IB OFFICER क्या होता है योग्यता क्या होना चहिए पुरी जानकारी

दोस्तों क्या आपका भी सपना है ib officer बनने का यदि आपका जवाब हाँ है तो आज आपको पूरी जानकारी में ib officer के बारे में बताऊंगा की आखिर हमें ib officer बनने के लिए क्या qualification देना होगा या फिर हमें किस टाइप के हुनर रखना चाहिए एक आईबी ऑफिसर बनने के लिए और बन जाने के बाद हमें कितना सेलरी मिलेगा ये सारि जानकारी बस इस article में देने वाले हैं आपको जानकारी हासिल करने के लिए बस इस article को पूरा पढ़ लेना है.ib officer kaise bane

दोस्तों ib officer की तारीफ खुफया आर्मी कहा जाता है जो की देश की रक्ष में पुरे जोर सोर से लगे हुए है बिना मिडिया को दिखाये और ये हमारे देश के लिए एक गर्व की बात है क्यूंकि ये हमें बिना इन्फॉर्म किये अपने जान की बाजी हमारे देश के लिए लगते है और अगर आपको भी ib officer बनना है और ib officer से जुडी हर जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो बस आपको इस आर्टिकल को पढ़ कर के समझ करके ib officer बन सकते है.

और ib officer एक खुफ़िआ कमांडो है ये Government के अंदर काम करते है और ये ख़ुफ़िया आर्मी होते है और इनका पूरा नाम इंटेलिजेंस ब्यूरो (intelligence bureau) होता है इसी लिए ये जान लें.

ib offecer kese bne
pixaby

आईबी ऑफिसर में क्या क्या होता है (What happens in ib officer)

इंटेलिजेंस ब्यूरो क्या होता है पूरी ज्ञान (What is intelligence bureau? Full knowledge.)

आईबी ऑफिसर कैसे बने पूरी ज्ञान (Full knowledge of how to become an IB officer.)

आईबी ऑफिसर बनने के लिए कोण सा एग्जाम देना होगा (To become an IB officer, which exam will have to be given?.)

आईबी ऑफिसर की योग्यता क्या होना चाहिए (What should be the qualification of an IB officer.)
आईबी ऑफिसर बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए (What should be the age to become an IB officer.)

आईबी की सेलेरी कितनी होती है (How much does ib celery.)

इंटेलिजेंस ब्यूरो क्या होता है पूरी ज्ञान (What is intelligence bureau? Full knowledge)

दोस्तों अगर हमरे देश में कोई अलग कांड होता है तो ख़ुफ़िया आर्मी तुरंत एक बड़ा एक्शन लेते है क्यूंकि ख़ुफ़िया आर्मी हमारे देश के रक्षक होते है ये अपना काम बहार देश जा क्र भी करते है और ये हमरे देश के सरे बड़े बड़े क्राइम को बिना मिडिया को दिखये अपना काम करते है.

और इनके बारे में बहुत काम लोग को ही ये पता रहता है कि ये खुफया आर्मी है ये अपने केश को अपने तरीके से हेंडल करते है और अपने देश से रिलेटेड सारी जानकारी को इकठा करते है और फिर ये अपने प्लान के हिसाब से कोई भी केश पे एक्शन लेते है.

और इनका काम लगभग आजादी से ही छाला आ रहा है क्यूंकि 1968 में खफिया आर्मी का काम अपने देश के बाहर भी करने का ऐलाव था लेकिन 1968 से ऐ सिस्टम को हटा दिया गया और सिर्फ अपने देश के अंदर ही काम करने का नियम लागु कर दिया गया और उसके बाद ये अपना काम अपने देश के अंदर ही करने लगे.

और इनके पास किसी का भी vioce call को ट्रेश करने का परमिशन दे दिया गया है किसी की भी इजात लिए बिना ऐसा परमिशन इस लिए दिया गया है क्यूंकि ये बिना किसी को बोले ये पूछे अपना काम करते है और सारे केसों को बिना किसी से पूछे सुलझा देते है.

आईबी ऑफिसर कैसे बने पूरी ज्ञान (Full knowledge of how to become an IB officer)

दोस्तों ib officer की एग्जाम जो होता है ओ सरकार के दुवारा एक खुद का इंटेलिजेंस ब्यूरो का प्रोवाइड करवाती है और ib officer का एग्जाम के अलग अलग सीट भी होती है इसमें जो केंडिडेट होते है ओ खुद से चोवाइस करके एग्जाम देते ही.

आईबी ऑफिसर की योग्यता क्या होना चाहिए (What should be the qualification of an IB officer)

ये आपलोगों को बताये की हर पद के लिए अलग अलग एग्जाम रखा गया है जिसे आप अपने हिसाब से कर सकते है
और अगर आप अभी 10th कलस को कॉलिफाई किया है तो आप इंटेलिजेंस ब्यूरो का एग्जाम में शामिल हो सकते है और अगर आप 10th के बाद 12th भी किये है तो भी आप इंटेलिजेंस ब्यूरो की एग्जाम में शामिल हो सकते है ये फिर आप कोई गेरजुवेशन डिग्री प्राप्त कर रखी है तो भी आप और आसानी से इंटेलिजेंस ब्यूरो का एग्जाम दे सकते है.

आईबी ऑफिसर बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए (What should be the age to become an IB officer)

यदि आपकी उम्र 18 से 27 साल के बिच में है तो आप ib officer के लिए एप्लाई कर सकते है
और यदि आप जेनरल केटेगरी में नहीं आते है तो आपको सरकार के तरफ से कुछ साल की छूट दिया जायेगा लेकिन ये सेवा सिर्फ SC /ST ये फिर OBC केटेगरी और विकलांग लोगों के लिए है और जो शारीरिक रूप से बीमार है उसके लिए भी ये सेवा जारी है जो की मैं निचे विस्तार के साथ बताया हूँ.

जो वेक्ति SC /ST में आते है उनके लिए पुरे 5 साल का छूट दिया गया है.
और जो OBC में आते है उन्के लिए सिर्फ 3 साल की छूट दिया गया है.
और जो अपने सेहर से कोई गेम चैम्पियन होते है उनके लिए भी पुरे 5 साल का छूट दिया गया है.
जो महिला कुवारी है ये किसी की सदी हो के पति के साथ नहीं रह पा रही है ये कोई औरत विधवा हो चुकी है इन सभी के लिए पुरे 8 साल की छूट दी गयी है.
और ये जो मैं ऊपर बताया की किसी का पति उस महिला के साथ नहीं रह पा रहा है और वही महिला कहि SC /ST में आती है तो उसे पुरे 13 साल का छूट प्रदान किया जाता है.

आईबी ऑफिसर की एग्जाम कैसे दें (How to give IB officer exam)

दोस्तों हमें कोई भी एग्जाम देने से पहले ये जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए की आखिर ib officer की एग्जाम में हमें क्या क्या करना होगा यदि आपको ib officer की एग्जाम का नॉलेज हो जायेगा तो कहिना कहि आपको फ़ायदा जरूर होगा.

सबसे पहले आपको इंग्लिश की पढ़ाई अच्छी तरह से करनी है उसके बाद आपको दो एग्जाम देने की अवस्य्क्ता होता है जो दो ही रिटेन एग्जाम होते है और इसके बाद इंटरव्यू देना होता है लेकिन आपको इंटरव्यू तभी देने मिलेगा जब आप पहले दोनों एग्जाम में पास हो जायेंगे तो.

और बात करे आईबी ऑफिसर की एग्जाम की तो इसमें आपके पद के हिसाब से आपको एग्जाम देना है और आपकी कॉशन उसी से रिलेटेड होगा जिससे आपका पद जुड़ा होगा.

Exam Pattern of IB ACIO

पहले वाला एग्जाम में आपसे कुल 100 कॉशन पूछे जायेंगे और फिर जो दूसरा वाला होता है उसमें केवल 50 कॉशन ही पूछे जायेंगे और हाँ ये दोनों एग्जाम लिखित है jo नेगेटिव मार्किंग का भी होता है तो अगर आप ये दोनों एग्जाम को पास कर लेते है उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू में भी नंबर दिया जाता है वैसे इंटरव्यू में 100 नंबर दिया जाता है.

एग्जाम कैसे दें (How to take exam)

ये जो पहला वाला एग्जाम होता है इसमें पुरे एक घंटे का समय दिया जाता है और बात करे की कैसे कॉशन पूछती है तो ये इंग्लिश से 25 कॉशन पूछे जाते है और जनरल अवेयरनेस (General awareness) से भी 25 कोस्चन दिए जाते है लॉजिकल\एनालिटिकल एबिलिटी (logical\analytical ability) से 25 कॉशन मिलता है.

और इसी प्रकार दूसरा वाला भी कुछ इसी तरह है क्यूंकि उसमें भी 1 घंटे का ही समय दिया जाता है लेकिन इसमें सिर्फ 50 कॉशन ही पूछे जाते है जिसमें से सायद आपकी राइटिंग को जांच किया जाता है क्यूंकि 20 कॉशन ​English Comprehension and precis writing से होते है और बाकि के (essay writing) से पूछा जाता है तो इसी लिए या दूसरा वाला में रइटिंग और माइंड को जाँच किया जाता है.

Exam pattern of security assistant

दोस्तों सायद कुछ स्टूडेंट security assistant के लिए एप्लाई करते है तो इन्हे भी वही प्रोसेस को पूरा करना होता है जो एक ib officer को फॉलो करना होता है लेकिन इसमें बस इतना ही चेंग है की ib officer को इंटरव्यू में 100 मार्क्स दिए जाते थे लेकिन security assistant को 50 मार्क्स ही दिए जाते है बाकि के सारा एग्जाम उसी तरह होता है जैसा एक ib officer का होता है.

frist exam for ib officer

​General Awareness से 40 कॉशन पूछा जाता है.
​quantitative Aptitude से 20 कॉशन पूछा जाता है.
​logical\analytical ability से 20 कॉशन पूछा जाता है.
English language से 20 कॉशन पूछा जाता है.

2nd exam for ib oficer

इसमें आपको कोई ऐसे लिखना होता है जिसमें से 40 कॉशन लिखने के लिए होता है बाकि के 10 कॉशन spoken ability से पूछ जाता है.

आईबी ऑफिसर की सेलरी कितनी होती है (What is the salary of an IB officer)

बात आती है सेलरी की तो ib officer को सुरवात में 9500 दिया जाता है लेकिन कुछ दिन बीत ते ib officer की सेलरी में परिवर्तन होने लगता है और आखिर जब पूरा सिख जाते है तो उनके महीने के पैसे बढ़ा दिया जाता है और लगभग 34700 तक क्र दिया जाता है और अलग से हर महीने 4200 रूपया दिया जाता है ग्रेड के थारू.ib officer kaise bane

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here