डीएसपी (DSP) बनने के लिए कोनसा एग्जाम देना पड़ता है

दोस्तों आज हम जानेंगे कि Dsp Kya hai डीएसपी बनने के लिए किसी भी छात्र (student) को कौन सा Exam देना होता है? (DSP Banne ke Liye konsa Exam Dena Padta hai) Dsp बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the Qualification for DSP?) इसके अलावा भी आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ हिंदी में पुरे विस्तार से देने वाले हैं।

DSP Banne ke Liye konsa Exam Dena Padta hai

यह सवाल बहुत से Student के मन होता है की Dsp बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है। बहुत से छात्र छात्राओं का सपना होता है कि कोई डॉक्टर बने कोई इंजीनियर बने तो वहीं कई स्टूडेंट्स DSP बनने की सोचते हैं आज के समय मे Dsp काफी ऊंचा पद की जॉब माना जाता है डीएसपी बनने के लिए आपको Studies बहुत ही मेहनत से करनी होती है जिसके बाद आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।

DSP क्या है? (What is DSP)

डीएसपी बहुत ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट है साथ ही में इसमें आपको किसी भी जिले की Dsp अधिकारी का पद दिया जा सकता है और आपको उस क्षेत्र यानी जिले में कार्य करना होता है और डीएसपी बनने के बाद आपको काफी सारी जिम्मेदारी मिलती है यह बहुत ही पावरफुल पोस्ट है। डीएसपी बनने के बाद आपके कंधे पे Only 3 Stars होते हैं जिनके माध्य्म से कोई भी आम व्यक्ति को यह समझ मे आ सकता है कि आप उस क्षेत्र के Dsp हो।

डीएसपी बनने के लिए आपको सबसे पहले एक आईपीएस बनना होगा जिसके बाद ही आप एक Dsp बन सकते हो क्यूंकि डीएसपी वही बन पाते है जो IPS की पद पे अच्छी जॉब करते है क्यूंकि उसे ही जाएदा प्रमोशन दिया जाता है इसी तरह कोई इंसान DSP बन सकता है

यदि आप Dsp बनते हैं तो यह आपके समाज और आपके माता पिता के लिए काफी गर्व की बात हो सकती है परंतु दोस्तों Dsp बनने के लिए आपको UPSC एग्जाम पास करना होता है। Upsc के प्रत्येक चरण के एग्जाम आप पास करते हैं तो आपको Dsp की उपाधी मिल जाती है।

Dsp की एग्जाम State civil service Examination के द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है जो कि साल में एक बार होती है।आप इस एग्जाम में सफल होकर ही डीएसपी बन सकते हो। अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि Dsp क्या है अब हम आपको Dsp के फुल फॉर्म के बारे में बताने वाले हैं।

DSP Full From:- Deputy superintendent of Police होता है जिसे हिंदी में पुलिस उपाध्यक्ष कहते हैं।

Must Read:- एसपी (SP) कैसे बने पूरी जानकरी

DSP Banne ke Liye konsa Exam Dena Padta hai

Dsp बनने के लिए आपको 3 चरणों मे Exam देने होते हैं जो निम्न प्रकार हैं

  • Prelims Exam
  • Main Exam
  • Interview

एक एक करके हम आपको इन तीनो एग्जामों के बारे में पूरी विस्तार से आगे बताये हैं-

Prelims Exam:– प्रिलिमिस में आपको General studies से 150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रीलिम्स एग्जाम में सभी प्रश्न Objective (Mcq) types के होते हैं। साथ ही इसमें Optional subjects – 300 मार्क्स के होते हैं। यदि आप प्रीलिम्स एग्जाम पास करते हैं तो आपको इसके मैन्स एग्जाम में बैठने दिया जाता है और यदि आप इसके प्रीलिम्स एग्जाम में पास नहीं हो पाते हैं तो आपको इसके अगले चरणों का एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा।

ऐसे में आप प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी अच्छे से करें तभी आप इसके अगले मैन्स एग्जाम में बैठ सकते हैं। और प्रीलिम्स एग्जाम में प्रश्न हल करने का समय आपको 2 घण्टे (Hour) मिलता है।

Mains Exam:- Compulsory subjects

  • Indian language – जैसे Hindi -300 Marks
  • English – 300 Marks
  • Essay – 200 Marks
  • General studies – 300 Marks
  • Optional subject – Any two of The Optional subjects – 300 Marks

Optional subjects में आप प्रीलिम्स के Optional subject में जिन विषयों का चयन किये होंगे आपको Mains exam में भी वही दो Optional subject चुनना होता है और Total 300 मार्क्स के प्रश्न ऑप्शनल सब्जेक्ट्स में आते हैं। कुछ Optional Subjects के बारे में हम आपको नीचे बताये हैं उनमें से कोई दो subject आप Prelimis एवं Mains एग्जाम में चुन सकते हो।

Optional subjects list 
  • Agriculture
  • Botany
  • Chemistry
  • Civil Engineering
  • Commerce
  • Economics
  • Electrical Engineering
  • Geography
  • Geology
  • Indian History
  • Law
  • Mathematics
  • Mechanical Engineering
  • Medical Science
  • Philosophy
  • Physics
  • Political science
  • Psychology
  • Public Administration
  • Sociology
  • Statistics
  • Zoology

इन सभी Optional subjects में कोई भी दो Subjects चुन सकते हो जिनसे आपके प्रश्न प्रीलिम्स एवं मैन्स में पूछे जाएंगे। यदि आप Mains Exam में भी पास हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। परंतु Mains एग्जाम पास करना कोई आसान काम नहीं होता है इसके लिए आपको पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई पूरी करनी होती है।

Interview (साक्षात्कार):- Interview में आपको कोई एग्जाम देना नहीं होता है सिर्फ मौखिक प्रश्न पूछे जाते हैं और उसके दिए जवाब पे आपको अंक दिए जाते हैं और यदि आप Interview में भी पास हो जाते हैं तो आपके (PMT) Phyisical Magerment Test होती है जिसमें आपकी Height आदि के बारे में देखा जाता है

जिसके बारे में नीचे हमने आपको पूरे विस्तार से बताया है उसके बाद आपकी Documents Verification होता है और आप उसमे भी पास होते हैं तो आपको IPS के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है। और जब आप एक IPS बन जाते है उसके बाद आप प्रमोशन लेकर DSP बनते हो अब हम आपको आगे Dsp बनने के लिए योग्यता के बारे में बताने वाले है कि आपकी एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?

Must Read:- पीएससी (PSC) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

Dsp बनने के लिए (Eligibilty) क्या होनी चाहिए?

Dsp बनने में लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होती है और 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हो यानी कि आप (Arts ,Commerce एवं Science) इनमें से किसी भी सब्जेक्ट्स को लेकर 12वीं कक्षा पास कर सकते हो। 12वीं के बाद आपको ग्रेजुएशन यानी आपकी बैचलर डिग्री भी पूरी होनी चाहिए तभी आप State Civil Service Exam के लिए अप्लाई कर सकते हो यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हो तो भी आप Upsc के एग्जाम को अप्लाई कर सकते हो परंतु आपके Documents Verification के टाइम तक आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जानी चाहिए।

Physical Requirement:-  Dsp बनने के लिए आपको Physical टेस्ट भी देना होता है जिसमे यदि आप पुरूष हैं तो आपकी Height कम से कम 168cm होनी चाहिए। और आपकी सीने की चौड़ाई 84cm यानी 32 इंच होनी चाहिए। और यदि आप महिला हैं तो आपकी Height 155cm यानी (5 ft 2 इंच ) होनी चाहिए। अब हम आगे आपको Age लिमिट के बारे में बताने वाले हैं

Age Limit:- यदि हम Age लिमिट की बात करें तो इसमें अलग अलग Candidates के लिए अलग अलग Age लिमिट होनी चाहिए जिसके बारे में नीचे हम आपको अच्छे से बताये हैं

  • General Candidates – 21 से 30 Year
  • OBC Candidates – 21 से 33 Year
  • Sc/St Candidates – 21 से 35 Year

अब यदि आप इन सभी में एलिजिबल हैं तो आपको जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि आप UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हो। और इस एग्जाम के बारे में हमने आपको ऊपर पूरी विस्तार से समझाया है तो आप Upsc के लिए अप्लाई करो और आप यदि पूरी मन लगाकर अच्छे ढँग से पढ़ाई करोगे तो आप इस Upsc एग्जाम में जरूर सफल हो जाओगे।

Upsc की तैयारी आप पिछले साल पूछे प्रश्न को पढ़कर भी कर सकते हो और आप इसकी तैयारी Internet के माध्यम से भी कर सकते हो और आप चाहो तो इसकी तैयारी कहीं Coaching में पढ़ाई करके भी कर सकते हो।

Must Read:- ACP OFFICER कैसे बनते है पूरी जानकारी

Conclusion

आज हमने DSP Banne ke Liye konsa Exam Dena Padta hai इसके बारे में जाना है और इसके साथ यह भी जाना है की DSP Kaise bane और DSP Kya Hai इसके इलवा डीएसपी के बारे में बहुत कुछ जाना है जैसे डीएसपी बनने से पहले हमने क्या बनना होगा ह DSP Kaise Ban sakte Hai

यदि आपको हमारे दुवारा बताई गई जानकारी से कुछ सिखने को मिला होगा तो इसे आप अपने साथिओं के साथ भी शेएर कर सकते है जिससे उन्हें भी जानने को मिले की DSP Banne ke Liye konsa Exam Dena Padta hai या DSP Kya Hai तो हम यह उम्मीद करते है की DSP से जुडी जानकारी आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here