एग्रीकल्चर (Agriculture) में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? | Agriculture Subjects

आज हम जानेंगे की Agriculture me kon kon se Subject hote hai, Agriculture Kya Hai साथ ही हम एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में पूरी विस्तार से जानने वाले हैं तो आप भी अपनी पढ़ाई को पूरी करके एग्रीकल्चर यानी खेतीबारी से जुड़ी कामों के बारे में जानना चाहते हैं या फिर उसके डेवलोपमेन्ट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

इंडिया में आज के समय में Agriculture कोर्स को करने के लिए बहुत से छात्र एवं छात्राएं आवेदन करते हैं और आज के समय में इस कोर्स की भारत देश मे काफी भूमिका है क्यूंकि हमारा भारत देश गांवों वाला देश माना जाता है भारत के लगभग हर इलाका में खेतीबारी होता है इसका कारण हम भारत के लोग हैं क्योंकि भारत मे खेतीबारी करना लगभग हर भारतीय को पसंद होता है। जो एक काफी खुशी की बात है।

Agriculture me kon kon se Subject hote hai

और दोस्तों यदि आप भी एग्रीकल्चर के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपके मन मे यह सवाल जरूर होगा कि Agriculture me kon kon se Subject hote hai यानी कि एग्रीकल्चर कोर्स में आपको क्या क्या पढ़ने होते हैं। और हम आपको इसी सवाल का जवाब इस आर्टिकल में देने वाले हैं। हम आपको सबसे पहले बताना चाहते हैं कि एग्रीकल्चर क्या है? उसके बाद आगे हम आपको एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं जानेंगे।

एग्रीकल्चर क्या है (What is Agriculture course) 

एग्रीकल्चर एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे पूरा करने में आपको 4 सालों का समय लग जाता है इस कोर्स में आपको खेतीबारी से जुड़ी सभी कामों को अच्छे से समझाया जाता है और इस कोर्स में आपको नई नई सिंचाई आदि के डेवेलोप के बारे में भी सिखाया जाता है। और यदि आप भी इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने की सोचते हैं तो आप इस क्षेत्र में भी अपना कॅरियर चुन सकते हैं।

एग्रीकल्चर की कोर्स आप दो तरीकों से कर सकते हो

  • BSc in Agriculture
  • B.Tech in Agriculture

अभी हम दोनों तरिके के बारे में आपको ऊपर बताया है और अब हम इन दोनों तरीकों से इस कोर्स के Subjcets के बारे में आगे आपको बताने वाले हैं। आप Agriculture की कोर्स किसी भी तरीके से कर रहे हो या करना चाहते हो आप दोनों तरीकों के सब्जेक्ट्स के बारे में आगे जानने वाले हैं।

ऐसे में हम आपको पूरी विस्तार से एग्रीकल्चर कोर्स के सब्जेक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको एग्रीकल्चर के सभी विषयों की जानकारी अच्छे से मिल सके।

Must Read:- Agriculture इंजीनियर क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

BSc in Agriculture me kon kon se Subject hote hai?

आपको हम अब Bsc In Agriculture कोर्स के सब्जेक्ट्स के बारे में आगे विस्तार से बताने वाले हैं सबसे पहले हम Bsc in Agriculture कोर्स के सब्जेक्ट के बारे में आपको बताएंगे-

BSc in Agriculture (All subjects) –

Bsc in Agriculture यह 4 ईयर की अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है और इस कोर्स में आपको 8 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है और प्रत्येक सेमस्टर 6 months का होता है। और हम आपको Bsc in Agriculture के सभी सेमेस्टर के सभी विषयों के बारे में एक एक करके जानकारी देने वाले हैं।

1st Year (All subjects)

1st-Semester subjects

  • Agriculture Heritage
  • Fundamentals of Agricultural Economics
  • Fundamentals Of Agronomy
  • Fundamentals of plant Biochemistry and Biotechnology
  • Fundamentals of soil science
  • Human Values and Ethics
  • Introduction to Forestry

ये सारे 1st सेमस्टर के सभी सब्जेक्ट्स हैं ये सब्जेक्ट कुछ अलग अलग यूनिवर्सिटी में अलग अलग हो सकते हैं पूरे तो अलग नहीं होंगे परंतु 1 या 2 सब्जेक्ट अलग हो सकते हैं।

2nd-Semester subjects
  • Agricultural microbiology
  • Fundamentals of crop physiology
  • Fundamentals of Entomology
  • Fundamentals of Genetic
  • Fundamentals of Horticulture
  • Soil and Water Conservation Engineering
  • statistical Methods

ऊपर बताये दोनों सेमस्टर के सारे सब्जेक्ट्स 1st Year के अंतर्गत आते हैं और आपको 1st ईयर में इन सारे सब्जेक्ट्स को पढ़ने पड़ते हैं।

Must Read:- BSc ke Baad kya kare | बीएससी के बाद क्या करे

2nd Year (All subjects)
3rd-Semester subjects
  • Agricultural Finance and Cooperation
  • Agriculture Informatics
  • Crop production Technology -1
  • Environmental Studies and Disaster Management
  • Farm Machinery and power
  • Livestock and poultry management
  • Fundamentals of plant pathology
4th-Semester subjects 
  • Agricultural marketing Trade and prices
  • Elective -1
  • crop production technology -2
  • Farming system and sustainable Agriculture
  • principles of seed Technology
  • problematic soils and Their management
  • practical aspects of physical Education

ऊपर बताये 3rd एवं 4th सेमस्टर 2nd Year के all subjects हैं। जिन्हें आपको Agriculture in bsc कोर्स के दौरान पढ़ने होते हैं।

3rd Year (All subjects)-
5th-Semester subjects –
  • Crop Improvement
  • Educational Tour
  • Entrepreneurship Development and Bussiness communication
  • Elective -2
  • Geoinformatics and Nanotechnology for precision Farmer
  • Intellectual Property Rights
  • Renewable Energy and Green Technology
6th-Semester subjects 
  • Elective -3
  • crop improvement
  • Diseases of Field and horticulture crop and their management
  • principles of food science and nutrition
  • Principles of Organic Farming
  • Rainfed Agriculture and watershed management

ऊपर मैं आपको Agriculture in B.sc के 3rd ईयर के 5th एवं 6th सेमस्टर के सारे सब्जेक्ट्स के बारे मे बताया।

Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai 

4th Year [Final Year] (All subjects)

7th-Semester subjects
  • Agro-Industrial Attachment
  • Plant Clinic Attachment
  • Student project
  • Unit Attachment
  • Village Attachment
  • 8th-Semester subjects –
  • Agricultural Heritage
  • Introductory Animal husbandry
  • Fundamentals of Agricultural Extension Education
  • Fundamentals of Horticulture
  • introduction to forestry
  • Fundamentals of Agronomy
  • Fundamentals of plant Biochemistry and Biotechnology etc.

ऊपर बताये विषय 7th and 8th सेमेस्टर यानी कि यह सब्जेक्ट्स फाइनल ईयर में आपको पढ़ने पड़ते हैं यदि आप अपना फील्ड यानी कि कॅरियर Bsc in Agriculture के क्षेत्र से करते हैं।

NOTE:- मैंने आपको Bsc in Agriculture क्षेत्र के सारे subjects (विषय) के बारे में आपको विस्तार से बताया परंतु दोस्तों यह किसी अलग अलग राज्य एवं यूनिवर्सिटी में 1 या फिर 2 सब्जेक्ट्स अलग अलग हो सकते हैं और आप जिस भी यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करें तो सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी में क्या योग्यता माँगी जाती है क्या फैसिलिटीज है इन सब चीजों की जानकारी लेकर ही आप उस यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज में एडमिशन लें।

दोस्तों मैं आपको अब B.Tech in Agriculture Engineering के सारे सब्जेक्ट्स के बारे में नीचे विस्तार से बताने वाले हैं जो विद्यार्थी B.Tech in Agriculture Engineering करने की सोचते हैं उन विद्यार्थियों के मन मे B.Tech In Agriculture Engineering के सब्जेक्ट का सवाल हमेशा से ही रहता है तो आगे मैं आपको उन्हीं सब सवालों के जवाब आसान शब्दों में देने वाला हूँ।

B.Tech In Agriculture Me Kitne Subject hote hai

B.Tech in Agriculture 4 ईयर का कोर्स है और इस कोर्स के सारे सब्जेक्ट्स सेमस्टर बाई सेमेस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमेस्टर 6 Months का होता है। और मैं आपको उन सभी सेमस्टर के सभी विषय के बारे में आगे पूरी विस्तार से बताने वाला हूँ।

B.Tech In Agriculture 1st Year (All subjects) –
1st-semester subjects 
  • Engineering Chemistry 1
  • Engineering Drawing
  • Mathematics 1
  • Engineering Mechanics
  • Basic of Agriculture Engineering
  • Engineering physics 1
  • practical
2nd-semester subjects 
  • Mathematics 2
  • Physical Chemistry
  • Engineering Mechanics
  • Science of soils
  • Engineering of physics 2
  • Horticulture And Field crop
  • Workshop

मैं आपको 1st Year के अंतर्गत दोनों सेमस्टर में आने वाले सभी subjects (विषय) के बारे में ऊपर विस्तार से बताया है अब मैं आपको इसके अगले Year यानी 2nd year में आने वाले 3rd एवं 4th सेमस्टर के सभी subjects (विषय) के बारे में जानेंगे

Must Read:- BSc Me Kitne Subject Hote hai | बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होतें है

2nd Year (All subjects)
3rd-semester subjects 
  • Biotechnology
  • Open Elective
  • Statistical Methods
  • Surveying and Labelling Methods
  • Agricultural process in Industries
4th-semester subject’s 
  • Farm Machinery
  • Soil Mechanics
  • Soil Physics
  • Open Elective
  • Unit Operations and food Technology

दोस्तों मैं आपको 2nd Year के अंतर्गत 3rd एवं 4th सेमस्टर के सभी Subjects (विषय) के बारे में आपको विस्तार से बता चुका हूँ। अब मैं आपको 3rd Year में आने वाले 5th एवं 6th सेमस्टर के सभी विषयों के बारे में आगे आपको बताऊंगा

3rd Year (All subjects) 
5th-semester subjects 
  • Air Conditioning and refrigerating
  • Tools and Controls of Machine
  • Environmental Studies
  • Open Elective etc.
6th-semester subject 
  • Operation research
  • Crop processing Engineering
  • Tractors and Power Units
  • Bio -Agricultural
  • Etc.

ऊपर हमने आपको 3rd Year के अंतर्गत आने वाले 5th एवं 6th सेमस्टर के सभी विषयों के बारे में आपको विस्तार से बताया और अब मैं आपको B.Tech in Agriculture Engineering कोर्स के फाइनल Year के 7th एवं 8th सेमेस्टर के विषय के बारे में आपको आगे सरल भाषा में विस्तार से बताया हूँ।

4th Year (Final Year All subjects)
7th-semester subjects 
  • Open Elective – 1
  • Open Elective – 2
  • project
  • Renewable Energy
  • practical
8th-semester subjects 
  • Open Elective – 4
  • Open Elective – 5
  • Agricultural processing Technology
  • Practical
  • Internship

आपको मैंने पूरी विस्तार से B.tech in Agriculture Engineering के सभी ईयर के आठों सेमस्टर के सभी विषय के बारे में बताने की कोशिश किया हूँ। उनमें एक या दो सब्जेक्ट अलग अलग यूनिवर्सिटी अथवा राज्य के लिए अलग हो सकते हैं।

NOTE:- एक बात और मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Open Elective में आने वाले सभी विषय आप जिस भी College अथवा यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करते हो उसपे निर्भर होता है यानी कि Open Elective में जितने भी विषय हमने आपको बताया है वह सब University द्वारा निर्धारित की जाती है।

भारत देश मे आज के समय में किसानों की कमी नहीं है भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यानी इस देश मे लगभग हर जगह खेती से जुड़ी कार्य की जाती है और यदि आप एक Agriculture Engineer बन जाते हैं तो आपको खेती करने से जुड़ी हर डेवलोपमेन्ट मशीनों आदि सभी प्रकार की खेती से जुड़ी जानकारी हो जाती है। और आप किसान के डेवलोपमेन्ट के क्षेत्र में अपना Work (कार्य) करना चाहते हैं तो आपके लिए एग्रीकल्चर इंजीनियर के क्षेत्र काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Must Read:- MBBS Me Kitne Subject Hote Hai | एमबीबीएस में कितने सब्जेक्ट होतें है

Conclusion

दोस्तों अभी हम आपको Agriculture me kon kon se Subject hote hai या Agriculture me Kitne Subject hote hai इसके बारे में बताया हूँ और Agriculture Subjects से जुडी जानकारी देने की कोसिस किये है इसमें हम आपको दो तरिके से Agriculture के सब्जेक्ट्स के बारे में बताये है

तो आप हमें यह जरूर बताये की आप BSc या Btech से Agriculture Engineering करना चाहते है क्यूंकि इसमें हम बीएससी और बीटेक से जुडी सब्जेक्ट्स के बारे में बताये है यानि Agriculture से जुडी जितने भी सब्जेक्ट्स होते है सभी के बारे में हम आपको बताये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here