IPS ki Salary Kitni Hoti hai | आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IPS ki salary kitni hoti hai इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको भी ips officer ki salary kitni hoti hai ये जानने में इंट्रेस्ट है यदि हाँ तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको IPS ki salary के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले हैं

आज के समय में सारे स्टूडेंट अपना कॅरियर कोई बड़ी फिल्ड में बनाना चाहते है जिनमे डॉक्टर, इंजीनियर, और पुलिस भी आते हैं बहुत सारे ऐसे फिल्ड होती हैं जंहा पे आप अपना एक बहुत ही अच्छा कॅरियर बना सकते है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको police की एक पद के बारे में जानकारी देने वाले है यानि की IPS ki Salary के बारे में बहुत ही विस्तार से बताने वाले हैं पुलिस की सर्विस में ips की पद बहुत बड़ी मानी जाती है और जो आईपीएस बन जाते हैं उन्हें समाज में बहुत सम्मान भी दिया जाता है और उन्हें एक अच्छी सैलरी भी दी जाती है

IPS ki salary kitni hoti hai


आपकी जानकरी के लिए आपको बता दूँ की आईपीएस जो होती है वह एक बहुत बड़ी पोस्ट की जॉब होती हैं इसमें केवल जॉब ले लेने से नहीं होता है इसमें आपको पुरे जिले की अपराधों को ख़तम करना होता है खेर ये सब आपको ips की ट्रेनिग में बता दिया जायेगा लेकिन ये जान लें की आईपीएस अपने ड्यूटी के समय में अपनी वर्दी में होतें हैं

अभी हम आपको ips ki Salary kitni hai ये तो बताएँगे ही साथ में आईपीएस की सारी सुविधा के बारे में भी आपको बताऊंगा यानि की आईपीएस बनने के बाद आपको क्या क्या फेसिलिटी मिलेगी कितनी सैलरी मिलेगी यह सब पुरे विस्तार से निचे बताएँगे

वैसे छोटी सी सब्द में आईपीएस की सेलेरी की बात करें तो इन्हे प्रमोशन के दुवारा सैलरी दिया जाता है एक आईपीएस को सुरवात में ₹56,100 दिया जाता है और यह सैलरी प्रमोशन होते होते ₹2,25,000 तक होता है बाकि की जानकारी आपको बहुत ही विस्तार से निचे समझाया गया हैं

आईपीएस की सैलरी कितनी होती है (IPS ki salary kitni hai)

एक आईपीएस को सैलरी 39,100 दिया जाता है उसमें से कुछ और पैसे जुड़ते हैं जिससे आईपीएस को सुरवात में 56,100 हो जाता है वैसे आईपीएस की सैलरी धीरे धीरे 1.5 लखा से पर हो जाता है करीब 1,77,500 तक हो जाता है क्यूंकि आईपीएस की सैलरी तीन scale में बटी होती है तीनो के बारे में निचे जाने

1. senior time scale:- यदि कोई पहली बार आईपीएस की पद से प्रमोशन पाता है तो उन्हें senior time scale की सैलरी दी जाती है और ओ सैलरी 15,600 से 39,100 तक होती हैं उसमें ही ग्रेड के तोर पे 6,600 दिया जाता है और senior time scale की सैलरी लगभग ₹2,08,700 तक भी हो सकती है

Most Read:- Lymphocytes kya hai | ल्य्म्फोसिट्स क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

2. Junior Administrative Grade:-  इसमें भी बिलकुल उसी तरह सैलरी दी जाती है लेकिन Junior Administrative Grade में लगभग ₹2,09,210 तक भी हो सकती है और सैलरी इस प्रकार दी जाती है जैसे 15,600 से 39,100 तक होती हैं उसमें ही ग्रेड के तोर पे 7,600 दिया जाता है और बिलकुल यही सैलरी Deputy Commissioner of Police को भी मिलती है

3. Selection Grade:- और इसमें आपको जो सैलरी दी जाती है वह ₹37,400 से ₹67,000 दी जाती है और साथ में ग्रेड को तोर पे 8,700 दिया जाता है और यहीं सैलरी Senior Supridentant of police को भी मिलती है और इसमें जो सैलरी होती है वह 2,15,900 तक हो सकती है और ये सभी प्रमोशन के बाद Super Time scale आता है और ये प्रमोशन तभी दिया जाता है जब senior scale के तीनो प्रमोशन को पास कर लिया जाता है और इसमें दो प्रमोशन होता है

Dig (Deputy Inspector General):-  यह एक ips से प्रमोट होकर बनते हैं और Dig का जो सैलरी होता है वह 37,400 से लेकर 67,000 तक होता है उसमें  8,900 ग्रेड के तोर पे दिया जाता है और इनकी सैलरी 2,16,600 तक होने की संभावना होती है

IG (Inspector General):- इन्हे भी 37,400 से लेकर 67,000 तक सैलरी दिया जाता है और इन्हे ग्रेड के तोर पे 10,000 दिया जाता है और इसमें लगभग 2,18,200 तक मिलने की संभावना होती है और आपको बता दूँ की DIG या IG बिना IPS बने नहीं बन सकते है पहले आपको ips के पद पर काम करनी होगी तभी आपको DIG या IG बनने का चांस मिल सकता है

Above Super Time scale

ये बहुत ही ऊँचे लेवल का प्रमोशन होता है जो भी आईपीएस बनते है वह अपनी प्रमोशन जाएदा तर DIG और IG तक ही ले पाते है क्यूंकि उनके बाद उनकी रेटायर्मेंट का समय आ जाता है लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होते है जो DIG और IG के बाद भी प्रमोशन ले पाते है खेर DIG और IG के बाद जो प्रमोशन दिया जाता है वह भी तीन भागों में बटा हुवा है आई जानते है तीनो की सैलरी के बारे में

Additional Director General of Police Scale:- ये तभी बन सकते है जब आप IG के पद के बाद प्रमोशन पाते हो तो और इसमें आपको 67,000 से लेकर 79,000 तक सैलरी दिया जाता है इसमें आपको किसी भी तरह का कोई ग्रेड के पैसे नहीं दिया जाता है इसमें 2,24,100 तक सैलरी हो सकती है

HAG+Scale:- और इसमें आपकी सैलरी 75,500 से 80,000 होती है और इसमें भी आपको कोई ग्रेड के पैसे नहीं दिए जाते है और इसमें सैलरी की बात करें तो इसमें लगभग 2,24,400 तक होने की संभावना है

Apex Scale:- यानि की DGP और DGP के बारे में आपको तो पता ही होगा की यह कितना बड़ा पोस्ट है इसमें आपको बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाती है जो की 80,000 होता है और इसमें लगभग 2,25,000 तक की सैलरी पा सकते है और यह एक बहुत ही ऊँचे लेवल की जॉब होती है ये सभी के बारे में हम आपको इस लिए बताये है क्यूंकि ips बनने के बाद आपको जब प्रमोशन दिया जायेगा जिस भी पद पे उस पद की सैलरी बता गई है

आईपीएस ऑफिसर को कोण कोण सी सुविधा दी जाती है IPS officer perks in Hindi

एक आईपीएस को अच्छी मात्रा में सैलरी तो मिलती ही है साथ में उन्हें अलग से बहुत सारी सुविधाएं भी दिया जाता है जिसके बारे हम आपको निचे विस्तार से बताये है

  • आवास Residence
  • आधिकारिक वाहन official vehicle
  • Paid study Leave
  • स्वास्थ्य सुविधाएं health facilities
  • Extra Ordinary Leaves
  • Security Guards facility
  • Bill facility
  • Lifetime pension and superannuation Benefits

आवास (Residence):- इन्हे एक बड़ा सा घर दिया जाता है और यह हर एक जिले में होते है और इनका घर एक बिल्डिंग में होता है वंही पे इनकी ऑफिस भी होती है यानि की उसी जिला में जंहा पे इन्हे घर दिया जाता है इनके घरों में काम काज के लिए कुछ नौकर भी दिए जाते है जो घर के सरे कामों को करतें है

आधिकारिक वाहन (official vehicle):- एक आईपीएस को गाड़ियां का भी सुविधा दिया जाता है लेकिन जो सुरुवात में आईपीएस बनते है उन्हें jeep गाड़ी दी जाती है समय के साथ जब उनकी प्रमोशन होती है तो उन्हें CAR वगेरा भी दिया जाता है साथ में कार को चलाने के लिए ड्राइवर भी दिए जाते है और गाड़ी में जो फ्यूल वगेरा लगता है उसे भी सर्कार के दुवारा दिया जाता है

Most Read:- IAS ki Salary Kitni Hoti Hai | आईएएस की सैलरी कितनी होती है

extra ordinary leaves:- एक आईपीएस ऑफिसर अपने ड्यूटी के दौरान छुट्टी ले सकता है लेकिन सभी छुट्टी ख़त्म होने के बाद उन्हें एक्स्ट्रा में तो छुट्टी दे दी जाती है लेकिन वह छुट्टी 3 महीना से लेकर 18 महीना तक हो सकता है और ये जो एक्स्ट्रा छुट्टी दी जाती है उस छुट्टी की सैलरी नहीं दी जाती है

Security Guards facility:- आईपीएस ऑफिसर को गार्ड देना तो जरुरी होता है क्यूंकि ips की जो जॉब होती है वह बहुत ही जिम्मेदारी वाला जॉब होती है इसी लिए ips के घर के बहार सिक्योरिटी गार्ड दिया जाता है और घर के कामों के लिए दो नौकर की सुविधा दी जाती है वैसे जब इन्हे अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस फाॅर्स की जरूरत पड़ती है तो यह अपने लिए पुलिस फाॅर्स की सहायता ले सकते है

Bills facility:- जैसा की एक आम आदमी को Bills भरनी होती है पानी, बिजली, फ़ोन यानि जो भी बिल की सुविधा होती है वह इनके लिए फ्री होती है लेकिन यह भी एक सिमा में होती है लेकिन वह सिमा इतना जाएदा होता है की यह उसे ख़त्म भी नहीं कर पाते है जिससे यह सब कुछ फ्री नज़र आता है

Lifetime passion and superannuation benefits:- लाइफटाइम पेंशन यानि की एक आईपीएस ऑफिसर जब तक नौकरी करता है तब तक तो उन्हें सैलरी दिया जाता है लेकिन क्या आपको पता है की जब एक आईपीएस ऑफिसर रिटायर हो जाता है तो भी उन्हें पेंसन को तोर पे उतने पैसे दिए जाते है जिससे वह अपनी आएगी की जिंदगी बहुत ही आसानी से काट सकती है यानि जब तक उनके सरीर में जान होता है तब तक उन्हें पैसे मिलते रहते है

Ips Officer Retirement Benefits

जैसा की अभी हम आपको ऊपर बताये है की एक आईपीएस जब रिटायर हो जाता है तो उन्हें पेंसन के तोर पे पैसे दिए जाते है और वह पैसे उन्हें कितने मिलते है यह जान लें जब वह अपनी नौकरी करते है तो उन्हें जीपीएस कटाना होता है और पेंशन भी जीपीएस के थ्रो दिया जाता है जिस प्रकार आपकी जीपीएस कटी होगी उसी प्रकार आपको पैसे दिए जायेंगे लेकिन पेंसन के तोर पे आपको उतने पैसे तो जरूर मिलेंगे जितने में आप अपनी आगे की जिंदगी ऐसों आराम से गुजर सकते हो

Most Read:- LLB Me Kitne Subject Hote Hai | एलएलबी में कितने सब्जेक्ट होते है

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको IPS ki salary kitni hoti hai इसके बारे में बताये है क्या आपको ips officer ki salary kitni hoti hai इसके बारे में पुरे विस्तार से पता चल गया क्यूंकि हम इस आर्टिकल में आपको बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किया हैं यदि आपको IPS ki salary से रिलेटेड कोई और जानकारी जानने का है तो हमें कम्मेंट में पूछ सकते है आपको आपका जवाब जरूर दिया जायेगा

उम्मीद करते है की IPS ki salary के बारे में आपको बहुत ही अच्छे से पता चल गया होगा यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें ताकि उन्हें भी इस चीज के बारे में विस्तार से पता चल पाए

धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here