वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आप में से बहुत सरे ऐसे लोग होंगे जो एक वकील बनने का सपना रखत होंगे यदि आप भी उनमें से एक है तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको वकील बनने की ओ सारी जानकारी दूंगा जो आपको एक वकील बंनाने में मदत कर सकती है (What is Lawyer in Hindi)  जैसे में वकील बनने के लिए क्या पढाई करने की जरूरत पड़ेगी (Eligibility For Lawyer) आपको किस तरह का आदत रखना होगा.

एक वकील बनने के लिए (How To Become an Lawyer in Hindi) और ये भी बतऊँगा की वकील बन्न जाने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी Lawyer salary और आपको ओ सारी जानकारी दे दूंगा ओ आपको केवल इस आर्टिकल को धयान से पढ़ना है ताकि आपको वकील बनने की जानकारी अच्छे से पता चले.

दोस्तों अभी के दौर में आप लोग के सामने में कोई भी घटना होता है और उस घटने को न्याय मिलना बहुत जरुरी होता है और हर कोई ये चाहता है की सही न्याय मिले इसी लिए समज में कोई भी घटना होती है तो उसे कोट में न्याय मिलता है और वह इंसान पहला कदम कोर्ट के तरफ ही बढ़त है अभी के दौर में हमरे देश में 3 प्रकार के court बनाये गया है जो अपने अपने अस्तर पे काम करती है और सामज के सरे लोग को न्याय देने का काम करती है और सभी लोग का ये असा बना रहता है की हमें कोई वकील सही नयाये दिलाये.

lawyer kaise bane
pixaby

और इसी तरह से बहुत सरे स्टूडेंट ये चाहते है की हम पढ़ लिख कर एक और बनने ताकि लोगों को सही नयाये दिला सके और एक अच्छी सैलरी पा सके और इस तरह से कानून वेस्था भी बना रहेगा तो यदि आपको भी वकील बनना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको वकील बनने की जानकारी अच्छे से पता चल सके क्यूंकि इस आर्टिकल में मैं आपको सुरु से अंत तक ये बतऊँगा की वाकिन बनने के लिए आपको क्या क्या करना होगा पढाई किस तरह से करनी होगी.

वकील क्या है (What is Advocate in Hindi)

दोस्तों आपको वकील दो तरह के मिलेंगे पहला सरकारी वकील और दूसरा प्राइवेट वकील होते है और इनकम काम होता है की लोगों को न्याय मिले यह कोर्ट में अपने क्लाइंट्स के तरफ से न्याय दिलाने की कोसिस करते है यानि की ये अपना काम तब सुरु करते है जब कोई क़ानूनी केस को नयाये दिलाना हो ये न्याय कोट में दिलाया जाता है वकील के दुवारा

दोस्तों अब आपको ये बताते है की सरकारी वकील किसे कहते है और प्रिवेट वकील किसे कहते है जो सरकार के इसारे पे काम करता है उसे हम सरकारी वकील कहते है एक उद्धरण के माधियम से समझिये जैसे की कोई बड़े अपराधी कोई जुर्म करता है और उस अपराधी को पुलिस के दूर पकड़ा जाता है तो उसे सजा दिलाना पुलिस का काम होता है.

इसी लिए वह सरकार के तरफ से एक वकील भेजते है जो उस मुजरिम को सजा दिलाता है वह वकील सरकार के पछ में बोलती है और उस मुजरिम को सजा दिलाने में पुलिस की मदत करती है इस तरह से सरकारी वकील कोट में अपना काम करते है और सरकार से जुड़े रहते है सरकार का लिए काम करने के लिए.

दोस्तों अब आता है प्राइवेट वकील इसनका काम होता है सभी लोगों को नयाये दिलाना यानि की ये वकील ओ सरे लोगों के लिए लड़ते है जो इन्हे अलग से पैसे देते है यानि की कोई वेक्ति के साथ कोई घटना हुआ हो और उसे नयाये की जरूरत है तो वह वेक्ति प्रिवेट वकील को तालस्ती है जो उन्हें नयाये दिला सके वह ये सोचते है की मुझे कोई ऐसा वकील मिल जाये जिसके दुवारा हमें एक सच्ची नयाये मिले और वैसे वकील मिल जाने के बाद वह वाकिन कोर्ट में बेहेस करते है.

की मेरे क्लाइंट्स को नयाये दिया जाये और जांच के पास वह नयाये पाने के लिए काफी सरे साबुत भी दिखाते है और ये जरुरी भी है की जो सही है उसे सही नयाये मिले और इसी लिए कोर्ट में आप देखते होंगे की कोई भी वेक्ति हो और वह कोई भी गलती किया हो यदि केस हो गया तो वह एक वकील को ले कर के ही जायेंगे इससे उस इंसान को जाएदा चांस बढ़ जाता है नयाये मिलने के इसी लिए यदि कोई भी जुर्म हो जाता तो उस इंसान के पास एक Lawyer होना चाहिए नयाये लेने के लिए.

वकील बनने की योगयता (Eligibility For Advocate)

दोस्तों जैसा की आपको ये पता ही होगा वकील बनने के लिए काफी सरे मेहनत करने के जरूरत पड़ती है क्यूनि इसे करने के बाद जो काम होता है यह काम बहुत ही जिम्मेदार वाला काम होता है तथा बहुत जाएदा दिमाग भी लगाना पड़ता है एक केस को जितने के लिए तो उसी तरह एक वकील बनने के लिए कुछ योग्यता भी होनी चाहिए.

1 जो आपके अपने सामने अभी हो रहे है ये सब की जानकारी रखना (general awareness)
2  कोई भी वेक्ति कुछ बोलता है तो उस बात को पुरे धायण से सुने (active listening)
3 आप अपने time का उपयोग सही तरिके से करे (time management)
4 समय आने पे अपना सही फैसला लें और अपने क्लाइंट्स को नयाये दिलाने की कोसिस करे (judgement and decision making)
5 कोई भी चीज को अच्छे से देखे और उसके बारे में समझें और Analysis करे (logical and analytical)
6 और जब आपको लगे की यह समय थोड़ा मुश्किल का समय बन गया है तो उस समय में सोच समझ कर कोई फैसला लें (critical thinking)
7 और कोई भी वेक्ति के सामने अपने आपको अच्छी तरह से पेस करने की कोसिस करे (representative skill)
8 और अपनी यादास को तेज रखे ये सबसे जाएदा जरुई है (memorization power)
9 अपने लिखाई पे धायण दे अपने लिखाई को सूंदर तरह से लिखने की कोसिस करे writing
10 बात करने की तरीका को अच्छे तरह बदले यानि की बात करने की अनुभव रखे (Experience)
11 और किसी भी आदमी से अच्छे विचारों के साथ बात करे (Ideas)

वकील कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become a Lawyer / Advocate in Hindi)

और यदि आपको सरकारी या प्राइवेट वकील बननी है तो आपको वकालत की पढाई पूरी करनी होगी आपको वकालत की पढाई LLB कोर्स के दुवारा करना है और इसमें आपको कानून के बारे में समझना होगा.

LLB FULL FORM

Bachelor of law होता है

और अब आपको ये बताएँगे की LLB क्या होता है और वैसे ये 2 तरह का होता है जिसमें एक 5 साल का कोर्स करना होता है और एक 3 साल कोर्स करना होता है इसी लिए आपको इस कोर्स के बारे में पुरे अच्छे से जानना चाहिए.

5 Years LLB Program (Under Graduation)

दोस्तों आपको LLB की पढाई करने के लिए पुरे 5 साल का टाइम देना होगा और इस पढाई के बाद आप एक अंडर गेरजुवेट स्टूडेंट बन जायेंगे और इस कोर्स की मदत से ही आप एक वकील बन सकते है और LLB से ही आपको बहुत सरे ऐसे कोर्स मिलेंगे जो आपको एक वकील बना सकेगा जैसे में.

  • (BA.LLB)
  • (BBA.LLB)
  • (B.Com.LLB)
  • (BSW.LLB)
  • (BSc.LLB)
  • (BSL)

और इस कोर्स को उस स्टूडेंट को करना है जिनका सपना हो या जिनको वकील बनने की हीछा हो क्यूनि इस कोर्स के दुवारा स्टूडेंट वकील की पढाई के साथ अंडर गेरजुवेशन की डिग्री भी ले सकते है.

Eligibility For 5 Years LLB Program

दोस्तों आपको LLB की पढाई करने के लिए LLB कॉलेज में एडमिशन लेना होता है और LLB कॉलेज में एडमिशन उसी को मिलता है जो स्टूडेंट 12 विन क्लास में 45 % अंक से जाएदा मार्क्स लाएं हो चाहे वह कोई भी सबजेक्ट से क्यों न हो.

लेकिन ये याद रकेह की सरे कॉलेज में 45% से काम नहीं चलेगा क्यूंकि समय समय पर सरे कॉलेज एडमिशन लेने की Eligibility को update करते रहते है जिसके कारण आपको कभी 45% में एडमिशन मिले ही न इसी लिए आपको ये कोसिस करना है की 12 में मार्क्स अच्छे आये.

और आप चाहे तो दूसरी तरकीब अपना सकते है यानि की एंट्रेस एग्जाम किल्यर करके कॉलेज पाना क्यूंकि बहुत ऐसे भी कॉलेज है जो एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम देने को कहती है और फिर उस एग्जाम के माधियम से आपको कॉलेज देती है और यदि आपका 12वीं में मार्क्स अच्छा आता है तो आप 12 वीं के दुवारा एडमिशन ले सकते है.

You May Also Like it!

3 Years LLB Program

और यदि आप ये सोच रहे है की 3 साल में वकालत की पढाई कैसे ख़तम करे तो इसके लिए आपको केवल graduation पूरी करनी है उसके बाद आपको LLB में एडमिशन लेना है और आपको 3 साल का टाइम इस लिए दिया गया है क्यूनिकी बहुत सरे ऐसे भी स्डूडेंट है जो अपनी graduation की पढाई पूरी करने के बाद ये सोचते है की हमें एक वकील बनना है.

Eligibility For 3 Years LLB Program

दोस्तों अब आपको एडमिशन लेना होता है LLB Program के पढाई के लिए जब आप 10TH कर लेते है उसके बाद आपको 12 TH करना है किसी भी सब्जेक्ट से चाहे वह कोई भी सब्जेक्ट क्यों न हो लेकिन आपको मार्क बहुत अच्छे लाने है और अब आपको graduation में एडमिशन लेना है और गेरजुवेशन की पढाई करनी है और graduation करने के बाद आपको 3 साल LLB Program की पढाई के लिए एडमिशन ले सकते है.

Top Law Entrance Exam For 5 Years.

CLAT
AILET
SET
LSAT INDIA
AMU
AP LAWCET
JI

TOP LAW ENTRANCE EXAM FOR 3 YEARS.

LSAT India
DU LLB
BHU UET
AP LAWCET

यदि आप एंट्रेस एग्जाम के माधियम से एडमिशन लेना चाहते हो तो आपको इनमें से किसी में भी एग्जाम देना है और एडमिशन लाना है.

Top Law College in India

  • National Law School of India university
  • National law university
  • NALSAR law university
  • National University of Advanced legal studies
  • Symbiosis Law School Pune
  • Aligarh Muslim University
  • Banaras Hindu University
  • Rajiv Gandhi University of law
  • Faculty of Law University Delhi University
  • Jindal Global Law School

Internship

दोस्तों इंटरशिप का मतलब होता है की अपने उस कोर्स के दुवारा क्या क्या सीखा यानि की एक सब्द में कहा जाये तो आपको Internship की मदत से उस फिल्ड की ट्रेनिंग दी जाती है जिस फिल्ड में आप काम क्या करने वाले हो

और इसी तरह से आपको वकील बनने के लिए भी Internship देना चाहिए और इसमें आपको ये सिखाया जाता है की एक कोर्ट में किसी फैसले को दो वकील दुवारा कैसे सुल्झया जाता है.

सरकारी वकील कैसे बने (How To Become a Government Lawyer in Hindi)

आपको यदि सरकारी वकील बनना है तो आपको बहुत जाएदा नॉलेज जाना चाहिए लगभग आपको एक वकील के रूप में 7 से 8 साल काम करना होगा तब जाके आपको सरकारी वकील बनने का मौका मिलगे.

State Bar Council Enrollment

और दोस्तों आपको इंटरशिप के बारे में पता चल गया होगा की ये एक एग्जाम की तरह ही होता है क्यूंकि इसमें भी सटिफिकेट दिया जाता है ट्रेनिंग ख़तम करने के बाद.

उम्र सिमा (Age Limit)

यदि आप LLB की पढाई करके एक वाकिन बनना चाहते है तो आपको उम्र 35 साल तक होना चाहिए.

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको वकील बनने की पूरी जानकारी दिया हूँ तो यदि आपको एक वकील बनना है और इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमें पूछ सकते है आपको आपका जवाब जरूर मिलेगा

आपको ये सभी बताया गया है lawyer ka kam kya hai,lawyer Kaise bane (how to become anadvocate),skills required for a lawyer,Sarkari vakil Kaise bane,top law college in India,top law entrance exam in Hindi और यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे पूछ सकते है इसी लिए में आसा करता हु की आपको ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here