दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको O level kya hai इसके बारे में बताने वाले है क्या आपको भी ये जननी है की O level course kaise Kare तो इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना होगा इस आर्टिकल में हम आपको O level course से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी से रूबरू करवाने वाले है इसी लिए इसे आप पूरा पढ़ें की कोसिस करें
O level course एक Computer का कोर्स होता है इसमें आपको Computer में होने वाले प्रकिया के बारे में बताया जाता है जैसे Programming वगेरा खेर ये सब हम विस्तार से जानेंगे उससे पहले हम आपको यह बता दें की इस कोर्स को करने के बाद लोगों को प्राइवेट या सरकारी जॉब मिलना आसान हो जाता है इसी लिए इस कोर्स में जितने भी पढाई करवाई जाती है उसे आप पुरे धायण से पढ़ें ताकि आपकी स्किल्स मजबूत रहे
यदि आप भी यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की O level kya hai और O level course kaise Kare तो आपको बस इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है ताकि आपको यह बहुत अच्छे से समझ में आ जाये की O level kya hai और इस आर्टिकल में O level से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी दी जाएगी
ओ लेवल का फुल फ्रॉम:- Ordinary Level होता है
ओ लेवल क्या है (O level Kya hai)
अभी हम आपको ऊपर में बता रहे थे की O level कम्प्यूटर के कोर्स होतें है जिसमें स्टूडेंट को कम्प्यूटर से रिलेटेड पढाई करवाई जाती है आपने कभी डिप्लोमा का नाम तो सुने ही होंगे उसी तरह ये भी होता है लेकिन इसमें केवल कम्प्यूटर से रिलेटेड बेसिक जानकारी दी जाती है वैसे इसमें आपको ओ सभी जानकारी जानने को मिलती है जिससे आप Programmer Assistant, Junior Programmer, Computer Operator, Junior Programmer, It Lab Assistant इस तरह के पद पे जॉब कर सकते हैं
और यह कोर्स 1 साल की होती है जिसमें आपको दो बार एग्जाम देनी होती है यानि की इसमें दो समेस्टर बटा हुआ होता है आपका एग्जाम 6 – 6 महीने में होती है और इस कोर्स को करने के लिए आपको 10th और 12th पास करनी होगी और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी सरकारी या फिर प्राइवेट जॉब मिलने की संभावना बढ़ा जाती है
ओ लेवल एग्जाम क्या है (O level Exam Kya hai)
आपको यह तो पता चल रहा होगा की हम अभी ओ लेवल की एग्जाम के बारे में बात कर रहे है यदि बात की जाये ओ लेवल की तो ओ लेवल की एग्जाम को वही लोग दे सकते है जो लोग 10th और 12th पास हो चुकें है और ओ लेवल की एग्जाम आपको तभी देने को मिलेगी जब आप ओ लेवल की पढाई पूरी करोगे क्यूंकि आपको ओ लेवल की पढाई से ही रिलेटेड सवाल एग्जाम में पूछें जायेंगे
Most Read:- Bca Karne Ke Fayde | बीसीए करने के क्या-क्या फायदे है?
और आपकी एग्जाम दो भाग में ली जाएगी पहली एग्जाम आपको 6 महीने में देनी है और दूसरी एग्जाम आपको लास्ट में देने होगी यानि की 1 साल पूरा हो जाने के बाद और O level की जो एग्जाम ली जाती है वह National Institute of Electronics and information technology के दुवारा ली जाती है और इस एग्जाम को देने के दो तरिके है एक इंस्टिट्यूट के दुवारा और दूसरा डाइरेक्ट इसके बारे में निचे हम विस्तार से जानेंगे
ओ लेवल सर्टिफिकेट क्या है (O level Certificate Kya hai)
ओ लेवल Certificate का सबसे महत्वपूर्ण फ़ायदा यह होता है की जब आप अपनी पढाई पूरी कर लेते हो और कोई कम्पनी में जॉब के लिए एप्लाई करते हो और उस कम्पनी में आपको ऊँचे पद की जॉब दी जाती है तो आपसे वंहा पे ओ लेवल की डिग्री मांगी जाती है क्यूंकि आज के समय में सभी चीज डिजिटल हो चुकी है जिससे यदि आपके पास O Level की डिग्री होती है तो कम्पनी को यह लगता है की आपको कॉम्पूटर के बेसिक जानकारियाँ पता है
और कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी आपको जनंनी भी चाहिए क्यूंकि यह केवल जॉब वगेरा में ही काम नहीं आता है यह आपके जीवन में बहुत जगह काम आने वाला है क्यूंकि आने वाले दिनों में सभी चीज डिजिटल होने वाली है और वैसे अभी ही 60% वर्क डिजिटल ही हो गया है इसी लिए यदि आपको ओ लेवल की Certificate मिल जाती है तो आपको कोई भी कम्पनी में जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है
ओ लेवल कोर्स के लिए योग्यता (O level Course Eligibility)
जैसा की हम आपको ऊपर भी बताये है की ओ लेवल की एग्जाम को किल्यर करने के लिए आपको सबसे पहले 12th एग्जाम पास करनी होगी तभी आपको ओ लेवल की एग्जाम में बैठने दिया जायेगा और 12th में आप आपने इंट्रेस्ट के दुवारा सब्जेक्ट ले सकते है जैसे science,Commerce या arts ये तीनो में से किसी एक सब्जेक्ट की पढाई आपको पूरी करनी है उसके बाद आपको एग्जाम देने की अनुमति दी जाएगी
ओ लेवल की पढाई करने के फायदे (Benifit of o level course)
यदि ओ लेवल करने के फायदे के बारे में जाने तो सायद आपको अंदाजा हो गया होगा की ओ लेवल करने का कितना फ़ायदा है सबसे पहले तो आपको कम्प्यूटर के बेसिक नॉलेज आ जाता है और इसके इलावा आपको कंही पे भी जॉब लेने में बहुत जाएदा सहायता करती है और ये हम आपको ऊपर भी बता चुके है की अभी सभी चीज डिजिटल हो रही है इसी लिए जितने भी कंपनियां है सभी के सभी ऐसे एम्प्लोये को ढूंढते है जिनके पास उस काम से रिलेटेड नॉलेज हो जो उस कम्पनी में हो रही है और साथ में जिनके पास कम्प्यूटर के बेसिक नॉलेज हो
तो यदि आप ओ लेवल की कोर्स को करते है तो आपको जॉब लेने में थोड़ी आसानी हो सकती है क्यूंकि आपके पास O level Certificate मौजूद होगा और यदि आपका मन ही कंही ऐसे जॉब करने की है जंहा पे आपको कम्प्यूटर पे काम करने का मौका दिया जाये तो उसके लिए हो सकता है की O Level की सर्टिफिकेट मांगी जाएगी खेर ओ लेवल कोर्स करने का सबसे जाएदा फ़ायदा यह होता है की आपको कंही जॉब लेने में बहुत आसानी हो जाती है
O Level Course कैसे करें? (How to do O level)
यदि आप ओ लेवल की कोर्स को करना चाहते है तो निचे पढ़ें निचे ओ लेवल करने की प्रकिर्या समझाई गई है
O level कोर्स करने के लिए आपके पास दो तरीके है पहला की आप इसे ऑनलाइन भी कर सकते है और ऑफलाइन करने के लिए आपको Nielit.Gov.In पे जाना है और इसमें आपको आवेदन करना है इसमें आपको कम्प्यूटर के बहुत सारे कोर्स मिल जायेंगे जिसमें आपको O Level की डिग्री दी जाएगी
Most Read:- वेब डेवलपर (Web Developer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
इसमें आपको 1 साल का समय देना है हर 6 महीने में आपकी एग्जाम ली जाएगी और एग्जाम जनवरी और जुलाई में होगी और O level की कोर्स को करने की कुछ फीस भी ली जाती है जिसके बारे में आपको Nielit.Gov.In पे बता दिया जायेगा इसी वेबसाइट पे आपको सलेब्स वगेरा दिया जायेगा
ओ लेवल कोर्स करने की खर्चे? (Cost of doing O level course)
जैसा की अभी हम आपको यह बताये की यह कोर्स को आप दो तरिके से कर सकते है चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन यदि आप किसी कॉलेज में जाकर इसकी पढाई करते हो तो इसके लिए आपको 15000 से 18000 हजार तक खर्च हो सकता है और यही कोर्स को यदि आप घर से करते है यानि की ऑनलाइन तो इसमें आपको 3000 से 5000 तक खर्च करने होंगे
और यह कोर्स को आप ऑनलाइन तभी कर सकते हो जब आपके पास एक लेपटॉप या कम्प्यूटर होगी और एक अच्छी इंटरनेट स्पीड अब येसब आप्पे डिपेंड करता है की आपको ऑनलाइन करनी है या फिर ऑफलाइन दोनों के खर्चे के बारे में आप जान चुके है
ओ लेवल कोर्स करने की फीस (O level course fees)
अभी हम आपको ओ लेवल के खर्चे के बारे में बताये इसी प्रकार ओ लेवल की फीस भी होती है यानि की यदि आप ओ लेवल की कोर्स को डाइरेक्ट यानि ऑनलाइन करते हो तो आपको 5000 से 7000 के बिच खर्चे आएंगे क्यूंकि इसमें कोर्स करने के लिए फीस देनी होती ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ क्यूंकि इसमें आपको किसी तरह का कोई छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है
जबकि यदि आप ओ लेवल की कोर्स किसी कॉलेज से करते है तो आपको 15000 से 18000 तक के खर्च आएंगे लेकिन इसमें कॉलेज के दुवारा आपको छात्रवृत्ति भी दी जाएगी और कॉलेज में इस कोर्स को करेंगे तो आपको इंटरनेट स्पीड की सुविधा कॉलेज के दुवारा ही दिया जायेगा
एक सब्द में ओ लेवल की फीस के बारे में कहा जाये तो ये अप्प्पे डिपेंड करता है की आप ओ लेवल की कोर्स किस प्रकार करते हो यानि की डाइरेक्ट या फिर कॉलेज के माधियम से उसकी के हिसाब से आपको फीस देनी होगी
ओ लेवल की एग्जाम कैसे होती है? (O level examination)
O level की भी एग्जाम में आपको दो तरह से एग्जाम देनी होती है यानि की Theory और Practical यह एग्जाम दो अलग भाग में बटा हुआ होता है और पुरे 4 एग्जाम लिए जाते है
जब आप पहली एग्जाम में बैठते हो तो आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते है जिसे आपको OMR सीट पे भरनी होती है और यह एग्जाम 40 नंबर का होता है जिसमें से कम से कम 20 लाना बहुत जरुरी होता है
और जब आप दूसरे भाग की एग्जाम देते हो तो आपको इसमें लिखित एग्जाम देनी होती है और यह एग्जाम 2 घंटे की होती है और पुरे 60 नंबर के होते है जिसमें से कम से कम 30 नंबर लाना बहुत जरुरी है जब आप ये दोनों भाग की एग्जाम दे देते हो और Theory एग्जाम पास कर लेते हो तो आपको practical exam देने की अनुमत दी जाती है
practical exam भी आपको दो भाग में देनी होती है इसमें आपको 80 नंबर के कॉशन पूछे जाते है और यह क्वेश्चन आपको कम्प्यूटर पे ही पूछे जाते है क्यूंकि practical exam कम्प्यूटर पे ही लिए जाता है और दूसरे एग्जाम भी इसी टाइप की होती है लेकिन यह एग्जाम VIVA होता है
ओ लेवल कोर्स करने के बाद नौकरी
वैसे तो नौकरी के बाद आपको कोई भी पोस्ट पे जॉब दिया जा सकता है लेकिन यदि आप यह सोच रहे है की O level करने के बाद हमें कोई जॉब मिले तो उसके लिए आप किसी कम्पनी में नौकरी कर सकते है और कोनसे पद पे आपको जॉब दी जाएगी उसके बारे में निचे बताया गया है
Programmer Assistant
Junior Programmer
Computer Operator
Junior Programmer
It Lab Assistant
Most Read:- एमएससी (MSC) क्या है करने के लिए क्या करे पूरी जानकारी
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको O level kya hai इसके बारे में बताये है क्या आपको O level course kaise Kare इसके बारे में पुरे विस्तार से पता चल गया यदि अभी भी आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल है तो हमें कम्मेंट में पूछ सकते है खेर आप हमें ये बताएं की O level kya hai ये आपको जानने में मजा आया
यदि आपको O level kya hai ये जानकारी जानकर ऐसा लग रहा होगा की इसे हमारे दोस्तों को भी पढ़नी चाहिए तो आप इसे अपने दोस्तों को भी भेज सकते है