CDPO OFFICER बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

cdpo kaise bane दोस्तों क्या आप भी cdpo officerके बारे में जानकारी लेना चाहते है तो cdpo officer आखरी होता क्या है जो लोग कहते है की तुम cdpo ज्वाइन क्यों नहीं करते तो अगर आपके मन में भी कोई ऐसा सवाल है की cdpo officer आखिर बनते कैसे है तो आज आपका cdpo officer से रिलेटेड सारी डाउट किल्यर हो जायेंगे क्यूंकि cdpo के बारे में पुरे विस्तार के साथ बताने वाला हु तो cdpo officer की Qualification क्या है cdpo officer स्टूडेंट को सेलरी कितनी प्राप्त होती है.

जैसा की आपलोग को ये पता ही होगा की cdpo एक गवर्मेंट जॉब है तो अगर आप भी cdpo बनना चाहते है तो आपको भी काफी मुश्किल का सामना करनी पड़ेगी इसी लिए आपको बिना रुके पढ़ाई करने की अव्सय्कता पड़ने वाली है अगर आप भी cdpo बनना चाहते है तो.cdpo officer kaise bane puri jankari

क्या क्या है (What is what)

सीडीपीओ ऑफिसर क्या काम करते है (CDPO officer kya kam krte hai.)
सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या करे ( CDPO officer bnne ke liye kya kre.)
सडपीओ ऑफिसर की योग्यता ( CDPO officer ki yogyata.)
सीडीपीओ एग्जाम (CDPO exam.)
सीडीपोई ऑफिसर की कमाई (CDPOE Officer’s earnings.)

cdpo kese kre puri jankari
pixaby

क्या है सीडीपीओ (What is CDPO)

दोस्तों ये जो वर्तमान चल रहा है इसमें देस को अभी का Government चला रहे है और वही जो Future आएगा उसमे तो बच्चे ही बड़े होक देश को चलाएंगे पढ़ लिख कर इसी लिए हमारे Government छोटे बच्चो को जायदा सम्मान और मानवता देते है ताकि बच्चे बड़े हो कर कुछ बड़ा कर सके देश के लिए.

ऐसा इस लिए कहा गया क्यूंकि हमरे राज्य का Government इस तरह का officer को तलाश करते है जिसमे सारी Coality हो बच्चों को भरण पोसन की जानकारी रखने के लिए और ये जानकारी सफलता पूर्वक राज्य सरकार को सारी जानकारी प्राप्त हो जाये तो अगर आपको लगता है की में cdpo बन सकते है तो आप एक बार ट्राई जरूर करें इससे आपकी छमता का पता चलेगा.

तो अगर आपको cdpo बनने के लिए एप्लाई करना है तो आपके पास cdpo की जानकारी हाना बहुत जरुरी है इसी लिए मैं इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया हूँ और cdpo बनने के लिए कितनी जानकारी होने की जरूरत है ये सभी बातें आपको बस इस आर्टिकल में पता चल जायेगा.

CDPO officer ka full form

(CHILDREN DEVELOPMENT PROJECT OFFICER)

CDPO ऑफिसर क्या काम करते है (What do CDPO officers do?)

दोस्तों जैसा की मेने ऊपर में बताया की cdpo officer का काम बच्चों की देख भल करना होता है और कोण बच्चा की हालत में है सभी का रिपोट बना के राज्य सरकार को भेजा जाता है ताकि state Government को ये पछतावा न हो की मलनॉरिशद बच्चा ना रहे.

जो CDPO होते है ओ बहुत रेस्पोंसिबिलिटी ले करके काम को करते है क्यंकि सीडीपीओ में बच्चों का देख भाल करना होता है और अगर गलती से कोई बच्चा कुपोषित रह जाता है तो cdpo officer पर दबाव आ जाता है तो अगर आप cdpo officer बन जाते है तो आपको काफी स्तरकी के साथ काम करना होता है.

सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या करे ( CDPO officer bnne ke liye kya kre )

cdpo officer बनना ने के लिए राज्य सरकार अपने अपने राज्य में एंट्रेश एग्जाम को निकलवाती है और इसमें जो वेक्ति कॉलिफाई कर जाते है ओ cdpo officer ऑफिसर बनने के लिए cdpo officer पोस्ट को एप्लाई कर देते है और वैसे ये जो exam होता है ओ pcs exam के नाम से भी जाना है.

अब आप ये जानना चाहते होंगे की cdpo officer की एग्जाम किस तरह से लिए जाता है तो इसमें आपको पुरे 3 बार exam देना होता है जिसमे आपको पहले और दूसरे वाले में लिख कर देना होता है और 3 वाले में आपको बोल कर देना होता है यानि की इंटरव्यू तो अगर आप इन 3 नो में पास हो जाते है तो आपको cdpo officer बनने का अधिकार मिल जाता है इसमें आपको ये दरसाना है की आप कोनसे college से Graduate किये है और कोण से सब्जेक्ट से आपको मन्यता मिला है.

CDPO OFFICER बनने के लिए ऐज लिमिट (Age Limit)

 1 बात करे ऐज लिमिट की तो आपको 21 से 37 साल के बिच तक रेहना होगा
और इसमें जो विकलांग होते है उनके लिए कुछ छूट देने का प्रदान किया जाता है और इसके साथ महिलाओं को भी दिया जाता है.

और इसी के साथ obc वालो को 3 साल की छूट दिया जाता है और sc\st वालो को पुरे 5 साल तक की छूट दी जाती है जो की काफी अच्छा है cdpo officer बनने के लिए.

सीडीपीओऑफिसर की एग्जाम का पैटर्न (cdpo officer exam  pattern)

जैसा की आपको पता है की जहां exam की बात अति है वहां exam चरणों में चला जाता है इससे पुरे 3 चरण होते है जो पहला एग्जाम होता है ओ (Preliminary Exam) दूसरा (Main Exam) और तीसरा (Interview) होता है.

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

इसमें आपको लिखित exam देना होता है जो की पुरे 2 घंटे में पूरा करना होता है 150 कॉशन को और इसमें लगभग सारी के सारी कॉशन सामान्य विज्ञान से रिलेटेड कॉशन को पूछे जाते है.

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

दोस्तों ये धयान रहे की आपको ये जो मैं exam है इसकी exam उन्ही छात्र को देने के लिए मिलता है जो (Preliminary Exam) को पास कर लेते है.

1 ये जान ले की इसकी एग्जाम 3 घंटे के लिए होता है और पुरे 100 कॉशन दिया जाता है हिंदी सब्जेक्ट से.

और इसमें दो कॉशन पेपर होता है और दोनों ही समान्य अध्ययन से जुड़ा होता है.
और कॉशन की बात की जाये तो इसमें आपको पुरे 300~300 कॉशन दिया जाता है.

और cdpo officer में लगभग सरे कॉशन ऑब्जेक्टिव में होते है और गृह विज्ञान मनोविज्ञान समाजशास्त्र और श्रम और समाज कल्याण से रिलेटेड कॉशन होते है.

(Interview)

तो जैसे ही आप (Interview) से पहले की सरे एग्जाम को किल्यर कर लेते है उसके बाद आपको (Interview) के लिए एप्लाई करना होता है लेकिन ये जो दो exam है उसको कॉलिफाई करने के बाद.

तो दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की (Interview) का मतलब ही होता है पूछ ताछ और इसमें आपके अंदर क्या जोश है cdpo officer को लेकर ये सभी जानकारी को बस ओ दो चार साल से ही पता कर लेते है.

चलिए एक उद्धरण के तोर पे मान लिया जाये की आपको किसी बच्चे को जरूत को ओ सारि सुविधा दे दी जाये लेकिन उसके मानसिक रूप में कोई सुविधा बच रही है तो उसे आप कैसे पूरा करेंगे और आपको cdpo officer में क्या इंट्रेस्ट है तो आप क्या जवाब देंगे.

सीडीपीओ ऑफिसर की कमाई (CDPO officer Earrings)

बात अति है सेलरी की तो इसमें आपको सरूवात में उतनी पूर्ति नहीं होती है लेकिन आपका एक्सप्रिएंस और टाइम को देखते हुए आपकी सैलरी को बढ़ा दिया जाता है सुरवात की सेलरी 9500 होती है और एक्सप्रिएंस के साथ 34000 हो जाता है.

other Facilities

सरकारी निवास.
सरकारी वाहन.
फ्री बिजली और फ्री टेलीफोन की सुविधा.
पेंसन की सुविधा.
चपरासी की सुविधा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here