UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le | यूपीएससी के लिए कोनसा सब्जेट लें

मेरे प्रिये दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le यानी इसमें हम आपको Upsc Exam से जुडी जानकारी देने वाले है जैसे Which Subject To Take for the Upsc यानी Upsc Karne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye इन सभी के साथ Upsc Exam से जुडी बहुत सी जानकारी देंगे

यदि आप अपनी कॅरियर में UPSC की एग्जाम Pass करके एक अच्छा Job हासिल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पढाई आपको बहुत अच्छे से करनी पड़ती है। आज आपको हम इस आर्टिकल के जरिये बताने वाले हैं कि UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le तो फ्रेंड्स यदि आपका भी मन में यह सवाल है कि Upsc ke Liye konsa Subject le तो आपको ऐसे में हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढना चाहिए।

Upsc ke Liye konsa Subject le

अभी के समय में UPSC की एग्जाम तो बहुत से Students देते हैं परंतु उसमें से कुछ ही Students इस एग्जाम को Pass कर पाते हैं। UPSC की एग्जाम भारत मे सबसे कठिन Ciivi Service Exams में से एक है। इसीलिए दोस्तों इस एग्जाम में Pass होने के लिए किसी भी छात्र को मेहनत बहुत अच्छे से करने की जरूरत होती है।

UPSC Kya Hai

UPSC का Full Form – Union Public Service Commission होता है। इस एग्जाम को साल में 1 बार आयोजित की जाती है यदि आप IAS Officer, IPS Officer, IRS Officer एवं IFS Officer जैसे पदों पर Job हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UPSC की एग्जाम को देना अनिवार्य होता है।

UPSC द्वारा आयोजित एग्जाम को आप ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं तो फिर भी आप UPSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए फ्रेंड्स अब हम आगे जान लेते हैं कि UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le

UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le

UPSC के लिए आप कोई भी स्ट्रीम के कोई भी Subject ले सकते हैं। UPSC एग्जाम को देने के लिए आपको सिर्फ Graduation Pass होना चाहिए। आपको ये मैटर नही करता कि आप Graduation कौन से सब्जेक्ट से पास हैं।

इसीलिए दोस्तों यदि आप अपनी कॅरियर में आगे चलकर UPSC की एग्जाम देना चाहते हैं तो आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी स्ट्रीम के किसी भी Subject से ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं।

दोस्तों जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया है कि UPSC की एग्जाम (Union Public Service Commission) साल में एक बार आयोजित की जाती है और एक बात और की इस एग्जाम को प्रत्येक वर्ष लाखों से भी अधिक स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई करते हैं तो यदि आप भी इस एग्जाम में Pass होना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मेहनत एवं पढाई बहुत अच्छे ढंग से करनी पड़ती है। चलिए फ्रेंड्स अब आगे हम जान लेते हैं की UPSC Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye

Must Read:- IAS Ke Liye Kitni Padhai Karni Hoti Hai 

UPSC Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye

  • UPSC (Union Public Service Commission) की एग्जाम को देने के लिए आपके पास नीचे बताये हुए योग्यता होनी चाहिए –
  • UPSC की एग्जाम के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त शिक्षक संस्थान से ग्रेजुएशन (Any Stream) Pass होनी चाहिए।
  • UPSC की एग्जाम को देने के लिए आपके Pass मिनिमम Marks Percentage 50% होना अनिवार्य है।
  • UPSC की एग्जाम को देने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।

Age Limit – यदि बात की जाए Age Limit की तो UPSC की एग्जाम के लिए आपकी Age 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आपकी Age ऊपर बताई हुई Age के अंदर आते हैं तो आप इस एग्जाम के लिए Age limit में Eligible हो जाते हैं।

यदि आप रिजर्व Category के छात्र हैं तो आपको Age Limit में कुछ छूट दी जाती है। जैसे कि यदि आप OBC Candidate हैं तो आपको Age Limit में 3 वर्ष की अलग से अधिक छूट दी जाती है यानी कि दोस्तों OBC कैंडिडेट के छात्र की Age यदि 21 वर्ष से 35 वर्ष की बीच भी आती है तो भी वे छात्र UPSC की एग्जाम में अप्लाई कर सकते हैं।

और वहीं यदि आप SC/ST कास्ट के Candidate हैं तो इस कैटेगरी में आपको और छूट का प्रवधान मिल सकता है । SC / ST कास्ट के कैंडिडेट को Age Limit में 5 Year की छूट दी जाती है यानी कि दोस्तों यदि आप SC / ST कास्ट से हैं तो ऐसे में आपकी Age यदि 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच भी आती है तो भी आप UPSC की एग्जाम को दे सकते हैं। तो फ्रेंड्स चलिए अब आगे आपको हम ये बताते हैं कि UPSC की Exam Pattern क्या है

UPSC Exam Pattern

UPSC Exam Pattern को 3 भागों में बांटा गया है।

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

आपको हम तीनों तरीकों की एग्जाम पैटर्न के बारे में एक एक करके बताने वाले हैं।

Prelims Exam

UPSC की एग्जाम में सबसे पहले Prelims Exam आपको देनी होती है यह एग्जाम एक प्रवेश परीक्षा के ही समान होती है। प्रीलिम्स एग्जाम मे आपके सारे सवाल Objective Type के होते हैं। जो छात्र प्रीलिम्स की एग्जाम में पास हो जाते हैं तो वही छात्र आगे Mains Exam में बैठ सकते हैं।

Prelims Exam 2 पेपर में होती है-

  • General Studies 1
  • General Studies 2

General Studies में आपको कुल 100 प्रश्न दिए जाते हैं जो कि कुल 200 मार्क्स के होते हैं इस एग्जाम को देने के लिए आपको 2 Hour का समय दिया जाता है। प्रीलिम्स एग्जाम में Negative Marking भी होती है।

Negative Marking का मतलब होता है कि यदि आप किसी सवाल का जवाब गलत देते हैं तो आपके सही किये हुए उत्तर से 1/3 मार्क्स काट लिए जाते हैं। जो कि आपका माइनस होता है इसीलिए दोस्तों Prelims Exam में आप जो सवाल कन्फर्म जानें केवल उसी का उत्तर दें

और जो सवाल आप नहीं जाने उसका उत्तर न दें यानी उसे छोड़ दें। यदि आप इस एग्जाम की तैयारी अच्छे से करके जाते हैं तो आप जरूर इस एग्जाम में क्वालीफाई हो सकते हैं। चलिए अब हम आपको अगले Mains Exam के बारे में बताते हैं।

Must Read:- IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye 

Mains Exam

UPSC कि प्रीलिम्स एग्जाम में यदि आप Pass हो जाते हैं तो फिर आगे आपको इसके Mains Exam में बैठने को दिया जाता है।

UPSC की Mains Exam 2 भागों में बाँटा गया है

  • Qualifying
  • Merit Exam

Qualifying – Qualifying Exam में आपको 2 Papers में एग्जाम देने होते हैं।

1. संविधान की छठी अनुसूचि जनजाति में से कोई एक लैंग्वेज का आपको एग्जाम देना होता है। जिसमें से 300 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। जो कि सभी सब्जेक्टिव टाइप के लिखित पेपर के रूप में होते हैं।

2. English भाषा (Language) इसमें भी आपको 300 Marks के Question दिए जाते हैं। इस एग्जाम में भी आपको लिखित पेपर यानी कि सब्जेक्टिव टाइप के एग्जाम होते हैं।

Merit Exam – मेरिट एग्जाम में आपको कुल 1750 मार्क्स के Question दिए जाते हैं यह एग्जाम कुल 7 पेपर में होता है। मेरिट एग्जाम में आपको प्रत्येक पेपर में 250 Marks का सवाल दिया जाता है। इस एग्जाम में प्रत्येक पेपर को बनाने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाता है।

इस एग्जाम को आपको अलग अलग दिन एक लिखित पेपर में देना होता है। इस एग्जाम में Pass होना कोई आम बात नहीं है इसके लिए आपको मेहनत बहुत अच्छे ढंग से करनी पड़ती है।

UPSC की एग्जाम में Pass होने के लिए आपको पढाई करने का एक अच्छा टाइमिंग फिक्स करना होता है और इसी के साथ आपको अखबार यानी कि Newspaper को हमेशा पढ़ते रहना चाहिए ताकि आपको Current Affairs’ के बारे में पता रहे क्यूंकि दोस्तों UPSC की एग्जाम में बहुत से सवाल Current Affairs’ से रिलेटेड होते हैं। और ऐसे में यदि आप अखबार पढ़ें रहेंगे तो आपको जरूर सवाल को हल करने में कुछ हद तक आसानी होगी।

यदि आप UPSC की Mains Exam में Pass हो जाते हैं तो आगे आपको Interview देना होता है।

Interview

UPSC एग्जाम में आपको Mains क्वालीफाई करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है आप 45 Minutes की इंटरव्यू पास करके आगे आपकी मेरिट लिस्ट जारी होती है यदि मेरिट लिस्ट में आपका Name है तो आप आगे डाक्यूमेंट्स वेरफिकेशन्स के माध्यम से Civil Service में एक अधिकारी (IAS, IPS, IRS, IFS ) जैसे ऑफीसर के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं।

Must Read:- Ias Banne Ke Liye Kitne Marks chahiye 

Conclusion

आज हमने आपको इस Article के माध्यम से विस्तार से बताया कि UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le और इसी के साथ आपको हमने इसी आर्टिकल में बताया कि UPSC Kya Hai, UPSC Ke Liye Yogayata Kya Honi Chahiye एवं Upsc ke Liye konsa Subject le, UPSC Exam Pattern क्या है।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी जैसे कि UPSC Ke Liye Kon Sa Subject Le अच्छे से समझ मे आई होगी और यदि सच में आपको हमारा यह आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here