एसपी (SP) कैसे बने पूरी जानकरी

दोस्तों आपलोग को तो ये पता ही होगा की अभी के time पे इंसान की आबादी काफी जाएदा हो गई है और इसी के साथ देश में कानून वेवस्थ को बनाये रखने के लिए police officer की जरूरत पड़ेगी तो आज की इस article में हम आपको ये बताने वाले है की एसपी कैसे बने क्यांकि ये भी एक police का ही भाग होता है एसपी क्या होता है (What is sp in hindi) sp कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a SP in Hindi) और एसपी बनने के लिए योग्यता कितनी होनी चहिये (Eligibility For SP) एसपी बन जाने के बाद सैलरी कितनी मिलती है (Salary of SP) और एक सफल sp kaise bane इसकी पूरी जानकरी देने वाला हूँ.

अभी के time पे आबादी बहुत जाएदा हो गया है साथ में मंगाई भी हो गई है इसी के कारण से एक आम आदमी के लिए जीवन को अच्छे से बिताना थोड़ा मुश्किल हो गया है इसी लिए अभी के यौवनाओ नौकरी (job) पे जाएदा ध्यान दे रहे है की हम एक अच्छी नौकरी करके अपना जीवन अच्छे से बिताये इसी लिए वह Government job की तलाश में है तो आज में एक Government job के बारे में बताऊंगा जो police विभाग से जुड़ा है.

sp kaise bane
pic: pixaby

दोस्तों आपको ये बता दूँ की आप कोई भी course करे आपको उस कोर्स के बारे में सही जानकारी होना चहिये क्यूंकि आपके पास सही जानकारी रहेगी तभी न आप उस course को सही ढंग से कर पाएंगे इसी लिए आज मैं आपको एसपी बनने की पूरी जानकारी दूंगा जो आपके लिए जरुरी है इसी लिए आपको ये कोसिस करना है की इस post को आप समझे ताकि आपको sp की सारी जानकारी के बारे में पता चल सके.

एसपी क्या होता है (What is SP in Hindi)

दोस्तों sp क्या होता है ये आपको जानना बहुत जरुरी है क्यूंकि यही जानना मैन होता है एक एसपी को हम Superintendent of Police कहते है और इनके बारे में हम विस्तार से समझे तो यह अपने जिले में पुलिस विभाग का हेड होते है यानि की किसी जिले में कोई कॉन्स्टेबल या सहायक पुलिस होता है तो इनसे जाएदा ऊँचा पद एसपी को कहा जाता है और पुरे जिले में इनका ही कहना मानने का ऑडर होता है यानि की सरे कॉन्स्टेबल और पुलिस एक एसपी के अंदर काम करते है.

दोस्तों पुरे जिले में जितने भी गैर कानून काम होते है जैसे चोरी डकैती माडर Theft robbery moder या फिर कोई गुन्हा जो कानून के खिलाफ है उन सभी चीजों से बचाने का जिम्मेदारी एक sp officer का होता है और ये भी ध्यान में रखना होता है की क़ानूनी वेवस्थ कही खरब न हो जाये ये सभी को रोकने का काम (wark) भी एक एसपी ऑफिसर का होता है.

आपने अपने festivals में देख होगा की police officer मौजूद होती है उस जगहे पे जिस जगे पे कोई मेला या भीड़ भाड़ जगहों में हो वंहा पे police को भेजा जाता है क्यूंकि कानून वेवस्थ बना रहे और festivals भी अच्छे से गुजरे क्यूंकि आपने बहुत भीड़ भाड़ वाले जगह देखें होंगे जिसमें लड़ाई होने की सम्भवना काफी जाएदा बना होता है ये सभी को रोकना एक sp officer का ही काम होता है.

SP Full Form
Superintendent of Police

एसपी की योग्यता (Eligibility For SP)

जैसा की आपको ये पता ही होगा की कोई भी job लेने के लिए पढाई करनी होती है उसी तरह से एसपी बनने के लिए भी आपको कुछ Eligibility दिखाना होगा एसपी की exam देने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त college से graduation की डिग्री लेनी है और आपको कोसिस करना है अच्छे मार्क्स लाने की.

Graduation degree
मार्क्स अच्छे लाने की कोसिस करना है

साररिक योगयता (Physical Requirement)

ये सही होना बहुत जरुरी है और आप इसे पुरे विस्तार के साथ जाने क्योंकी इसके बिना आप एसपी की exam नहीं दे पाएंगे ये होता है Physical Requirement जिन्हे हम सामान भासा में साररिक योगयता कहते है जिसकी जानकरी हम आपको पुरे विस्तार के साथ देने वाला हूँ.

उम्र सिमा (Age Limit)

तो आपको ये बता दूँ की आपकी age आपकी जाती के हिसाब से लगया जायेगा की आपकी age कितनी होनी चहिये एक sp officer बनने के लिए क्यूंकि जाती के दुवारा ही छूट दिया जाता है.

जो लोग जेनरल केटेगरी में आते है उनकी उम्र 21 से 30 साल तक का होना चाहिए.
और जो लोग OBC में आते है उनकी उम्र 21 से 33 साल तक होना चहिये.
अब जो लोग SC/ST में आते है उनकी उम्र 21 से 35 साल की होनी चहिये.

ऊंचाई (Height)

आपकी height पे भी डिपेंड पड़ता है की आपकी height कितनी है आपकी ऊंचाई के बारे में विस्तार के साथ बताता हूँ

जो लोग लड़के होते हैं उनकी लम्बाई कमसे कम 165 cm रहना चहिये/
जो लोग ST/SC/ और OBC में आते है उनकी उम्र 160 cm रहना चहिये.
जो लोग लड़की होती है उनकी लम्बाई कमसे कम 150 cm होना चहिये और उसी में जो लड़कियां ST/SC/ OBC में आते है उनकी लम्बाई 145 cm रहना चहिये.

चेस्ट (Chest)

आपको अपनी चेस्ट (Chest) पे भी धयान देना होगा क्यूंकि आपकी चेस (Chest) निचे बातये गए नाप में थोड़ा सा भी कम होता है तो आपको छांट दिया जा सकता है.

लड़किन के लिए 84 cm होना ही चहिये 5 cm expansion भी होना चहिये
लड़की के लिए कोई भी limit नहीं है या फिर रेक्विरेमेंट नहीं है.

एसपी कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become an SP in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले ये जानले की इस post को पाने के लिए आपको कोई भी exam को देना नहीं पड़ेगा केवल आपको कुछ फ़ॉर्मेलिटी (Formality) को पूरा करना है जिस तरह से और भी पोस्ट पे job लिया जाता है वैसा इसमें नहीं है इसमें आपका टेलेंट देख करके आपको job दिया जाता है इसी लिए आपने आपको शातिर बांये ताकि आपको आगे चल के कोई problem ना हो,

आपको एक एसपी ऑफिसर बनने से पहले उसके छोटे पद का ऑफिसर बनना होगा यानि की DSP ऑफिसर बनना होगा और dsp ऑफिसर बनने के लिए आपको एग्जाम निकलना होगा और उस एग्जाम को हम psc के नाम से जान सकते है यदि आप PSC की एग्जाम को किल्यर कर लेते है तो आप एक dsp बन सकते है.

और इसके बाद आप sp के पद के लिए त्यार होना है यानि की आपको dsp बन जाने के बाद उस जॉब में पुरे मन से काम करना है यदि आपका काम सरकार को पसंद आता है और आपका परफॉर्मेंस काफी अच्छा होता है तो आपको dsp से sp बना दिया जाता है.

You May Also Like it!

एसपी एग्जाम की तैयारी कैसे करे (How To Prepare For SP Exam)

दोस्तों इसकी पढाई आप पुरे मन (mind) से करे क्यूंकि एक सप बनने से पहले आपको dsp बनना होगा और उसमे जो exam लिए जायेगा ओ हार्ड exam होगा इसी लिए आपको पुरे मन(mind) के साथ पढाई करके एक dsp बनना है इस exam को मजाक में ना ले यही exam के दुवारा आप एक sp बन सकते है और आपकी पढाई मजबूत होगी तभी आप इस exam को किल्यर कर पाएंगे.

आपको थोड़ा बता दूँ की आप कोई भी (book) पढ़ते हो तो उस समय केवल अपना (book) पे फोकस करे और कुछ याद भी कर रहे है तो पुरे ध्यान से देखे ताकि आपको जल्दी याद होजाये और भूले भी ना और ये कोसिस करे की इस से पिछेल जितने भी exam हुआ है सभी question को पुरे अच्छे से देखे और पढ़े पूरा नहीं तो कम से कम पिछले साल वाला जरूर पढ़े क्यूंकि इससे मिलता झूलता ही question पूछा जायेगा आपसे इससे आपको ये भी पता चलेगा की questin किस तरह का है आपको एक आईडीए भी मिलेगा exam अच्छे से देने की.

एसपी की सैलरी (Salary of SP)

अब आप ये सोचते होंगे की इसके लिए इतना म्हणत करना पड़ेगा लेकिन इसकी सैलरी कितनी होगी तो आपको बता दें की इसकी salary आपको सुरवात में 40000 दिया जायेगा और कुछ time के बाद 1 लाख से भी जाएदा कर दिया जायेगा साथ में government सुविधा अलग से दिया जायेगा और आपकी salary सही समय पे बढ़ दिया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here