Mera Mobile Number kya hai | मेरा मोबाईल नंबर क्या है?

अभी हम यह जानेगे की Mera Mobile Number kya hai यानि आप में से बहुत कोई ऐसे होंगे जो एक से अधिक Sim Card का इस्तेमाल करते होंगे तो इसी की वजह से कभी कभी आप अपना Mobile Number भूल जाते होंगे जिससे आपको थोड़ी दिक्कत होती होगी लेकिन आपको चिंता नहीं करनी है क्यूंकि अभी हम आपको कुछ ऐसे Tips देंगे जिससे आपका Mobile आपका नंबर खुद बोलेगा और वह हमेश के लिए Save रहेगा

यह आपको पता होगा की Mobile का नंबर याद रखना जरुरी होता है क्यूंकि Mobile नंबर की आवश्यकता बहुत जगह पड़ती है लेकिन हमारे पास एक से जाएदा नंबर होने के कारन आप नंबर याद नहीं रख पातें है तो जब भी आपको Mobile Number की जरुरत होती है तो आप Google से पूछते है Google Mera Mobile Number kya hai

Mera Mobile Number kya hai

तो हम इसी सवाल का जवाब आपको देने वाले है यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते हो तो Mera Mobile Number kya hai (How to check your own Mobile Number) यह सवाल दुबारा गूगल से नहीं पूछनी पड़ेगी क्यूंकि इस आर्टिकल में आपके सवाल के साथ और भी कई सारे सवाल का जवाब हम आपको देंगे जिसके बाद इस तरह की सवाल आपको दुबारा नहीं पूछनी पड़ेगी अभी हम बहुत विस्तार से Mobile Number kaise jane इसके बारे में बताने वाले है

मेरा मोबाईल नंबर क्या है? (Apna Mobile Number kaise jane)

यदि आप अपना मोबाइल नंबर भूल जाते है या किसी कारन आपको अपना नंबर याद नहीं रहता है तो आपके मन में सबसे पहले यह आता है की किसी दूसरे के फ़ोन में Call करें जिससे Mera Number मुझे पता हो जायेगा तो हाँ ऐसा भी आप कर सकते है लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम कोई New Sim Card लेते है जिसका नंबर हमें याद नहीं रहता है उस नंबर को हम किसी दूसरे इंसान के पास शेएर नहीं करना चाहते है

तो ऐसे में आपको थोड़ी चिंता हो जाती है की हम अपना नंबर कैसे जाने लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है बस आपको निचे पढ़ना है निचे आपको कुछ तरिके बतायगे है जिसकी मदत से आप आपने फ़ोन में ही अपना नंबर निकाल सकते है निचे हम आपको 2 से 3 मेथड बताएँगे उनमे से जो मेथड आपको सबसे जाएदा आसान लगे उसी मेथड से आप अपना मोबाइल नंबर निकालें

Must Read:- BSc ke Baad Mbbs kaise kare 

Apna Phone Number जानने का सबसे आसान तरीका

यदि आपके पास कोई Android फ़ोन है तो आप अपना नंबर बस 1 किल्क में पता कर सकते है जैसे अपने phone के Setting से इसके लिए आपको अपना फ़ोन ओपन करना और Setting में जाना है Setting में जाने के बाद आपको एक sim card and mobile network का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे किल्क कर दें

उसके बाद आपको आपका दोनों फ़ोन नंबर दिख जायेंगे और नंबर के साथ कोनसी कम्पनी का सिम है वह भी दिख जायेगा जैसे Airtel, Jio, Vodafone या जिस भी कम्पनी का सिम होगा और बहुतों के पास iPhone होता है उन्हें अपना नंबर Setting से पता करने के लिए उन्हें भी अपने फ़ोन के Setting में जाना होगा तो उन्हें एक Phone का ऑप्शन दिखेगा जिसपे उन्हें किल्क करना है और उसके बाद उन्हें My Number का ऑप्शन दिखेगा उसपे किल्क कर देना है उनका नंबर वंहा दिख जायेगा

अपने 2nd Number से SMS भेज कर अपना फ़ोन नंबर पता करें

आप अपने फ़ोन नंबर को SMS करके भी जान सकते है यानि अभी के समय में सभी के पास दो Sim तो होता ही है तो आपको करना ये है की जिस भी सिम का नंबर आप जानना चाहते है उस सिम से अपने दूसरे सिम में Msg करना है यानि जैसे ही आप अपने New सिम से पुराने सिम में MSG करते है वैसे ही आपको अपना New Number पता चल जायेगा

बहुत से लोग है जिन्हे Android phone में Msg Send करना नहीं आता है तो आपको बतादूँ की msg करने के लिए आपको अपना Msg App ओपन करना है तो वंहा पे निचे में आपको एक + का आइकन दिखाई देगा उसपे किल्क करना है फिर आपको ऊपर नंबर पूछा जायेगा जिस नंबर पे आप msg भेजना चाहते है तो वंहा पे आपको अपना पुराना नंबर यानि जो आपको याद है

उस नंबर को डालना है और निचे Msg type करने का ऑप्शन दिखेगा वंहा पे आप कुछ भी टाइप कर देंगे और Send के बटन पे किल्क कर दें तो वह msg आपके फ़ोन में ही आएगा लेकिन उस नंबर से जो नंबर आपको याद नहीं है यानि जिस नंबर के बारे में आप जानना हां रहे हो

Must Read:- Google mera naam kya hai | What is my name google?

Google Assistant Se Apna Number Kaise Jane

Google Assistant गूगल का खुद का ऐप है इससे भी आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है यानि Google Assistant से अपना मोबाइल नंबर पूछने के लिए आपको अपने फ़ोन में Google Assistant ऐप इंस्टॉल करना होगा लेकिन आज के समय में जितने भी फ़ोन आ रहे है वह सभी फ़ोन में Google Assistant App पहले से इंस्टॉल होता है

तो आपको अपने फ़ोन में गूगल अस्सिटेंट ऐप ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको एक माइक का ऑप्शन दिखेगा उसपे किल्क करना है और वंहा बोलना है Google Mera Phone ka Number Kya hai उसके बाद गूगल आपका नंबर स्क्रीन पे Show कर देगा यानि ये जानकारी गूगल आपके फ़ोन से डाइरेक्ट कैच करके रखता है

यानि आपकी जितनी भी इन्फ्रोमेशन है वह सभी गूगल को पता होता है जैसे आपका नाम आप कँहा रहते हो यानि जितनी जानकारी आपके Email में add होता है वह सभी Google Assistant को पता होता है तो इस तरह से भी Google Assistant को अपना नंबर पूछ सकते है

अपना Mobile Number Truecaller से पता करें

जैसा की आपको पता होगा की Truecaller का इस्तेमाल Caller ID पता करने के लिए किया जाता है की किसका कॉल आ रहा है यानि यदि आपके फ़ोन में Truecaller App है और आप उस ऐप में Sign up करके रखे हो तो यदि आपके फ़ोन किसी Unknown नंबर से Call आता है तो उस Number के मालिक का नाम Screen पे Show हो जाता है तो इससे भी आप अपना नंबर पता कर सकते है

यदि आपके फ़ोन में Truecaller ऐप पहले से इंस्टॉल है तो इस ऐप को ओपन करें ओपन करने के बाद Truecaller के Main Interface में एक Profile का ऑप्शन दीखता है उसपे किल्क करें और वंहा से अपना नंबर Access कर सकते हो

Must Read:- Professor ki Salary kitni hoti hai 

दूसरे फ़ोन से अपना नंबर कैसे पता करें

यदि आप अपने Number को किसी के साथ शेएर नहीं करना चाहते है तो आपको अपने किसी घर वाले का फ़ोन लेना है और उस फ़ोन में अपने नंबर से कॉल करना है यानि जिस नंबर को आपको जानना है उस नंबर से किसी दूसरे फ़ोन में कॉल करें उसके बाद आपको आपका नंबर पता चल जायेगा

और उसके बाद जिस भी फ़ोन में आप कॉल किये होंगे उस फ़ोन से नंबर Delete कर दे क्यूंकि आपको अपने घर की किसी वेक्ति का फ़ोन इस्तेमाल करना है और यह सभी के घर में होतें है यदि आप किसी दोस्त के फ़ोन में ऐसा करते है तो उसका फ़ोन पहले अपने पास ले लें उसके बाद करें तभी आपका Number Hide रहेगा यह बहुत ही आसान तरीका है

New Sim Card का नंबर Cover से Cheak करें

आपने जब भी New Sim ख़रीदा होगा उसके साथ उस Sim का Cover भी दिया जाता है उस Cover में उस Sim से Releted बहुत सी जानकारी होती है उसी कवर में आपका Mobile Number भी होता है यदि आपके पास वह Sim Cover है तो आप उसमें भी देख सकते है यदि आपके पास कवर नहीं है तो आप ऊपर वाला मेथड का Use कर सकते है वैसे एक और मेथड बता रहे है जिससे आप keypad फ़ोन का भी नंबर पता कर सकते है

Keypad Phone का नंबर कैसे पता करें

आपको यह पता होगा की सभी कम्पनी का एक USSD CODE होता है जिसे डाइल करने पे आपका फ़ोन नंबर एक Msg के दुवारा आपके फ़ोन में आ जाता है चाहे वह कोई भी फ़ोन हो बस आपको एक नंबर पे कॉल करना होता है जो कम्पनी का नंबर होता है अभी हम निचे कुछ कम्पनी के Number बताये है

  • यदि आपके पास Jio का Sim है तो आपको 1299 पे कॉल करना है इस नंबर पे कॉल करने के बाद आपसे यह पूछ जायेगा की आप क्या जानना चाहते है जैसे अपना Mobile Data या Expiry Date वगेरा कॉल पे पूछा जाता है या फिर Call Automatic Cut हो जायेगा और आपके पास एक Msg भेज दिया जायेगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर और Data वगेरा Show हो जायेगा
  • और यदि आपके पास Airtel का सिम है तो आपको *121*9# पे कॉल करना है या फिर आप *121*1# पे भी कल कर सकते है उसके बाद डाइरेक्ट आपके फ़ोन में एक Msg type का msg आ जायेगा जिसमें आपकी सारी डिटेल दी जाती है
  • Idea User *199# का Use करते है
  • BSNL User *222#, *888# या *1#, *785# का Use करते है

Must Read:- ईएमआई (EMI) कैसे चेक करें 

Conclusion

यह आर्टिकल में हम आपको Mera Mobile Number kya hai यह बहुत ही विस्तार से बातये है और Mera Mobile Number Kiase Pta kare इससे रिलेटेड बहुत सी जानकारी देने की कोसिस किये है जैसे में हम आपको यह बहुत से मेथड से बताये है की Mera Mobile Number kya hai या Apna Mobile Number kaise jane

तो यदि आप हमारे इस आर्टिकल को समझें होंगे तो उम्मीद करते है की अब आप अपना Mobile Number kya hai यह जान गए होंगे तो यदि आपको यह आर्टिकल पढ़ने में मजा आया होगा तो इसे अपने साथिओं के साथ जरूर शेएर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here