Cat Exam ke liye kya Yogyata Honi Chahiye | कैट एग्जाम के लिए योग्यता

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Cat Exam ke liye kya Yogyata Honi Chahiye यह जानेगे और इसी आर्टिकल में For Cat Exam Eligibility से रिलेटड जितनी भी जानकारी होगी वह सभी हम आपको बताने की कोश्शि करेंगे तो यदि आपको भी यह जानना है की Cat Exam Kya Hota hai तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें

जैसा की आपको पता है की कोई भी कोर्स करने के लिए आपको किसी कॉलेज में एडमिशन करवाना होता है और एडमिशन के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम किल्यर करना होता है किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए इसी तरह Cat Exam भी एक एंट्रेस एग्जाम ही है इसे क्रेक करने के बाद आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलती है

Cat Exam ke liye kya Yogyata Honi Chahiye

खेर Cat Exam Kya Hota hai यह नीचे बहुत ही विस्तार से बताया गया है इसी लिए आप निचे इस आर्टिकल को जरूर से पढ़ें क्यूंकि आगे जितनी भी बातें आपको बताई जाएगी वह सभी Cat Exam से जुडी होगी तो Cat Exam के बारे में जाएदा जानने के लिए आपको निचे पढ़ना चाहिए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके

Cat Exam Kya Hota hai (What is Cat Exam in Hindi)

केट एग्जाम एक एंट्रेस एग्जाम है जोकी यह आपको पहले से पता है और यह भी बतादूँ की यह एग्जाम काफी कठिन मानी जाती है लेकिन यदि इस एग्जाम को आप क्रेक कर लेते हो तो आपको सबसे बेस्ट कॉलेज में एडमिशन मिलेगी जोकी सरकारी होगी और उसमें आपकी फीस भी कम लगेगी

और उस कॉलेज से पढाई करने के बाद आपकी जॉब जिस भी कम्पनी में लगेगी वह कंपनी आपको काफी जाएदा सैलरी देगी यानि की कैट एग्जाम Pass करके यदि आप किसी जॉब को करते है तो आपकी सैलरी अच्छी खासी होगी इस एग्जाम की खास बात ये है की इसे पास करने के बाद आपको ऐसी कॉलेज दी जाएगी जिसमें आपको सारी सुविधा भी दी जायेगा

और इस कोर्स को जाएदा तर इंजीनियर स्टूडेंट इस लिए करना चाहते है क्यंकि क्यूंकि Cat Exam के दुवारा मिला कॉलेज से पढाई करने के बाद उन्हें काफी अच्छी कंपनियां में काम मिलता है जिसमें सारी सुविधा होती है और जाएदा सैलरी भी आपको बतादूँ की इस एग्जाम में हर साल 22,0000 या उससे भी जाएदा स्टूडेंट इस एग्जाम में शामिल होतें हैं और हर साल इस Exam में शामिल होने के लिए स्टूडेंट बढ़ते ही जा रहे है जिसमें से इंडिया के पुरे 156 देशों में Cat Exam दिलाया जाता है

Must Read:- Arts ke baad konsi job kare 

Cat Exam Ke Liye kya Yogyata Honi Chahiye

Cat Exam एक एंट्रेस एग्जाम है जिसे देने के लिए आपको पढाई में अच्छा होना चाहिए क्यूंकि ये एग्जाम आप ग्रेजुवेशन के बाद दे सकते है यानि यदि हम कैट एग्जाम की योग्यता के बारे में जाने तो कैट एग्जाम देने के लिए आपको Graduation तककि पढाई करनी होगी क्यूंकि कैट एग्जाम Post Graduation के लिए होता है यानी की यदि आप कैट एग्जाम पास करते है

तो आप Masters Degree प्राप्त कर सकते है किसी अच्छे कॉलेज से और यदि कैट एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन में कितने परसेंट मार्क्स चाहिए यह जाने तो 50% अंक कम से कम होनी चाहिए तभी आप कैट एग्जाम की From भर सकते है लेकिन जो लोग आरक्षित वर्ग से आतें हैं उन्हें 5% का छूट दिया जाता है

और जो लोग विकलांग स्टूडेंट होतें है उन्हें भी 5% की छूट दी जाती है खास बात ये है की यदि आप अभी ग्रेजुवेशन के अंतिम वर्ष में है और आप कैट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते है तो भी कर सकते है

Cat Exam के लिए कुछ जरुरी जानकारी

  • Cat Exam कब होती है एग्जाम कैसे ली जाएगी ये सभी जानकारी आपको जुलाई के अंतिम सप्ते में जानने को मिलता है
  • Cat Exam के लिए अप्लाई करने का समय अगस्त के महीने से सुरु होती है जोकी सितंबर महीने तक चलती है
  • Cat Exam में Mock Test भी होता है जो की अक्टूबर के 14 तारिक के बाद सुरु होती है
  • Cat Exam के बारे में Students को जानकरी देने के लिए official video बनाई जाती है जिसे भी अक्टूबर के 14 तारिक के बाद Upload की जाती है
    Cat Exam की जो ADMIT CARD आती है यह 21 अक्टूबर के बाद आती है

CAT Exam Pattern

जैसा की सभी एग्जाम का Syllabus होता है जिससे हम एग्जाम की तयारी करते है उसी तरह की Cat Exam की भी Syllabus होती है लेकिन उससे पहले यह जान लें की आपसे 100 क्वेश्चन का Answer पूछा जाता है जिसे 3 बार में करके देना होता है जैसे यह एग्जाम तीन भागों में बटा गया है हर एक भाग के लिए 60 मिंट दिए जाते है

तो तीनो भाग मिलाकर 180 मिंट हो जाता है जिसमें से आपको 100 क्वेश्चन को हल करना होता है 100 क्वेश्चन 300 Marks के होते है और जैसा की एग्जाम तीन भाग में बांटा गया है 1. Verbal ability and reading comprehension इसमें आपको 34 Question पूछ जायेगा 2. Data interpretation and logical reasoning इसमें आपको 32 Question पूछ जायेगा और 3. Quantitative ability में 34 Question पूछ जायेगा

ध्यान रहे कैट एग्जाम में Negative Marking भी होता है जोकी सिर्फ Objective Type के ही क्वेश्चन पे लागु होता है यानी एक क्वेश्चन गलत किया जाने पे आपके कुछ मार्क्स कांट लिया जाता है जैसे अपने एक क्वेश्चन का Answer सही दिया तो आपको 3 Marks दिया जाता है और वंही यदि आपने किसी एक क्वेश्चन का Answer गलत दिए तो आपका 1 मार्क्स काट लिया जायेगा

Must Read:-  IBPS Exam kya hota hai 

Cat Exam ki Taiyari kaise kare

जैसा की आपने पहले भी बहुत से एग्जाम दिए होंगे जिसकी तयारी आप आपने अनुसार किये होंगे और इस एग्जाम की तयारी भी आपको खुद ही करनी है लेकिन हम कुछ Tips देने वाले है जिसके मदत से आप कैट एग्जाम की तयारी अच्छे से कर पाएंगे तो यह आपको पता ही होगा की यह एक एंट्रेस एग्जाम है

और एंट्रेस एग्जाम पास करने के लिए आपकी तयारी अच्छी होनी चाहिए होती है और आपको यह भी पता होगा की Cat Exam Graduation के बाद दिया जाता है तो इसकी तयारी आप ग्रेजुवेशन में पढाई करने के साथ कर सकते है इसकी तयारी के लिए आप इसका एक अलग टाइम बना दे की इस Time में हमें केवल कैट एग्जाम के लिए Preparation करनी है

उस टाइम केवल Cat की ही पढाई करें इससे आपका पूरा धायण सिर्फ Cat की Preparation में होगी और पीछे जितनी भी कैट एग्जाम हुई होगी उन सभी का Previous Question Paper को भी पढ़ें और उसे हल करें क्यूंकि उन सभी क्वेश्चन से मिला झूला क्वेश्चन ही आपसे पूछी जाएगी

जब एग्जाम नज़दीक आ जाये तो थोड़ा जाएदा समय तक पढ़ें और सिर्फ पढाई पे ही धायण दें यानी की आपको अपनी पढाई का एक Time Fix कर देना है जिसमें सिर्फ आपको पढाई ही करनी है

Must Read:-  PGT Teacher Kaise Bane 

Conclusion 

दोस्तों अभी हमने Cat Exam ke liye kya Yogyata Honi Chahiye यह जाना है और यह भी जाना है की For Cat Exam Eligibility, Cat Exam Kya Hota hai और भी बहुत कुछ इस आर्टिकल में जानने की कोशिश किये है यदि आपने इस आर्टिकल को पढ़ा होगा तो यह आपको पता चल गया होगा की हमें इस आर्टिकल में क्या क्या बताई है

खेर हमने जितनी भी जानकारी इस आर्टिकल में दी है वह सभी आपकी जरूरतों की जानकारी दी है जिसे आपको जाननी चाहिए इसी लिए में आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here