JPSC Karne Ke Fayde | जेपीएससी करने के फायदे

दोस्तों आज हम आप सभी को JPSC Karne Ke Fayde के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं एवं इसके अलावा JPSC Kya Hai, JPSC Exam ke liye Age limit kya honi chahiye एवं Jpsc करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। (Eligibility of jpsc) इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरे विस्तार से बताने वाले हैं।

बहुत से स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी करके Jpsc करना चाहते हैं और ऐसे में उनको Jpsc के फायदे एवं Jpsc कि योग्यता और उसके बाद सैलरी क्या होती है ? इन सब की जानकारी चाहिए होती है तो आज हम इन्हीं सब जानकारी को आप सभी के बीच बताने वाले हैं। सबसे पहले हम बात कर लेते हैं Jpsc का फुल फॉर्म क्या होता है?

JPSC Karne Ke Fayde

JPSC Full from:- Jharkhand public service Commision होता है जिसे हिंदी में (झारखंड लोक सेवा आयोग) कहा जाता है। आप इस कोर्स को अपनी स्नातक की डिग्री कम्प्लीट करने के बाद कर सकते हो।

जेपीएससी क्या है? (What is JPSC)

Jpsc झारखंड में होने वाली एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण राज्यस्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा कई पोस्ट पे होता है जिसमें राज्य के युवाओं को राज्य को सही अथवा बेहतर ढंग से चलाने का एक अधिकारी बनने का मौका मिलता है। Jpsc की एग्जाम स्टेट लेवल पर होती है इसमें स्टेट गवर्नमेंट द्वारा Exam को कन्डक्ट करवाया जाता है।

Must Read:- IAS ki Salary Kitni Hoti Hai | आईएएस की सैलरी कितनी होती है

जेपीएससी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।

जेपीएससी एग्जाम के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन यानी अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की हुई चाहिए उसके बाद आप इस एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हो। और आप अपने स्नातक की डिग्री किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हो आप Science, Commerce या Arts के छात्र हों तो भी आप Jpsc का एग्जाम दे सकते हो।

जेपीएससी एग्जाम के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं तो आप इस एग्जाम को दे सकते हो।अगर आप झारखंड के अलावा और किसी भी राज्य से हैं तो भी आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।

जेपीएससी करने के फायदे (JPSC Karne Ke Fayde)

अब हम बात करने वाले हैं JPSC Karne Ke Fayde के बारे में बहुत सारी फायदे है JPSC Karne की और JPSC Karne Ke Fayde में सबसे पहला फायदा यह है कि आपको इस कोर्स को करने के बाद काफी अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है जिसके बारे में हम आपको नीचे बहुत विस्तार से बताने वाले हैं। जेपीएससी करने के बाद सैलरी क्या मिलती है? और समाज में बहुत जाएदा सम्मान भी दिया जाता है

यदि कोई भी Student किसी भी कोर्स को करता है तो उसके मन में एक सवाल जरूर आता है वो है कि इस कोर्स को करने के बाद उसकी सैलरी कितनी हो सकती है। और यदि आप Jpsc की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि जेपीएससी एग्जाम अलग अलग पोस्ट पे होती है

तो इसीलिए इसकी सैलरी भी अलग अलग होती है तो भी हम आपको यह बताना चाहेंगे कि जेपीएससी की सैलरी प्रत्येक माह की 40,000 से 70,000 तक हो सकती है और जैसे ही आप इस क्षेत्र में और कामयाबी हासिल करते जाएंगे तो आपकी सैलरी सुरु की सैलरी से बढ़ती चली जाती है।

इस सैलरी में कुछ भिन्नता आ सकती है क्योंकि दोस्तों अगर कोई व्यक्ति शहरी (Town) में कार्य कर रहा हो तो सरकार आपको कुछ ज्यादा पैसे दे सकती है क्योंकि शहरी (Town) में सभी चीज काफी महंगे दामों में बिकते हैं इसीलिये सरकार आपको कुछ अधिक पैसे दे सकती है। और वहीं यदि आपका कार्य गाँव जैसे क्षेत्रों में हैं तो आपको थोड़े कम खर्च होंगे जिसके कारण सरकार आपको थोड़े शहरी क्षेत्रों वाले के मुकाबले कम पैसे दे सकती है। लेकिन सैलरी अकधिक्तर अस्थान पे समान दी जाती है

अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि Jpsc की कितनी पोस्ट होती है तो हम आपको नीचे पूरे विस्तार में बताए हैं जिसे आप नीचे जरूर पढियेगा।

जेपीएससी आप बहुत से Post में कर सकते हैं जो कि यह भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है अब हम आपको बताएंगे कि जेपीएससी आप किन-किन पोस्ट में कर सकते हैं उन सभी पोस्ट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

  • झारखंड पुलिस सेवा (Jharkhand Police Service ) के नाम से जाना जाता है।
  • झारखण्ड राज्य नियोजन सेवा (Jharkhand state planning service).के नाम से जाना जाता है।
  • झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand administrative service)
  • झारखंड कारा सेवा (Jharkhand kara Service).
  • झारखंड शिक्षा सेवा (Jharkhand education service).
  • झारखण्ड सूचना सेवा (Jharkhand Information service).
  • झारखंड वित्त सेवा (Jharkhand Finance service).
  • झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा (Jharkhand Social security service).
  • Jharkhand Cop – operative service

Must Read:- IPS Banne ke liye konsi Book Padhna Chahiye | आईपीएस बुक

JPSC Exam ke liye Age Limit kya Honi Chahiye

जेपीएससी आप अपने Rank के हिसाब से किसी भी सर्विस में जा सकते हो। एवं किसी भी पोस्ट में जा सकते हो। चलिये अब हम आगे जानते हैं कि Jpsc एग्जाम के लिए आपकी Age लिमिट क्या होनी चाहिए?

जेपीएससी एग्जाम के लिए यदि हम Age लिमिट की बात करें तो उसकी Age अलग अलग Category के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग होती है जिसके बारे में आपको आगे बताने वाले हैं –

  • सबसे पहले हम General सिटीजन वाले स्टूडेंटों के बारे में बात कर लेते हैं कि यदि आप जनरल कास्ट में आते हैं तो आपकीं Age (21 से 39 वर्ष ) होनी चाहिए।
  • अब हम आपको पिछड़े जाती के बारे में बताने वाले हैं कि यदि आप OBC कास्ट में आते हैं तो आपकी Age 21 से 37 वर्ष तक होना अनिवार्य है।
  • और यदि आप SC/ST कास्ट के अंतर्गत आते हैं तो आपकी Age 21 से 40 वर्ष होना अनिवार्य माना गया है जिसके बाद आप Jpsc एग्जाम दे सकते हो।
  •  यदि हम महिलाओं के लिए Age लिमिट के बारे में बताएं तो महिलाओं के लिए 38 वर्ष तक अंतिम समय होता है।

Jpsc exam कितने भागों में ली जाती है?

जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग ) इसकी परीक्षा तीन भागों में ली जाती है।और उन तीनों भागों के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.

  • Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Mains exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (इंटरव्यू)

Prelims (प्रारंभिक परीक्षा):- इस परीक्षा को पास करके ही इसके अगले परीक्षा (Mains exam) को दे सकते हो और इसकी प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 वैकल्पिक प्रश्न होते हैं जिसका 1 सही answer चुन करके आपको Omr sheet पे भरनी होती है प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है यानी इस एग्जाम में Total 200 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। और आप इस एग्जाम में सफल होकर आप इसके मुख्य परीक्षा को दे सकते हो।

Mains Exam (मुख्य परीक्षा):- जेपीएससी के mains Exam में आपको लिखित परीक्षा देनी होती है आपकी 10वीं और 12वीं कक्षा के ही तरह आपको इस एग्जाम को offline वो भी सब्जेक्टिव देना होता है। इसके Mains Exam में 4 से 5 विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका Main Exam पास करने के लिए आपको काफी अच्छे से पढ़ाई करनी पड़ती है क्योंकि दोस्तों जेपीएससी की परीक्षा काफी Hard परीक्षाओं में से एक है।

Interview (इंटरव्यू):- यदि आप इसके Mains Exam में सफल हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें आप सफल होकर Jpsc (झारखंड लोक सेवा आयोग ) में नियुक्त हो सकते हैं।

Must Read:- IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Conclusion

आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी जैसे की jpsc karne ke fayde एवं इसकी Jpsc Ki Yogyata kya honi chahiye? एवं jpsc Ki salary kitni hoti hai? इन सब के बारे में आज हमने आपको पूरे विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हई जानकारी आपको समझ मे आई होगी और आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पढ़कर अच्छे से समझ में आई होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here