12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane

आज हम आपको इस Article के माध्यम से बताने वाले हैं कि 12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane तो फ्रेंड्स क्या आपका भी सपना Bank Manager बनने का है और यदि हाँ तो आप आज का हमारा यह अर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि फ्रेंड्स आपको हमने इस आर्टिकल में 12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane In Hindi यह पूरी विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं।

अभी के समय में Bank में Career बनाने की ओर बहुत से छात्रों का रुझान बढ़ा है क्यूंकि दोस्तों बैंक में Job करना अपने आप में और अपने परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात होती है। Bank में Manager पद पर Job हासिल करने का सपना तो बहुत से Students देखते हैं

परंतु सभी छात्र को Bank में Manager बनना आसान नहीं है। यदि आप अपनी कॅरियर में Bank Manager बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई कंपलीट करनी पड़ती है।

12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane

Bank में मैनेजर के पद पर यदि आप Job हासिल करना चाहते हैं तो आप एका एक Bank में मैनेजर नहीं बन सकते हैं आपको इससे पहले Assistant Bank Manager के पद पर Job प्राप्त करना होता है

और उसके बाद ही आगे आप Promotion होने के बाद आप Bank Manager के पद हासिल कर सकते हैं आपको हमने नीचे इस आर्टिकल में Bank Manager बनने से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको बताई है जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं।

Bank Manager Kya Hai

Bank Manager का पद Bank की शाखा में सबसे बड़ा पद एवं सबसे जिम्मेदारी वाला होता है जैसा की आपको ये मालूम होगा कि Bank के सभी कर्मचारी का काम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है तो सेम उसी प्रकार से एक Bank Manager का भी काम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है।

Bank में Bank Manager के लिए अलग केविन होता है जिसमें Bank मैनेजर अपने आवश्यक बैंक से जुड़े कार्यों को करते हैं। बैंक मैनेजर बैंक के शाखा का कार्यवाहक होता है, और वे Bank का सबसे प्रमुख होते हैं। चलिये फ्रेंड्स अब हम जान लेते हैं कि 12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane

12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane

Class 12th के बाद आप तुरंत बैंक मैनेजर नहीं बन सकते हैं Class 12th के बाद आपको आगे Bachelor Degree पूरी करनी पड़ती है और उसके बाद ही आप Bank Manager बनने के लिए Bank PO की एग्जाम को दे सकते हैं आपको हम नीचे कुछ Step के माध्यम से Bank Manager Kaise Bane ये विस्तार से बताये हैं।

Step 1 – Bank Manager बनने के लिए आपको सबसे पहले Class 12th Pass करना होता है आप Class 12th किसी भी स्ट्रीम से पास हो सकते हैं। यदि आप Class 12th Commerce स्ट्रीम से Pass होते हैं तो ये आपके लिए और बेहतर साबित हो सकता है। परंतु Friends यदि आप Science अथवा Arts स्ट्रीम से Class 12th Pass हैं तो भी बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

Step 2 – Class 12th कम्पलीट होने के बाद आपको आगे अंडरग्रेजुएट होना पड़ता है। यानी कि फ्रेंड्स आपको Class 12th के बाद Graduation कंपलीट करनी होती है। ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce अथवा Arts) से पूरा कर सकते हैं।

Graduation करते करते आप कोई एक Computer Course अवश्य करें क्यूंकि दोस्तों Bank में किसी भी पद पर जॉब करने के लिए आपको Computer Course मांगी जाती है। और आप तो बैंक में मैनेजर पद पर जाने की सोचते हैं तो ऐसे में आपको कंप्यूटर कोर्स करना अनिवार्य है।

Step 3 – ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद आपको आगे Bank PO की एग्जाम को Pass करना होता है। यह एग्जाम प्रत्येक वर्ष IBPS द्वारा कंडक्ट कराई जाती है। इस एग्जाम के बारे में आपको हम इसी अर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।

Bank PO एग्जाम में यदि आप Pass होते हैं। तो आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। वर्तमान समय में कोई कोई स्टेट में इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाता है।

Step 4 – Bank PO की एग्जाम यदि आप Pass कर लेते हैं तो आगे आपको Bank PO की ट्रैनिंग दी जाती है जिसमें आपको Bank प्रशिक्षण के बारे में बहुत सी जानकारी से ट्रेड कराई जाती है।

Step 5 – ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको आगे Bank PO के पद पर Job मिलती है। दोस्तों Bank Manager, बैंक में सबसे High पद होती है और इस पद पर जाने के लिए आपको सबसे पहले Bank PO बनना पड़ता है।

Bank PO के बाद आपको 2 से 3 साल में एक्सपीरियंस होने पर आपका आगे प्रमोशन होता है और प्रमोशन के बाद आप Bank में Assistant Bank Manager बनते हैं फिर आपको 4 से 5 साल तक Assistant Bank Manager के पद पर जॉब करना होता है।

फिर आगे 4 से 5 साल के बाद आपको आपके एक्सपीरिएंस के अनुसार फिर से प्रमोशन होता है और आगे प्रमोशन के बाद आप Bank Manager बन सकते हैं। बहुत से छात्र ये सोचते हैं कि Bank Manager के पद पर जॉब पाना आसान है परंतु इस पद पर Job प्राप्त करने के लिए आपको सुरुवात से ऊपर बताए हुए Step को एक एक करके फॉलो करना होता है तभी आप Bank Manager के पद पर Job हासिल कर सकते हैं।

Must Read:- 12th के बाद बैंक (Bank) में जॉब कैसे करें?

Bank Manager Banne Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye

बैंक मैनेजर के पद पर जाने के लिए आपके Pass निम्न बताये हुए Eligibility (योग्यता) होना जरूरी है।

Eligibility –

  • अलग अलग राज्यों के हिसाब से कुछ एलीजिबलिटी अलग अलग हो सकती है। पर ज्यादातर राज्य में आपको नीचे बताई Eligibility ही मांगी जाती है –
  • आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम (Arts, Science अथवा Commerce) से कम्पलीट करनी होती है।
  • ग्रेजुएशन में आपके 50% मार्क्स होना चाहिए। तभी आप Bank PO बनने के लिए IBPS की एग्जाम को दे सकते हैं।
  • Bank PO की एग्जाम आपको Pass होना पड़ता है। तभी आप आगे प्रमोशन के माध्यम से Bank Manager बन सकते हैं।
  • आपको कोई एक Computer Course करना जरूरी होता है। तभी आप Bank में मैनेजर पद पर जॉब कर सकते हैं।
  • Bank Manager बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होने अनिवार्य है।
  • Age Limit – Bank Manager बनने के लिए आपकी Age Limit 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। यदि आपकी Age इसके अंदर आती है तो आप Bank में मैनेजर बनने के लिए Age Limit में योग्य माने जाते हैं।

यदि ऊपर बताई हुई सारी योग्यताएँ आपके अंदर पाई जाती है तो आप बैंक मैनेजर के पद पर जा सकते हैं।

Must Read:- Bank Me Po Banne ke liye kya kare

IBPS PO Exam Pattern

PO की एग्जाम 3 चरणों मे होती है। आपको हम नीचे तीनों Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

Prelims Exam –

प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 100 प्रश्न दिए जाते है जो कि कुल 100 मार्क्स के होते हैं। इस एग्जाम में सारे सवाल Objective Type के होते हैं। Prelims Exam में आपको तीन विषयों से सवाल दिए जाते हैं।

Prelims Exam के सवाल बनाने के लिए छात्रों को 1 Hour (60 Minutes) का समय दिया जाता है। प्रीलिम्स एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसीलिए फ्रेंड्स जिस सवाल को आप कन्फर्म जानें केवल उन्हीं सवाल का जवाब दें।

Mains Exam –

Mains Exam 2 खण्डों में होती है। इस एग्जाम में खंड 1 आपको कुल 155 प्रश्न दिए जाते हैं जो कि कुल 200 मार्क्स के होते हैं। खंड 1 की एग्जाम में आपके सारे सवाल Objective Type (Muntiple choice) के पूछे जाते हैं। यह एग्जाम को देने के लिए आपको 3 घण्टे का समय दिया जाता है।

खंड 2 की Mains Exam में आपको Writting, Essay Writting की पेपर देनी होती है यह एग्जाम 25 मार्क्स के होते हैं। जिसे बनाने के लिए आपको 30 Minutes का समय दिया जाता है।

Interview

मैन्स क्वालीफाई करने के बाद आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है Interview आपका 100 मार्क्स का होता है। जिसमें से छात्रों को कम से कम 40 फीसदी अंक लाने होते हैं। इंटरव्यू आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ दें। और उसमें पूछे जाने वाले हर सवाल का उत्तर आप सोच समझकर अच्छे से दें।

इंटरव्यू में पास होने के बाद आपको आगे Bank PO के पद पर जॉब मिलती है फिर आगे आप प्रमोशन होने के बाद असिस्टेंट बैंक मैनेजर बनते हैं और फिर आगे प्रमोशन के बाद आप Bank Manager के पद पर आप जॉब कर सकते हैं।

Must Read:- बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे करे पूरी जानकारी in hindi

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि 12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane और इसी के साथ हमने आपको बताया कि Bank Manager Kya Hai, Bank Manager Banne Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye , IBPS PO Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताये हैं।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी 12th Ke Bad Bank Manager Kaise Bane In Hindi अच्छे से जरूर समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here