फाइनेंस मैनेजर जो कि भारत में बड़ी ही Professional जॉब्स की लिस्ट में आता है यह Job करने के लिए आपको एक अच्छे माइंडसेट और तरीके से अपने पढाई करनी पड़ती है। आज के इस आर्टिकल में आपको हम बताने जा रहे हैं कि
Finance Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai क्योंकि फ़्रेंड्स कोई भी Students किसी भी जॉब्स के बारे में सोचने से पहले उसकी Salary के बारे में एक बार जरूर जानने की इच्छा रखता है, इसीलिए आज हम जानेंगे कि Finance Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi.
अगर आप अपनी Career में बड़ी बड़ी कम्पनियों में Finance Manager की जॉब करना चाहते है तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल की मदद से आप जानेंगे कि Finance Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai और उसके साथ ही जानेंगे कि Finanace Manager Kaise Bane आपको इसके लिए Qualification क्या चाहिए होती है।
आज की दुनिया में कोई भी छात्र छात्रा अपनी भविष्य के लिए अपनी करियर को बनाने की इच्छा रखते हैं और वे अपने Career में एक अच्छी Placement पर जॉब करना चाहते हैं और Finance Manager की जॉब भी उन्हीं सब अच्छी Jobs की लिस्ट में भी आता है तो चलिए अब आपको हम Finance Manager के बारे में आगे हर तरह की जानकारी देते हैं।
Finance Manager Kya Hai (What Is Finance Manager)
बडी बडी अलग-अलग कंपनियों के अंदर Transaction की निगरानी के लिए काम करना, सेविंग, फोरकास्टिंग की मैनेजमेंट, इंवेस्टिंग को डील करना इत्यादि बहुत से जिम्मेदारी भरे कार्य फाइनेंसियल मैनेजर करते हैं। फाइनेंस मैनेजर का पद एक प्रोफेशनल पद माना जाता है क्योंकि इनके ऊपर कम्पनी के बहुत से कार्यशैली को संभालना एक जिम्मेदारी होता है। Company के अंदर समय समय पर इन्हें फाइनेंसियल रिपोर्ट भी तैयार करना होता है जिससे कंपनी में हो रहे Work के Database की जानकारी समझा जा सके।
Finance Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai
फाइनेंस मैनेजर की Salary की बात करें तो इनकी Salary कार्य पर और उसके साथ ही Company पर भी काफी डिपेंड करता है, Finance Manager की Salary हम दो तरीके तरीकों से बताएंगे सबसे पहले Monthly Income और उसके बाद Annual Income के बारे में।
Monthly Salary Of Finance Manager
अगर हम बात करें Finance Manager के Per Month की सैलरी की तो 30,000 rupees से 1,50,000 rupees तक इन्हें Maximum सैलरी मिलती है। और ज्यादा Exprience होने के बाद फाइनेंसियल मैनेजर की सैलरी और भी ज़्यादा मिल सकती है।
मैंने आपको ऊपर बताया कि यह Company के ऊपर भी डिपेंडेड होती है क्यूंकि अगर आप कोई ऐसी Company में जॉब कर रहे हैं जिसकी कार्य क्षमता बहुत ही High Level की है तो वहाँ आपकी ज़्यादा सैलरी मिलने के चांसेस होते हैं और अगर आप मिडिल यानी कि Mid Range कंपनियों में जॉब करते हैं तो वहाँ आपकी Salary एक एवरेज रूप में मिलती है।
Annual Salary Of Finance Manager
अगर एक Finance Manager की एवरेज Annual Salary की बात करें तो उनकी एवरेज सैलरी 3.5 Lacs rupees से 18 Lacs rupees तक वार्षिक सैलरी हो सकती है। और ज़्यादा एक्सपीरिएंस होने के बाद इनकी सैलरी आगे और भी इनक्रीस होती है।
Must Read:- 12th Commerce ke Baad Best Course
Finance Manager Kaise Bane
Finance Manager बनने के लिए आपको मास्टर डिग्री तक की पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है आगे हम आपको Detail तरीके से Step By Step करके फाइनेंस मैनेजर बनने के तरीके के बारे में बताए हैं –
Step 1 – सबसे पहले आपको Class 12th Pass करना पड़ता है, Class 12th आप किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते हैं। और उसके साथ ही कोशिश करें कि अच्छे से अच्छे मार्क्स क्लास 12th में लाएं।
Step 2 – क्लास 12th के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी Graduation की डिग्री पूरी करनी पड़ती है।
Step 3 – Graduation पूरी करने के बाद आपको आगे Finance में अपनी Post Graduate की पढ़ाई करनी पड़ती है। या आप चाहें तो PG Diploma In Finance भी करके फाइनेंस मैनेजर बन सकते हैं।
Step 4 – ग्रेजुएशन के बाद आप चाहें तो MBA (Master Of Business Administration) भी कर सकते हैं और उसके बाद आप Finance Manager बन सकते हैं।
Step – 5 अगर आप PG In Finance कर लेते हैं तो आप अपने निजी कंपनियों में Finance Manager के लिए Select हो सकते हैं अलग अलग कंपनी में आपको इंटरवयू देने के बाद ही फाइनेंस मैनेजर की प्रोफेशनल पद हासिल कर सकते हैं।
How To Become A Finance Manager After 12th
Finance Manager आप डायरेक्ट Class 12th के बाद भी बन सकते है और उसके लिए आपको अलग Course करके बैचलर डिग्री पूरी करके Finance Manager बनना होता है आपको हम उन Courses की लिस्ट नीचे बताये हुए हैं जिसमें से आप किसी एक कोर्स को After 12th करके फाइनेंस मैनेजर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
1. BIFL In Finance
2. Investment Anyalsy
3. B. Com (Bachelor Of Commerce)
4. CSCF In Finance
5. B.Eco ( CA Foundation)
6. CA
7.CFA (
8. MFC
9. Etc.
BIFL In Finance, Investment Analysis, BCECE Course, B. Com, CSCF Course इत्यादि Courses में से कोई एक कोर्स करके आप 12th के बाद भी इस फील्ड में Finance Manager बन सकते हैं।
Must Read:- Ca ki fees kitni hoti hai
Finance Manager Ke Liye Tayyari Kaise Kare
Finance Manager की तैयारी आप Class 12th के बाद ही शुरू कर सकते हैं यह एक बहुत ही बडी पोजीशन वाली जॉब में से एक है तो इसीलिए इसकी तैयारी भी आपको एक सटीक Method से करनी पड़ती है आपको हम नीचे फाइनेंस मैनेजर की तैयारी के अलग अलग Method (तरिके) बताये हुए हैं –
1. सबसे पहले आप Finance Manager बनने के लिए क्लास 12th के बाद कोई एक कोर्स को सेलेक्ट करें और फिर उसके बाद उस Course की Exam Pattern और उसके साथ ही All Syllabus के बारे में जान लें, क्योंकि फ़्रेंड्स आप किसी भी एग्जाम में Pass तभी हो सकते हैं जब आप उसके एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस को समझे रहेंगे।
2. आप जो भी Course क्लास 12th के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद करते हैं तो उसके Exams में आये हुए Previous Year Questions पेपर का अध्ययन आप कर सकते हैं क्योंकि आप जितने ज्यादा पिछले Year के Questions को रिवीजन करेंगे आपके उस कोर्स में या कहें तो Exams में सफल होने के चान्सेस उतने ही बढ़ जाते हैं। आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को जरूर से रिवीजन करें।
3. आप अपने पढ़ाई के लिए एक बेहतर Time Table फिक्स कर सकते हैं जैसे कि अगर मान के चलें आपको 9 बजे से 11 बजे तक टाइम मिल रहा है तो आप वहाँ कोई बेस्ट सब्जेक्ट की आप टाइमिंग फिक्स कर सकते हैं, आपको दिन में या फिर रात में जब भी टाइम मिले आप अपनी पढ़ाई की सही टाइमिंग सेट करके बेहतर रूप से उपयोग करें।
अभी के इस युग में आपको समय का बहुत ही अच्छे से उपयोग करना होगा क्यूंकि अभी आप अपनी कैरियर को बनाते हैं इसी लिए आप एक बेहतर Timing से पढ़ाई कर सकते हैं, आप जरूरी नहीं कि 6 से 10 घण्टे पढ़ाई करें आप 4 से 5 घण्टे भी पढ़ाई करके अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं परंतु आपको Daily पढ़ाई करनी चाहिए।
4. आपको अपने एक Weekness सब्जेक्ट पर विशेष कर ध्यान देना चाहिए क्योंकि फ़्रेंड्स हर एक Students का कोई न कोई एक विषय जरूर Week होता है माना कि हमारा English Subject थोड़ा सा बाकी सब्जेक्ट के मुकाबले Week है तो हम English विषय पर अधिक ध्यान देंगे जिससे कि हमें आगे Finance Course को करने में हमारे Weekness सब्जेक्ट की वजह से कोई भी दिक्कत न हो।
Conclusion
आज की इस आर्टिकल में आपको हमने बताया है कि Finance Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai और उसके साथ ही आपको हम फाइनेंस मैनेजर कैसे बनें How To Become A Finance Manager After 12th एवं Finance Manager Ke Liye Tayyari Kaise Kare इत्यादि बताये हुए हैं।
और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी Finance Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi जरूर समझ में आई होगी।