CTI Course Kya Hota Hai | सीटीआई कोर्स क्या है

आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि CTI Course Kya Hota Hai जो भी Students अपनी भविष्य में CTI कोर्स करना चाहते हैं तो वैसे Students को हमारा यह आर्टिकल एक बार जरूर से पढ़नी चाहिए ताकि आपको CTI कोर्स से जुड़ी हुई जानकारी हिंदी में विस्तार से समझ मे आ सके CTI Kya Hota Hai

अभी के समय एक शिक्षक का महत्व तो आप और हम सभी अच्छे से जानते हैं और CTI कोर्स करने के बाद भी आप एक शिक्षक बनते हैं परंतु ये शिक्षक आप Technical क्षेत्र के लिए बनते है यानी कि फ्रेंड्स जो शिक्षक ITI, Diploma एवं Polytechnic आदि Courses में Students को एक बेहतर शिक्षा देते हैं उन्हें सबसे पहले CTI कोर्स करना पड़ता है।

CTI Course Kya Hota Hai

तो यदि आप भी अपनी करियर में आगे चलकर ITI, Diploma एवं Polytechnic फील्ड के टीचर बनना चाहते हैं तो आप भी CTI कोर्स कर सकते हैं खैर आपको हम इस आर्टिकल में CTI कोर्स के बारे में पूरी विस्तार से बताने वाले हैं जैसे कि Cti kya hai, CTI koun koun kar sakta hai, CTI ke liye Apply kaise kare, After Cti career option Etc.

CTI Course Kya Hota Hai। सीटीआई कोर्स क्या है

CTI का फुल फॉर्म – Central Training Institute For Instructor होता है इस कोर्स को केवल वही छात्र करते हैं जिन्हें अपनी करियर में Diploma, ITI आदि Courses को पढ़ाने वाले Teacher बनने होते हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि आप टेक्निकल फील्ड में टीचर बनें तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं

CTI को एक और नाम CITS कहा जाता है ये कोर्स भी Same यानी कि एक ही है इसका फुल फॉर्म Craft Instructor training scheme होता है। बहुत से स्टूडेंट्स ये कन्फ्यूजन में रहते हैं कि CTI और CITS अलग अलग कोर्स हैं या एक ही है तो अब आप ये जान चुके होंगे कि ये दोनों कोर्स अलग अलग नहीं बल्कि एक ही Course के Name हैं। अब आगे हम ये जानेंगे कि CTI Kitne Saal Ka Hota Hai

CTI Kitne Saal Ka Hota Hai

इस कोर्स को पूरा करने में विद्यार्थियों को 1 Year का समय लग जाता है। आप किसी भी ट्रेड से इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन हर Colleges एवं Institutes में सभी ट्रेड की CTI कोर्स Available नही होती इसीलिए आप एक पॉपुलर ट्रेड जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, फिल्टर जैसे ट्रेड से ही CTI कोर्स करें ताकी आपको बेनिफ्ट्स अच्छी मिल सके।

Must Read:- RSCIT Course kaise kare 

CTI Kitne Session Me Complete Hota hai

बहुत से स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल होता है कि CTI कोर्स कितने सेशन में पूरी होती है तो आपको मैं बता दूं कि यह कोर्स कुल 4 सेशन में पूरी होती है प्रत्येक session 3 महीने की होती है।

और खास बात यह होती है कि Session के द्वारा स्टूडेंट्स को Theory study के साथ साथ उन्हें Practical knowledge भी बहुत ही अच्छे ढंग से स्टडी करवाई जाती है। यह कोर्स कम समय मे एक बेस्ट कोर्स के रूप में जानी जाती है। और यह कोर्स आपके लिए बेस्ट चॉइस भी हो सकती है।

इस कोर्स को करने के बाद आपके पास Career की बहुत सी सम्भावना मिल सकती है आप अपने एक्सपीरिएंस के अनुसार अच्छी फील्ड में भी जॉब ले सकते हैं और आगे आपको हम इस आर्टिकल में ही After CTI Job Profiles Options के बारे में विस्तार तरीके से बताने वाले हैं इससे पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि Cti koun koun kar sakta hai

CTI Koun Koun Kar Sakta Hai

CTI कोर्स वही छात्र/छात्रा कर सकते हैं जिनके पास Diploma, ITI, Polytechnic आदि किसी भी टेक्निकल फील्ड की सर्टिफिकेट मौजूद हो।

यानी कि फ्रेंड्स आप CTI कोर्स का फॉर्म अप्लाई जब भी करते हैं तो वहाँ आपकी शैक्षणिक योग्यता के रूप में आपको टेक्निकल फील्ड के कोई भी एक कोर्स की सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है तभी आप CTI कोर्स के लिए एलिजिबल हो पाते हैं।

CTI Ke Liye Age Limit Kya Honi Chahiye

इस कोर्स में Admission के लिए आपकी Age limit कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और यदि मैक्सिमम Age Limit की बात की जाए तो 40 years मैक्सिमम निर्धारित की गई है।

फ्रेंड्स अगर आपकी Age 18 से 40 के अंतर्गत है और आप ITI या पोलीटेक्निक जैसे Courses कर चुके हैं तो आप इस कोर्स को करने के लिए Age limit के तौर पर Eligible हो जाते हैं।

CTI Ke Liye Apply Kaise Kare

CTI के अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले ITI या डिप्लोमा जैसे कोर्सेस करने होते हैं उसके बाद आप Online अप्लाई कर सकते हैं।

आप जिस भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं आप उस यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जिसके बाद आप Examination पूरी करके आप इस कोर्स के लिए अपनी एडमिशन करवा सकते हैं।

अप्रैल महीने में आप CTI कोर्स की एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और इस एग्जाम को देकर अपनी Name Admission (कॉलेज के अंदर) करवा सकते हैं।

After CTI Career Option

सीटीआई कोर्स करने के बाद आपके पास कैरियर ऑप्शन तो अलग अलग होती है लेकिन आपके पास सबसे अच्छी कॅरियर की बात की जाए तो वो होगी ITI, Diploma कर रहे छात्रों के लिए शिक्षक बनने की। क्योंकि अधिकतर Students इस कोर्स को इसी मकसद से करते हैं।

तो आप भी CTI करने के बाद एक बेहतर टेक्निकल शिक्षक बन सकते हैं और उसके साथ ही Students को अच्छी शिक्षा के अलावा काफी प्रक्टिकल एवं मोटिवेशन दे सकते हैं और अपनी एक्सपीरियंस को अच्छे तरीके से साझा कर सकते हैं।

CTI कोर्स करने के बाद आप India के अंतर्गत किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट ITI Colleges में टीचर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। और कुछ सिलेक्शन प्रोसेस की सफलता पूरी करके आप एक अच्छे शिक्षक के रूप में जॉब ले सकते हैं।

CTI कोर्स करने के बाद यदि आप टीचर नही बनना चाहते हैं तो आप Railway के बहुत से अलग अलग फ़ॉर्म के लिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं जिसमें अगर आप Exams, इंटरव्यू आदि में उत्तीर्ण होते हैं तो उसके बाद भी आप गवर्नमेंट सेक्टर में अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं।

Must Read:- आईटीआई (ITI) के बाद जॉब कैसे करे 

All Trade Of CTI Course

CTI कोर्स के अलग अलग ट्रेड होते हैं जैसे कि आप ITI या डिप्लोमा करते हैं वहाँ आपको कुछ अलग अलग ट्रेड ऑप्शन के तौर पर मिलते हैं तो ठीक उसी प्रकार से आपको CTI Course के अंतर्गत भी आपको अलग ट्रेड प्रोवाइड की जाती है जो कि नीचे आपको हम बताने वाले हैं –

  • Electrician
  • Machinist
  • Mechanic Machine Tool Maintance
  • Fitter
  • Carpenter
  • Cosmetology
  • Plumber
  • Computer Hardware & Networking
  • Foundry
  • Maintenence
  • Welder
  • Desk Top Publishing Operator
  • Surface Ornamentation Technique
  • Computer Software Application
  • Turner
  • Etc.

CTI कोर्स के अंतर्गत आने वाले पॉपुलर Trade List ऊपर दिए गए हैं परंतु ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि इन ट्रेड की फैसिलिटीज आपको हर Colleges अथवा Institutes नहीं देती है। अलग अलग कॉलेजेस में अलग अलग ट्रेड से CTI कोर्स कराई जाती है आप इस बात का धयान अच्छे से रखें।

Top Colleges/Institute In India (CTI Course)

अब हम आगे जानने वाले हैं कि हमारे देश भारत के अंदर कौन कौन से Top Institutes हैं जिनसे आप CTI Course कर सकते हैं और एक शिक्षक बन सकते हैं।

  • National Skill Training Institute (NSTI) Kanpur
  • National Skill Training Institute (NSTI) Mumbai
  • National Skill Training Institute (NSTI) Calicut Keral
  • National Skill Training Institute (NSTI) Kolkata
  • National Skill Training Institute (NSTI – V) Vidya Nagar Campus Hyderabad
  • National Skill Training Institute (NSTI) Jamshedpur Jharkhand
  • National Skill Training Institute (NSTI) Patna Bihar
  • National Skill Training Institute (NSTI) Goa
  • National Skill Training Institute (NSTI) Bangalore
  • National Skill Training Institute (NSTI) Jammu
  • Etc.

Must Read:- 10th ke Baad Diploma kaise kare 

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताए हैं कि CTI Course Kya Hota Hai और इसी के साथ CTI कोर्स से जुड़ी हुई और भी जानकारियां देने की कोशिस किया हूँ जैसे कि CTI kitne Saal ka Hota hai, Cti koun koun kar sakta hai, After Cti Career Option, All Trade Of CTI Course इत्यादि।

इसी लिए यदि आप हमें कम्मेंट में यह बताएँगे की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा तो यह जान कर हमें बहुत खुसी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here