Pcs Ki Taiyari Kaise Kare | पीसीएस की तैयारी कैसे करें

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि Pcs Ki Taiyari Kaise Kare तो फ्रेंड्स क्या आप भी अपनी कॅरियर में Government Job पाना चाहते हैं और यदि हाँ तो आप Pcs की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि Pcs ki Taiyari kaise kare in hindi (How to prepare for Pcs) तो ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Pcs Ki Taiyari Kaise Kare

अभी के समय में बहुत से Students ये सोचते हैं कि Psc ki Taiyari kaise karen तो आपको हम इस आर्टिकल में मुख्य रूप से इसी के बारे में बताने जा रहे हैं और इसी के साथ आपको हम इस आर्टिकल में Pcs Kya hai (What Is Pcs) इत्यादि। Pcs से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको हम देने वाले हैं इसीलिए फ्रेंड्स आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

पीसीएस क्या है (Pcs Kya Hai)

Pcs का Full Form – Provincial Civil Service होता है। यह एग्जाम एक State Level एग्जाम होती है इस एग्जाम की वेकेंसी हर साल निकाली जाती है जिसमें आप आवेदन करके Pcs की एग्जाम को दे सकते हैं।

Pcs की एग्जाम को Pass करने के बाद उम्मीदवार SDM, ARTO, DSP, BDO , जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी इत्यादि। पदों पर गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। अलग अलग जॉब्स में जाने के लिए आपको कुछ अलग योग्यता मांगी जा सकती है।

Pcs की एग्जाम को देने के लिए किसी भी उम्मीदवार को ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करनी होती है। ग्रेजुएशन छात्र किसी भी स्ट्रीम से पूरा किये हों वे Pcs की एग्जाम को दे सकते हैं। यह एग्जाम एक Civil Service एग्जाम की ही तरह होती है पर ये एग्जाम सेंट्रल लेवल पर न होकर ये एक स्टेट लेवल की एग्जाम है। चलिए फ्रेंड्स अब आपको हम ये बताते हैं कि Pcs Ki Taiyari Kaise Kare

Pcs Ki Taiyari Kaise Kare (What Is Pcs)

Pcs की एग्जाम अलग अलग State में अलग अलग समय पर आयोजित की जाती है और जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया कि यह एग्जाम सिविल सर्विस की ही एग्जाम की तरह होती है तो फ्रेंड्स इस एग्जाम को पास करने के लिए कोई आसान बात नहीं आपको इस एग्जाम में पास होने के लिए तैयारी पूरे अच्छे से करनी होती है नीचे आपको हम Pcs Exam की तैयारी के लिए कुछ Tips आपको बताये हैं जिसे फॉलो करके आप Pcs एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं –

  1. Syllabus एवं Exam Pattern को अच्छे से समझ लें।
  2. पढ़ने का एक Timing सेट करें।
  3. Pcs की तैयारी के लिए आप Market से Best Book खरीदकर भी इसकी तैयारी कर सकते हैं।
  4. Pcs की एग्जाम की Previous Year Question Paper को अवश्य रिवीजन करें।
  5. Online Free मटेरियल्स का यूज़ करके आप Pcs Exam की तैयारी कर सकते हैं।

ऊपर बताई हुई तरीके से आप Pcs की एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं आपको हम नीचे एक एक करके Pcs की एग्जाम की तैयारी के बारे में नीचे विस्तार से बताये हैं।

Must Read:- Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye 

1. Syllabus एवं Exam Pattern जिसे अच्छे से समझ लें।

आप Pcs की एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले Pcs एग्जाम की Syllabus के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए क्यूंकि दोस्तों किसी भी एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आपको सबसे पहले उसकी सिलेबस एवं Exam Pattern के बारे में पता होनी चाहिए। आप सबसे पहले Pcs exam की सिलेबस के बारे में जान लें।

Pcs की एग्जाम हर अलग अलग State में अलग अलग होती है इसीलिए फ्रेंड्स आप जिस भी State से इस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो आप खास करके उसी State के History, Current Afairs आदि विषय से जुड़ी जानकारी रखें। जिससे कि आपको Pcs की एग्जाम को क्वालीफाई करने में कुछ हेल्प होगी।

Pcs की एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में अच्छे से जानने के साथ महत्वपूर्ण Topics से दिए जाने वाले सवालों के बारे में भी पता कर लें।

2. पढ़ने का एक Timing फिक्स कीजिए।

Pcs की तैयारी करने के लिए आप एक बेहतर टाइमिंग फिक्स कर सकते हैं और उसी टाइमिंग के अकॉर्डिंग आप Pcs की एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इस एग्जाम की तैयारी के लिए आप Daily एक Target फिक्स कर लें की आपको कोई एक या दो Lesson कम्पलीट कर लेना है।

आप बेहतर टाइमिंग फिक्स करके भी Pcs एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आप चाहें तो Daily Rooting बनाकर भी Pcs एग्जाम की तैयारी खुद से Self Study से कर सकते हैं। या आप कहीं कोचिंग जॉइन करके एवं एक सही सेटलमेंट टाइमिंग के साथ एग्जाम की Prepration कर सकते हैं।

Must Read:- एसपीएससी (SPCS ) बनने के लिए क्या करे

3. Pcs की तैयारी के लिए आप Market से Best Book खरीदकर भी तैयारी कर सकते हैं।

यदि आप अपने State में Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम उत्तीर्ण करना चाहते हैं तो आप इसकी तैयारी करने के लिए Market से Best Book खरीद सकते हैं और फिर आप उनसे Pcs की एग्जाम की तैयारी खुद सेल्फ स्टडी के तरीके से कर सकते हैं।

Pcs की तैयारी करने एक लिए आप अपने State के ही हिस्ट्री के बुक्स के बारे में ज्यादातर पढ़ें। क्यूंकि यह एग्जाम अलग अलग स्टेट में होता है। और अलग अलग स्टेट में अलग अलग Books से Pcs की एग्जाम में सवाल दिये जाते हैं।

4. Pcs की एग्जाम की Previous Year Question Paper को अवश्य रिवीजन करें।

Pcs की एग्जाम की तैयारी आप Previous Year के क्वेश्चन पेपर को हल करके भी कर सकते हैं। क्यूंकि फ्रेंड्स आप जितना ही प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का रिवीजन करते हैं उतना ही आपकी तैयारी अच्छी होती है प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर के रिविजन करने से आपको ये मालूम हो जाता है कि Pcs की एग्जाम में किस तरीके के सवाल दिए जाते हैं इसीलिए फ्रेंड्स आप Pcs की एग्जाम की तैयारी के समय प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन पेपर जरूर रिवीजन करें।

बहुत से स्टूडेंट्स यह सोचते हैं कि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का मतलब क्या होता है तो वैसे छात्रों को मैं बतादूं कि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का अर्थ होता है कि किसी भी एग्जाम में जैसे कि Pcs Exam में पिछले वर्ष पूछे जाने वाले प्रश्न।

Must Read:- PCS Me Kitne Exam Hote Hai 

5.Online Free मटेरियल्स का यूज़ करके आप Pcs Exam की तैयारी कर सकते हैं।

इस एग्जाम की तैयारी आप Online अपने मोबाइल से फ्री मैटेरियल्स का यूज़ करके कर सकते हैं फ्री मैटेरियल्स का मतलब होता है कि आप इंटरनेट का प्रयोग करके भी Pcs की एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

अभी के समय में कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जहाँ से आप फ्री ऑनलाइन ही Pcs (Provincial Civil Service) या Other Exam की तैयारी कर सकते हैं।

आप Youtube, Google, Meet एवं Byjus जैसे अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म से Pcs (Provincial Civil Service) की एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आप यूट्यूब से अभी के समय में बहुत से चैनल के videos देखकर Pcs की एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अलग अलग State में यह एग्जाम अलग अलग समय में आयोजित की जाती है।

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत सी जानकारियां विस्तार से बताई है जैसे कि Pcs Ki Taiyari Kaise Kare और इसी के साथ आपको हमने बताया कि पीसीएस क्या है (Pcs Kya Hai) Pcs Ki Exam Kaise de, Pcs ki taiyari kaise kare in hindi

और हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी Psc ki Taiyari kaise karen जरुर अच्छे से समझ में आई होगी और यदि आपको सच में हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारे इस Article को अपने दोस्तों के साथ साझा (Share) भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here