Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai | Salary Of Bank Clerk

Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai, अगर आप अपनी कैरियर में Bank Clerk बनने की इच्छा रखते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही Helpful होने वाला है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai

तो अगर आपका सपना एक Bank Clerk बनने का है और अपने करियर में Banking के क्षेत्र में जाने का तो आप हमारी आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़ें क्योंकि इसमें Banking Clerk के बारे में विस्तार से आपको महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई है।

Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai

Bank अलग अलग ब्रांच में Work करता है और उसके साथ ही उसमें अलग अलग बैंक क्लर्क भी होते हैं आप जिस क्षेत्र में रहते हैं वहाँ आपके नज़दीकी इलाके में भी कोई न कोई Bank जरूर से होगा और वहाँ भी क्लर्क, मैनेजर, Bank PO , Bank Deputy Officer Etc . रहते हैं। लेकिन आज हम खास तौर पर बैंक क्लर्क के सैलरी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं और उसके साथ ही Bank Clerk Kaise Bane हम आपको ये भी बताने वाले हैं।

Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai

हर अलग अलग Bank ब्रांच में Bank Clerk होते हैं जिनका काम नकद राशी जमा करना, ग्राहक की खाता एंट्री करना , राशी (पैसे) निकालना, चेक जमा करना आदि होता है अगर बात करें एक Bank Clerk की सैलरी की तो सबसे पहले आपको मै बता दूं कि Bank Clerk की सैलरी Bank Branch पर भी निर्भर करती है कि आप किस Branch के कौन से Bank में Clerk हैं अलग अलग ब्रांचों में आपको Salary कुछ अलग भी हो सकती है लेकिन आपको हम फिर भी एक अनुमानित सैलरी तो बता ही सकते हैं

Bank Clerk की स्टार्टिंग Salary 29,000 rupees मिलती है और कुछ सालों के Experience बढ़ने के साथ साथ आपकी Salary 40,000 rupees तक हो सकती है। और ये Branch पर भी निर्भर होती है आपको हम Salary कोई फिक्स नहीं बताये हैं एक अनुमानित Salary बेसिक रूप से बताये हैं, Bank Clerk की जो सैलरी हमने बताया वह Basic Pay, Dearness Allwonces, Transport Allownces, House Rant Allowonces, etc. सब जोड़ कर बताया है। चलिये अब हम जानते हैं कि अलग अलग Bank के Clerk की सैलरी कितनी होती है।

SBI Bank Clerk Salary

State Bank Of India में Clerk की Salary 29,900 rupees प्रति महीने मिलती है और आगे जैसे जैसे आप एक्सपीरिएंस होते हैं आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। SBI बैंक में क्लर्क की मैक्सिमम सैलरी 47,920 rupees तक मिलती है। सभी Salary में Basic Pay , Dearness Allowncess इत्यादि सब जोड़कर आपको हम बताये हुए हैं।

BOI Bank Clerk Salary

बैंक ऑफ इंडिया जो कि हमारे देश में एक Government Bank है इनके छोटे छोटे ब्रांच अलग अलग जगह बनाये जाते हैं जहाँ से हम अपना एकाउंट को Open करवा सकते हैं और साथ ही उसमें पैसे Save (बचा) करके भी रख सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि हर एक Bank में एक Clerk होता है उसी तरह हर एक Bank Of India में भी एक क्लर्क होते हैं अगर इनकी सैलरी की बात करें तो 31,000 rupees प्रति महीने की Clerk की स्टार्टिंग सैलरी होती है।

अगर आप बैंक क्लर्क के क्षेत्र से 4 से 5 साल के एक्सपीरिएंस हो जाते हैं तो आपकी सैलरी बढ़कर 41,000 rupees प्रति महीने तक मैक्सिमम हो सकती है। ये सैलरी अलग अलग Bank Clerk के लिए कुछ कुछ डिफ्फरेनेट होती है।

Punjab National Bank Clerk Salary

पंजाब नेशनल बैंक भारत का एक सरकारी बैंक शाखा है, यह बैंक भी भारत में बहुत ही पॉपुलर बैंक है यह बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अगर हम जानें Punjab National Bank के Clerk की सैलरी की तो यहां क्लर्क की स्टार्टिंग सैलरी 14,259 rupees प्रति महीने आपको मिलती है अगर आप पंजाब नेशनल बैंक क्लर्क के रूप में 5 से 10 वर्ष के एक्सपीरिएंस हो जाते हैं तो आपकी सैलरी बढ़कर 50,800 rupees  प्रति महीने के हिसाब से Maximum Salary मिलती है।

HDFC Bank Clerk Salary

HDFC यह बैंक शाखा एक प्राइवेट बैंक शाखा है, HDFC भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, अगर हम बात करें इस Bank में Clerk की सैलरी की तो HDFC Bank क्लर्क को स्टार्टिंग में 21,662 rupees प्रति महीने दी जाती है और अगर Bank Clerk 3 से 4 साल के एक्सपीरिएंस हैं तो उनकी सैलरी लगभग 33,159 rupees तक मैक्सिमम दी जाती है। सैलरी समय के साथ साथ Changes होती रहती है।

ICICI Bank Clerk Salary

ICICI Bank जो की भारत में एक Private Bank है इस Bank में बहुत से लोग खाता खुलाते हैं। यह Bank भी इंडिया में कई जगहों पर है अगर बात की जाए ICICI Bank Clerk की शुरुवाती सैलरी की तो उन्हें 1.8 Lacs rupees Annual (वार्षिक) सैलरी दी जाती है।

अगर ICICI बैंक के क्लर्क एक्सपीरिएंस हैं तो उनकी सैलरी 3.4 Lacs rupees Annual (वार्षिक) यानी कि पूरे 1 वर्ष में दी जाती है। यह बैंक भारत में Private Bank की लिस्ट में 2nd नंबर पर आती है।

Must Read :- Bank Ke Liye Computer Course

Bank Clerk Kaise Bane

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको IBPS एग्जाम को पास करना पड़ता है, आपको हम नीचे Step by Step बताने वाले हैं कि Bank Clerk Kaise Bane

Step (i) – सबसे पहले आपको Class 12th Pass करना पड़ता है, आप क्लास 12th किसी भी स्ट्रीम के Any Subject के साथ पास हो सकते हैं। अगर आप Commerce स्ट्रीम से Pass होंगे तो और भी अच्छा रहेगा। लेकिन अगर आप Arts या Science से पास हो चुके हैं तो फिर भी कोई बात नहीं।

Step (ii) – आपको 12th के बाद Graduation की डिग्री हासिल करनी पड़ती है आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं, अगर आप B.Com करते हैं तो आपके लिए ज़्यादा Better हो सकता है क्यूंकी इसमें आपकी Mathematics में कमांड बहुत अच्छे से होती है। आप Graduation ऐसे कॉलेज से करें जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त College या विश्वविद्यालय हो।

Step (iii) – आपको कोई भी एक Computer Course करना पड़ता है क्योंकि फ्रेंड्स Bank Clerk के पोस्ट पर जाने के लिए आपको कंप्यूटर चलाना अच्छे से आना चाहिए। क्योंकि Bank Clerk का अधिकतर कार्य कंप्यूटर के बेस पर ही होता है। आप कंप्यूटर के कोई भी कोर्स कर सकते हैं जैसे कि CCC Course , ADCA Course , Cyber Security etc.

Step (iv) – कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप Bank Clerk के लिए Online Apply करें , Bank Clerk की एग्जाम फॉर्म IBPS द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। यह Exam साल में एकबार IBPS द्वारा नियुक्त किया जाता है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए आपकी स्नातक की डिग्री बहुत जरूरी होती है।

Step (v) – आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद आपको इसकी Exam को देना होता है IBPS की Exam तीन अलग अलग चरणों में होता है। जिसमें आपको Pass होना पड़ता है।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Personal Interview

Step (vi) – IBPS के Exams हो जाने के बाद IBPS द्वारा Pass कैंडिडेट्स के लिए मेरिट लिस्ट बनती है , अगर आपका Name मेरिट लिस्ट में आता है तो आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है और उसके बाद आप सभी चीजों में Pass हो जाते हैं तो फाइनली आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होता है और फिर आपको Bank Clerk के पोस्ट पर नियुक्ति मिल सकती है।

Must Read :- 12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane

IBPS Exam Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye

Bank Clerk बनने के लिए आपको सबसे ग्रेजुएशन करना पड़ता है और उसके बाद IBPS एग्जाम को देना होता है, अब हम ये जानने वाले हैं कि IBPS की एग्जाम के फॉर्म को भरने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए –

Eligiblity For IBPS Exam –

  • किसी भी Candidate को सबसे पहला Qualification उन्हें Graduate होना पड़ता है। Graduation में Marks Precentage 50% के करीब होने चाहिए।
  • ग्रेजुएशन के बाद आपके पास कंप्यूटर का कोई एक Course होना जरूरी है।
  • विद्यार्थियों को English Language और उसके साथ ही अपने क्षेत्र का Local Language का ज्ञान होना बेहद जरूरी है।
  • Age Limit – Candidates को बैंक क्लर्क बनने के लिए IBPS एग्जाम के आवेदन के लिए मिनिमम उम्र सीमा 20 वर्ष होना चाहिए, और Maximum Age Limit छात्र की 28 वर्ष होना चाहिए।
  • IBPS के एग्जाम में आवेदन के लिए छात्रों की Age Limit में SC /ST कास्ट के कैंडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी जाती है, अगर कैंडिडेट OBC के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें 3 Year (वर्ष) की छूट मिलती है।

Must Read :- Bank Me Po Banne ke liye kya kare 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बताया है कि Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai और उसके साथ ही आपको हमने इसी आर्टिकल में Bank Clerk Kaise Bane एवं बैंक क्लर्क बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इत्यादि जानकारी को बताया है।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Bank Clerk Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here