BAMS Ki Fees Kitni Hai | बीएएमएस कोर्स क्या है?

आज हम जानने वाले हैं कि BAMS Ki Fees Kitni Hai यदि आप डॉक्टरी लाइन में जाना चाहते हैं तो आप डॉक्टरी लाइन में BAMS की अंडर ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। यदि आपके मन मे यह सवाल है कि बीएएमएस की फीस कितनी है तो आप हमारी ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें जिससे के आपको ये अच्छे से समझ में आ सके कि बीएएमएस की फीस कितनी है।

बहुत से छात्र छात्रा अभी के समय मे अपनी कॅरियर में डॉक्टर बनना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें ये लगता है कि डॉक्टर बनने के लिए MBBS करना पड़ता है तो ये बात सही है कि आप MBBS कोर्स करके डॉक्टर बन सकते हैं लेकिन फ्रेंड्स आप MBBS के अलावा BAMS कोर्स करके भी अपनी डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

BAMS Ki Fees Kitni Hai

BAMS कोर्स करने के बाद आप आयुर्वेद यानी कि जड़ी बूटी के डॉक्टर बन सकते हैं। BAMS में आप Traditional System of Ayurveda की पढाई करते हैं। यदि आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप BAMS अंडरग्रेजुएट कोर्स को कर सकते हैं।

बीएएमएस कोर्स क्या है? (BAMS Kya hai)

BAMS का Full Form – Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery होता है यह कोर्स को करने के बाद आप आयुर्वेदिक के डॉक्टर बन सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने में आपको 5.5 साल का समय लगता है। जिसमें से आपको 4.5 साल की Education यानी कि पढ़ाई करनी होती है और वहीं 1 साल की आपकी Internship होती है जिसमें आपको प्रक्टिकल तरीके से आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में सिखाया जाता है।

BAMS कोर्स Central Government Of Indian Medicine के द्वारा Approval Course है। जो कि एक Undergraduate Degree है।

बीएएमएस की फीस कितनी है (BAMS Ki Fees Kitni Hai)

BAMS कोर्स की फीस हर कोर्स की फीस की ही तरह कॉलेज पर डिपेंड करता है कि आप कौन से कॉलेज अथवा इंस्टीटूट से इसे कर रहे है या फिर करना चाहते हैं। BAMS कोर्स की फीस Government College में प्राइवेट कॉलेज को अपेक्षा कम होती है यदि आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर नहीं है और आप BAMS कोर्स करना चाहते हैं तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से ही इस कोर्स को करें ताकी आपको बहुत ही ज्यादा फीस न देनी पड़े।

BAMS Course की एवरेज फीस की यदि बात की जाए तो इस कोर्स को करने में आपके टोटल 2 लाख से 10 लाख रुपये तक का खर्च हो सकता है यह खर्च आपके Colleges अथवा University पर डिपेंड करता है आगे आपको हम बताने वाले हैं की प्राइवेट कॉलेज एवं गवर्नमेंट कॉलेज में BAMS (Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery) कोर्स की अलग अलग फीस कितनी होती है।

Must Read:- एमबीबीएस (MBBS) क्या है कैसें करे पूरी जानकारी

BAMS Ki Fees Kitni Hai Government College

यदि बात की जाए Government College में BAMS कोर्स की फीस की तो किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज की एवरेज फीस 20,000 से 55,000 रुपये प्रति वर्ष की हो सकती है।

और आपको हमने ऊपर ही बताया था कि इस कोर्स को करने के लिए आपको 5.5 Year का समय लगता है तो यदि आपको BAMS कोर्स की पूरी कोर्स की फीस के बारे में बताएं तो इस कोर्स की पूरी फीस 1 लाख से 3 लाख रुपये तक हो सकती है। जो कि अलग अलग Government College अथवा Institute में अलग अलग हो सकते हैं।

यदि आप चाहते हैं कि आपका Admission कोई Government College में हो तो ऐसे में आपको एंट्रेंस एग्जाम यानी कि NEET UG अच्छे अंकों से क्वालीफाई होना पड़ता है तभी आपको BAMS कोर्स की Admission गवर्नमेंट कॉलेज में मिल सकती है। यदि आपकी एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG) में कम मार्क्स आये होंगे तो आपको Private कॉलेज में एडमिशन का अवसर मिलता है।

BAMS Ki Fees Kitni Hai Private College

यदि आप Government College से BAMS (Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery) न करके प्राइवेट कॉलेज से BAMS करना चाहते हैं तो एक प्राइवेट कॉलेज में BAMS कोर्स की एवरेज फीस 1 लाख से 2 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है। और वहीं यदि आपको BAMS कोर्स की पूरी फीस के बारे में बताये तो इस कोर्स को कंप्लीट करने तक कि फीस 10 लाख से 15 लाख रुपये तक हो सकती है।

जो कि प्राइवेट कॉलेज की एवरेज फीस के बारे में हमने बताया है औऱ यह अलग अलग Institute में उसके According अलग अलग फीस हो सकती है आपको ऊपर हमने एक अंदाज फीस के बारे में बताया है कोई फिक्स एडमिशन फीस आपको हमने नहीं बताई है। तो यदि आपकी आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर नहीं है तो आप BAMS कोर्स को गवर्नमेंट कॉलेज से करिये बस आपको उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG) अच्छे से क्वालीफाई करना पड़ता है।

Must Read:- BSc ke Baad Mbbs kaise kare 

BAMS Ke Liye Yogyata Kya honi Chahiye

आप मेडिकल कोर्स करें या इंजीनियरिंग कोर्स करें आपको उसके अंदर कुछ योग्यता पूरी करनी होती है जिसके बाद ही आप उस कोर्स में एडमिशन करवा सकते हैं तो कुछ इसी प्रकार BAMS Course में Admission के लिए आपको नीचे बताई गई योग्यता पूरी करनी पड़ती है जिसके बाद ही आप BAMS कोर्स कर सकते हैं।

योग्यता –

  • आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
  • कक्षा 12वीं में आपके PCB (Physics, Chemistry And Biology) सब्जेक्ट से Pass होनी चाहिए और साथ में आपके इंग्लिश भी होना अनिवार्य माना गया है।
  • कक्षा 12वीं में आपके 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए तभी आप BAMS Course में एडमिशन के लिए Entrance Exam दे सकते हैं।
  • Age Limit – BAMS कोर्स में Admission के लिए आपकी Age 17 वर्ष या उससे अधिक ही होनी चाहिए 17 वर्ष से कम Age के छात्र BAMS कोर्स में Admission नहीं ले सकते हैं।

BAMS Course Me Admission Kaise le

यदि आप अपनी कॅरियर में आयुर्वेद के डॉक्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको BAMS कोर्स करना जरूरी हो जाता है। और BAMS कोर्स के लिए Admission कैसे लें आपको हम नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं –

Step 1 – सबसे पहले आपको कक्षा 12वीं (PCB) विषय के साथ Pass होना पड़ता है।

Step 2 – कक्षा 12वीं के बाद आपको आगे NEET एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होता है। उसके बाद आपको NEET UG की एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता है।

Step 3 – NEET क्वालीफाई होने के बाद आपको उसमें आये अंक के अनुसार प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

BAMS Course में Admission करके आगे अपनी साढ़े 5 साल की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं। और इसके साथ ही आप एक अच्छे आयुर्वेद डॉक्टर भी बन सकते हैं।

Must Read:- M ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai 

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको इस Article में विस्तार से बताया कि BAMS Ki Fees Kitni Hai और इसके साथ ही आपको बताया कि BAMS Course Kya Hai?, BAMS Course करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?, BAMS Course Me Admission Kaise le यह सभी जानकारी हमें इस आर्टिकल में दी है

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको मेरे द्वारा इस अर्टिकल में दिया हुआ जानकारी (BAMS Ki Fees Kitni Hai Private) अच्छे से समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here