driving licence number kaise pata kare | ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे

दोस्तों क्या आप भी अपना driving licence number kaise pata kare ये जानना चाहते है तो में आपको पूरी डिटेल में बताने वाला हूँ की हम अपना driving licence number kaise pata kare यदि आपको driving licence से जुडी जानकारी जानने में इंटरस्ट है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ करके driving licence number kaise pata kare ये जानने में इंटरस्ट रखते है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें

इस article के मदत से आपको driving licence number kaise pata kare ये जानने में काफी आसानी होगी क्यूंकि में इस आर्टिकल में कुछ ऐसा टिप्स बताने वाला हूँ जिसे जानकर आप अपने मोबाइल से ही driving licence number को पता कर सकते है और हम जो तरिके आपको बताएंगे वह इंटरनेट के माधियम से आपको करना है

driving licence number kaise pata kare

यदि आप अपनी ड्राइविंग लाइसेंस अपनी Pocket में लेके घूमते है तो इससे कभी-कभी किसी का ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है तो इससे बचने के लिए आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने घर में बिलकुल Safe रखें क्यूंकि हम आपको online चेक करने के तरिके बताने वाले है की आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को chek post पे ऑनलाइन कैसे दिखा सकते है नंबर से इसी लिए निचे पढ़ते रहिये आपको सब कुछ बहुत अच्छे से समझाने वाला हूँ

driving licence number kaise pata kare

दोस्तों आप में से किसी के साथ ऐसा हुआ होगा की आपका driving licence कहि गुम हो गया होगा जिससे आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा होगा लेकिन में आपको बता दूँ की यदि आपके पास driving licence का नंबर होगा तो सायद आपका वही driving licence फिर से बन जायेगा

यदि आप RTO वाले के पास जाते हो अपनी ड्राइविंग लाइसेंस की वापसी के लिए तो वंहा आपसे पूछा जायेगा की आपका ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर क्या था तो यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर पता होगा तो आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस जरूर मिल जाएगा इसी लिए आप ये जान लें की ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने के बाद driving licence का नंबर कैसे पता करते है

You Might Also like:- Apna self-introduction Kaise de English me 

driving licence नंबर पता करने के लिए आपको parivahan.gov.in वेबसाइट पे जानी होगी इसमें आप driving licence से जुडी किसी भी जानकरी के बारे में जान सकते है ये वेबसाइट सरकारी वेबसाइट है जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करते है निचे में आपको Driving License Related Services का ऑप्शन दिखाई देगा ये ऑप्शन पे आपको किलिक करना है जैसे ही आप Driving License Related Services पे किलिक करते हो तो आप एक नई वेबसाइट पे चले जाओगे जिससे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस की number का पता कर पाओगे

जैसे ही आपके सामने एक नई वेबसाइट ओपन होती है तो उसमें आपको थोड़ा सा निचे जाना है वंहा पे आपको State सेलेक्ट करने की ऑप्शन दिखाई देगी वंहा से आपको अपनी State सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आप एक नई पेज पे चले जायेंगे उसके बाद आपको बगल में Apply Online का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करें

जैसे ही आप Apply Online पे किलिक करते है आपको निचे में Find Application Number का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको किलिक करना है उसके बाद आप उस पेज पे चले जायेंगे जिसमें आप अपना डिटेल भर सकेंग उसे आपको State Select करना है RTO Select करना है.

और निचे एक कैप्चर (Capture) फील करना है और उसके निचे आपको अपना परसनल डिटेल भरना है जैसे Name, Date of Birth, Mobile Number ये सब आपको उस फ्रॉम में भरना है लेकिन आपको यह ध्यान रहे है की जो जानकारी आप दे रहे हो ओ सभी आपके ड्राइविंग लाइंसेंस से मिल रही हो जब सारा कुछ भरा गया हो तो आपको submet पे किलिक कर देना है उसके बाद निचे में आपका नाम वगेरा show हो जायेगा

You Might Also like:- Dusri Email Id Kaise Banaye 

लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस की जानकरी के लिए आपको उसी के बगल में GET DETAILS का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको किलिक करना है जैसे ही आप GET DETAILS के ऊपर किलिक करते है आपके उस फ़ोन में एक Otp आएगा जिसे आपको उसमें भरना है भरने के बाद आपको Submit पे किलिक कर देना है

जैसे ही आप Submit पे किलिक करते है उसके बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी जितनी भी जानकारी है सभी जानकारी आपके सामने आ जायेनेगे

Driving Licence Kaise Check Kare Online

Open Website

आपको एक वेबसाइट को ओपन करना है जिसमें आपको पूरा डिटेल पता चलेगा सिर्फ आपकी जानकारी से तो आपको अपने phone में parivahan.gov.in के नाम की वेबसाइट को ओपन करना है ओपन करने के लिए आप google पे इस वेबसाइट का नाम लिख दें

Click on Online Services & Licence Detail

जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने ऊपर में ही 3 डॉटका ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करने के बाद आपको Know Your License Details का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको किलिक करना है

Fill Details

किलिक करते ही आपके सामने में एक फ्रॉम भरने की ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Driving Licence Number or Date Of Birth और Verification Code डालने की जरूरत पड़ेगी और बात करे Verification Code कैसे डाले तो जिस जगह पे वेरिफिकेशन कोड डालने का ऑप्शन होगा उसके बगल में छोटे छोटे वर्ड में कुछ नंबर दिखेंगे वही नंबर आपका Verification Code के रूप में रहेगा वेरिफिकेशन कोड डाल देने के बाद आपको निचे एक Check Status का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है

Show Your Driving Licence Details

जैसे ही आप Check Status पे किलिक करेंगे आपके सामने में ओ हर जानकरी दिख जाएगी जो आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मौजूद होगी आपको हर जानकरी देखने को मिलेगी जितनी भी जानकारी होगी ओ सारी जानकरी आपके स्क्रीन में show हो जाएगी तो आपको वेबसाइट के माध्ययम से पता चल गया होगा की ड्राइविंग लाइसेंस कैसे पता करे

क्या आपको पता है की driving licence कितना जरुरी होता है गाड़ी चलाने के लिए यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप पुरे india में कहि भी गाड़ी चला सकते है लेकिन आपको बता दूँ की लाइसेंस 2, 3 तरह के होते है यदि आप मोटर साईकिल चलते है तो उसके लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूर पढ़ती है और यदि आप कोई 4 चक्के वाली गाड़ी चलाते है तो उसके लिए आपको अलग ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए और यदि आप कोई बड़ा गाड़ी चलते है तो उसके लिए भी अलग driving licence चाहिए

You Might Also like:- google me apna photo kaise dale

conclusion

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बताये है की driving licence number kaise pata kare तो अब आप हमें बताइये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा क्यूंकि में इस आर्टिकल में driving licence से जुडी बहुत सारी जानकारी दिए है जो आपको कभी ना कभी जरूर जरूरत पड़ेगी तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो एक शेएर जरूर कीजिएगा

  • driving licence number kaise pata kare
  • check driving licence number
  • driving licence check by number
  • find driving licence number by aadhar card

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here