डीएमएलटी (DMLT) क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

दोस्तों इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको ये बताएँगे की डीएमएलटी क्या होता है (What is DMLT in Hindi) डीएमएलटी कैसे करे पूरी जानकारी (How to DO DMLT Course in Hindi) और डीएमएलटी करने के लिए आपके पास योग्यता क्या होना चाहिए (Qualitfication For DMLT) और डीएमएलटी कर लेने के बाद जॉब कहा पे मिलेगी (Career scope in DMLT Course) यानि की डीएमएलटी से जुडी जितनी भी जानकारी है ओ सभी जानकारी इस article में देने वाले है

इसी लिए आपको ये कोसिस करना है की इस article को पुरे ध्यान से पढ़े ताकि आपको डीएमएलटी की पूरी जानकारी हासिल हो पाए दोस्तों dmlt कोर्स जो होता है उसके मदत से लोगों के अंदर की रोग (Disease) को देखा जाता है की इस इंसान को हुआ क्या है और बीमारी को खून (Blood) के माध्ययम से चेक किया जाता है और यह health line से जुडी काम है.

दोस्तों आज इस article में हम आपको डायग्नोस्टिक स्वास्थ्य (Diagnostic health) से रिलेट कोर्स की जानकारी देने वाले इस course में आपको बीमारी चेक करने का तरीका बताया जायेगा जिसे आपको एक लेब में सिख्या जायेगा आपको मेडिकल टेस्ट की भी जानकारी दी जाएगी एक उद्धरण यदि किसी को भखार है और उसे मलेरिया है तो उसे जानने के लिए आपको किसी जांच मेडिकल (Medical) में जा कर खून (Blood) चेक करवाना होगा.

dmlt kaise kare
pic: pixaby

तभी आपको ये पता चलेगा की आपको मलेरिया है यानि की सामान भासा में खा जाये तो इस course के माधियम से आपको बीमारी को जांचना सिखाया जाता है तो वही बताएँगे की dmlt course करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा सभी जानकारी आपको इसी article में मिल जाएगी.

DMLT KYA HAI
DMLT COURSE KAISE KARE
ELIGIBILITY FOR DMLT COURSE
DMLT technician salary

तो वही यदि आपको डीएमएलटी में इंट्रेस्ट है तो आप इस article को ध्यान से पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आये और हम आपको आसान सब्द में समझने की कोसिस करेंगे ताकि आपको आगे dmlt course करने में आसानी हो.

डीएमएलटी क्या है (What is DMLT in Hindi)

दोस्तों आप ये जानते होंगे की कोई भी course क्यों न हो यदि आपको उसकी सही जानकारी नहीं होगा तो आपको DMLT KAISE KARE इसके बारे में अच्छे से पता नहीं चल पायेगा वही आपको पुरे डिटेल के साथ इस article में बताने वाले है.

DMLT FULL FORM

diploma in medical laboratory.

और डीएमएलटी कोर्स में आपको रिसर्च करना सिख्या जाता है यानि की अभी मैं ऊपर में बताया है की रक्त टेस्ट (blood test) यूरिन टेस्ट (urine test) करने के लिए आपको कुछ तरीके सिखाया जाते है साथ में आप किसी दवा को भी चेक कर सकते है एक सामान भासा में कहा जाये तो dmlt के दुवारा बीमारी को टेस्ट करना सिखाया जाता है.

दोस्तों इस course में आपको Medicle की जानकारी दी जाती है और जानकरी में आपको किसी इंसान के अंदर क्या बीमारी है ये पता कैसे लग जाता है यही सब सीखे जाता है और ये सभी जानकारी आपको 2 साल में मिल जाता है यानि की ये course पुरे 2 साल का होता है.

और आपको dmlt का (Certificate) और लाइसेंस (License) लेने के लिए 2 साल तक पढाई करनी होगी dmlt की पढ़ाई अच्छे से करे ताकि आपको (Certificate) आसानी से मिले और आपको कोई भी college में admition आसानी से मिल जायेगा आपको केवल 12 वीं पास करना है है अच्छे मार्क्स के साथ और आपको जो डीएमएलटी के तरफ से लाइसेंस (License) दिया जायेगा ओ सरकार के तरफ से दिया जायेगा.

लैब तकनीशियन का काम क्या है (Lab technician ka kam kya hai)

दोस्तों dmlt वालों का काम बहुत जिम्मेदारी वाला है क्यूंकि इन्हे खुद से पता करना होता है की अगले इंसान को क्या हुआ है जिसके कारण इनकी तबियत ख़राब है और उस इंसान का 2,4 बून्द खून (blood) लेकर अपने लेब में रिसर्च करते है और ये पता कर लेते है की इस इंसान को किस कारण से तबियत ख़राब हो रहा है और चेक बहुत तरह से किया जाता है जैसे खून (blood test) , पेशाब ,मल, यूरिन ये सभी के एलावा वह और भी कई चीजों की जाँच करते है.

और बहुत सरे dmlt के लोग रिसर्च करने में लगे रहते है की इस फिल्ड में कुछ और अच्छा हो सकता है यानि की वह किसी चीज पे रिसर्च (Research) करते रहते है लेकिन जो मरीजों का बीमारी चेक करता है उन्हें एक रिपोर्ट के दुवारा उसे बताना होता है की आपको क्या हुआ है और चेक लेब (leb) में होता है बहुत सरे मसिनो से

डीएमएलटी कोर्स की फीस (DMLT Course Fees)

दोस्तों आप ये जान लें की आपको पढाई करने के लिए दो तरह के college मिलेंगे एक Private और दूसरा government प्राइवेट में आपको admition आसानी से मिल जाएगी और वही यदि आप किसी government  college में admition करवाते हो तो आपको 12 में अच्छे मार्क्स लेन होंगे एक आंकड़ा के तोर पे कमसे कम 75% मार्क्स लाने होंगे और फ़ीस की बात करे तो government में आपको जाएदा पैसे देने नहीं होंगे लेकिन यदि आप किसी Private college में एडमिशन करवाते हो तो आपको हर एक साल में 60 से 70 हजर रूपए लग जायेगे हर एक साल में.

YOU MAY ALSO LIKE!.

डीएमएलटी कोर्स की योगयता (Qualitfication For DMLT Course)

आप हर कोर्स में देखे होंगे की जिस कॉलेज में आप एडमिशन करवाते हो उस college के तरफ से कुछ योग्यताएं होना अनिवार्ये कर दिया जाता है की आपके पास इसकी इतनी योग्यताएं होना चाहिए DMLT करने के लिए भी आपके पास कुछ योग्यताएं रखनी होगी.

आपको 10 वीं कलस तो पास करनी ही है उसके बाद आपको 12 वीं कलस पास करना है औ भी 50 % मार्क्स के साथ किसी अच्छे कॉलेज से.

The best college for DMLT COURSE

जैसा की आपको ये पता होगा की आज के समय में बहुत सारे येसे college है जो आपको डीएमएलटी की पढाई करवा सके इसी लिए हम आपको अपने तरफ से कुछ अच्छे college के नाम बता रहे है

और आपको college उस टाइप में बताऊंगा जो आपको आपकी पढाई अच्छे से करवा सके और वैसे भी आपके मन में भी ये चलता होगा की हमे कोई अच्छा college बताये इससे आपको आसानी हो जाएगी college सेलेक्ट करने में

College

Bangalore Medical College and Research Centre
Adarsh paramedical College Amritsar
Teerthanker Mahaveer University
Ganga Sheel Medical College Bareilly
Ram Murti Medical College
Government Medical College Amritsar
Rohilkhand Medical College Bareilly
Aadarsh Medical College

डीएमएलटी कोर्स करियर स्कोप (Career scope in DMLT Course)

सबसे पहले आपको Government job का ऑप्शन मिलता है फिर सरकारी और फिर Private job  आपको Private job आसानी से मिल जायेगा लेकिन यदि आपको सरकारी जॉब चाहिए तो आपको पढाई पुरे अच्छे से करना होगा क्यूंकि कोई भी Government job लेने से पहल आपको बहुत अलग अलग तरिके से एग्जाम लिए जाता है और यदि आप ये चाह रहे है.

की कोई अपना ही Medical खोले तो आप ये भी कर सकते है इसमें भी आप उतना पैसा कमा लेंगे जितना एक Private job में कमा पाएंगे आपको आप Medical के तरफ से आपका कोई लिमिट नहीं रहेगा की इस महीने कितने पैसे मिलेंगे आपके टेलेंट (Talent) के ऊपर है यदि आप अपना काम मन से करोगे तो आपका Medical बहुत जल्द ग्रो करेगा.

और यदि आपका मन कोई रिसर्च (research) फिल्ड में जाना है तो आप इस कोर्स के माधियम से जा सकते है और Technician leb  में काम कर सकते है.

वेतन (Salary)

दोस्तों आपको DMLT के तरफ से हर महीने में 10000 से 20000 कमा सकते है ये आपको salary के तोर पे दिया जायेगा और यही यदि आप अपना मेडिकल खोलते है तो आपको काफी अच्छे खासे पैसे मिल जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here