Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye | Pcs के लिए क्या Age होनी चाहिए

आज हम जानने इस Article के जरिये जानने वाले हैं कि Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye और इसके साथ ही हम इसी आर्टिकल में जानने वाले हैं की Pcs Age Limit General, Pcs Age Limit OBC,
Pcs Age Limit SC/ST इत्यादि महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में आपको बताने वाले हैं।

यदि आप अपनी कैरियर में PCS (Provincial Civil Service) की एग्जाम देना चाहते हैं और अच्छे से अच्छे पोस्ट पर जॉब हासिल करना चाहते हैं तो आप जरूर हमारी आर्टिकल पूरा पढ़ें ताकि आपको PCS Exam से रिलेटेड बहुत सी जानकारी आपको मिल सके।

आपने तो बहुत बार UPSC सिविल सर्विस की एग्जाम के बारे में सुना होगा जिसमें आईएएस , आईपीएस जैसे बड़ी बड़ी पोस्ट पर जॉब होती है तो कुछ इसी प्रकार PCS (Provincial Civil Service) की एग्जाम होती है जिसमें आप SDM, ARTO, BDO, DSP, जिला अल्पसंख्यक एवं असिस्टेंट कमिशनर आदि भी बन सकते हैं

Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye

यदि आप भी PCS की Exam देने की सोच रहे हैं तो आप जरूर इस एग्जाम को दे सकते हैं, तो चलिए अब आपको हम एक एक करके ऊपर बताई हुई टॉपिक्स Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye के बारे में विस्तार से बतलाते हैं।

Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye

PCS के Exam के लिए ऐज लिमिट की बात की जाए तो इसमें अलग अलग Category के Candidates के लिए अलग अलग Age Limit राज्य सरकार के द्वारा बताई गई है।

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहता हूँ कि PCS की एग्जाम एक State Level एग्जाम होती है जो प्रत्येक वर्ष UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाती है। इसकी Age Limit के बारे में आपको हम नीचे अलग अलग Category के कैंडिडेट्स के लिए बताये है

Pcs Age Limit General –

सबसे पहले आपको हम General Category के कैंडिडेट्स के लिए PCS की Age Limit के बारे में आपको बताते हैं तो दोस्तों जो उम्मीदवार General में आते हैं उनकी Age Limit 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार General केटेगरी से बिलोंग करता है और ऐसे में वह PCS की एग्जाम देना चाहे तो उसकी Age 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच आनी चाहिए।

PCS Age Limit OBC –

दोस्तों यदि आप OBC कैंडिडेट हैं तो आपको Age Limit में General से कुछ अधिक छूटें का प्रवधान आपके लिए UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा दिया जाता है जिसके बारे में आपको हमने बताया है।

PCS की एग्जाम में OBC कैंडिडेट्स को Age Limit में 5 सालों के छूट का प्रवधान दिया गया है। यानी कि यदि आप OBC केटेगरी से बिलोंग करते हैं और यदि आपकी Age मैक्सिमम 45 भी हो जाती है तो फिर भी आप PCS की Exam को दे सकते हैं। लेकिन यदि आपकी Age 45 से भी अधिक हो जाएगी तो आप किसी भी कीमत पर PCS की एग्जाम नहीं दे सकेंगे।

PCS Age Limit SC/ST –

दोस्तों यदि बात की जाए SC / ST के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट्स की तो जो उम्मीदवार SC / ST कास्ट के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें भी PCS की एग्जाम के Age Limit में 5 साल की ही छूट का प्रवधान दिया गया है।

यानी कि कोई भी SC / ST Age का कैंडिडेट है और यदि उनकी Age 45 तक है तो वह छात्र PCS की एग्जाम को दे सकता है। और यदि उसी कैंडिडेट की Age अगर 45 से ऊपर है और वह SC/ ST से बिलोंग करता है फिर भी वह PCS की एग्जाम नहीं दे सकता। आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं कि इन सब की Age Limit के बारे में UPPSC द्वारा छूट निर्धारित की जाती है।

Must Read:- PCS Me Kitne Exam Hote Hai

PCS Ke Liye Yogyta Kya Hoti Hai

बहुत से Students के मन में अक्सर से यह सवाल रहता है कि PCS Ke Liye Yogyta Kya Hoti Hai यानी कि जब आप PCS की एग्जाम के लिए Apply करते हैं तो वहाँ आपको क्या योग्यता (Eligibility) मांगी जाती है। तो चलिए अब आपको आगे हम इसी के बारे में बताते हैं

योग्यता (Eligibility) –

  • आपको ग्रेजुएशन पास होना चाहिए तभी आप PCS की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम के किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं। जैसे कि B.Com , BA , Bsc , B.tech इत्यादि। आप इसमें आवेदन के योग्य होते हैं।
  • ग्रेजुएशन में आपके 50% मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके इतने मार्क्स हैं तो आप आसानी से PCS (Provincial Civil Service) की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • शारीरिक मापदंड – PCS के Exam में कुछ विशेष पदों के अप्लाई के लिए जैसे (पुलिस अधिकारी , कारागार अधिकारी ) आदि पोस्ट में जॉब के लिए सामान्यता 165cm से 167 cm Hight होना आवश्यक है। एवं उम्मीदवार का शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है।

Must Read:-एसपीएससी (SPCS ) बनने के लिए क्या करे

PCS की Exam Pattern

PCS की एग्जाम तीन Stages में आधारित होती है जिसके बारे में आपको हम नीचे विस्तार रूप से बताने वाले हैं।

 1.  Prelims Exam – यह एग्जाम प्रवेश परीक्षा के रूप में होती है इसमें आपको कुल 2 Paper में Exam देनी होती है।

  • पेपर 1 में GS (General Studies) से लगभग 150 प्रश्न दिए जाते हैं।
  • पेपर 2 में GS (General Studies) (CSAT) से 100 प्रश्न दिए जाते हैं जो कि 200 मार्क्स के होते हैं।

प्रीलिम्स एग्जाम में आपको Objective Question दिए जाते हैं। जिसकी समय सीमा 2 Hour प्रत्येक पेपर के लिए दिया जाता है।

Prelims Exam में आपके ज्यादातर प्रश्न History , Political science, Geography, Currents affairs’, General knowledge (Gk), Economics इत्यादि। से पूछे जाते हैं इस एग्जाम को pass करने के बाद आप PCS के अगले एग्जाम यानी कि Mains Exam में बैठ सकते हैं।

 2.   Mains Exam – Mains Exam में आपको कुल 8 पेपर में एग्जाम होती है। जिसके बारे में आपको हमने नीचे बताया है।

  • General Hindi (150 marks) (समय – 3 घण्टे)
  •  Essay ( निबंध ) (150 marks) (समय – 3 घण्टे)
  •  General studies l (200 marks) (समय – 3 घण्टे)
  • General studies ll (200 marks) (समय – 3 घण्टे)
  •  General studies lll (200 marks ) (समय – 3 घण्टे)
  • General Studies lV (200 marks) (समय -3 घण्टे)
  • Optional subject paper l (200 marks) (समय -3 घण्टे)
  • Optional subject paper ll (200 marks) (समय – 3 घण्टे)

इस Exam में सभी अलग अलग पेपर में आपको अलग अलग विषयों से Question दिए जाते हैं है इसीलिए दोस्तों इसकी तैयारी आप अच्छे से करें ताकि आपको इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

Mains Exam को जितना हो सके उतना अच्छे से दें क्यूंकि दोस्तों Mains Exam की Marks ही आपके Merit List में जुटती है। इसलिए इसकी तैयारी अच्छे से करें। यदि आप PCS की Mains Exam में pass हो जाते हैं तो आगे आपको इसकी Interview के लिए बुलाया जाता है।

 3. Interview –

Interview में आपको ज्यादातर प्रश्न आपके आस पास या आपके बारे में ही पूछे जाते हैं। जो कि कुल 100 मार्क्स के मौखिक एग्जाम होती है।

PCS एग्जाम का यह सबसे अंतिम चरण की एग्जाम होती है। आप जब भी इंटरव्यू देने जाएं तो अपनी आत्मविश्वास को बढ़ाकर ही जाएं। और खुले माइंड से सोच समझकर उनके द्वारा पूछे सवालों के जवाब दें।

यदि आप Interview में भी pass हो जाते हैं। तो आगे आप PCS के जिस भी पोस्ट के लिए जाना चाहते हैं उस पोस्ट में अपनी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करके अपनी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Must Read:- Ek Jile Mein Kitne Sdm Hote Hain

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में PCS एग्जाम से जुड़ी बहुत सी जानकारी बताएं हैं जैसे की Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye , Pcs Age Limit General , Pcs Age Limit OBC , Pcs Age Limit SC/ST एवं PCS Exam Pattern इन सब जानकारियां को आपको बताई है।

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दी हुई जानकारी आपको अच्छे से समझ मे आई होगी। और यदि आपको सच मे हमारे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी Pcs Ke Liye Kya Age Honi Chahiye पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here