12th के बाद बैंक (Bank) में जॉब कैसे करें?

दोस्तों आज हम 12th ke baad bank me job Kaise Kare इसके बारे में जानने वाले हैं और क्या आप भी 12वीं कक्षा पास किये हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें? तो आज हम आपको 12th ke baad bank me job Kaise Kare इस टॉपिक के बारे में जानने वाले है और इसके बारे पूरी विस्तार से आगे बताने वाले हैं

और साथ ही बैंक में जॉब पाने के लिए कौन सी Exam को क्लियर करना होता है इन सभी सवालों के जवाब आगे हम आपको पूरी विस्तार से बताने वाले हैं। और यदि आपको भी बैंक में जॉब पाने आदि की जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से जरूर पढिये।

12th ke baad bank me job Kaise Kare

आज के समय मे बहुत से Students अपनी कॅरियर में Banking के क्षेत्र में जाना चाहते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में नॉकरी मिलने के चांसेस काफी ज्यादा होती है और बहुत से विद्यार्थी को यह पता नहीं होता है कि वह Banking के क्षेत्र में कैसे जा सकते हैं तो आज हम आपको डिटेल में यह जानकारी देने वाले हैं।

12th ke Baad Bank Me job Kaise Kare

दोस्तों यदि आपका सवाल 12वीं कक्षा के बाद बैंक में नॉकरी कर सकते हो या नहीं में से है तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि Bank में बहुत से पोस्ट की नॉकरी होती है और Clerk की नॉकरी के लिए ज्यादातर विद्यार्थी आवेदन करते हैं और मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ कि बैंकिंग में Clerk पोस्ट पे जाने के लिए आपका बैचलर डिग्री पूरी होनी बहुत जरूरी होती है यानी कि आपकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए

कुछ साल पहले बैंक में Clerk पोस्ट के लिए आवेदन करने पर 12वीं कक्षा पास होनी होती थी परंतु अब आने वाले कुछ सालों में यह Graduation तक कि पढ़ाई पूरी किये हुए विद्यार्थी ही इस परिक्षा में भाग ले सकते हैं।

Must Read:- बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे करे पूरी जानकारी in hindi

बैंक में किस- किस पोस्ट पे नॉकरी कर सकते हैं? और उसके लिए क्या Qualification होनी चाहिए?

दोस्तों बैंक में नॉकरी बहुत से पोस्ट पे होती है जैसे कि Clerk, Customer service representative, Bank P.O, S.O, RRB Officer Assistant, RRB Officer , Security oficcer, Marketing Officer इत्यादि। इसमें बताये पोस्ट के अतिरिक्त भी कुछ और Bank के पोस्ट हो सकते हैं जिसपे विद्यार्थी आवेदन कर जॉब पा सकते हैं।

बैंक में क्लर्क कैसे बने (Bank Me Clerk Kaise Bane?)

दोस्तों यदि आप Bank में Clerk बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले IBPS ( Institute of Banking personal selection) का online एग्जाम अप्लाई करना होता है और आप इस एग्जाम में पास होंगे तभी आप बैंक में क्लर्क बन सकते हैं

IBPS एग्जाम में बैठने के लिए आपका ग्रेजुएशन लेवल तक कि पढ़ाई पूरी होनी चाहिए यदि आप ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं तो आप IBPS का एग्जाम दे सकते हो। एक बात और मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि IBPS Exam आप किसी भी स्ट्रीम से अपनी स्नातक की डिग्री किये हों आप IBPS एग्जाम को दे सकते हो।

क्लर्क बनने के लिए आपको कंप्यूटर की knowledge होनी बहुत जरूरी होती है क्योंकि Bank में लगभग हर काम Computer के माध्यम से होता है। यदि आप Computer चलाना नहीं जानते हैं तो आप Clerk नहीं बन सकते हैं और क्लर्क बनने के लिए IBPS Exam भी Online कंप्यूटर के माध्यम से ही देना होता है। ऐसे में आपका कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

क्यूंकि बैंक में जो क्लर्क होतें है उनका काम Cash deposits, Cash withdraw, Passbook Entry ये सभी करना होता है यानि जो बैंक क्लर्क होतें है वही पैसे का लेन देन करते है अपने भी कई बार बैंक गया होगा तो आप जंहा पैसे जमा करवाते है जो आपके पैसे को जमा करता है वही बैंक क्लर्क होता है और यह सारे काम कम्प्यूटर के माधियम से ही होता है

बैंक क्लर्क बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए

सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल करनी होती है। लेकिन यदि आप कॉमर्स सब्जेक्ट से पढाई करते हो तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और स्नातक की डिग्री में आपके परसेंटेज के बारे में नहीं पूछा जाता है यानी आप अपनी स्नातक की डिग्री में कम अंक भी लाये हों तो भी आप IBPS का Exam दे सकते हो।

IBPS का Exam को Clear करना होता है आप IBPS का एग्जाम Hindi या English में दे सकते हो क्योंकि यह एग्जाम ऑनलाइन होता है और आप कंप्यूटर पे खुद सेलेक्ट कर सकते हो कि आप कौन से Language से इस एग्जाम को देना चाहते हैं। आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए तभी आप बैंक में क्लर्क के लिए एलिजिबल हैं।

Local language – दोस्तों आपको लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए यानी आप जिस भी क्षेत्र में Clerk के लिए अप्लाई कर रहे हैं आपको उस क्षेत्र के लैंग्वेज के बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि Clerk को customer आदि से बात करनी पड़ती है। अब आपको यह समझ मे आ ही गया होगा कि Bank clerk के लिए Qualification क्या है।अब हम आगे जानने वाले हैं कि Bank में Clerk बनने के लिए Age limit क्या है?

Must Read:- Bank Se Education loan kaise le | बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें?

Bank clerk के लिए Age limit क्या होती है

अब मैं आपको बताने वाला हूँ कि यदि आप Bank Clerk बनना चाहते हैं तो आपकी Age कितनी होनी चाहिए Bank Clerk के लिए आपकी Minimum Age यानी कम से कम 20 Years होनी चाहिए वहीं Maximum Age की बात की जाय तो 28 Years होती है। Age limit में कुछ अलग अलग कास्ट के Candidates को छूट दी जाती है जिसके बारे में आगे हम आपको detail में बताने वाले हैं

  • OBC Candidates को 3 साल की छूट दी जाती है।
  • Sc/St कास्ट के लिए 5 Year की छूट दी जाती है
  • PWD को 10 सालों की छूट दी जाती है।
  • Windows, Divorced Women को 9 सालों की छूट दी जाती है।
Bank Clerk का Form कब भर सकते हैं?

IBPS हर साल Clerk के लिए ऑनलाइन फॉर्म निकलता है और सितम्बर महीने में इसका Online recuirement आता है और इसी महीने में आप इस फॉर्म को भर सकते हैं और इस फॉर्म को भरने के लिए आपके पास 24 दिनों का टाइम होता है। आपके पास अक्टूबर महीने के कुछ दिनों तक इस Online फॉर्म को भरने का समय होता है।

Clerk Exam Pattern/Syllabus

Clerk Exam के 2 Stage हैं

  • Prelims exam
  • Mains Exam

इसमें Interview नहीं देना होता है।

Prelims Exam:- इस एग्जाम में आपको एक सिक्योर मार्क्स लाने होते हैं जिसके बाद ही आपको इसके mMin Exam में बैठने दिया जाता है। अब हम आपको आगे Prelims Exam के Syllabus के बारे में बताने वाले हैं

Prelims exam syllabus:- इस एग्जाम से आपको 3 सब्जेक्ट्स के प्रश्न पूछते हैं और Prelims Exam में Total 100 प्रश्न वो भी 100 marks के होते हैं और सभी प्रश्न Objective टाइप के होते हैं। और सभी प्रश्न हल करने के लिए 60 minutes (1Hour) का समय मिलता है।

Prelims exam के subject एवं उनके Question –

English – से 30 Question होते हैं 30 मार्क्स के और इसे बनाने के लिए 20 minutes का समय दिया जाता है

Mathematics – से 35 Question होता है 35 मार्क्स के और इसे बनाने के लिए 20 minutes का समय दिया जाता है।

Reasoning – से 35 Question होता है 35 मार्क्स के और इसे बनाने के लिए 20 minutes का समय दिया जाता है।

और यदि आप इस Prelims Exam में सफल हो जाते हैं तो आपको कुछ दिनों के बाद इसका Main Exam लिया जाता है अब हम आपको Main Exam के Syllabus के बारे में आगे बताये है

Main Exam syllabus:- इस Exam में आपको 4 subjects से Question दिए जाते हैं और पुरे 190 Question होते हैं Total Marks 200 होते हैं और सभी प्रश्न हल करने के लिए आपको 160 minutes का समय मिलता है। यानी कि 2Hour 40 Minutes

Main Exam के subject एवं उनके Question

General/ Financial Awareness:- इस सब्जेक्ट से 50 Question 50 मार्क्स के होते हैं और इस विषय मे प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 35 minutes का Time मिलता है।

English – से 40 Question होते हैं और वह 40 मार्क्स के होते हैं और उन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 35 Minutes का समय मिलता है।

Reasoning एवं Computer – इस subjects से आपके Total 50 question 60 मार्क्स के होते हैं और इसमें आपको 45 Minutes का समय मिलता है।

Mathematics – से 50 Question 50 मार्क्स के होते हैं और इसमें आपको 45 Minutes का समय दिया जाता है।

अब आपको यह समझ मे आ गया होगा कि Bank Clerk Exam के syllabus किस प्रकार हैं अब हम आपको आगे Bank Clerk की Salary के बारे में बताने वाले हैं।

Bank Clerk की Salary कितनी होती है?

Bank Clerk की सैलरी अलग अलग Bank में अलग अलग होती है परंतु मैं आपको एक Everage सैलरी के बारे में बताऊं तो वह प्रत्येक महीने की सुरूवाती सैलरी 11,700 से 32,000 रुपये तक हो सकती है। और बैंक क्लर्क की सैलरी हर साल कुछ न कुछ जरूर बढ़ती है। हम आपको बस एक आंकड़ा दिया है इससे जाएदा भी होता है किसी किसी बैंक में लेकिन सुरवात 11 से 12 हजार से हो जाती है

Must Read:- CA सीए (Charted Accountant) बनने के लिए क्या करे

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना है की 12th ke baad bank me job Kaise Kare या Bank Clerk kaise Bane यानि की आज की इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको Bank me Job Kaise le इसके बारे में बताये है तो अब आप हमें यह जरूर बताये की यह आर्टिकल आपको पसंद आई

क्यूंकि हम इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से आपको बताने की कोसिस किये है की 12th ke baad bank me job Kaise Kare तो हमें यह उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here