ca kaise bane दोस्तो क्या आप भी ca बनना चाहते है और ओर इसमे अपना करियर बनाना चाहते है या फिर सीए ca बनने का सपना है यदि हाँ तो आज हम आपको ca के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है पूरे विस्तार के साथ इस आर्टिकल में आपको सीए ca जे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है सीए ca kaise bane ca बनने के लिए क्या करे
यौगयत चाहिए सीए ca बनने के बाद किस तरह की जॉब मिलेगो ca बनने के बाद आप क्या कर सकते है सीए क्या होता है ca information in hindi बनने की सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिया जाएगा
दोस्तो ca यानी (Chartered Accountant) बनने के लिए आपको काफी मेहनत करने की जरूरत होती है क्योंकि ये इतना आसान कोर्स नही है लेकिन अगर आप चाहो तो मुमकिन है क्योंकि कोई भी काम को मेहनत से की जाए तो सफलता जरूर मिलता है तो अब जानते है सीए ca क्या होता है उसके बाद सारी जानकारी जानेगे
सीए (CA) क्या है ? What is Chartered Accountant in Hindi
सबसे पहले जानते है (CA) का फूल फॉर्म क्या होता है चार्टेड अकाउंटेंट Charted Accountant होता है और इसमे आपको मैथ (MATH) से रिलेटेड पढाई पढाई जाती है इसमे एकाउंटिंग जयदा होती है स्टुडेंड को हिसाब किताब के बारे में पढाई जाती है फाइनेंसियल गाइड (Financial Guide) एडवाइस देना , बिजिनेस अकाउंटेंट (Business Accountant) , टैक्स (Tax) ये सभी चिजों को पढाई जाती है इसी वजह से आपको जॉब आसानी से मिल जाती है और आप Banking) , टैक्स या फिर अकाउंटेंट की जॉब भी आसानी से कर सकते है जैसे ही आप CA की पढ़ाई करते है उसके बाद आपको कंपनियां खुद से जॉब देने लगते है जैसे मल्टीनेशनल कंपनियां आपको आसानी से जॉब देने लगते है ओर Charted Accountant बनने के लिए आपको अच्छे खासे exam को पास करने की जरूरत होती है इसके बाद ही आप ca बन सकते हो
1. 12 के बाद भी आप सीए आसानी से क्र सकते है
जी हाँ दोस्तो आप आर्ट्स लेके भी आसानी से ca कर सकते है इसी लिए आप अपने मन मे कोई ऐसा सवाल ना रखें कि हम आर्ट्स वाले है हमे ca का एग्जाम देने नही मिलेगा क्योंकि ऐसा नही है आर्ट्स वाले भी ca का एग्जाम दे सकते है
2. क्या आप अलग स्ट्रीम से पढ़ाई किये है (CA) बनने के लिए
दोस्तो आप किसी भी स्ट्रीम से हो आप ca का एग्जाम दे सकते है बस बात इतनी सी है की कोसिस करे (12th) कॉमर्स से करने की क्योंकि ca के पढाई में मैथ (MATH) जयदा पढाई जाता है जो कि कुछ कुछ कॉमर्स से रिलेटेड होता है जिससे ca करने में आपको काफी आसानी होती है ओर अगर आप 12th कर चुके हो तो कोई बात नही आप ca कर सकते हो लेकिन आपको अलग से टूशन लेना होगा
सीए (CA) बनने के लिए योग्यता ?
सबसे पहले आपको 10th पास करना है उसके बाद CPT एंट्रेस एग्जाम का फॉर्म एप्लाई करना है ओर ca का एग्जाम देने के लिए आपके पास अच्छे परसेंटेज की जरूरत नही है लेकिन ओ आपपे निर्भर है की आप सीए बनने के लिए कितनी मेहनत करते हो
सीए (CA) कैसे बने पूरी जानकारी ?
1. फाउंडेशन कोर्स को त्यार करे ca के एग्जाम के लिए
दोस्तो क्या आप अभी (10th) क्लास में है यदि हाँ तो आपको CPT का फॉर्म एप्लाई करना है ओर CPT यानी CA जब आप अपनी 10वीं की पढ़ाई पुरी कर लेते है उसके बाद आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए एप्लाई करना है इसी कोर्स को (CPT) यानी ca कहा जाता है इसके बाद आपको ca का पहला एग्जाम देना होता है और सर्कार के दुवरा ca का फॉर्म निकला जाता और ca के फॉर्म को मई से लेकर सितम्बर तक जारी कर दिया जाता है
जो कि आप वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट (ICAI) The Institute of Chartered Accountants of India पे जाना होता है इसे विजिट करने के बाद आपको सारा प्रोसेस समझ मे आ जाता है ओर इसमे आपको 30 जून से 31 दिसंबर के बीच फॉर्म को भर देना होता है इसे आप चाहो तो 12th या 10th के बाद भर सकते हो लेकिन आप 10th के बाद भरते हो तो आपको स्टडी मटेरियल Study material पहले से ही मिल जाएगा जिससे आपको आगे काफी मदत मिलेगी
2. फाउंडेशन कोर्स टेस्ट क्लियर करे
12TH पास करने के बाद आप CA का एंट्रेस एग्जाम देने के लिए तैयार हो जाते है एंट्रेस एग्जाम में एकाउंटिंग (Accounting), मर्केंटाइल लॉज़ (Mercantile Laws), बिज़नस इकोनॉमिक्स ( Business Economics) , गेनरल इंग्लिश (English) से रिलेडेड सवाल पूछे जाते है ओर इसे हम फाउंडेशन कोर्स टेस्ट कहते है
दोस्तो आप ऐ सोचते होंगे कि एंट्रेस टेस्ट एग्जाम में सावल किस टाइप का आएगा तो दोस्तो इसमे आपको (4) चार पेपर मिलते है जिसमे से सारे 100, 100 मार्क्स के होते है जिसमे आपको हर सब्जेक्ट में कम से कम 45% मार्क्स का लाने है और सारे मिलाके कमसे कम 50% से 55% से अधिक मार्क्स लाने है
Attention कूछ सब्जेक्ट है नीचे जो CA करने के लिए पढाई जाता है ओर अधिक सब्जेक्ट के बारे में जानने के लिए आप इस वेबसाइट में जा कर पता कर सकते है
ये सारे सब्जेक्ट पास होने के बाद आप आपकोआर्टिकलशिप (Articleship) के लिए एप्लाई करने के लिए मिलेगा लेकिन ध्यान रहे आपको कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे तभी आप आगे की प्रोसेस से हिस्सा ले सकते है
3. अब आपको intermediate Course भरना है और CA को पास करना है
आप चाहे तो CA फाउंडेशन एग्जाम को पूरा करने के बाद भी कर सकते है ये भी CA का ही भाग है
सीधे एंट्री रूट को पकड़े
दोस्तो आप बिना एंट्रेस एग्जाम दिए भी सेंकेंड स्कोप में जा सकते है मतलब सीधे दूसरे वाले स्टेप में जा सकते है और यानी इंटरमीडिएट कोर्स (Intermediate Course) में आसानी से जा सकते है बस थोड़ी सी दिकत ये है कि आपको गेरजुवेशन (Graduation) करनी होगी या फिर आप गेरजुवेशन किये होंगे तो काफी अच्छा है
लेकिन आपको गेरजुवेशन में कमसे कम 60% मार्क्स लाने होंगे ओर अगर आप पोस्ट गेरजुवेशन ( post Graduation) किये होंगे तो 100% आपको कोई नही रोक सकता डायरेक्ट इंटरमीडिएट कोर्स (Intermediate Course) में जाने से और अगर आपको CA का फेउन्डेसन को नहीं भरना है तो आप इसे छोड़ भी सकते है
इसमे आपको ICITSS को एप्लाई करने की जरूरत पड़ती है ओर इसके साथ साथ आपको (3) तीन साल की ट्रेनिग लेनी होगी इसके लिए आपको रजिस्टर करने की जरूरत पड़ती है ओर इसके एलावा इसमे आपको (9) महीने की ट्रेनिग को भी पूरा करना है ओर अगर आप गेरजुवेशन (Graduation) करने के बाद इसे एप्लाई करते है तो आपको आईपीसीसी (IPCC) यानि की इंटरमीडिएट रजिसटर करना है और इसमे 2 (दो) तरह के ग्रुप बाटें गए है जो एक ग्रुप A ओर दूसरा ग्रुप B है ओर ये पूरे 8 आठ पेपर के होते है
ग्रुप A या फिर ग्रुप B दोनों में से आपको किसी एक मे पास होना बहुत जरूरी है तभी आप तभी आप आर्टिकलशिप (Articleship) करने के लिए आवेदन कर सकते है और ग्रुप A ओर ग्रुप B में पास होने के लिए आपको पूरे 40 से 45% मार्क्स लाने है
इसे भी जाने.
सॉफ्टवेर इंजीनियर (Software Engineer) बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी
VDO ऑफ़िसर बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी
4. अब सीए आर्टिकल शिप के लिए अप्लाई करे
दोस्तो आपको CA का फाइनल एग्जाम देने के लिए आपको 3 साल का कोर्स को करना पड़ेगा उसके बाद ही आप CA का मेन एग्जाम में शामिल ही पाएंगे ओर एग्जाम देने से पहले आपको AICITSS यानि की Advanced integrated Course on information Technology and Soft skills को पूरा करना होगा तभी आप फाइनल एग्जाम दे सकते है
5. ये सब के बाद (CA) की मेन वाली कोर्स को पूरा करे
आईपीसीसी (IPCC) किलयर करने के बाद आपको ट्रेनिग की जरूरत पढ़ती है जो कि ट्रेनिग आपको पूरे तीन साल का करना है ध्यान रहे ट्रेनिग खत्म होने से पहले यानी 6 महीने पहले ही CA का मेन एग्जाम देना होगा ओर ये एग्जाम बहुत ही कठिन होता है तो ध्यान रहे इस एग्जाम में पास होने के लिए मेहनत के हदें पर कर दे सीए को कॉलिफाई करने के लिए
जब आप सारे एग्जाम को पूरा कर लेते है उसके बाद आपको आईसीएआई (ICAI) कम्पनी में रजिस्टर कर लेना है चार्टेड अकाउंटेंट के जैसे तो ही आप एक CA बनेंगे इसके बाद आप चार्टेड अकाउंटेंट में जॉब पा सकते है बिना कोई परेशानी के ओर चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलने लगती है ओर सीए बनने के लिए आपको पूरे 4 साल 5 महीने तक पढाई करनी होगी क्योंकि CA पूरे का कोर्स है
CA कोर्स करने के लिए कितने फीस लगते है
दोस्तो CA की फीस की बात करे तो इसमे आपको लग्भग 40,000 से लेकर 60,000 हजार रुपये खर्च करने होते है लेकिन उसके बाद आपको अपना खर्च देखना होता है
आप को पूरे 5 साल में 2 से 3 लाख खर्च करने पड़ सकते है ओर सीए CA का फीस जगह पे डिपेंड होता है
CA Foundation Course
आपको रजिस्टेशन करने के लिए 9000 रुपये देने होते है और फिर एग्जाम के लिए लग्भग 10,000 से 15,000 रुपये तक
CA Intermediate Course
इसके बाद जो मेन एग्जाम आता है उसमें आपको रजिस्टेशन करने के लिए 18,000 रुपये देने होते है और फिर एग्जाम देने के लिए 2700 रुपये उसके बाद फिर ट्रेनिग के लिए 14,000 रुपये देने होते है ओर उसके बाद सीए CA का जो मेन एग्जाम होता है उसके लिए आपको पूरे 22,000 रुपये देने होते है दोस्तो CA सीए की पढ़ाई लिए आपको हाई फाई कॉलेज नहीं मिलेगा तो आपको अपने खुद के दम पे CA बनना है
CA सेलरी
अगर बात करे सेलरी की तो( other stet) में आपको 5 से 7 लाख रुपये मिलते है और इंडिया में CA की सैलरी 50,000 से सुरवात होती है ओर 1.5 लाख मिल जाती है
(CA) कैसे बने
Ca के बारे में आप को पूरी जानकारी मिल गई हो गई जैसे ca बनने के लिए क्या करना पड़ता है