एसएसबी (SSB) क्या है एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे

दोस्तों ये आर्टिकल के माधियम से आपको एसएसबी के बारे में बताने वाला हूँ की (What is SSB in Hindi) एसएसबी में जो इंटरव्यू होता है उसे आप किल्यर कैसे कर सकते है (How to crack ssb interview in Hindi) और एसएसबी की इंटरव्यू की तयारी कैसे करे और इसी तरह से एसएसबी की सारी जानकारी आपको दूंगा जो आपके लिए जरुरी है (How to prepare for SSB in Hindi) इसी लिए आपको एसएसबी की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है तभी आपको एसएसबी के बारे में समझ में आएगा.

और इसी प्रकार से दोस्तों अभी के बहुत सारे येसे स्टूडेंट है जो आर्मी में जाना चाहते है क्यंकि अपने देश का सेवा करने के लिए सभी लोग उत्सुक रहते है तो कुछ स्टूडेंट एसएसबी के मदत से आर्मी में ज्वाइन होना चाहते है और वैसे भी यदि आप एक आर्मी ऑफिसर बन जाते हो तो आपको आपके मोहल्ले में काफी इज्जत दिया जाता है यानि की सम्मान

और आप कभी भी कोई भी ऐसे जॉब को करना चाहते है जिसमें सम्मान के साथ एक अच्छा सैलरी दिया जाता है ssb salary तो उसमें आपको मेहनत भी करना होता है उस जॉब को हासिल करने के लिए और कोई भी जॉब ज्वाइन करने से पहले आपसे इंटरव्यू लिया जाता है कोई भी जॉब पाने के लिए उसी तरह एसएसबी में भी एक इंटरव्यू लिया जाता है.

ssb kaise bane
pixaby

दोस्तों एसएसबी का इंटरव्यू थोड़ा कठिन होता है इसी लिए ओ सरे लोग ये सोचते है की इंटरव्यू को किल्यर कैसे करेंगे तो वही आपको इस आर्टिकल के माध्ययम से बताया जायेगा और मैं पूरा कोसिस करूँगा आपको अच्छे से समझने की ताकि आपको एसएसबी की इंटरव्यू आपको थोड़ा आसान लगने लगे

इसी लिए आपको इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना है और समझना भी है क्यूंकि आपको ये आर्टिकल के माधियम से ओ सारी जानकारी पता चल जायेगा.

एसएसबी इंटरव्यू क्या है (What is SSB INTERVIEW in Hindi)

दोस्तों एसएसबी इंटरव्यू उसे कह सकते है जिसके माधियम से आप एक परमानेंट ऑफिसर बन सकते आर्मी ऑफिसर का यानि की एसएसबी इंटरव्यू देने के बाद आपको एक आर्मी ऑफिसर बना दिया जाता है.

दोस्तों एसएसबी की इंटरव्यू के बारे में आपको बता देंगे की एसएसबी की इंटरव्यू देने के लिए 100 % लोग अप्लाई करते है लेकिन उनमें से केवल 10% लोग ही सफल हो पते है तो आपको अब ये पता तो चल गया होगा की एसएसबी की इंटरव्यू में कितना पावर है आप इसे भी किल्यर क्र पाएंगे जब आप उन सरे लोगों से अच्छा पढाई करेंगे

दोस्तों आपको एसएसबी की एग्जाम देने के लिए हमरे देश में पुरे 11 सेंटर है जहाँ पे हम एसएसबी की इंटरव्यू दे सकते है और इसमें आपसे 80% कॉशन आपके मानसिकता से पूछे जायेंगे और बाकि के 20 % शारीरिक फिटनेस से पूछे जायेनेग जोकि आपको पुरे 5 दिन में एग्जाम कम्पिलिट करना होता है और इस एग्जाम को (SERVICE SELECTION BOARD) दुवारा दिलाया जाता है.

और इसी के साथ स्टूडेंट इंटरव्यू को पास कर लेते है उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग करने के लिए भेज दिया जाता है.

Service Selection Board Center (SSB Interview Center)

और इसी के साथ आर्मी बनने की ऑप्शन को ssb interview में अलग अलग एग्जाम रखा गया है जिसके बारे में मैन निचे बताने वाला हूँ.

SSB Interview Center भारत में

  • Service Centre East Allahabad Uttar Pradesh
  • 11 SSB 14 SSB 18SSB, 19SSB, 34SSB
  • SERVICE CENTRE CENTRAL BHOPAL, MADHYA PRADESH
  • 20SSB,21SSB, 22SSB
  • SERVICE CENTRE SOUTH BANGALORE, KARNATAKA
  • SSB, 24 SSB

SSB INTERVIEW भारतीय नौसेना के लिए सेंटर

  • Naval Selection Board Coimbatore, Tamil Nadu
  • Naval Selection Board Visakhapatnam, Andhra Pradesh

SSB INTERVIEW भारतीय वायुसेना के लिए सेंटर

  • Airforce Selection Board Dehradun Uttarakhand
  • AirForce selection board Mysore Karnataka
  • Airforce Selection Board Gandhinagar Gujarat
  • Airforce selection board Varanasi Uttar Pradesh

SSB INTERVIEW के लिए आप कैसे जा सकते हैं

दोस्तों आपको SSB INTERVIEW की के लिए अप्लाई करने का उपाए बस यही है की आपको पहले NDA/NA, CDS, AFCAT, TES, SSC (T) और UES की तरह का कोई भी एग्जाम देना होगा उसके बाद जो स्टूडेंट एग्जाम में पास हो जाता है वही SSB की इंटरव्यू दे सकता है और आपको DIECT LEETER के दुवारा एसएसबी के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

और आपको यदि एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो आपको उसी दिन जाना होता है जिस दिन का आपको DATE दिया जाता है और आपको बुलाने के बाद आपको आने के लिए सरकार के तरफ से ऑफर दिया जाता है.

एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे (How to Crack SSB Interview in Hindi)

दोस्तों यदि आप या हम किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जाते है तो हमें उस कंपनी के बारे में ओ सरे सवाल का जवाब ढूंढ लेना चहिए जो आपको लगे की ये पूछा जा सकता है तो उसी तरह से यदि आप कोई भी सेण्टर पे इंटरव्यू देने जाते हो तो आपको उस सेण्टर के बारे में भी कुछ जान लेना चाहिए जिससे आपको वह पे इंटरव्यू देने में आसानी होगा वैसे तो आप कोई कंपनी में इंटरव्यू देने नहीं जा रहे हो लेकिन आपको इस लिए जान लेना चाहिए क्यंकि आपको इंटरव्यू पुरे 5 दिन का देना होता है.

दोस्तों इस लिए आपको थोड़ी बहुत जानकारी चाहिए इसके मदत से ही आप वह सही ढंग से रह पाएंगे आपको 5 दिन में आपके बारे में पूरी जानकारी ओ लोग हासिल कर लेंगे इसी लिए जितने अच्छे से आप रह पाएंगे उतने अच्छे से रहे इससे आपको इंटरव्यू में पास होने का मौका मिल सकता है.

और इस 5 दिनों में आपकी आत्मविस्वास को भी देख जाता है आप किसी मुश्किल टाइम में क्या कर सकते हो और आप उस समय में किस तयप का विचार कर सकते हो आप अपने आपको एक मुश्किल समय में कैसे बचा सकते हो आप थोड़ा सा समय में कोई प्रॉब्लम कैसे सही कर सकते हो

और interviewer ये देखता है की आप अपने फौजी टीम के लिए क्या क्या कर सकते हो इसी तरह के कई तरह से आपको आजमाया जाता है एक prmannet ऑफिसर बनाने के लिए

You may also like it!

SSB Interview का पहला दिन में

दोस्तों आप SSB की इंटरव्यू में पहले वाले दिन में आपका screening test किया जाता है और फिर उसी दिन आपकी officer intelligence को समझ जाता है और फिर picture perception and description test (PPDT) किया जायेगा

और ये एक एग्जाम की तरह होता है जिसमें आपको QUANTATIVE APTITUDE से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जायेंगे और VERBAL और NON VERBAL REASONING से भी कॉशन दिए जायेंगे और सरे कॉशन मिला के 50 कॉशन रहेंगे और आपको एग्जाम देने के लिए 30 मिंट का समय दिया जायेगा.

दोस्तों इसी प्रकार आपको पहले वाले दिन में कुछ फोटो दिखये जायेंगे और उसे देख करके आपको अपने दिमाग से उसके बारे में सजीव और नैतिकता की कहानी लिखना है और इस एग्जाम के माधियम से आपको CREATIVITY और CREATIVE WRITTING टेस्ट लिया जाता है.

 2  SSB INTERVIEW का दूसरा दिन

दोस्तों अब दूसरे दिन में आपसे मनोविज्ञान की एग्जाम ली जाती है और इस एग्जाम में आपको मनोविज्ञान के दुवारा काफी सरे टेस्ट किया जाता है और जो लोग इस में पास होते है सिर्फ वही स्टूडेंट अगले वाले दिन में एग्जाम दे सकते है तो इसी लिए आपको ओ सारी टेस्ट के बारे में बताता हु जो आपसे टेस्ट लिए जायेंगे.

TAT (THEMATIC APPLICATION TEST)

दोस्तों जो अभी मैन कुछ देर पहले बताया की आपको कुछ फोटो दिया जायेगा उसके माधियम से एग्जाम देना है और ओ एग्जाम यहाँ देना है इस एग्जाम में आपको कुछ फोटो दिए जायेंगे उसे देख करके आपको एक कहानी लिखनी होगी जिसे आपको CREATIVITY और CREATIVE WRITTING के लिए लिखाया जाता है.

दोस्तों सबसे पहले आपको 11 दुँधली फोटो दिखलाया जायेगा और फिर उसको देखने के बाद आपको ये समझना है की इस फोटो के माधियम से क्या कहा जा रहा है उसे अपने दुवारा एक कहानी की तरह से लिखें और और अगले समय में आपसे आपको एक और फोटो दिया जाता है लेकिन दुःख की बात ये है की उसमें कुछ लिखा ही नहीं होता है और नहीं छापा हुआ आपको अपने दिमाग से एक Summary लिखना होता है और आपको इस एग्जाम के माध्यम से । जांचा जाता है की आप किस तरह से मुश्किल के समय में एक अच्छा सोच रख सकोगे.

 2   WAT (WORD ASSOCIATION TEST)

दोस्तों आपसे अब मनोवैज्ञानिक की की एग्जाम देना होता है जो इंग्लिश से रिलेटेड होता है और ये टेस्ट में आपसे 60 प्रोजेक्टर दिखाया जाता है और आपको इसके मदत से आपका सकारात्मक सोच क्या रखते है यानि की आपसे एक एग्जाम लिया जायेगा और एग्जाम के माधियम से आप किस तरह आप किस तरह से सोच सकते है वही लिखना होता है.

SRT (SITUATION REACTION TEST)

दोस्तों इस एग्जाम में आपसे ओ टेस्ट लिया जाता है जो की आप एक परेशानी का टाइम दिया जाता है और इस परिस्तिति के दुवारा ओ लोग ये जनन चाहते है की उस समय में क्या करेंगे

दोस्तों इस एग्जाम में आपको 60 प्रश्न दिया जायेगा और आपको सरे कॉशन 10 मिंट में बनाना होता है जो एक सब्द को 2 से 3 वाकिये में बदलना होता है

SSB INTERVIEW का तीसरा और चौथा दिन

दोस्तों आपसे इस दिन जो काम कराया जाता है ओ काम आपका मेन काम होता है यानि की इस दिन आपको एक अफसर दुवारा एग्जाम देना होता है कोई ऑफिसर एक ग्रुप बनता है और उस ग्रुप में ओ देख भल करते है और यही ओ ऑफिसर होते है जो आपका एग्जाम लेते है और आप में GTO जैसे गुणों को देखते है और उसी तरह के काम करने देते है.

SSB INTERVIEW का पांचवा दिन

दोस्तों ये दिन उनलोगों के लिए achha होता है जो लोग SSB के एग्जाम में पास होने वाले होते है यानि की इस दिन में आपका पुरे 4 दिन का एग्जाम की रिजल्ट बताया जाता है और इसमें ओ सरे स्टूडेंट का रिजल्ट बताय जाता है जो SSB में शामिल होते है और इस INTERVIEW में वही लोग को पास किया जाता है जो पुरे 4 दिन में एग्जाम सरे एग्जाम अच्छे से दिया होते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here