आज हम जानने वाले हैं की Nda Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye यदि फ्रेंड्स आप आगे चलकर अपनी कॅरियर में NDA में जॉइन होकर Indian Air Force में जाना चाहते हैं तो आप जरूर NDA जॉइन कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपके मन में यह सवाल है
कि NDA ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye In Hindi तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढना चाहिए क्यूंकि दोस्तों हम आपको इसी अर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताने वाले हैं कि Nda ke Liye konsa Subject lena Chahiye
Indian Air Force में जाने का सपना अभी के समय में बहुत से Students देखते हैं और यह बहुत अच्छी बात भी होती है क्यूंकि फ्रेंड्स NDA करने के बाद आपको भारत देश की रक्षा करना आदि के बारे में बताया जाता है और फिर उसके बाद आपको आगे इंडियन एयर फोर्स का एक पार्ट बनाया जाता है।
इंडियन एयर फोर्स में जाना कोई आसान बात नहीं होती है इसके लिए आपको अच्छे ढंग से मेहनत एवं इसकी ट्रेनिंग करनी होती है। NDA जॉइन करने के बाद आपको वहाँ बहुत से अलग अलग प्रकार की ट्रेनिग दी जाती है चलिए फ्रेंड्स आगे आपको हम सबसे पहले यह बताते हैं कि NDA Kya Hai और उसके बाद आपको हम बताएंगे कि Nda ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
NDA Kya Hai
NDA जिसका पूरा नाम National Defence Academy, NDA में भारत की तीन पॉपुलर सेना जाने में सक्षम होती है जैसे कि जल सेना , नौसेना और वायु सेना। इन सब में जाने के लिए आपको सबसे पहले NDA की एग्जाम को देना होता है।
यदि आपका भी सपना है कि आप NDA के जल सेना, नौसेना और वायु सेना में जाएं तो आपको इसके लिए NDA की एग्जाम को Pass करना पड़ता है। NDA की एग्जाम साल में 2 बार आयोजित की जाती है। और यह एग्जाम UPSC द्वारा कंडक्ट कराई जाती है चलिये फ्रेंड्स अब आपको हम ये बताते हैं की Nda ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
Nda ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
NDA की एग्जाम को देने के लिए आपको सब्जेक्ट के रूप में Class 11th में Science (PCM) यानी कि Physics, Chemistry एवं Mathematics लेना चाहिए। यदि आप Class 11th और Class 12th में Science (PCM) विषय लेकर पास होते हैं तो तभी आप आगे NDA की एग्जाम को दे सकते हैं।
आप तो जानते ही हैं कि किसी भी Exam के अप्लाई के लिए उसमें कुछ Eligibility यानी योग्यता मांगी जाती है तो उसी प्रकार NDA की एग्जाम को देने के लिए आपके पास कुछ योग्यता माँगी जाती है जिसे हमने आपको नीचे बताये हुए हैं –
NDA Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye
- NDA की एग्जाम को देने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12वीं Science (PCM) विषय से Pass होनी चाहिए।
- NDA की एग्जाम को देने के लिए आप अविवाहित होने चाहिए। यदि आपकी शादी हो चुकी होगी तो आप Indian Navy की NDA एग्जाम को नहीं दे सकते हैं।
- NDA की एग्जाम के लिए आपकी फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए।
- आपकी हाइट कम से कम 157 Cm होनी चाहिए। और इसी के साथ आपकी Age Limit 16.5 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यदि ऊपर बताई हुई योग्यता आपमें है तो आप NDA की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसकी एग्जाम को भी दे सकते हैं। चलिये फ्रेंड्स अब आपको हम NDA की Exam Pattern के बारे में बताते हैं।
Must Read:- Indian Navy ki Salary kitni hoti hai
NDA Exam Pattern
NDA की एग्जाम 2 Paper में होता है।
Paper 1 – (Mathematics)
पेपर 1 की एग्जाम में गणित का पेपर की एग्जाम होती है इस एग्जाम में Question इंग्लिश एवं Hindi दोनों तरिके के होते हैं।
इस Exam में कुल 120 Question दिए जाते हैं जो कि कुल 300 मार्क्स का होता है। पेपर 1 की एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग की सिस्टम भी होती है नेगेटिव मार्किंग का मतलब होता है की यदि आप किसी क्वेश्चन का Answer यदि गलत देते हैं तो वहां से आपको 1 /3 Marks काटे जाते है। इसीलिए दोस्तों आप जिस सवाल का जवाब पूरा Confirm जानें केवल उन्ही सवालों का ही जवाब दें क्यूंकि दोस्तों इस एग्जाम में आपको क्वेश्चन गलत करने पर भी मार्क्स काटे जाते हैं।
पेपर 1 की एग्जाम में आप यदि किसी एक सवाल का जवाब यदि सही दे दते हैं तो वहां उस स्थिति में आपको 2.5 Marks दिए जाते है। इस एग्जाम को देने के लिए आपको 2.5 घंटे का समय दिया जाता है। पेपर 1 की एग्जाम में आपको सभी सवाल मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से रिलेटेड होते हैं।
यदि आप Mathematics की एग्जाम यानि की पेपर 1 की एग्जाम को Clear कर लेते हैं तो आगे आपको पेपर 2 की एग्जाम को देना होता है।
Paper 2 – (General Studies)
पेपर 2 की एग्जाम में आपको अंग्रेजी लैंग्वेज एवं समान्य ज्ञान से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं। पेपर 2 की एग्जाम में कुल 600 Marks का सवाल दिया जाता है इस एग्जाम में Total प्रश्न 150 दिए जाते हैं ।
इस एग्जाम में आपको English सब्जेक्ट से कुल 50 Question दिए जाते हैं और वही समान्य ज्ञान सब्जेक्ट से कुल 100 प्रश्न दिए जाते हैं। इस एग्जाम में यदि आप किसी एक सवाल का जवाब सही दे देते हैं तो ऐसे में आपको 4 अंक दिया जाता है और वहीं यदि आप किसी एक सवाल का जवाब यदि गलत दे देते हैं तो उस स्थिति में आपके -1.33 Marks काट लिए जाते हैं।
इसीलिए दोस्तों आप जिस सवाल का उत्तर जानें केवल उन्हीं सवाल का ही जवाब दें,और जिस सवाल का जवाब आप नहीं जानते हैं तो उस सवाल को आप छोड़ दें क्यूंकि दोस्तों इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम होती है। और आपको हमने ऊपर ही नेगटिव मार्किंग के बारे में बताया है। पेपर 2 की एग्जाम को देने के लिए भी आपको 2.5 घंटे का समय दिया जाता है।
Must Read:- Indian Navy ki Salary kitni hoti hai
NDA Ki Exam Ki Taiyari Kaise Kare
NDA की एग्जाम की तैयारी आप खुद से भी कर सकते हैं और यदि आप इसकी तैयारी कहीं Coaching के माध्यम से भी करना चाहें तो आप कोचिंग करके भी आप NDA की एग्जाम तैयारी कर सकते हैं आपको हमने निचे बताया है की आप कैसे खुद से ही NDA की एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
NDA Exam की तैयारी आप निम्न बताए हुए तरिके से कर सकते हैं –
- NDA की तैयारी के लिए आप सबसे पहले NDA Syllabus को अच्छे से जान लें। आप जिस वर्ष इसकी एग्जाम दें उसी वर्ष का सिलेबस पता करें। जिससे कि आपको आगे NDA की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
- यदि आप NDA सिलेबस को अच्छे से जान लेते हैं तो अगले स्टेप में आप पढ़ने का Daily Rooting भी बना सकते हैं। और डेली 4 से 5 घण्टे मेहनत करके NDA की तैयारी कर सकते हैं।
- NDA की एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप इसकी Previous Year Question पेपर के अच्छे से तैयारी करें क्यूंकि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से भी अच्छे खासे सवाल इस एग्जाम में पूछे जाते हैं। Previous Year Question पेपर का मतलब होता है। पिछले कुछ वर्षों में इसी एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न।
- NDA की तैयारी आप खुद से Youtube, Google, Byjus जैसे ऑनलाइन बहुत से अलग अलग प्लेटफॉर्म हैं जिनसे आप चाहो तो NDA की तैयारी करके इसकी एग्जाम को Pass कर सकते हैं।
- NDA की एग्जाम की तैयारी के लिए आपको Mathematics एवं English विषय मे खास करके विशेष ध्यान देना होता है क्यूंकि दोस्तों अक्सर स्टूडेंट इन्हीं दो विषय मे अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं। इसीलिए फ्रेंड्स आप Mathematics एवं English सब्जेक्ट की तैयारी पूरे अच्छे ढंग से करें ताकि आप इसमें सफल हो सकें।
- NDA की एग्जाम की तैयारी के लिए आप Best Book मार्केट से खरीद करके भी इसकी तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं।
Must Read:- एनडीए (NDA) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
Conclusion
आज हमने आपको इस Article में विस्तार से बताया कि NDA ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
और इसी के साथ हमने आपको बताया कि NDA की Exam Pattern, NDA की तैयारी कैसे करें इत्यादि।
और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी NDA ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye In Hindi जरूर समझ मे आई होगी।