Scientist Banne Ke Liye Kya Kare | साइंटिस्ट क्या है

आज हम इस Article के जरिये जानने वाले हैं कि Scientist Banne Ke Liye Kya Kare साइंटिस्ट वे होते हैं जो अपनी कार्य के दौरान बड़े बड़े चीजों के खोज करते हैं जैसे कि इलेक्ट्रॉन्स के , प्रोटोन के ,खनिज , तत्व के और न जाने क्या क्या चीजों के बारे में गहन अध्ययन करके उनके खोज करते हैं। वैज्ञानिक जिसे हम इंग्लिश लैंग्वेज में साइंटिस्ट कहते हैं, अगर आप अपने जीवन में इस मुकाम में पहुंचना चाहते हैं तो आपको Science सब्जेक्ट को लेकर अपनी आगे के पूरी पढ़ाई करनी पड़ती है। Scientist Banne Ke Liye Kya Kare Full Information In Hindi.

Scientist Banne Ke Liye Kya Kare

साइंटिस्ट बनना बहुत से Science Students का सपना होता है परंतु इस सपने को हर एक कोई पूरा नहीं कर सकते हैं। इसमें सफल होना कोई आम बात नहीं है, क्यूंकि यह एक बड़े ही पैमाने की जॉब है अगर आप इसमें सफ़लता चाहते हैं तो आपको Science की फील्ड में PHD एवं बड़े बड़े Reasearch करने पड़ते हैं। आज की इस आर्टिकल में आपको हम Scientist Banne Ke Liye Kya Kare , Scientsit Kya Hai इत्यादि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Scientist Kya Hai (साइंटिस्ट क्या है) ?

दुनिया में कोई भी व्यक्ति साइंस जो ज्ञान प्राप्ति के लिए Systematic रूप से कार्यरत हो उसे हम Scientist (वैज्ञानिक) कह सकते हैं। अगर हम इसे दूसरी भाषा में समझें तो Scientist वे होते हैं जो किसी भी एक Subject के ऊपर Deep Knowledge ( विशेष अध्ययन) करता हो उसे हम साइंटिस्ट के नाम से जान सकते हैं।

Scientist Banne Ke Liye Kya Kare

बहुत से छात्रों के मन में सवाल रहता है कि साइंटिस्ट बनने के लिए हमें अपनी पढ़ाई कितनी करनी पड़ती है तो आपको हम ये बताना चाहते हैं कि साइंटिस्ट बनने के लिए आपको कोई पढ़ाई करने की लिमिट नहीं है आप साइंटिस्ट की फील्ड में जीतनी भी Deep पढ़ाई कर सकते हैं फिर भी आपको हम Scientist बनने के एक Set-Up बताते हैं –

1. सबसे पहले आपको Class 10th किसी भी मान्यता प्राप्त Board से करना पड़ता है। अगर आप अपने लाइफ में Scientist बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको Class 10th से ही साइंटिस्ट बनने की शुरुआत करनी होगी क्योंकि यह आपका सबसे पहला कदम होगा।

2. क्लास 10th के बाद आपको Class 11th में Science Straem का चुनाव करना पड़ता है , Science में आप Physics , Chemistry एवं Mathematics सब्जेक्ट ले सकते हैं अगर आप Science Stream में Physics, Chemistry एवं Biology लेना चाहते हैं तो आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार साइंस में सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं

3. क्लास 12th में अगर आप अच्छे अंक से Pass हो गए तो आपको किसी एक खास Subject जिसमें आपका सबसे ज्यादा Interest हो या फिर जिस Subject के आप Scientist बनने की इच्छा रखते हो उस एक सब्जेक्ट में आपको BSC करके अपने Bachelor Degree पूरी करनी पड़ती है। आप चाहें तो Science की फील्ड में BE (Bachelor Of Engineering) भी कर सकते हैं।

4. Bsc करने के बाद आगे आप उसी एक Subject से जिसमें Bsc किये हों उसी सब्जेक्ट से आप MSC (Master Of Science) कर सकते हैं। MSC करने के बाद आप किसी एक खास विषय में Master Degree यानी कि Post Graduate की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं।

5. MSC करने के बाद आगे Main उसी एक Subject में PHD यानी की हायर स्टडीज के लिए जा सकते हैं। और आगे आप PHD करके Researcher के लिए भी जा सकते हैं। अगर आप किसी एक खास विषय में Deep Knowledge ले लेते हैं तो आपको बहुत से बड़े बड़े Organazitaion आपको हायर करती है मतलब की बुलाती है। आप अलग अलग Organizations में जाने के लिए उनके द्वारा लिए गए Entrance Exam में Pass होना पड़ता है।

Scientist Banne Ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye

साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई की कोई लिमिट नहीं है आप जितने आगे तक अपनी पढ़ाई करते हैं आपके लिए इस फील्ड में रास्ते और भी अधिक खुलते जाते हैं फोर भी आपको हम निचे Qualifications For Scientist के बारे में बताए हुए हैं जितने आपके पास होने जरूरी हैं –

Must Read:-  साइंस (Science) में कितने सब्जेक्ट होते हैं

Qualifications For Scientist

1. सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त स्कूल से Class 10th Pass करना पड़ता है। वो भी अच्छे अंकों से।

2. Class 12th आपको Science Stream (Any Subject) से Pass होना पड़ता है, Class 12th में आपके 55% से 60% मार्क्स परसेंटेज तो होने ही चाहिए।

3. Class 12th के बाद आपको BSC से अपनी बैचलर डिग्री कम्पलीट करनी होती है। साइंटिस्ट बनने के लिए Bsc में आपके कम से कम 60% मार्क्स परसेंटेज तो होने ही चाहिए।

4. Bsc करने के बाद आपको आगे साइंस में ही किसी एक खास Subject से Post Graduation यानी कि MSC भी कम्पलीट करनी चाहिए। Msc में भी आपके मार्क्स परसेंटेज कम से कम 60% से 65% तो लगभग होने ही चाहिए।

5. Scientist बनने के लिए आपको Age Limit की कोई आवश्यकता नहीं होती या फिर दूसरी भाषा में समझें तो आप कितनी भी उम्र दराज़ क्यों न हों आप साइंटिस्ट बन सकते हैं। बस अलग अलग Organization के कुछ अपने रूल्स हो सकते हैं।

Scientist Banne Ke Liye Top Organizations In India

भारत के अंदर आप अगर Scientist बनने के लिए Organization के बारे में जानें तो आगे हम बताये हैं जिसमें आप अपनी पढ़ाई पूरी करके और उन Organizations द्वारा लिए गए एंट्रेंस एग्जाम को Pass करके आप उनमें जा सकते हैं और साइंटिस्ट के रूप में सफल भी बन सकते हैं। हर Organization अलग अलग Entrance Exams प्रेफर करती है –

  • Indian Institute Of Tropical Meteorology (IITM)
  • Indian Space Research Organization (ISRO)
  • Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences (ARIES)
  • Archaeological Survey of India (ASI)
  • National Centre For Cell Science (NCCS)
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
  • National Aeronautics and Space Administration (NASA)
  • Indian Association for Cultivation of Science (IACS)
  • Defence Research and Development Organization (DRDO)
  • Etc.

Must Read:- Science Teacher Kaise Bane 

Scientist Banne Ke Liye Important Skills

Scientist बनने के लिए किसी भी Students के अदंर उस तरह के स्किल्स होने चाहिए जो कि एक साइंटिस्ट से मिलती जुलती हों Spose मानीय की अगर आप साइंटिस्ट बनने का सपना देखते हैं तो आपको उस स्थिति में बहुत से बेहतरीन बेहतरीन वैज्ञानिकों की जीवनी को पढ़नी चाहिए जिससे कि आपको उनकी Daily Life और आपकी खुद की Daily Life से डिफॉरेन्स कर सकें।

साइंटिस्ट बनने के लिए आपके अंदर कुछ Important Skills होने बहुत ही जरूरी है जिनमें कुछ Skills के बारे में आगे आपको हम बताये हुए हैं –

Power Of Strong Thinking

Scientist बनने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक Students को चाहिए कि उसका Mind क्लियर हो और उसके साथ ही उनका सोचन शक्ति का मजबूत होना बेहद ही आवश्यक है , आपकी सोच मजबूत के साथ साथ आपके अदंर हार न मानने वाली भी एक गुण होना जरूरी है। ताकि आप हर एक मुश्किल घड़ी में अपनी Thinking को Strong बना पाएं और साथ ही एक अच्छे साइंटिस्ट बन पाएं।

Curiosity

Scientist बनने की इच्छा रखने वाले Student का मन नई नई जगहों के बारे में जानने को उत्सुक होना, नई चीजों को देखने के बाद उसके मन में उससे रिलेटेड कई सवाल का आना और भी बहुत से स्थिति में उनकी कार्य में Excitement होना इत्यादि वजहों से Curiosity होना एक साइंटिस्ट में होना बहुत ही जरूरी है।

Patients On Own Goal

अपने Goal के प्रति सजक होना और किसी भी मुश्किल परिस्थिति में अपने आगर की मुकाम को एक अच्छी नज़रों से देखना , आपके अंदर अगर ये स्किल्स पाई जाती है तो आप अपनी लाइफ के अंदर किसी भी चीज को प्राप्त कर सकते हैं। Scientist बनने के लिए आपकी Writting Skills भी बहुत ही Best होनी चाहिए।

Must Read:-  साइंटिस्ट (Scientist) की सैलरी कितनी होती है? 

Conclusion

अभी हमने Scientist Banne Ke Liye Kya Kare यह जाना है और इसी के साथ हम Scientist से जुडी भी जानकरी प्राप्त किये हैं तो यदि आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आपको Scientist Banne Ke Liye Kya Kare या Scientsit Kya Hai इसके बारे में पता चल गया होगा इसी लिए हम यह आशा करते हैं की यह लेख आपको जरूर से पसंद आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here