किसके नाम पे है तो आप इसे आसानी से पता कर सकते है इसके लिए आपको उस सिम के नेटवर्क प्रोवाइडर का एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी जैसे आपके पास jio का Sim है और आपको यह पता नहीं है

की यह सिम किसके नाम पे है तो आप MY JIO एप इंस्टॉल करोगे और वंहा पे आपको उस नंबर से लॉगिन करनी है लॉगिन करने के लिए उस सिम का नंबर डालनी है उसके बाद उस सिम पर OTP जाएगा जिसके बाद आप उस सिम की सारी जानकरी हासिल कर सकते है

Most Read:- O level kya hai | ओ लेवल क्या है कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

जब लॉगिन हो जाये तो आपको सेटिंग में जाना है वंहा पे आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक कर देना है वंहा से Sim के बारे में आप सारी जानकारी ले सकते हैं आप चाहो तो अपनी प्रोफाइल का डिटेल चेंज भी कर सकते हो

और इसी तरह से और भी कम्पनी के सिम का पता कर सकते है बस आपको यह पता होना चाहिए की सिम कोनसा है उसके बाद आप उस सिम के प्रोवाइडर के ओफ्फिसाल एप्लिकेशन की मदत से सिम के ऑनर का नाम पता कर सकते हो

फ्रॉड करने वालों से कैसे बचें

यदि आप ऑनलाइन किसी भी फ्रॉड से बचना चाहते है तो आपको लालच में नहीं आना है क्यूंकि अभी के समय में जाएदा तर लोग लालच की और ही चले जाते है इसी का फ़ायदा फ्रॉड करने वाले लोग उठाते है वह आपको बहुत लालच देते है जिसके कारण आप अपनी निजी डिटेल फ्रॉड करने वाले को दे देते है जोकि यह गलत है आपको ऑनलाइन किसी भी चीज में लालच दिया जाये तो आपको तुरंत उसपे विस्वास नहीं करनी है

जब तक आपको पूरी तरह से विस्वास ना हो जाये आपको अपनी डिटेल नहीं देनी है जैसे कुछ लोग ऐसे होतें है जो आपको पैसों की लालच देतें है की आपने इतने सारे पैसे जीतें है इसी लिए हमें आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल चाहिए ऐसा बोलते है जो कि यह गलत होता है डाइरेक्ट कोई भी किसी चीज का पैसा नहीं आता है इसी लिए आप आपने डिटेल कभी भी किसी अनजान वेक्ति को ना दें खास कर ऑनलाइन

और हम ऐसा नहीं कह रहें है की ऐसा सभी जगह होता है ऐसा कंही कंही होता है हम बस आपको यह समझाने के लिए यह उद्धरण दिए आपको जब पूरी विस्वास हो जाये की ऐसा सच में हुआ है तभी आप अपना डिटेल कंही पे दें और हम आपको यह तो ऊपर बता दिए है की फ्रॉड कॉल्स से कैसे बचें

Most Read:- Game Download Kaise Karen। गेम डाउनलोड कैसे करें

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Mobile number se naam kaise pata Karen इसके बारे में बताये है और mobile number se naam aur address kaise pata kare यह सवाल बहुतों का होता है इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है की mobile number se naam kaise pata kare online तो यदि आपको Mobile number se naam kaise pata Kare ये अर्तिकाल पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के पास शेएर जरूर करें

उम्मीद करते है की यह आर्टिकल को पसंद आई होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में Mobile number se naam kaise pata Karen इसेक बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया गया है

धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here