ACP OFFICER कैसे बनते है पूरी जानकारी

ACP OFFICER kaise bane दोस्तो क्या आपको भी ACP OFFICER बनना है की चाह रखते है और आपको ये पता नहीं है की एसपी ACP OFIICER बनने के लिए क्या करना पड़ता है यानि की क्या कॉलिफिकेशन होना चाहिए ACP OFIICER बनने के लिए एज लिमिट (age limit).

क्या होना चाहिए यानि की आपको इस आर्टिकल में एसीपी से रिलेट सारि जानकारी मिलने वाली है तो अगर आपका भी सपना है ACP OFFICER बनने का तो आप इस आर्टिकल को पूरा अच्छा से पढ़ कर समझ लें ताकि आपको एसीपी ऑफिसर बनने में कोई दिकत न हो.

दोस्तों ACP OFFICER एक पुलिस का जॉब है लेकिन अगर आप ACP OFFICER बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये मानना होगा की ये एक जॉब नहीं बल्कि ये मेरा करतविये है क्यूंकि ACP OFFICER एक हाई लेवल के पुलिस है होते है और इनका काम होता है अपने चैत्र को मुजरिमो से बचा के रखना और सरे बच्चे और बड़ो को सुरछा प्रदान करना तथा अपने समाज को बेहतर ढंग से सजा कर रखने का और जैसा की आपको पता ही होगा की अभी का लॉक डाउन में भी सरे पुलिस समाज के सेवा में लगे हुए है.

और ये पुलिस का जो जॉब होता है इसमें काफी सारि पादें होती है जो की बहुत ऊँचे लेवल पे आती है और कुछ थोड़े निचे लेवल पे आतें है जिनमे हवलदार constable , सब इंपेक्टर sub inspecter होते है लेकिन sub inspecter थोड़े बहुत हाई लेवल पे आते है और जो पुरे हाई लेवल पे होते है ओ (ACP OFFICER) और (ACP OFFICER) होते है.

और एक SP OFFICER होते है जो DSP OFFICER और ASP OFFICER से छोटे लेवल पे आते है इसी लिए पुलिस के अंदर जितने भी पद है ओ सभी DSP OFFICER और ACP OFFICER से छोटे होते है इसी लिए आपको ACP OFFICER से जुडी सारि जानकारी आपको मिलने वाली है.ACP OFFICER kaise bane puri jankari in hindi

acp kese bne
oixaby

क्या क्या है (What is what)

एसीपी ऑफिसर बनने के लिए क्या करे What to do to become ACP officer.
एसीपी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता Qualification to become ACP Officer.
एसीपी ऑफिसर बनने के लिए कितना उम्र होना चाहिए What age must one be to become an ACP officer.
एसीपी ऑफिसर बनने के लिए कोण एग्जाम देना होगा To become ACP officer, you have to give an angle exam.

ACP OFFICER KA FULL FORM

(assistant commissioner of police) 

दोस्तों ये जो ACP OFFICER और DSP OFFICER की पदे होती है इनमे कोई कमी नहीं होता हैयानि की आईएस (IAS) ऑफिसर के बाद ACP OFFICER का ही चर्चा होता है और वैसे इनको 3 स्टार मिलते है अपने कंधे पे लगाने के लिए इसी लिए ACP OFFICER पुलिस की job में हाई लेवल पे आते है.

एसीपी ऑफिसर कैसे बने (How to become an ACP officer)

ACP OFFICER बंनने के लिए आपके पास दो रास्ता होता है.

1  यदि आप पहले से किसी भी पोस्ट पे पुलिस में काम कर रहे है और लगभग 19 से 20 साल हो चूका है तो आपके प्रमोशन के तोर पे आपकी पोस्ट को चेंज कर दिया जाता है कोई बड़े पोस्ट पे तो इसमें ACP OFFICER भी आते है.

और दूसरा रास्ता ये है की इसमें आपको यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम में कॉलिफाई करना होता है और कोसिस करना है की अच्छे % आये ताकि आपको ACP OFFICER बनने में कोई दिक्कत न हो और अगर कॉलिफाई नहीं हो पाते हो तो आपको (PCS) एग्जाम के लिए तरय करना है क्यूंकि इसे दे कर आप एक ACP OFFICER बन सकते हो.

एसीपी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता (Qualification to become ACP Officer)

दोस्तों ACP OFFICER करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना बहुत जरुरी है क्यूंकि अगर आपके पास कोई योग्यता नहीं होगा तो आपको यूपीएससी का एग्जाम देने नहीं मिलेगा इसी लिए आपको कोई भी कॉलेज से गेरजुवेट की डिग्री प्राप्त करनी है चाहे वह कोई भी सब्जेक्ट से हो लेकिन अगर आपको यूपीएससी का एग्जाम में शामिल होना है तो आपको GERDUTION की डिग्री लेनी ही होगी और यदि आप ये सॉंच रहे है की (PCS) का एग्जाम देंगे तो (PCS) में भी आपको GERDUTION की डिग्री माँगा जायेगा.

और यदि आप ये जानना चाहते है की लम्बाई कितनी होनी चाहिए तो यदि आप लड़का है तो आपकी लम्बाई 165CM की होनी चाहिए और आपकी सीने की चौड़ाई 85CM होनी चाहिए और यदि आप लड़की हैं तो आपकी लम्बाई 150CM होनी चाहिए.

एसीपी ऑफिसर बनने के लिए कितना उम्र होना चाहिए  (What age must one be to become an ACP officer)

यदि आप जनरल केटेगरी में है और एसीपी बनने की आयु के बारे में जानना चाहते है तो आपकी उम्र 21 से 32 साल तक के बच्चे स्टूडेंट एसीपी बन सकते है और जो obc या फिर sc / st में आते है उनके लिए सर्कार के तरफ से छूट प्रदान किया गया है जिसके बारे में मैं विस्तार से बतया हूँ.

जो विद्यार्थी OBC में आते है उनके लिए 3 वार्स की छूट दी जाती है और इसी के साथ S.C / ST में आते है उनके लिए पुरे 5 वार्स की छूट दिया जाता है.

यूपीएससी का एग्जाम कितना बार दे सकते है (How many times can the UPSC exam)

जो जेनरल केटेगरी में आते है ओ एसीपी बनने के लिए 4 बार एग्जाम दे सकते है.
और जो OBC केटेगरी में आते है ओ एसीपी बनने के लिए 7 बार तरय क्र सकते है.
लेकिन जो SC /ST में आते है ये लोग जितना चाहे उतना बार तरय कर सकते है.

दोस्तों ये बात आप सुने होंगे की जितनी म्हणत उतना फाल क्यूंकि एसीपी बनना इतना आसान नहीं है इसमें आपको काफी जाएदा मेहनत करके अपनी पहचान बनानी है क्यूंकि ये यूपीएससी का एग्जाम है और यूपीएससी कोई छोटा मोटा एग्जाम नहीं है इसे वही स्टूडेंट कॉलिफाई करता है जो दिन रात लग करके अपनी पढ़ाई पूरी करता है.

और दोस्तों PSC भी एक एग्जाम है जो आपको एसीपी बनवा सकती है तो वैसे हम बात कर रहे है यूपीएससी की एग्जाम के बारे में इसमें एग्जाम तो एक लेकिन ये 3 भागों में विभाजित होगया है पहला Preliminary दूसरा ,Main Exam,और तीसरा Interview होता है जो की आपको तीनो में पास करना है.

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)

ये जो पहला एग्जाम है इसमें आपको तो कॉशन पेपर दिया जाता है जिसमें आपको सामन्य अध्ययन से रिलेटेड कॉशन पूछे जाते है और दोनों पेपर 200 200 के होतें है.

मुख्य परीक्षा(Main Exam)

ये जो दूसरा वाला एग्जाम होता है इसमें 300 नंबर का कॉशन पूछ जाता है जिसमे पुरे 6 कॉशन पेपर होता है और लेकिन 4 पेपर में पास होना बहुत जरुरी है इसके इलावा आप ये एग्जाम को तभी दे सकते है जब आप पहले वाले एग्जाम को पास कर लेंगे तो.

और इसमें आपको अपनी भासा में यानि की हिंदी भासा से 300 नंबर के कॉशन पूछे जाते है जिसमें आपको 200 अंक का निबंध पूछा जाता है और और जनरल स्टडीज से 300 अंक के कॉशन पूछा जाता है.

3 साक्षरता (Interview)

दोस्तों इंटरव्यू के बारे में आप जानते ही होंगे की पूछ ताछ होता है तो िमे आपकी अंदर की सकती को देखा जाता है की आपके अंदर क्या फिलिंग है ACP OFFICER को ले कर और ये भी देखा जाता है की एक कठिन समय में आपके पास केसा फैसला लेने की छमता है और आपकी जो आत्मविस्वास की सकती है उसे भी जाँच किया जाता है.

एसीपी ऑफिसर की सेलरी कितनी होती है (What is the salary of an ACP officer?)

एसीपी ऑफिसर की सेलरी की बात की जाये टी इसमें ACP OFFICER को सुरवात में 40800 रुपए होते है और उसके बाद धीरे धिरे 117300 हो जाता है और इन्हे ग्रेड के तोर पे 19800 रुपए दिए जाते है.

एसीपी ऑफिसर को क्या क्या सुविधएं मिलती है (What facilities do ACP officers get?)

सबसे पहले तो इन्हे समाज में काफी सारी इज्जत दी जाती है और रहने के लिए एक बडी सी घर दिया जाता है साथ में आने जाने के लिए सर्कार गाड़ी भी दी जाती है गड भी दिया जाता है.

और खाना बनना ने के लिए रसोइया भी दिया जाता है और बिजली भी मुफ्त में दिया जाता है बात करने के लिए मोबाईल भी फ्री दिया जाता है और इसी तरह का और भी कुछ सुविधएं दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here