UPSC Ke Liye Best Book | यूपीएससी के लिए बेस्ट बुक

फ्रेंड्स आज आपको हम इस Article के माध्यम से बताने वाले हैं कि UPSC Ke Liye Best Book यदि आप भी अपनी कॅरियर में UPSC की एग्जाम को पास करके IAS, IPS, IFS एवं IRS जैसे पद पर Job हासिल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ये जानना बेहद ही आवश्यक हो जाता है कि UPSC Ke Liye Best Book in Hindi कौन सी हैं।

यदि आप सिविल सर्विस की एग्जाम यानी कि UPSC एग्जाम के लिए Best Upsc Book के बारे में जानना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें जिससे कि आपको हमारे द्वारा हर तरह की दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।

UPSC Ke Liye Best Book

अभी के समय में बहुत से Students का सपना होता है कि वह अपनी कॅरियर में UPSC की एग्जाम क्वालीफाई करके आईएएस, आईपीएस एवं आईआरएस जैसे पद पर जॉब हासिल करें परंतु दोस्तों उनमें से कुछ गिने चुने छात्रों का ही सपना उस क्षेत्र में साकार हो पाता है क्यूंकि दोस्तों UPSC की एग्जाम को क्वालीफाई करना कोई आम बात नही है इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आपको पढाई पूरी मेहनत एवं लगन से करनी पड़ती है।

UPSC क्या है (What Is UPSC)

UPSC एक सिविल सर्विस एग्जाम है जो कि एक सेंट्रल लेवल की एग्जाम है यह भारत में सबसे कठिन एग्जाम के लिस्ट में आता है। इस एग्जाम में पास होना कोई आम बात नही होती है। इस एग्जाम में केवल वही छात्र सफल होते हैं जो इसकी तैयारी पूरे अच्छे ढंग से करते हैं

UPSC की फुल फॉर्म – UNION PUBLIC OF SERVICE COMMISSION होता है। UPSC की एग्जाम में उत्तीर्ण होकर छात्र आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे पद पर जॉब हासिल करते हैं। UPSC की एग्जाम में सबसे हाई लेवल की जॉब IAS officer होता है। UPSC की एग्जाम Pass हो करके आईएएस बनने का ख्वाब हर स्टूडेंट्स देखते हैं जिनमें कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं।

यदि आप UPSC एग्जाम को देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पहले ग्रेजुएशन पूरा करना होता है यदि आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से Pass हो जाते हैं तो आप UPSC की एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एग्जाम प्रत्येक वर्ष सेंट्रल लेवल पर आयोजित की जाती है। तो चलिए दोस्तों अब हम ये जान लेते हैं कि UPSC Ke Liye Best Book कौन सी है।

UPSC Ke Liye Best Book

UPSC के लिए Best Book अलग अलग विषयों से पूछे जाने वाले विषयों के ही अकॉर्डिंग होता है। UPSC की एग्जाम में बहुत से अलग अलग विषयों से प्रश्न दिए जाते हैं जिसे हमने आपको नीचे बताये हुए हैं-

  • Histoy (इतिहास)
  • Political Science (राजीनीति शास्त्र)
  • Hindi (हिंदी)
  • Geography (भूगोल)
  • Economics (अर्थव्यवस्था)
  • Sociology (समाजशास्त्र)
  • Science And Technology (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
  • Current Afairs (करंट अफायर्स)

इन सभी विषय से UPSC की एग्जाम में सवाल रहते हैं। UPSC की एग्जाम की तैयारी के लिए अलग अलग विषय की अलग अलग कुछ Books के बारे में आपको हम आगे बताबे वाले हैं। जिसके माध्य्म से आप UPSC की तैयारी करके इसकी एग्जाम क्वालीफाई कर सकते हैं।

History Best Book For UPSC Exam

NCERT Book Class 9th, 10th, 11th, 12th की History यदि आप UPSC की एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप NCERT Books पर ध्यान दें क्योंकि NCERT Book आपकी Basic Concept मजबूत करता है। सबसे पहले आप अपनी बेसिक मजबूत करें फिर उसके बाद आप आगे की तैयारी करें। NCERT के बाद आप History Subject की तैयारी निम्न बताये Best Books से कर सकते हैं।

  • प्राचीन भारत – रामशरण शर्मा
  • मध्यकालीन भारत – सतीश चंद्र
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत का इतिहास
  • कला एवं संस्कृति – नितिंन सिंघानिया
  • भारत की लोक संस्कृति

Must Read:- UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le 

Political Science Best Book For UPSC Exam

NCERT Book (Class 9th, 10th, 11th एवं 12th) इत्यादि। आप UPSC की एग्जाम में Political Science विषय की तैयारी बेस्ट बुक से करना चाहते हैं तो ऐसे में हमारे अनुसार सबसे पहला Best Book NCERT की बुक्स ही होती है। NCERT बुक से बहुत से सवाल आपके UPSC की प्रीलिम्स, मैन्स एग्जाम में पूछे जाते हैं।

यदि आप NCERT की बुक से इसकी तैयारी करते हैं तो आपका बेसिक बहुत ही मजबूत हो जाएगा। NCERT के अलावा आप निम्न बताये Books से राजनीति विज्ञान विषय की तैयारी कर सकते हैं।

  • भारत की राजव्यवस्था – एम लक्ष्मीकांत
  • भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था
  • नीति – वीएन खन्ना
  • संविधान एक परिचय – डीडी बसु

Geography Best Book For UPSC Exam

UPSC की एग्जाम में Geography विषय से बहुत से प्रश्न आपके मैन्स एग्जाम में पूछे जाते हैं। Geography विषय के लिए यदि Best Book के बारे में बात की जाए तो इस विषय में Best Book में No 1 पर तो आपको हम NCERT बुक के बारे में बताने वाले हैं। आप कक्षा 9वीं से 12वीं तक कि NCERT Book को अच्छे से पढ़ें और इसकी तैयारी करें।

NCERT की बुक में आपको Class 11th एवं Class 12th की Geography की बुक को विशेष कर अच्छे से ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि इस Book से आपके बहुत से प्रश्न UPSC की एग्जाम में पूछे जाते हैं। NCERT की किताबों से UPSC की एग्जाम में लगभग 70% Question दिए जाते हैं। NCERT के अलावा आप निम्न बताये हुए Books मार्केट से खरीद कर भूगोल विषय की तैयारी कर सकते हैं

  • Geography Book – माजिद हुसैन (Indian Geo..)
  • Geography Book – माजिद हुसैन (World Geo..)
  • ओरिएंट ब्लैकस्वान (विश्व एटलस लघु संस्करण)

यदि आप माजिद हुसैन की Geography बुक लेते हैं तो उसमें आपको दो तरीके के Books मिलते हैं। पहला आपको भारतीय भूगोल के बारे में होगा एवं दूसरा Book में आपको विश्व भूगोल के बारे में जानकारी दिया रहता है आप माजिद हुसैन की दोनों कैटेगरी के Books को खरीद कर UPSC की तैयारी कर सकते हैं।

Must Read:- Supervisor ki Salary Kitni Hoti Hai

Economics Best Book For UPSC Exam

इकोनॉमिक्स विषय के Subject में सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि Economics यानी कि अर्थशास्त्र की तैयारी के लिए आपको NCERT की कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं कक्षा 12वीं के बुक को खरीदनी चाहिए। NCERT के अलावा यदि और Best Books के बारे में आपको हम बताएं तो निम्न बुक से आप UPSC की एग्जाम में Economics सब्जेक्ट की तैयारी कर सकते हैं।

  • Indian Economic Book By Ramesh Singh
  • Indian Economy By Mishra & Puri
  • Indian Economy By Uma Kapila
  • Indian Economy By Sanjiv Verma
  • MAGZINE – Yojna Or Kurukshetra

Sociology Best Book For UPSC Exam

समाजशास्त्र विषय मे यदि Best Book की बात की जाए तो आपको हमने नीचे कुछ Best Books के बारे में बताये हैं। जिसके माध्यम से आप Sociology Subject की तैयारी कर सकते हैं।

  • Sociology Anthony – Giddens
  • Sociology Theory – George RIT
  • Sociology Themes & Perspectives – Michael Haralambos
  • Persistence & Change In And Tribal India – MV Rao
  • Modernization Of Indian Tradition
  • NCERT (Class 11th and Class 12th)

Science And Technology Best Book For UPSC Exam

Science And Technology विषय में यदि बेस्ट बुक की बात की जाए तो नीचे हमने आपको कुछ Best Book के बारे में बताये हैं जिनसे आप UPSC में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय की तैयारी कर सकते हैं।

  • Development Of Science And Technology TMH – Silvant Singh
  • NCERT Book Science And Technology (Class 9th To Class 12th All Books)

Current Affairs Best Book For UPSC Exam

Current Afairs Best Book के लिए तो आपको सबसे पहले Daily Newspaper को पढ़नी चाहिए। क्यूंकि फ्रेंड्स Current Afairs का अर्थ ही होता है कि वर्तमान समय में देश या विदेश में किसी विशेष मुद्दे पर कार्य होना या घटना घटित होना ही Current Afairs कहलाता है तो इसीलिए फ्रेंड्स इस विषय की तैयारी के लिए आपको Daily अखबार (Newspaper) पढ़नी चाहिए जिससे कि आपको Important Important घटना याद रहे।

Must Read:- BSc Ke Baad Government Job Kaun Kaun Se hai

Conclusion

आज आपको हमने इस Article में बताया कि UPSC Ke Liye Best Book और इसी के साथ बताया कि UPSC क्या है (What Is UPSC)?, UPSC की Exam में कौन कौन विषय से प्रश्न दिए जाते हैं इत्यादि। तो हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दिया हुआ जानकारी UPSC Ke Liye Best Book In Hindi, best upsc book अच्छे से समझ में आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here