BEO Officer Banne ke liye kya Kare | बीइओ कैसे बने

आज हम इस Article के माध्यम से आपको बताने वाले है की BEO Officer Kya Hai, BEO Banne ke liye kya kare, BEO Banne ke Liye kya karna padta hai, Beo Kaise Bane (How To Become A Beo Officer) BEO Officer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? Beo Officer ki Salary kitna hai इत्यादि जानकारी आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं।

BEO Banne ke liye kya

BEO ऑफिसर एक सरकारी जॉब है जो कि एक Block अधिकारी की जॉब है। तो फ्रेंड्स यदि आप बीइओ ऑफिसर बनना चाहते हैं और यदि आपको जानकारी चाहिए तो फ्रेंड्स आप हमारी इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि फ़्रेंड्स हमारी इस आर्टिकल में बीइओ ऑफिसर बनने के बारे में सारी जानकारी डिटेल में बताई गई है तो Friends चलिए अब एक एक करके आपको हम सभी जानकारी से रूबरू करवाते हैं।

BEO Officer Kya Hai (What Is BEO Officer)

BEO Full From:- Block Education Officer

BEO यानी कि Block Education Officer इसका मुख्य काम अपने Block के अंदर आने वाले सभी अध्यापकों प्राध्यापकों तथा प्राइमरी स्कूल तथा जूनियर हाई स्कूल की जाँच करता है तथा जांच में कोई भी कमी आती है तो उसकी पूर्ति करना ही एक BEO (Block Education Officer ) का काम होता है

एक बीइओ ऑफिसर को ही अपने ब्लॉक के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूल की एजुकेशन सिस्टम को सही ढंग से चलाने का कार्य होता है और यदि कोई स्कूल में कुछ कमी पाई जाती है तो उसकी सुधार भी एक बीइओ ऑफिसर ही करता है। तो यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी ब्लॉक में अपने शिक्षा स्तर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो बीइओ ऑफिसर आपको बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करती है। इस फील्ड में इंटरस्टेड लोग को इसमें वर्क करने के लिए काफी खुशी होती है।

BEO Officer बनने के लिए क्या करें? (BEO Officer Banne ke liye kya kare)

BEO Officer बनने के लिए आपको उसमें माँगी जाने वाली योग्यता पूरी करनी पड़ती है उसके बाद ही आप उसमें आवेदन कर सकते हैं तो नीचे आपको हमने बीइओ ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कैसे करें, आपके पास योग्यता क्या होनी चाहिए एवं Selection Process के बारे में विस्तार से बताया है। जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं।

Must Read:- बीडीओ ऑफिसर (BDO Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

BEO Officer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? (Eligibility for Beo Officer)

किसी भी फील्ड में जॉब हासिल करने के लिए आपको उसमें मांगी जाने वाली योग्यता को पूरी करनी पड़ती है, योग्यता पूरी करने के बाद ही आप उस फील्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो फ्रेंड्स उसी तरह आपको BEO बनने के लिए निम्न बताई योग्यता आपके पास होनी चाहिए तभी आप इस फील्ड में आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility 

  • दोस्तों सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्रप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास करनी होती है।
  • 12वीं आप किसी भी Subject (विषय) से Complete कर सकते हैं। जिसमें आपके 60% या उससे अधिक मार्क्स होने चाहिए ।
  • कक्षा 12वीं के बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या College से ग्रेजुएशन पास करनी होती है। ग्रेजुएशन आप किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं
  • आपको 2 साल की B.Ed कोर्स कंपलीट करना होता है।
  • जो छात्र D. lt Diploma किये हैं तो वैसे छात्रों को B.ed नहीं करना पड़ता है।
  • आपकी Age Limit – 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यदि ऊपर बताई हुई सभी योग्यता आपके अंदर पाई जाती है तो आप BEO Officer के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए अब हम आपको आगे बताते हैं कि BEO Officer के लिए आवेदन कैसे करें

BEO Officer के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for BEO Officer)

BEO officer के लिए प्रत्येक वर्ष UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Comission) द्वारा प्रत्येक वर्ष BEO पद के लिए Online Vacancy निकलती है। जिसमें आप Online UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर, UPPSC BEO के लिए ऑनलाइन आवेदन कर (Apply) सकते हैं।

BEO पद पर Online आवेदन करने के बाद आपको एक निश्चित Date (तारीख) में इसकी एग्जाम देना होता है। अब आपको हम BEO पद के लिए Selection Process के बारे में बताते हैं कि BEO पद पर सिलेक्शन कैसे होता है। आपको एग्जाम कौन कौन सी देनी होती है.

Must Read:- आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

BEO Post Selection Process (चयन प्रक्रिया) –

BEO पद पर Selection के लिए आपको दो स्टेज में एग्जाम देनी होती है। जिसे Pass करने के बाद आपको BEO पद पर सेलेक्ट किया जाता है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परिक्षा (Mains Exam)

इन दो Stage में आपकी सिलेक्शन होने के बाद आप BEO पद पर सेलेक्ट हो सकते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) –

इस एग्जाम में आपको टोटल 120 प्रश्न दिए जाते हैं जिसमें आपके टोटल 300 Marks का एग्जाम होता है। इस एग्जाम में सवालों को हल करने के लिए 2 Hour (घण्टे) का समय निर्धारित किया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद आपको आगे Mains Exam यानी कि मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। यह एक रिटेन एग्जाम होती है।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) –

इस एग्जाम में आपको टोटल 200 Question दिए जाते हैं। जो कि कुल 300 Marks का होता है। इस एग्जाम में सवालों को हल करने के लिए 3 Hour (घण्टे) का समय निर्धारित किया गया है।

Mains Exam को पास करने के बाद आपको फाइनली BEO पद के लिए नियुक्ति मिल जाती है। आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि इस पद के लिए आपको इंटरव्यू नहीं देना पड़ता है। रिटेन एग्जाम Pass करने के बाद आपका इसमें Selection हो जाती है।

फ़्रेंड्स आपको अब BEO पद की Selection Process के बारे में तो समझ मे आ गया होगा। तो अब आपको हम बीइओ ऑफिसर की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।

Must Read:- VDO ऑफ़िसर बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

Beo Officer ki Salary kitna hai

कोई भी व्यक्ति किसी भी जॉब करने से पहले उसकी सैलरी को जानने के लिए उत्सुकता रखता है तो फ्रेंड्स ऐसे में आपके मन मे जरूर यह सवाल आता होगा कि BEO Officer की सैलरी कितनी होती है? एक BEO Officer की सैलरी 15,000 रुपये से 40,000 रुपए तककी सैलरी होती है

ऊपर बताई हुई सैलरी Grade Pay आदि सब मिलाकर बताई गई है। इसमें सैलरी सुरुवात में कुछ कम मिल सकती है परंतु दोस्तों जैसे ही आपको इस क्षेत्र में Experience बढ़ता है वैसे ही आपकी सैलरी भी Increase (बढ़) जाती है।

Conclusion

आज हमने आपको इस Article के जरिये बताया कि BEO Officer Kya Hai, BEO Officer Banne Ke Liye Kya Kare, BEO की सैलरी कितनी होती है इत्यादि जानकारी आपको हम इस Article में विस्तार से दिए हैं। और हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी। और यदि फ्रेंड्स आपको इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी से जुडी कुछ सवाल है तो आप हमें Comment में पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here