LIFE INSURENS KAISE KRAYEN दोस्तों LIFE INSURENS क्या होता है ये जानना जरुरी है क्यूंकि लाइफ अपना होता है और दोस्तों आप इस आर्टिकल के मढ़ियाँ से जानेगे की आखिर LIFE INSURENS होता है इसे कसे कराया जाता है LIFE INSURENS करवाने के लिए हमें क्या करना होता है और हम अपने लाइफ के इन्सुरेंस कैसे करवासकते है यानि की LIFE INSURENS से जुडी साडी जानकारी आपको मिल जायेगा ये सारी जानकारी आपको बस इसी आर्टिकल में मिल जायेगा.LIFE INSURENS kaise krayen puri jankari in hindi
दोस्तों यदि आप LIFE INSURENS करवाने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको LIFE INSURENS से जुडी हर जानकारी को जानना होगा ताकि आप सही तरीके से LIFE INSURENS करवा सकते हो और वैसे भी आपको LIFE INSURENS की जानकारी रखनी बहुत जरुरी है क्यूंकि अभी के समय में काफी लोग LIFE INSURENS तो करवा ले रहे है.
लेकिन उनको यही पता नहीं है की आखिर LIFE INSURENS बनवाने के बाद हमें क्या क्या फ़ायदा होने वाला है तो अगर आपको भी अपने लाइफ में कभी भी LIFE INSURENS कर वाना हो तो आप LIFE INSURENS को बनवा करके उसका फ़ायदा आसानी से प्राप्त कर लो तो आप LIFE INSURENS बनवा रहे है तो आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो हो जाये गी तो बस बढ़ते रहिये.
लाइफ इन्सुरेंस क्या है (What is life insurance)
दोस्तों अब हम ये समझ ते है की LIFE INSURENS क्या होता है तो एक लाइन में कहा जाये तो इसे कोई वेक्ति अपने मिर्तु से पहले कुछ पैसे जमा करवा देते है और जब उनका मिर्तु हो जाता है तो वही पैसा डबल हो के उनके परिवार को प्राप्त हो और पैसे जमा करवाने के बाद एक लिमिट भी लगवाया जा सकता है यानि की मुझे इतने टाइम तक डबल पैसे चाहिए.
लेकिन इसे करवाने के लिए एक लिखित एग्रीमेन्ट कर वाया जाता है जो की बिमा कंपनी के नाम से करवाया जाता है और ये कंपनी की पॉलिसी को फॉलो करके क़िस्त जमा करनी होती है जो की एक लिमिट होता है की इस महीने में हमे बिमा की क़िस्त को जमा करना है.
1 लाइफ इन्सुरेंस किन किन तरह के होते है (What are the types of life insurance)
दोस्तों में अभी ऊपर में की बिमा कंपनी जो है ये लोन या फिर LIFE INSURENS करवाते है तो आपको एक लिमिट देना होगा की हम इतने साल के बाद अपने पैसे को लेंगे लेकिन सुरवात की लिमिट 5 साल से सुरु है पुरे 60 साल तक के लिए तो मान लिया जाये की आपको 35 साल का लिमिट लगवाना है और लगा दिए.
और उसी बिच जिसके नाम पे बिमा कंपनी है उससे कुछ हो जाता है तो उसके फेमली को उनका रकम दे दिया जाता है उनके इन्सुरेंस के साथ और यदि आप सही सलामत रहते हो तो आपको कंपनी के तरफ से कोई रकम नहीं दिया जाता है इसका मतलब आप जितना फिक्स किए होंगे उतना आपको मिलजायेगा इन्सुरेंस को मिला कर यदि आप नहीं समझ प् रहे हैं तो आप कमेंट में पूछ लें आपको अच्छे से समझ दूंगा.
2 यूलिप या यूनिट लिंक्ट इंश्योरेंस (ULIP or Unit Link Insurance)
दोस्तों अब जानते है की आखिर क्या फायदे हैं बिमा इन्सुरेंस का ये होता है की आपके पैसे को लेकर ओ अपने बिजनेस मार्केटिंग में इन्वेस्ट करता है और आपके पैसे को जमा रखने के बदले आपके लिमिट के अनुसार आपके पैसे को दुगनी करके देते है ये (ULIP or Unit Link Insurance) के तरफ से फायदे होते है.
और इसकी जो पैसे होते है ओ बिमा कंपनी अपने हिसाब से पैसे को म्यूच्यूअल फंड या स्टॉक मार्केट इन्वेस्ट करती है.
3 बंदोबस्ती नीति (Endowment policy)
वैसे अभी के जो समय है ओ उसमे काफी लोग सिर्फ ये इन्सुरेंस अपने फ्यूचर के लिए करवाते है और यदि आप इस पैसे को देते है तो ये आपके लिए एक इन्वेस्टमेंट रूप में होता है और ये एक बिमा कंपनी कपोलिस है जिसे आपको डबल करके आपके रकम को दिए जाते है और डबल करने का मतलब यही होता है की आपके पैसे को लिमिट टाइम तक रखने के लिए आपको बोनस दिया जा रहा है.
और बिमा कंपनी ये पॉलिसी को दर्शाता है की ये पैसा जो आप जम्मा करवा रहे है इससे पैसे को अपने बिजनस के लिए खर्च करेगा और यही जान के लोग इन्सुरेंस करवा लेते हैं.
4 होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Whole Life Insurance Policy)
इन्सुरें काफी अच्छा है क्यूंकि इसमें आपको Whole Life के लिए इन्सुरेंस मिलता है यानि की पूरी जिंदगी के लिए और ये अच्छा इस लिए है क्यूंकि आप अपने पैसे को जमा करवाके पूरी जिंदगी के लिए छोड़ सकते हो और यदि को कुछ हो गया तो आपके परिवार को आपके पैसे और बोनस मिल जाएँगे.
5 पेंशन प्लान पॉलिसी (Pension plan policy)
पेंसन पालन यानि की आप कहि जॉब कर रहे है और और आपकी उम्र जायदा हो गया है और आपका रिटयरमें होगया तो आप अपने पैसे और बोनस को ले सकते है लेकिन यदि आप को ये पैसा महीने महीने करके भरना होता है तो आप अपने जॉब तक के समय तक भर सकते है और जब आपका रिटायरमेंट होने वाला रहेगा तो आप पैसे और बोनस ले सकते है.
दोस्तों यदि आप इन्सुरें के पैसे को एक साथ में ही लेना चाहेंगे तो आप ले सकते है और यदि आप ये चाहेंगे की हमें हमारा पैसा महीने महीने में मिलता रहे तो आप इस तरह से भी ले सकते है.
6 मनी बैक पॉलिसी (Money back policy)
दोस्तों मिनी बैंक के बारे में जान लिए जाये की जो पैसे आप जमा करते है उनमे से आपको कुछ पैसे टाइम टाइम पे दिया जाता है जैसे मान लिया जाये की आप कभी बिमा करवाते हो 6ooooo का और ये बिमा को पुरे 30 साल के लिए करवाते हो तो आपको आपके पैसे जमा होने के कारण आपको हर 5 साल में कुछ पैसे दिए जाते है
और साथ ही आपके पैसे के बदले आपको 30 साल बाद बोनस के साथ मिल जाता है.
लेकन यदि जो इंसान बिमा करवाता है उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके पैसे उसके घरवालों को प्राप्त हो जाता है बोनस के साथ.
लाइफ इन्सुरेंस के क्या क्या फायदें है (What are the benefits of life insurance)
दोस्तों ये जान लें की आपके पैसे तो बढ़ते ही है साथ में ओ पैसे सुरछित भी रहते है.
1 यदि आप लाइफ इन्सुरेंस का सेवा लेते हैं तो आपको जो टेक्स होता है उसे देना नहीं होता है उसके साथ उन्हें कुछ छूट भी दिया जाता है.
2 यदि आपको कोई बड़ी सी बीमारी हो गई है या होने की समस्या है तो आपको सुरछा बिमा कंपनी देगी.
3 दोस्तों ये लाइफ इन्सुरेंस बहुत ही खास है क्यूंकि इसमें आप इन्सुरेंस करवा के अपनी आगे की जिंदगी को बेहतर बना सकते है क्यूंकि यदि आप इन्सुरेंस करवाते हो और आप थोड़े समय के बाद बूढ़े हो जाते हो तो आपको किसी की मदत की जरूत नहीं पड़ेगी क्यूंकि आपके पास बूढ़ा पे के लिए रखें रहेंगे.
लाइफ इंश्योरेंस कैसे कराएं (How to Get Life Insurance in Hindi
यदि आप लाइफ इन्सुरेंस करवाने की सोच रहे है तो आपको बस किसी नजदीकी
बिमा कंपनी से बात करे और सरपरोसेस को समझे उसके बाद इन्सुरेंस करवा लें और यदि आपको इंटरनेट का नॉलेज है तो आप बिमा कंपनी में डाइरेक्ट इन्सुरेंस करवा सकते हो और ऐसा नहीं कर सकते है तो बस आपको किसी नजदीकी स्टूडियो में जा कर इन्सुरेंस करवा सकते है.
और यदि आपको इंटरनेट का नॉलेज है तो आपको बस पॉलिसी बाजार डॉट कॉम
POLICY BAJAR.COM को गूगल पे सर्च करना है और वंहा से आपको डिसाइड करना है की कोण कंपनी सही रहेगी और उसके बाद आपको इन्सुरें करवा लेना है.
जब भी हम किसी कंपनी में बिमा करने का डिसाइड करते है तो हमें काफी सारी बातो का ध्यान रखने की जरूरत है.
किसी भी कंपनी में इन्सुरेंस करवाने से पहले आपको ये पता करना है की ये कंपनी आईआरडीएआई IRDA से अपना पहचान बनाया है या नहीं.
और ये भी जानना है की यदि कोई बिमा इन्सुरेंस करवा लेता है और उसकी तबीअत काफी जाएदा खरब होने पे हो कोई एक्शन लेता है या नहीं यानि की आपको ये जानना है की आपको कुछ हो जाने पर ओ आपकी मदत करेगी या नहीं लिमिट से पहले.