दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम Bank Se Education loan kaise le इसके बारे में जानने वाले है यदि आप भी यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की Bank Se Education loan kaise le तो इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने वाले है की Bank Se Education loan kaise le
क्यूंकि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो अपनी पढाई कोई बड़ी कोर्स के साथ करनी चाहते है लेकिन उनके पास पढाई को पूरी करने के लिए उतने पैसे नहीं होते है क्यूंकि आज के समय में पढाई में बहुत जाएदा पैसा खर्च होता है इसे हमें बताने की जरूरत नहीं क्यूंकि ये आपको पहले से ही पता होगा लेकिन जो स्टूडेंट आर्थिक स्थिति से उतने अच्छे नहीं हो पाते है उनके लिए सरकार के दुवारा Education loan की सिस्टम लागु की गई है
यानि की इसमें आप अपनी पढाई को पूरी करने के लिए Bank Se Education loan ले सकते है तो आई जानते है की Bank Se Education loan kaise le और बैंक को हमें यह लोन कब देनी पड़ेगी और Loan लेने के लिए कोण कोण सी डॉक्यूमेंट्स लगती है यानि की क्या क्या प्रोसेस है
एजुकेशन लोन क्या है (Education loan Kya Hai)
Education loan Kya Hai ये आपको पता होना बहुत जरुरी है यदि कोई स्टूडेंट कोई बड़ी कोर्स करने चाहता है और उसके लिए उसे बड़ी रकम की जरूरत होती है लेकिन उसके पास उतनी रकम नहीं होती जितने से वह उस कोर्स को पूरा कर सके इसी लिए Education loan की सिस्टम लागु की गई है की कोई स्टूडेंट पैसों की वजह से अपनी कॅरियर ना बर्बाद करे
सीधे शब्दों में कहा जाये तो Education loan एक साधन है उच्च पढाई करने की क्यूंकि इंडिया में सभी के पास उतने पैसे नहीं होते है जितने से वह कोई बड़ी कोर्स कर सके इसी लिए बैंक के दुवारा स्टूडेंट को Education loan दिया जाता है जिससे वह अपनी बहुत ही अच्छे से पूरी कर सके बिना कोई परेशानी के और अपनी पढाई पूरी करने के बाद अपनी में जीवन एक अच्छी जॉब कर पाए
Education loan लोन किसे देता है?
यदि कोई बैंक कसी भी तरह का कोई लोन देती है तो वह उस इंसान की पूरी जाँच कर लेता है तभी कोई लोन देती है क्यूंकि बैंक भी यह चाहती है की हमें हमारा पैसा वापिस मिले इसी लिए बैंक किसी भी इंसान को लोन देने से पहले उससे कुछ डॉक्यूमेंट्स लेती है उसके बाद एक ग्रेण्टर भी मांगती है और वह ग्रेटर आपके परिवार से या फिर रिलेटिव से कोई भी हो सकता है
Most Read:- Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega
बैंक आपको एजुकेशन लोन तभी देगी जब आप अपने साथ एक ग्रेण्टर खड़ा करोगो और बैंक किसी को भी लोन तभी देती है जब वह पूरी तरह से संतुस्ट हो जाता है की आप उसे उनके पैसे लोटा पाओगे या नहीं खेर बैंक ये सब आपके डॉक्यूमेंट्स से पता कर लेगी आई जानते है बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा
बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें (Bank se Education loan kaise le)
बैंक से Education loan के लिए कुछ शर्त रखी जाती है जिसे आप समझ ले यदि आप बैंक से Education loan लेना चाहते है तो आपकी एडमिशन confirm होना चाहिए यानि की होता ये है की हम कोई एंट्रेस एग्जाम देते है जिसमें हमें पास होनी होती है तभी हमें एडमिशन दिया जाता है उसी तरह इसमें भी आपको पास होनी होगी और कोई कॉलेज में एडमिशन के लिए फिक्स होना होगा
और आपको भारत की नागरिक होना होगा आपकी उम्र 18 से 35 साल के बिच में होना चाहिए लेकिन उम्र सभी बैंक में नहीं पूछी जाती है लेकिन अधिकतर बैंक में पूछी जाती है क्यूंकि आप Education loan ले रहे हो और एजुकेशन लोन इंसान तभी लेता है जब उसे कोई बड़ी कोर्स करनी होती है जाएदा तर 18 से 35 से 40 की उम्र वाले ही स्टूडेंट करते है
जब आप 4 लाख से जाएदा की लोन लेना चाहते है तो आपको एक Guaranteer को रखना होगा तभी बैंक आपको लोन दे सकती है इसके साथ आपको अपने से रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स में रखनी होगी उसके बाद आपको यह भी कन्फर्म करनी होगी की आप कोनसी कॉलेज से पढाई करने वाले हो आप प्राइवेट या सरकारी दोनों में से कोई भी कॉलेज से पढाई कर सकते हो दोनों कॉलेज में आपको Education loan की सिस्टम देखने को मिल जाएगी
जब आपकी सारी प्रक्रिययेन पूरी हो जाएगी तो आपको लोन दे दिया जयगा लेकिन यह धायण में रखें की यह लोन आपको चुकिनी पड़ेगी
Education Loan लेने के लिए कोण कोण सी डॉक्यूमेंट्स चाहिए
यदि आप अपनी पढाई के लिए Education loan लेनी की सोच रहे है तो आपको बतादूँ की Education loan लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए एजुकेशन लोन के लिए क्यूंकि बैंक हमशा डॉक्यूमेंट्स के दुवारा ही लोन देती है क्यूंकि डॉक्यूमेंट्स से ही पता चलता है की अभ्यार्थी लोन लेने के लयक है या नहीं खेर निचे में आपको एजुकेशन लोन लेने की डॉक्यूमेंट्स के बारे में बताया गया है
सबसे पहले आपके पास उस कॉलेज का एडमिशन कंफर्म होना चाहिए जिस कॉलेज से आप पढाई करने वाले हो तभी आपको आपकी पढाई के लिए बैंक के तरफ से लोन दिया जायेगा
उसके बाद आपको अपनी कोर्स के बारे में बतानी है यानि की आप किस पढाई के लिए Education loan लेना चाहते है इसकी पूरी डिटेल आपको बैंक को देनी होगी
काफी सारे बैंक आपसे आपकी age prrof मांगती है लेकिन RBI के दुवारा Age की कोई रिकुवाइरमेंट नहीं है लेकिन फिर भी Education loan के लिए सभी बैंक Age Prrof मांगती है इसके लिए आपके पास एक डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए जो यह दर्शा सके की आपकी उम्र कितनी हो रही है
इसके एलावा बैंक के दुवारा आपकी मार्कशीट की भी कॉपी मांगी जाती है
बैंक पासबुक भी मांगी जाती है जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हो उस बैंक की
आपसे आपकी आईडी प्रूफ भी मांगी जाती है इसके साथ साथ Address proof भी मांगी जाती है
और जिसके नाम से लोन लिए जा रहा है उसका आधारकार्ड और पेन कार्ड भी मांगी जाती है
और उसके साथ साथ जो ग्रेण्टर बनता है उसकी भी आधारकार्ड तथा पेन कार्ड मांगी जाती है
और बैंक ग्रेण्टर से उसकी इनकम प्रूफ भी मांगती है
ये सभी डॉक्यूमेंट्स आपके पास होनी चाहिए इसके इलावा और भी कुछ डॉक्यूमेंट्स होते है जो आपके पास होनी चाहिए लेकिन ओ डॉक्यूमेंट्स के बारे में आपके बैंक वाले ही बताएँगे क्यूंकि लगभग सभी बैंक अपने दुवारा डॉक्यूमेंट्स की मांग करती है और वह अपने शर्तों के साथ लोन देती है
यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हो तो आपको उस बैंक में जननी है जो बैंक से आपको लोन चाहिए और वंहा से आप सारी डिटेल ले सकते लोन लेने की जब आप सारे डॉक्यूमेंट्स इक्कठा कर लो तो आपको अपने बैंक में जाकर सारा डॉक्यूमेंट्स जमा करनी है और उस बैंक की सारी शर्त समझ लेनी है ताकि आगे आपको प्रॉब्लम ना हो उसके बाद आपको लोन प्राप्त कर दिया जायेगा
Most Read:- (DLED Course) क्या है कैसे करे सैलरी कितनी होती है
बैंक से Education Loan कब ले सकते है
यदि हम बैंक से अपनी पढाई के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको बतादूँ की 12TH के बाद ही आप कोई लोन ले सकते है यानि की हम जब ग्रेजुवेशन करते है उस समय के बाद से आप लोन ले सकते है किसी कोर्स के लिए और वह कोर्स किसी भी तरह की कोर्स हो सकती है जैसे पीएचडी इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट और भी सारी कोर्स के लिए आप लोन ले सकते हो
12 वीं पास करने के बाद ही आपको लोन इस लिए दिया जाता है क्यूंकि 12 वीं तक की पढाई में उतने खर्च नहीं आते है इंसान को जाएदा खर्च तभी आती है जब वह कोई बड़ी कोर्स करता है इसी लिए यह सिस्टम बनाया गया है की 12 वीं के बाद ही लोन दिया जायेगा यदि आपको मेडिकल और इंजीनियरिंग के फिल्ड में अपना कॅरियर बनाना है तो आपको बैंक से बहुत ही आसानी से लोन मिल जाएगी इसके एलावा और भी सारे कोर्स के लिए लोन दिया जाता है
इसके साथ आप चाहे तो अपनी पढाई को विदेश से भी पूरा कर सकते है विदेश में पढ़ने के लिए भी एजुकेशन लोन दिया जाता है
एजुकेशन लोन लेने के फायदे (Benefits of Education Loan)
सबसे जाएदा फ़ायदा यह होता है की सभी के पास अपनी पढाई करने के लिए उतने पैसे नहीं होते है जिसके कारण वह मन चाहा पढाई नहीं कर पाते है इसी लिए यदि स्टूडेंट बैंक से एजुकेशन लोन लेती है ताकि उन्हें अपनी पढाई करते वक्त पैसे की कोई दिक्कत ना हो और अपनी पढाई अपने मन के अनुसार कर सके
अभी के टाइम में Education Loan लेना बहुत ही Natural बात है क्यूंकि यदि आपके पास सारे डॉक्यूमेंट्स और Eligibility है तो आप बहुत ही आसानी से Bank से लोन ले सकते हो
यदि स्टूडेंट लोन ले लेती है तो उन्हें अपनी पढाई के लिए आगे जाएदा समस्या नहीं आती है क्यूंकि उनके पास पर्याप्त पैसे होतें हैं अपनी पढाई पूरी करने के लिए
कई बार ऐसा होता है की काफी सारे ऐसे स्टूडेंट भी होतें है जो अपनी पढाई में बहुत अच्छे होतें है वह एग्जाम में बहुत ही अच्छे नंबर से पास होते है और उनका सपना होता है कोई बड़ी कोर्स करके अच्छी पढाई करने की लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं होते है
जितने में वह अपनी कोर्स को पूरा कर सके ऐसे स्टूडेंट को ही एजुकेशन लोन लेनी चाहिए यह भी एक फ़ायदा हो गया एजुकेशन लेने की क्यूंकि लोन लेने के बाद आपके पास उतने पैसे हो जायेंगे जितने में आप अपनी कोर्स को पूरा कर सकेंगे
यदि आप एजुकेशन लोन लेते है तो आपको अनिये लोन के जैसा ब्याज नहीं देना होता है एजुकेशन लोन में आपको काफी कम ब्याज देनी होती है लगभग 10,14,18 % तक की और यदि कोई लड़की एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहती है तो उन्हें और भी कम ब्याज पे लोन दिय जाता है
और एजुकेशन लोन को आप जाएदा समय के लिए ले सकते है यानि की जाएदा साल के लिए लेकिन इसकी भी एक लिमिट होती है जो बैंक आपको उसी समय बता देगी यह लोन को आप दो तीन तरिके से चूका सकते है जैसे EMI के दुवारा और भी कई तरिके से खेर ये सब Bank में आपको अच्छे से समझा दिया जायेगा
Education loan कितने प्रकार के होते हैं?
एजुकेशन लोन लेकिन के कुछ प्रकार होतें है जिनके बारे में आपको निचे विस्तार से बताया गया है
Career education loan:- यह लोन आप इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाने के लिए ले सकते है क्यूंकि इंजीनियरिंग में भी आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते है इसी लिए यह लोन आप अपनी कॅरियर बनाने के लिए ले सकते है
Most Read:- नर्स (Nurse) कैसे बने | नर्स कोर्स की पूरी जानकरी
Undergraduate loan:- इस लोन को भी आप अपनी पढाई करने के लिए ले सकते है यह लोन ग्रेजुएशन की पढाई की है इस लोन को लेने के बाद आप इंडिया में या इंडिया से बाहर कंही पे भी पढाई कर सकते है क्यूंकि यह भी एक एजुकेशन लोन है
Parents loan:- यह आपको सुन कर ही पता चल रहा होगा कली यह लोन Parents के दुवारा लिया जाता है अपने बच्चों को उच्च शिछा देने के लिए यह भी एक एजुकेशन लोन है
Professional graduate student Loan:- यानि की यदि स्टूडेंट ग्रेजुवेशन कर लिया है और वह अपनी आगे की पढाई के लिए लोन लेना चाहता है तो वह बहुत ही आसानी से लोन ले सकता है यह भी एक एजुकेशन लोन है
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Bank Se Education loan kaise le इसके बारे में बताने की कोसिस किये है क्या आपको यह समझ में आया की Bank Se Education loan kaise le यी अभी भी आपके मन में कोई सवाल है जो नहीं समझ में आई हो तो हमें कम्मनेट में बे झिझक पूछ सकते है
क्यूंकि हम आपकी सवाल का जवाब देने में सछम हो सकते है इसी लिए यदि आपके मन में कोई सवाल है तो हमें जरूर पूछे ताकि आपको आपकी सारे सवालों का जवाब मिल सके खेर इस आर्टिकल में हमने आपको Education loan Kya hai इसे बारे में बहुत ही विस्तार से समझाने की कोसिस किये है
उम्मीद करते है की Bank Se Education loan kaise le ये आपको बहुत ही अच्छे से समझ में आ गई होगी यदि आपको लगता है की ये आर्टिकल आपके लिए और आपके दोस्तों के लिए फायदेमंद सब्त हो सकती है तो इस आर्टिकल को उन्हें जरूर शेएर करें