IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye | आईआईटी के लिए मार्क्स

दोस्तों आपमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye या JEE Mains Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye यह सब सवालों का जवाब ढूंढ रहें होंगे तो ऐसे में आप भी उनमें से एक है जो यह जानना चाह रहे है की IIT ke liye 12th Me kitne Marks Chahiye 2022 में

तो केवल आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना है इस लेख में हम आपको IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताने का प्रयास किये है क्यूंकि आज के समय में बहुत से Student IIT Course करना चाहते है लेकीन उन्हें यह पता नहीं होता है IIT Me Admission ke Liye 12th me Kitne Marks laye

IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye

इसी लिए आज की आर्टिकल हर ओ स्टूडेंट के लिए है जो IIT Course करने की सोचे है तो उन्हें यह अवश्य जाननी चाहिए की IIT Ke Liye Kitne Percentage Chahiye तो इन सभी सवालों का जवाब हम इसी आर्टिकल के माध्यम से जानेगे

IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye

यदि हम यह जाने की IIT Me Admission ke Liye 12th Me kitne Marks Chahiye तो आप यह जान लें की आपको 12th Complete करनी होगी क्यूंकी 12th के Basis पे ही IIT Course की जाती है तो IIT में Admission के लिए सभी केटेगरी की Percentage अलग अलग हो सकती है जैसे यदि आप General Category में आते है तो आपको Admission के लिए 75% से + मार्क्स चाहिए होगा

और यदि आप OBC, SC/ST, या PwD में आते है तो आपको 60% से + मार्क्स लाने होंगे और बात करें की आपको 12th में कोनसे सब्जेक्ट्स से पढाई करनी है तो इसे भी आप जान ले की 12th में आपको Science Stream से पढाई करनी होगी जिसमें आपको PCM सब्जेक्ट्स का चुनाव करना है यानी Physics, Chemistry और Mathematics लेकर 12th Complete करनी है

यदि आप 12th की पढाई किसी और Subject से करते है तो आप IIT करने के योग्य नहीं हो पाएंगे यदि आप किसी अच्छे और बड़े कॉलेज में Admission करवाना चाहते हो

तो आपको JEE एंट्रेस एग्जाम किल्यर करनी होगी और इस Exam में आपको अच्छे से मार्क्स लाने होंगे उसके बाद ही आप किसी सरकारी कॉलेज में IIT की पढाई कर सकते है खेर IIT JEE के बारे में निचे आपको हम बताये है

तो IIT में Admission लेने के लिए आपको 12th में 75% लानी होगी क्यूंकी IIT एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसके लिए आपसे कमसे कम 75% की मांग की जा सकती है या कुछ केटेगरी के लिए कुछ कम भी हो सकती है

Must Read:- IIT Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

JEE Mains Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye

IIT करने के लिए आपको JJE Mains और Advance एग्जाम देना ही होता है तभी आप Government College में एडमिशन ले पाओगे और JEE Mains Exam देने के लिए आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे

यानी आपने ऊपर पढ़ा होगा की IIT के लिए JEE EXAM देना होता है जिसके लिए आपको 12th में 75% मार्क्स लाने होते है और जो लोग OBC या SC/ST में आते है यानी अन्य वर्ग के छात्र होतें है उन्हें कम से कम 65% मार्क्स तो लाना ही होता है तभी वह JEE Exam दे सकते है

और JEE दो टर्म में एग्जाम लेती है एक JEE Mains और दूसरा JEE Advance जिसमें से आपको दोनों Exam में Pass होना होता है यदि आप इस एग्जाम में पास होतें है तभी आप IIT के दुवारा इंजीनियरिंग कर सकते है क्यूंकी IIT एक संस्था है जिसके दुवारा आप इंजीनियरिंग के Feld में एक सफल Engineer बन सकते है

JEE EXAM ke Liye 2022 Me 75% Nhi Chahiye

जी हाँ यह सच है की इस बार यानी 2022 में सरकार के दुवारा यह निर्णय लिया गया है की IIT में एडमिशन के लिए जो JEE Exam देनी होती है उसके लिए जो पहले 75% मांगी जाती थी वह अब नहीं मांगी जा रही है तो इस तरह से आप 75% से कम मार्क्स भी लाते है तो भी आप JJE एग्जाम देने के योग्य होतें हैं

खेर अब आपको ऐसा नहीं सोचना है की कम मार्क्स है तो भी हम IIT में एडमिशन ले लेंगे क्यूंकी IIT के सभी Student पढाई में बहुत अच्छे होतें है और उनकी Marks भी अच्छी होती है तो इसके लिए आपको भी अपनी पढाई अच्छे से करने की आवश्यकता है क्यूंकी IIT में सिट काफी कम होती है

तो यदि आप अच्छे से पढाई करते हो तो ही आप JEE एग्जाम किल्यर कर पाएंगे इस बात को आप आपने धायण में रखें की JEE की एग्जाम भी बहुत ही कठिन एग्जाम में से एक है तो अब आप यह जान चुके है की JEE exam में कितने परसेंट चाहिए होता है।

Must Read:-आईआईटी (IIT) कैसे करे और एग्जाम कैसे दें.

JEE Exam Paas Karne Ke Liye Kitne Number Chahiye

यदि आप JEE Exam देने की सोच रहे है तो यह भी जानने की चाहत रखते होंगे की JEE Exam Pass Karne Ke Liye Kitne Number Chahiye तो आपको बतादूँ की JEE में कॉलिफाई होने के लिए आपको 80 से 90 मार्क्स लाने होंगे लेकीन इससे आपको IIT या NIT जैसे संस्था में एडमिशन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है

क्यूंकी JEE कॉलिफाई करने के बाद भी आपको उसमें अच्छे मार्क्स लाने होतें है क्यूंकी बहुत से स्टूडेंट 120 से 130 नंबर भी ले आते है जिससे संस्था में सीट फूल हो जाती है जिससे आपको एडमिशन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसी लिए कोश्शि करें अच्छे मार्क्स के साथ JEE एग्जाम पास करने की और जो लोग 180 या उससे जाएदा नंबर लाते है उन्हें आसानी से NIT जैसे College में admission मिल जाता है

आपको यह भी बतादूँ की JEE में Cutoff Marks भी होता है जो सभी केटेगरी के लिए अलग अलग होती है इसी लिए इस एग्जाम को सही से दें और इसकी पढाई भी आप अच्छे से करें ताकी आप अच्छे मार्क्स ला सको और आपको किसी अच्छे IIT कॉलेज में एडमिशन मिल सके

Must Read:- IIT ki Fees kitni hai 

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने यह जाना है की IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye या JEE Mains Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye इन सब सवालों का जवाब आप इस आर्टिकल में पढ़ चुके है यदि आपको IIT Ke Liye 12th me Kitne Marks Chahiye 2022 यह अच्छे से समझ में आ गया हो

तो हमें जरूर बताये और यदि कंही कुछ समझ नहीं आ रहा है तो भी हमें बताये ताकी हम आपके हर एक सवालों का जवाब दे सके तो यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे आप आपसे साथिओं के साथ शेएर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here