डीजीपी (DGP) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको डीजीपी के बारे में बताने वाला हूँ की डीजीपी कैसे बनने (How to Become a DGP in Hindi) और डीजीपी बनने की क्या योग्यता होना चहिए (Eligibility For DGP) और डीजीपी की सैलरी कितनी होती है  (DGP Salary) यानि की इस पोस्ट के माधियम से आप ओ सारी जानकारी जानने वाले है जो डीजीपी बनने के लिए जरुरी होता है (what is DGP in hindi) इसी लिए आपको डीजीपी के बारे में जानने में इंट्रेस्ट है तो आप इस आर्टिकल के दुवार जान सकते इस लिए कोसिस करे इस पोस्ट को पूरा पढने की.

दोस्तों ये आप अंदाजा लगा सकते है की यदि आप एक डीजीपी ऑफ़िसर बन जाते हो तो आपका इज्जत समज में कितना पढ़ जायेगा और वैसे भी अदिकतर स्टूडेंट का डीजीपी बनने का सपना भी होता है क्यूंकि अभी के समय में डीजीपी बन जाने के बाद आपका इज्जत काफी जाएदा पढ़ जाता है

dgp kaise bane
pixaby

दोस्तों डीजीपी एक पुलिस ऑफ़िसर की नौकरी होता है और इस जॉब को करने के लिए आपको थोड़ा एक्स्ट्रा मेहनत करना होगा आज की आर्टिकल में आपको पुरे विस्तार के साथ बताने वाला हूँ की डीजीपी ऑफ़िसर कैसे बन सकते है

इसी लिए दोस्तों आपको भी ये जानना है की डीजीपी क्या होता है तो आपको केवल इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है आपको इस तरह से समझया जायेगा जो आपको आसानी से समझ में आ जाये

डीजीपी क्या है (What is DGP in hindi)

दोस्तों जो डीजीपी ऑफिसर होते है ओ हर राज्य में होते है सरे राज्य में अपना कोई एक डीजीपी बनता है और वैसे तो सभी राज्य में डीजीपी के रूप में 4 पद दिया गया है लेकिन दोस्तों डीजीपी ऑफिसर वही बनता है जो IPS बनता है और पुरे राज्य में पुलिस का पावर एक डीजीपी के पास होता है इसी लिए पुरे राज्य में सबसे बड़ा पोस्ट डीजीपी को रख गया है

और दोस्तों यदि आप डीजीपी बन जाते हो तो आपके लिए काफी फायदे होते है क्यूंकि आप एक बार डीजीपी बन गए उसके बाद आपको कैबिनेट मंत्री  की तरह सम्मान दिया जायेगा  लेकिन दोस्तों आप एक डीजीपी तभी बन सकते हो जब आप एक IPS ऑफिसर बन सकते हो तभी क्यंकि ये पुरे राज्य के head पुलिस होते है

DGP KA FULL FORM

DIRECTOR GENERAL OF POLICE

डीजीपी का काम क्या होता है (What is The Job of DGP in Hindi)

डीजीपी को अपने राज्य के अपरदों से बचाना यानि की राज्य में कानून व्यवस्था को अच्छे से चालना

डीजीपी ऑफिसर अपने दुवारा अपने राज्य के कानून व्यवस्था के सम्भलते है यानि की राज्य में सरे पुलिस स्टेशन सही ढंग से काम कर रहा है या नहीं और जो कानून होता है उसे सरे लोग फॉलो कर रहे है या नहीं

डीजीपी सरे जिले का पुलिस स्टेशन से रिपोट लेते रहते है की कोण से जिले में किस तरह से का किया जा रहा है यदि कोई काम कानून के खिलाफ किया जाता है तो उसे ठीक करने की ऑडर दिया जाता है और पुलिस ऑफिसरों पे भी ध्यान देते है की कोण किस पोस्ट पे केसा काम कर रहा है

और जो पुलिस होते है उनके बारे में भी डीजीपी डिटेल रखते है यानि की यानि की सरे पुलिस किस तरह से काम कर रहे है लेकिन ये दबाओ उन्ही पुलिस पे देते है जो इनके आदर काम करते है और ये भी देखते है की पुलिस की ओ सारी संसाधन पूरी हो रही है या नहीं.

और डीजीपी अपने साथ अपने से छोटे ऑफिसरों से मिल के राज्य सरकार के दुवारा चलाये गए कामो को पूरा करते है

डीजीपी ऑफिसर को अपने राज्य में जितने भी crime होते है ओ सरे crime रिपोट को राज्य सरकार को देना होता है और ये रिपोर्ट हर एक साल में दिया जाता है

जो डीजीपी ऑफिसर होते है उन्हें ही पुरे राज्य के कानून वेवस्थ को सम्भलन होता है जो की बहुत बड़ी जिम्मेदरी भी है

डीजीपी बनने की योगयता (Eligibility For DGP)

दोस्तों आपको एक डीजीपी बनने के लिए 12 वीं क्लास पास करना है किसी भी सब्जेक्ट से चाहे वह SCIENCE, COMMERCE, ARTS कोई भी हो आपको केवल 12 वीं पास करना है लेकिन मार्क्स अच्छे होने चाहिए.

और जब आप 12 th पूरा कर लेते हो तो आपको गेरजुवेशन की पढाई करनी है और इसमें भी मार्क्स अच्छा लाना है और आप गेरजुवेशन कोई भी STREAM से कर सकते है

दोस्तों आपको एक डीजीपी ऑफिसर बनने के लिए पहले UPSC किल्यर करना होगा और UPSC किल्यर करने के बाद IPS की पोस्ट पे काम करना होगा क्यूंकि डीजीपी वही बन सकता है जो IPS बना हो.

YOU MAY ALSO LIKE!

उम्र सिमा (AGE LIMIT)

दोस्तों अभी आपको बताये की एक डीजीपी ऑफिसर बनने के लिए आपको पहले IPS बनना होगा उसी तरह से आपको एक IPS की उम्र सिमा होना चहिए यानि की जो उम्र एक IPS बनने के लिए होता है वही उम्र आपको डीजीपी बनाएगा

दोस्तों जो स्टूडेंट 21 साल से 30 साल के बिच में आते है ओ स्टूडेंट डीजीपी बन सकते है लेकिन ये सिर्फ जेनरल केटेगरी के लोग के लिए है और जो लोग आरक्षित वर्ग में आते है उनके लिए सरकार के तरफ से छूट अलग से दिया गया है

तो उसी प्रकार जो स्टूडेंट OBC केटेगरी में आते है उनके लिए 3 साल का छूट दिया गया है
लेकिन दोस्तों जो लोग SC/ST में आते है उन्हें तो सरकार के दुवारा 5 साल का छूट दिया जाता है

डीजीपी कैसे बने (How to Become a DGP in Hindi)

दोस्तों जब बात आती है डीजीपी ऑफिसर बनने की तो आपके मन में ये सवाल चलता होगा की डीजीपी ऑफिसर कैसे बने तो आप एक डीजीपी ऑफिसर तभी बन सकते है जब आप UPSC किल्यर किये होंगे क्यूंकि UPSC के बाद आपको IPS बनना है और IPS में प्रमोशन लेना है और एक डीजीपी बन जाना है दोस्तों यदि आपके मन में ये सवाल चल रहा है की डीजीपी बनने का कोई और तरीका है यही तो इसका जवाब है नहीं आपको एक डीजीपी ऑफिसर केवल IPS ऑफिसर दुवारा ही बनाया जायेगा.

दोस्तों आप अभी 12 वीं कर रहे होतो आपको पुरे मन के साथ पढाई करनी है तभी आगे आपकी पढाई काम आएगी यानि की आपको जो बेसिक नॉलेज होता है उसे 12 th में पढ़ा दिया जाता है इसी लिए आपको ये कोसिस करना है की 12 की पढाई अच्छे से करे और एक अच्छी कॉलेज से करे

और जब आप 12 वीं पूरा कर लेते है उसके बाद डीजीपी ऑफिसर बनने के लिए graduation की पढाई पूरी करे कोई अच्छे कॉलेज से ऐसा इस लिए है क्यूंकि आपको एक IPS बनने के लिए ये सरे कॉलिफिकेशन मांगे जाते है.

दोस्तों जब आप graduation की पढाई पूरी कर लेते है उसके बाद आपको UPSC की एग्जाम के लिए अप्लाई करना है लेकिन ध्यान रहे इसकी एग्जाम इतनी कठिन है की इसे करने के लिए आपको बहुत जाएदा wark hard करना होगा क्यूंकि आपको UPSC की एग्जाम को किल्यर करना होता है और इसमें आपको बहुत सरे ऐसे सवाल पूछे जाते है जो काफी कठिन होता है लेकिन आप अच्छे से पढाई करोगे तो आप एक डीजीपी ऑफिसर बन जाओगे.

दोस्तों यदि आप UPSC की एग्जाम को किल्यर कर लेते हो तो आपको आने वाले दिनों में डीजीपी बना दिया जाता है लेकिन आपके कामो को भी देखा जाता है की आपका काम काज किस टाइप का है यदि आपका काम सरकार को पसंद आता है तो आपका प्रमोशन हो जाता है और आने वाले दिनों में आपको एक डीजीपी ऑफिसर बना दिया जाता है ओर जब आप एक IPS ऑफिसर बन जाते हो उसके बाद आपको ASP का पद दे दिया जाता है.

और उसके बाद आपको sp बनाया जाता है और जब sp कर लेते हो उसके बाद आपको SSP बनाया जाता है और जब आपको SSP के तरफ से प्रमोशन मिल जाते है तो आपको DIGP बनाया जाता है DIGP बंनाने के बाद आपको IGP बनाया जाता है और जब आप इसमें भी प्रमोशन लेते हो उसके बाद आपको ASSITANT DIRECTOR GENERAL OF POLICE (ADGP) बना दिया जाता है और जब आप ये सरे पदों पे प्रमोशन ले लेते हो तो आपको एक DGP बना दिया जाता है.

दोस्तों इस पद पे जाने के लिए आपको इतना म्हणत इस लिए करना पड़ता है क्यूंकि इस काम के दुवारा आपके ऊपर पुरे राज्य के पुलिस विभाग के पावर होता है और इस पावर के पीछे बहुत बड़ा रीजन होता है यानि की यदि आप डीजीपी बन जाते हो तो आपके माथे पे पुरे राज्य के क़ानूनी वेवस्थ के जिम्मेदारियां आ जाता है.

डीजीपी की वेतन (DGP Salary)

दोस्तों जैसा की आपको ये पता होगा की डीजीपी पुलिस के सबसे बड़ा पोस्ट होता है
तो इसकी सैलरी भी काफी जाएदा होती है एक डीजीपी ऑफिसर की सैलरी 56000 से सुरु होती है और कुछ दिन के बाद इसकी सैलरी ₹225000 तक हो जाती है और साथ में जो सरकारी सेवा होता है ओ तो होता ही है और ग्रेड पे भी पैसे दिए जाते है

अनिये सुविधाएं

सबसे पहले इन्हे एक घर दिया जाता है रहने के लिए और उसमें चौकी दर भी दिए जाते है
और डीजीपी ओफिसर को आने जाने के लिए गाड़ी भी दिया जाता है और साथ में गाड़ी चलने के लिए ड्राइवर भी दिया जाता है
और आपको MEDICAL INSURANCE की सुविधा भी दी जाती है
और इसी के साथ FREE ELECTRICITY, FREE TELEPHONE भी दिया जायेगा.

CONCLUSION

दोस्तों आपको DGP की सारी जानकारी देने की कोसिस किया हूँ यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप इस जानकारी को उन दोस्तों तक जरूर पहुंचाए जो DGP बनने के सपना देखे है और आपको डीजीपी के बारे में ये ये सब बताया (How to Become a DGP in Hindi),(Eligibility For DGP),(DGP Salary),(what is DGP in hindi) (DGP KAISE BANE)

दोस्तों मैं ये आसा करता हु की ये आर्टिकल को पढ़ करके आपको DGP के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुआ होगा और यदि आपको educetion से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें अपना सवाल बता सकते है आपको आपका जवाब मिल जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here