Pilot Banne Ke liye konsa Subject Lena Padta hai

आज हम आपको इस Article में बताएंगे कि Pilot Banne Ke liye konsa Subject Lena Padta hai पायलट आप कैसे बन सकते हैं, Pilot Ki Salary Kitni hai इत्यादि जानकारी आपको हम बताने वाले हैं।

Pilot Banne Ke liye konsa Subject Lena Padta hai

यदि आप अपनी कॅरियर में Pilot बनने का सपना देखें हैं तो आप जरूर पायलट बन सकते हैं लेकिन पायलट बनने के लिए आपको पढाई अच्छे से करनी पड़ती है और साथ ही आपको ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि Pilot Banne ke Liye konsa Subject Lena Padta Hai तो आप हमारा ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको पायलट के बारे में लगभग हर तरह की जानकारी मिल सके।

Pilot Banne Ke liye konsa Subject Lena Padta hai

पायलट बनने के लिए आपको सब्जेक्ट में Science (PCM) विषय का चुनाव करके अपनी Class 12th की पढ़ाई करनी पड़ती है। साइंस के Physics, Chemistry, Mathematics And English सब्जेक्ट वाले छात्र ही पायलट बन सकते हैं।

पायलट कैसे बने (Pilot Kaise Bane)

पायलट बनना अपने आप में ही एक बहुत ही बड़ा सपना है जिसे हासिल करना कोई आम बात नहीं है पायलट बनने के लिए अपनी सारी फोकस पढाई के ऊपर आपको देने की आवश्यकता होती है। साथ ही आपके पास धैर्य रखने की क्षमता होनी चाहिए।

पायलट 2 तरीके के होते हैं। और उन दोनों तरीकों से पायलट बनने के लिए आपको अलग अलग रूल से पढाई करना पड़ता है जिसके बारे में आपको हम नीचे विस्तार से बताने वाले हैं।

  • Indian Air Force
  • Aviation Pilot

Must Read:- Pilot Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karen 

Commercial Pilot –

यदि आप Indian Air Force यानी कि मिलिट्री पायलट बनना चाहते हैं तो आप मिल्ट्री पायलट भी बनकर अपने पायलट बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Indian Air Force में पायलट बनने के लिए किसी भी स्टूडेंट को कक्षा 12वीं साइंस के PCM विषय से उत्तीर्ण होना पड़ता है। कक्षा 12वीं पास होने के बाद आपको NDA (National Defence Academy) जॉइन होना पड़ता है।

NDA कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है NDA की एंट्रेंस एग्जाम को देने के बाद यदि आप NDA Entrance Exam में पास हो जाते हैं तो आपको आगे NDA (National Defence Academy) में एडमिशन लेना होता है।

NOTE – NDA में Admission के लिए छात्र का Age Limit 16 से 19 के बीच होनी चाहिए तभी वे NDA में एडमिशन ले सकते हैं।

NDA में एडमिशन के बाद आपको वहाँ 3 साल का कोर्स करना पड़ता है। 3 साल की कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपको आगे मिलिट्री पायलट की ट्रेनिंग करनी पड़ती है उसके बाद ही आप एक मिलिट्री पायलट बन सकते हैं।

यदि आप अपनी फ्यूचर में एक पायलट बनने का सपना देखें हैं तो आपके लिये NDA करना सबसे बेहतरीन ऑप्शन भी हो सकता है। NDA (National Defence Academy) करने के बाद आप फ्लाइंग की ट्रेनिग को प्राप्त करके एक अच्छे पायलट बन सकते हैं। और पायलट बनने का सपना भी पूरा कर सकते हैं।

Aviation Pilot –

यदि आप कमर्शियल पायलट नहीं बनना चाहते बल्कि आप ये चाहते हैं कि आप एयरलाइन में पायलट बनें तो आप एविएशन पायलट भी बन सकते हैं। लेकिन दोस्तों Aviation Pilot बनना कोई आसान बात नहीं होती है इसके लिए आपको नीचे बताए हुए तरीके से अपनी पढ़ाई को Complete करना होता है और उसके साथ ही अपनी पढ़ाई पूरे मन से करनी होती है एक एविएशन पायलट को हम Charted Pilot या एयरलाइन पायलट भी कह सकते हैं।

सबसे पहले आपको Class 12th साइंस के PCM यानी कि Physics, Chemistry and Mathematics विषय से पास होना पड़ता है। साथ ही आपकी English Subject भी होना चाहिए। Class 12th के बाद आपको पायलट की Bachelor Degree Complete करना होता है। पायलट बनने के लिए निचे बताये डिग्री कोर्स आप कर सकते हैं

  • BBA Airport Management
  • B.E. (Bachelor of Engineering) Aerospace Engineering
  • B.E (Bachelor Of Engineering) Aeronautical Engineering
  • B.Sc (Bachelor Of Science) Aviation
  • BMS in Aviation Management
  • B.Tech (Bachelor of Technology) Avionics Engineering

इत्यादि कोर्स में से कोई एक कोर्स करके आप पायलट बनने के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स के तौर पर ऊपर बताये कोर्स में से कोई एक कर सकते हैं। पायलट बनने के लिए बैचलर डिग्री के बाद आपको आगे Flying Experience को प्राप्त करना होता है। एक पायलट बनने के लिए आपके पास फ्लाइंग का एक्सपीरिएंस होना बहुत ही जरूरी होता है।

यदि आप फ्लाइंग एक्सपीरिएंस को प्राप्त कर लेते हैं तो आगे आपको Pilot का लाइसेंस प्राप्त करना होता है। पायलट बनने का लाइसेंस तीन तरह के होते हैं।

  • Student Pilot License (SPL)
  • Private Pilot License (PPL)
  • Commercial Pilot License (CPL)

फ्लाइंग की अलग अलग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको अलग अलग कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है माना यदि आप SPL पायलट की लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको DGCA द्वारा मान्यता फ्लाइंग स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और उसके बाद आपको वहां DGCA द्वारा एग्जाम लिया जाता है

फिर आपको वहाँ आपकी फ्लाइंग एक्सपीरिएंस को आजमाया जाता है उसके बाद आपको कुछ निर्धारित प्रकिर्याओं के द्वारा गुजरना होता है यदि आप सभी मे सफल हो जाते हैं तो तभी आपको SPL पायलट की लाइसेंस दिया जा सकता है ।

और इसी तरह आप अन्य पायलट लाइसेंस की एग्जाम देकर एवं उसमें रजिस्ट्रेशन करवाके आप चाहो तो PPL एवं CPL पायलट की लाइसेंस भी हासिल कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि एक पायलट बनने के लिए सबसे मेन आपको पायलट की लाइसेंस प्राप्त करना होता है और पायलट की लाइसेंस प्राप्त करना सबसे कठिन भी माना जाता है। जो छात्र इसे हासिल कर लेते हैं वे एक Aviation पायलट बन सकते हैं। और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

Must Read:- Bina Paise Ke Pilot Kaise Bane

Pilot Ki Salary Kitni Hoti Hai

पायलट की सैलरी अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग होती है यदि आप Indian Air Force की पायलट यानी कि मिलिट्री पायलट बनते हैं तो उसके लिए आपको अलग सैलरी दी जाती है और वहीं यदि आप अपनी भविष्य में Aviation Pilot बनते हैं तो आपको उसके लिए अलग अलग सैलरी दी जाती है नीचे आपको हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है

Indian Air Force Pilot Salary

Indian Air Force पायलट की सुरूवाती सैलरी 1लाख प्रति महीने तक होती है और यदि बात की जाए एक Indian Air Force पायलट की मैक्सिमम सैलरी की तो इसमें अधिकतम एक पायलट को 5 लाख रुपये प्रति महीने तक कि वेतन मिलती है। जो कि एक बेहतर जीवन यापन के लिए बहुत ही अच्छी सैलरी होती है। चलिए फ्रेंड्स अब हम आगे ये जान लेते हैं कि यदि आप Aviation Pilot बनते हैं तो आपकी सैलरी कितनी होती है।

Aviation Pilot Salary

Aviation Pilot का अर्थ होता है कि Airline में जो जहाज को उड़ाने वाले पायलट होते हैं तो उन्हें ही हम Aviation Pilot के नाम से जानते हैं। यदि बात की जाए Airline Pilot की सैलरी की तो इनकी सैलरी 2,12,000 rupees प्रति महीने की सैलरी मिलती है और आगे जैसे ही एविएशन पायलट की अनुभव बढ़ती है तो वैसे ही उनकी सैलरी बढ़कर 7.1 Lacs रुपये प्रति महीने तक मैक्सिमम सैलरी हो सकती है जो कि अभी के जिंदगी में बहुत ही अधिक होती है।

एक पायलट बनना आपके लिए बहुत ही लाजवाब एवं खुसी की बात हो सकती है परंतु पायलट बनना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको मेहनत के साथ साथ बहुत ही धैर्य रखने की जरूरत होती है।

Must Read:- Pilot ki Salary Kitni hoti hai

Conclusion

आज हमने आपको इस Article में बताया है कि Pilot Banne ke Liye Konsa Subject lena padta hai और इसके साथ ही हमने आपको पायलट से जुड़ी और भी जानकारी मैंने बताई है जैसे कि Pilot Kaise bane, Pilot Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि। तो हम आशा करते हैं कि आपको मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी Pilot banne ke liye konsa subject lena padta hai In hindi अच्छे से समझ मे आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here