IPS Banne ke liye konsi Book Padhna Chahiye | आईपीएस बुक

दोस्तों आज हम आपको Ips Banne ke liye konsi Book Padhna Chahiye इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत से स्टूडेंट का यह सपना होता है की वह पढाई करके एक अच्छी जॉब हासिल कर सके लेकिन सही तरिके से पढाई करनी भी आनी चाहिए इसी लिए यदि आप IPS बनने की चाह रखते है या यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की ips banne ke liye konsi book padhna chahiye या IPS Kaise Bane तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

अभी हम आपको IPS banne ke liye konsi book padhna chahiye इसके बारे में तो बताएँगे ही साथ ips से जुडी काफी सारी जानकारी देने की कोसिस करेंगे जिससे IPS बनने में आपको आसानी हो और हम आपको यह भी बताएँगे की IPS बनने के लिए तेरी कैसे करें और कौन कौन सी बुक पढ़ना चाहिए यह सब बताने वाले है

IPS Banne ke liye konsi Book Padhna Chahiye

आपको ये तो पता ही होगा की IPS एक बहुत ही ऊँचे लेवल का जॉब होता है और IPS बनने के लिए बहुत जाएदा मेहनत करना होता है IPS की पढाई बहुत ही ऊँचे लेवल की होती है इसी लिए यदि स्टूडेंट IPS बनने की चाह रखते है तो उन्हें IPS Officer बनने की तयारी 10th या 12th के बाद कर देनी चाहिए और अच्छी तयारी यानी जो किताबें एक आईपीएस बनने के लिए पढ़नी चाहिए उन्हें सही ढंग से पढ़नी चाहिए

आईपीएस बनने के लिए कौन सी किताब पढ़ना चाहिए?

IPS बनने के लिए आपको कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए निचे इसके बारे में बताया गया आपको कुछ किताबों के नाम बताये गए है और उन किताबों के बारे में भी बताया गया है की कौन सी किताबें कितनी जरुरी है हम आपको जितने भी किताबों के नाम बताएँगे सभी ऑनलाइन मिल जाएँगी

यदि यह सब किताबें आप अपने मार्किट में किसी बुक सेंटर में ढूढेंगे तो सायद नहीं मिले लेकिन ये सभी किताबें ऑनलाइन आपको मिल जाएँगी जंहा से इन किताबों को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह किताबें आपको दोनों भाषा में मिल जाएँगी English और Hindi में जिस भाषा में आपकी इंट्रेस्ट हो उस लेंग्वेज की किताब आप खरीद कर पढ़ सकते है

Most Read:- Ips Banne ke liye kitne Percentage Chahiye | आईपीएस बनने के लिए प्रतिशत

भूगोल की किताब

आईपीएस बनने के लिए Geography की भी किताब पढ़नी होती है एक Geography of India नाम की किताब है जिसे जाएदा से जाएदा सिविल सर्विस की तयारी करने के लिए पढ़ी जाती है इसमें भारत के भूगोलिक संरचना के बारे में बहुत ही विस्तार और आसान शब्दों में बताया गया है इस किताब को Majid Husain के दुवारा लिखा गया है

अधिकतर स्टूडेंट जो UPSC जैसे एग्जाम को किल्यर करने की सोचते है वह भूगोल की जानकारी लेने के लिए Geography of India की किताब को पढ़ते है इसमें उन्हें बहुत ही आसान शब्दों में भारत की पूरी भूगोलिक संरचना के बारे में बताया गया है इसी लिए स्टूडेंट इस किताब को जाएदा पढ़ना पसंद करते है

इतिहास की किताब

इतिहास किताब की बात करें तो आपको History of modern India की किताबें पढ़नी चाहिए क्यूंकि इस किताब में आपको इतिहास से जुडी जानकारी बहुत ही विस्तार से दी गई है और बहुत ही आसान शब्दों में जिससे ये आपके लिए अच्छा साबीत हो सकता है इस किताब में मध्यकालीन इतिहास के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया है

इसमें आपको मध्यकालीन इतिहास से जुडी छोटी से बड़ी जानकारी दी गई है और इस किताब को विपिन चंद्रा दुवारा लिखा गया है यह किताब भी आपको ऑनलाइन मिल जायेगा History of modern India इस किताब का नाम है और इस किताब को जाएदा तर सिविल सर्विस में जाने वाले स्टूडेंट पढ़ते है

Indian Art And Culture की किताब

यह एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट किताब है क्यूंकि सिविल सर्विस में सभ्यता और भारतीय कला से जुडी बहुत सारे इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन पूछे जाते है इसी लिए अधिकतर स्टूडेंट Indian Art And Culture की किताबें पढ़ना पसंद करते है क्यूंकि इस किताब में आपको बहुत सारे ऐसे क्वेश्चन की जानकारी दी जाती है जो आईपीएस की एग्जाम में आने की संभावना होती है

इस सब्जेक्ट को कठिन भी माना जाता है इसी लिए नितिन सिंघानिया दुवारा लिखा गया Indian Art And Culture की किताब को पढ़ना जाएदा पसंद करते है सिविल सर्विस और प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए और यह किताब में बहुत ही आसान शब्दों में आपको सारी जानकारी दी गई है

इसमें आपको भारतीय सभ्यता से जुडी जानकारी दी जाती है इसी लिए जो स्टूडेंट ips वगेरा बनने की चाह रखते है और यह सोचते है की Arts में हमें कोनसी बुक पढ़नी चाहिए तो उसके लिए आपको Indian art and culture पढ़नी चाहिए

Indian Polity की किताब

आईपीएस बनने के लिए हमें Polity सब्जेक्ट की भी पढाई करनी होती है की बहुत कठिन सब्जेक्ट मानी जाती है लेकिन सिविल सर्विस में जानने के लिए हमें Indian Polity कि कितब पढ़नी होती है और Polity का मतलब होता है राजनीति यानि इसमें हमें राजनीति के बारे में पढ़ना होता है इसी लिए आपको लक्ष्मीकांत के दुवारा लिखा गया किताब को पढ़ना है

जिसमें आपको बहुत ही आसान शब्दों में भारतीय राजनीति के बारे में समझाया जाता है इस किताब की मदत से आप भारतीय राजनीति के बारे में विस्तार से जान सकते है और समझ सकते है इस किताब में आपको इतिहास और वर्तमान दोनों की राजनीती के बारे में बताया जायेगा और इतने आसान शब्दों में बताया गया है की बहुत ही आसानी से यह सबके बारे में याद हो जायेगा

इसी लिए अधिकतर स्टूडेंट लक्ष्मीकांत के दुवारा लिखी गई Indian Polity की किताब को पढ़ना चाहते है जिससे उन्हें Civil service में जाने में आसानी हो

Most Read:- IPS Banne ke Liye Konsa Subject lena Chahiye | आईपीएस सब्जेक्ट

सामान्य ज्ञान की किताब

सामान्य ज्ञान एक ऐसे सब्जेक्ट है जिसमें आपको बहुत सारी चीजों की पढाई करनी होती है इसी लिए हम यह नहीं कह सकते है की किसी खास बुक को पढ़ कर आप सामान्य ज्ञान की सब्जेक्ट में पास हो सकते है इसके लिए आपको अलग अलग किताबें पढ़नी होगी क्यूंकि इसमें बहुत तरह तरह की क्वेश्चन की जाती है

जो आपको अलग अलग सामान्य ज्ञान की किताबें से पढ़ सकते हैं यदि सामान्य ज्ञान की पढाई करते है तो उसमें आप पुराने साल के जितने भी क्वेश्चन आते है सभी को अच्छे से हल करें और कोसिस करें करंट अफेयर को पढ़ते रहने की इससे काफी सहायता होगी आपके एग्जाम में

और आपको बतादूँ की हम आपको जितने भी किताब के नाम बताये है सभी को आपको पढ़ना ही है और साथ में पिछले साल यानि आपकी एग्जाम से 2 ,3 साल की previous year पेपर की पढाई जरूर करें इससे आपको क्वेश्चन के बारे में अच्छे से समझ में आ जायेगा की किस तरह की क्वेश्चन पूछी जाती है यदि आप पिछले साल की Question पेपर को हल करते हो तो बहुत ही जाएदा आसानी मिलेगी आपकी एग्जाम में

ये किताबों की खासियत IPS Banne ke liye

अभी हम आपको जो किताब बताये है आईपीएस के लिए उनकी खासियत के बारे में भी जानने में आप बहुत इंट्रेस्ट ले रहे होंगे क्यूंकि आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा की इन किताबों में क्या खासियत है तो आपको बतादूँ की इन किताब की मदत से कई लोग आईपीएस बन चूक है इन किताबों के बारे में उनलोग ही कहे है जो आईपीएस बन चुके है

इन्ही किताबों से 5 से 15 साल में जितने भी आईपीएस एग्जाम हुए सभी में इस किताबों से क्वेश्चन आई है यानि इन किताबों से Upsc जैसे एग्जाम में पिछले 15 साल से क्वेश्चन देते आ रहे है इन्ही किताबों से आपको क्वेश्चन पूछे जाते है

और ये सभी किताबों की कीमत बहुत जाएदा भी नहीं है इनकी कीमत उतना है जितना में आप इसे बहुत ही आसानी से खरीद सकते है और यह सभी किताबें आपको PDF में भी देखने को मिल जाते है जिसमें आप अपने फ़ोन में ही किताब को पढ़ सकते है

आईपीएस कैसे बने (IPS Kaise Bane)

यदि आप आईपीएस बनने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले 10th पास करनी है उसके बाद 12th की पढाई करनी है जिसमें आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई कर सकते है उसके बाद आपको ग्रेजुवेशन कम्प्लीट करना है जिसमें आपको अच्छे मार्क्स लाने है ये जरुरी नहीं है की बहुत ही जाएदा मार्क्स चाहिए क्यूंकि ips की एग्जाम देने के लिए आपको कमसे कम 50% मार्क्स लाने है

जिसके बाद आप आईपीएस बनने के लिए UPSC जैसे एग्जाम के फ्रॉम भर दें और यही ओ एग्जाम है जिसमें आपको ऊपर बताये गये किताबों के नाम उनसे क्वेश्चन पूछे जाते है और ये बहुत कठिन एग्जाम माना जाता है इसीलिए इसकी तयारी आप बहुत ही अच्छे से करें यदि इस एग्जाम को आप किल्यर कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आप उसके बाद एक आईपीएस बन जाते है

Most Read:- IPS ki Salary Kitni Hoti hai | आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में Ips Banne ke liye konsi Book Padhna Chahiye इसके बारे में बताये है क्या आपको IPS से जुडी जानकारी जानने में अच्छा लगा या फिर क्या आपको IPS Kaise Bane यह जानकारी अच्छा लगा यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों को शेएर क्र सकते है

उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको Ips Banne ke liye konsi Book Padhna Chahiye और Ips kaise Bane इसकी जानकारी दिए है तो हमें आसा है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here