दोस्तों इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको अमिन के बारे में बातएंगे की अमिन की होता है (What is Amin in Hindi) और अमिन कैसे बनते है इसकी जानकारी भी दूंगा (How to Become a land surveyor in hindi) अमिन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Eligibility For land surveyor) और अमिन बन जाने के बाद आप कितनी सैलरी काम सकते है (Mobile Engineer Salary) ये सभी जानकारी आपको पुरे विस्तार के साथ बताएँगे इसी लिए ये कोसिस करना है की इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें.
दोसतों आपने ये अपने अस पास देख होगा की कहि जमीन land की नपाई करनी होती है तो amin को बुलाया जाता है और उसे देख करके आपके मन में ये सवाल चलता होगा की ये क्या क्या पढ़े है जो जमीन land की नपाई करने जानते है तो उस समय पे आपको जनन्ने की बहुत मन होगा और किसी का तो सपना dreem भी होता है बड़ा हो कर एक अमिन बनने की आपको एक अमिन बनने के लिए उतनी मेहनत करनी होगी जितना एक अमिन करता है.
आपने कभी किसी amin को जमीन की नपाई करते देखे है और आप जमीन नापने जानते है और ये जानते है की अमिन किसे कहते है क्या आपका सपना dreem है एक अमिन बनने की यदि आपका मन है एक amin बनने की तो आपको अमिन से जुडी ओ सारी जानकारी दी जाएगी जो आपके लिए जरुरी है इस आर्टिकल के माध्ययम से आप जान जायेंगे अमिन land क्या होता है अमिन कैसे बने.
अमीन क्या है (What is Land Surveyor n Hindi)
दोस्तों amin उस इंसान को खा जाता है जो जमीन की नपाई करती है और नपाई करके जमीन land के मालिक को ये विस्वास दिलाती है की आपका जमीन land इतना है और वह जमीन को एक नक्से के दुवारा नापता है यानि की जमीनों land को नापने से जुडी जितना सवाल होता है उसे करना एक अमिन का काम होता है और अमिन को ईमानदार होना चाहिए बटवारा दोनों तरफ से बराबर होना चाहिए एक अमिन को हम मेहनती, सत्यवादी और ईमानदार honest कह सकते है क्यूंकि ये काफी ईमानदार होते है.
अमिन बनने की योग्यता (Educational Qualification For Land Surveyor)
दोस्तों आप ये जान लें की एक amin बनने के लिए आपकी 10TH की मार्क्स में मैथ और साइंस में 65 % से जाएदा नंबर होना चाहिए इसके बाद ही आप मान्यता प्राप्त संस्थान में admition ले सकते हो अमिन की पढाई करने के लिए वैसे तो आपको एक amin बनने के लिए बहुत सरे रस्ते दिखेंगे जैसे कोई कोर्स को करके जिसमें ITI डिप्लोमा जैसे कोर्स भी आते है आप इनके माधियम से भी एक अमिन बन सकते है.
अमिन बनने वाली कोण कोण सी कोर्स है (Course to Become Amin)
दोस्तों आप को एक अमिन बनने के लिए बहुत सारा रास्ता दिखेगा लेकिन हम आपको ITI और डिप्लोमा के दुवारा बताएँगे की इसे करके आप एक सफल AMIN KAISE BANE इसके एलावा आपको और भी बहुत सरे course मिल जायेंगे जिसकी डिग्री ले कर आप अमिन बन सकते है.
(ITI) , डिप्लोमा के दुवारा अमिन कैसे बने पूरी जानकारी (ITI), How to become Amin by diploma, complete information
दोस्तों क्या आपको ITI के दुवारा अमिन बनना है यदि हाँ तो उसके लिए आपको ITI तरफ से 1 साल की पढाई करनी होगी और उसी में यदि आप NCVT के दुवारा ITI करते है तो उसमे 2 समेस्टर बाँट दिया जाता है लेकिन यदि आप (ITI) SCVT के दुवारा करते है तो उसमें आपको 1 साल में ही एग्जाम ले लिए जाता है और इसी के बाद आपको तुरंत 1 साल के बाद ही सटिफिकेट प्राप्त करवा दिया जाता है.
दोस्तों आपको बता दें की अमिन बनने के लिए आप डिप्लोमा भी कर सकते है जो की आपको पुरे 3 साल में करना होता है यदि आप iti किये है तो आप डिप्लोमा के 2nd year में admition ले सकते है और यदि आप केवल 10 की exam ही दिए है तो भी आप डिप्लोमा कर सकते है बस आपको 3 साल का टाइम देना होगा और इसमें भी आपसे exam साल में एक बार ली जयेगी फ़ाइनल वाला.
एक सफल अमिन बनने के लिए कौन सा प्रमाण पत्र अच्छा है (Which certificate is good For Amin)
तो अपने कभी सुना होगा NCVT / SCVT क्या होता और इसका पूरा नाम क्या होता है फिरभी आप पूरा नाम जानलें NATIONAL COUNCIL OF VOCATIONAL TRAINING होता है जिसका मैन मुख्यालय दिल्ली में है और इस ट्रेनिंग की अस्थापना 1956 में की गई थी.
और यही ओ ट्रेनिंग होती है जो iti और डिप्लोमा जैसे कोर्स को Vocational training course देती है इसी लिए SCVT का पूरा नाम STATE COUNCIL OF VOCATIONAL TRAINING रख गया है और NCVT के साथ बहुत सरे परिवर्तन भी किये जाते है जो लोगों के अनुसार होता है.
YOU MAY ALSO LIKE!
अमिन बनने की फीस (Amin Fees)
दोस्तों पहले आपको ये डिसाइड करना है की आप कोण से college से पढाई करोगे यानि की Private college या government college क्यूंकि दोनों में बहुत ही जाएदा डिफरेंट है पैसों की यानि किसी government college में आपकी फीस 25000 से 50000 तक होता है और इसी कोर्स को आप किसी Private college से करते हो तो पैसे काफी जाएदा देने होंगे इसी लिए आप अपने हिसाब से college चुने.
अमिन की पढाई पूरी करने के बाद जॉब खान करे (Job After Becoming Land Surveyor)
दोस्तों किसी भी कोर्स को करने से पहले आप ये सोचते होंगे की जब खा करेंगे और salary कितनी होगी तो दोस्तो आपको ये बता दें की एक amin बन जाने के बाद आप सरकारी job के लिए भी आवेदन अप्लाई कर सकते है जैसे में किसी रेलवे , हवाई अड्डा यानि government गजह में आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और किसी कारण के वजह से आपको government job नहीं मिलती तो आप Private job आसानी से कर सकते हो.
प्रिवेट जॉब में आप अपना खुद से गांव सेहर में land की नपाई कर सकते है जब आपको लोगों के दुवारा बुलाया जायेगा उसे हम प्राइवेट जॉब कहते है और यदि आप कोई सरकारी के इसरों पे काम करते है तो वह government job हो जाता है और आपको सरकारी जॉब नहीं मिलता है तो आप यही सब कीजिए और 1 से 2 साल के बादgovernment job के लिए फिर try करे आपका एक्सपीरिएंस अच्छा हो जायेगा तो आपको government job भी मिलजायेगा.
अमिन की वेतन (Amin Salary)
दोस्तों आपको इस fild में पैसे बहुत मिलेंगे लेकिन आपको पुरे मेहनत के साथ पढाई करनी होगी क्यूंकि आपका एक्सपीरिएंस अच्छा होगा तभी न आपको अच्छा salary दिया जायेगा और यदि आप government job करते हो तो आपको सुरवात में 100000 दिए जायेंगे और धीरे धीरे आपकी salary अच्छी खासी कर दी जाएगी और यदि आप कोई Private job करेंगे तो आपको उसी हिसाब से पैसे मिलेंगे जिस हिसाब से आप काम wark करेंगे.