आज हम जानने वाले हैं कि Math Me Kon Kon Se Job Hote hai तो Friends क्या आप भी अपनी पढ़ाई Math subject से करना चाहते हैं यदि हाँ तो Math Me Konse Job Hote hai आपका यह भी जानने का मन होगा इसी लिए इस आर्टिकल को पढ़ने की कोशिस करें इससे आपको थोड़ी आसानी होगी यह जानने में की Math Me Kitne Job hote hai
और यदि आपके मन मे भी यह सवाल है कि Math सब्जेक्ट के बाद कॅरियर ऑप्शन्स क्या क्या है? तो आज की इस आर्टिकल में आपको हम इन्हीं सवालों के जवाब विस्तार से देने वाले हैं। इसी लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने की कोशिस करें
Math जो कि बहुत से Students का पसंदीदा Subject होता है और वे अपनी आगे की पढ़ाई जैसे कि ‘ ‘ ‘ 12 वीं, स्नातक की पढाई सभी Math Subject से करना चाहते हैं तो वैसे छात्रों के मन मे हमेशा से सवाल रहता है कि Math में कौन कौन से जॉब होते हैं? तो आज की इस आर्टिकल में आपको हम इसी के बारे में विस्तार रूप से बताने वाले हैं तो ऐसे में यदि आपको भी ऊपर बताई हुई प्रश्न के बारे में जानना है तो आप हमारे इस अर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
मैथ में कौन कौन से जॉब होते हैं? (Math Me kon kon Se Job hote hai)
क्या आपको Mathematics सब्जेक्ट काफी पसंद है और हाँ यदि आप चाहते हैं कि Mathematics सब्जेक्ट को लेकर आप अपनी कॅरियर में पढ़ाई करें। तो यह आपकी काफी अच्छी सोच हो सकती है क्योंकि दोस्तों आज के इस समय में Mathematics सब्जेक्ट में कॅरियर Options की कमी बिल्कुल भी नही है।
आज के समय मे यदि आप एक अच्छा Mathematics सब्जेक्ट में नॉलेज रखते हैं तो आप अच्छे से अच्छे जॉब भी पा सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए Mathematics सब्जेक्ट में अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है, यदि आप Mathematicss सब्जेक्ट को काफी पसंद करते हैं तो आप इस सब्जेक्ट को लेकर आप स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। भले ही आप किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री हासिल करें ।
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि आज के समय मे Jobs यानी कि कॅरियर की कमी नहीं है यदि आप Math सब्जेक्ट से अपनी कॅरियर में अपनी पढ़ाई को पूरा करते हैं तो आप बहुत से Fields में जा सकते हैं और आपके पास बहुत से कॅरियर ऑप्शन्स का चुनाव करने को मिलता है जिसके बारे में आपको हम नीचे बताने वाले हैं।
Must Read:- Arts Subject Jobs List in Hindi
Mathematics Popular Career Options –
Maths में कॅरियर ऑप्शन्स की यदि बात की जाए तो Medical Line की सभी Courses को छोड़ कर बाकी जितनी भी Courses होती है वह सभी कोर्स आप Mathematics सब्जेक्ट लेकर कर सकते हैं। फिर भी दोस्तों आपको हम कुछ पॉपुलर Courses के बारे में नीचे बताने वाले हैं जिसे आप Mathematics से पढ़ाई करने के दौरान कर सकते हैं और उसमें आप अपनी Jobs पा सकते हैं।
- Banking
- Software engineer
- Mathematician
- Professor
- Chartered Accountant (CA)
- Computer system analyst
चलिए दोस्तों अब इन पॉपुलर कॅरियर ऑप्शन्स के बारे में आपको एक-एक करके नीचे विस्तार से बताते हैं –
Banking
दोस्तों यदि आप मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में काफी नॉलेज रखते हैं तो आप Banking के क्षेत्र में जा सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में जाने के लिए Mathematics मजबूत होना बहुत जरूरी होता है। तो Banking में आप अपनी कॅरियर Options का चुनाव कर सकते हैं।
Banking में आप निम्न Post पर नॉकरी कर सकते हैं –
- Accountant
- Customer service
- Clerk
- Help desk
- Cash desk
- Account opening
- Sales executive
- Recovery officer
आदि पोस्ट पर आप Banking के क्षेत्र में जॉब पा सकते हो अलग अलग Banking पोस्ट पर जॉब पाने के लिए आपको कुछ अलग अलग योग्यता (Eligibility) भी मांगी जा सकती है।
Software Engineer
यदि आप Mathematics सब्जेक्ट लेते हैं तो, Mathematics आपको एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करती है जिसके माध्यम से आप Software Engineering के क्षेत्र में जा सकते हो। आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि एक Software Engineer का बहुत सा काम होता है जैसे –
- Software Design
- Software Development
इत्यादि Work के अलावा भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बहुत से काम होता है। यदि आप Mathematics सब्जेक्ट से अपनी कॅरियर में पढ़ाई करते हैं तो आप इस क्षेत्र में भी जा सकते हैं।
Salary:- यदि एक Software Engineer की Salary की बात की जाए तो वह उनकी Compony पर डिपेंड होती है यदि कंपनी अच्छी है तो एक Software Engineer को 5 Lacs से 7 Lacs Rupees तक Per Year की सैलरी मिलती है। और एक्सपीरियंस बढ़ने पर सैलरी 10 Lacs Rupees Per Year भी हो सकती है।
Must Read:- 12th ke Baad Government Job ke liye kya kare
Mathematician
Mathematician ऐसे होते हैं जो Mathematics के क्षेत्र में रीसर्च करते हैं और मैथमेटिक्स के क्षेत्र में गहन अध्ययन करते हैं। मथेमैटिशन जो होते हैं वे निम्न Topics के निर्धारण करते हैं एवं निम्न टॉपिक्स पर रिसर्च करते हैं –
- Logic
- Transformation
- Number
एक Mathematician बनने के लिए आपके पास Mathematics में इंटरेस्ट होना जरूरी है और उसके साथ ही Mathematics सब्जेक्ट की आपके पास अच्छी नॉलेज होना आवश्यक है। इस क्षेत्र में भी जाकर आप एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं यानी कि आप अपनी कॅरियर को अच्छे पोजीशन पर ले जा सकते हैं।
Professor
आप यदि Teaching line में जाना चाहते हैं तो आप Mathematics सब्जेक्ट लेकर आप प्रोफेसर भी बन सकते हैं। लेकिन प्रोफेसर बनने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से पूरा करना होगा और उसके बाद आपको B.ED कोर्स भी करना होता है।
यदि आप किसी को पढ़ाना चाहते हैं यानी कि आप Students को Maths की important बताना चाहते हैं तो आप एक Professor बन सकते हैं और आज के समय मे एक प्रोफ़ेसर की भी काफी अहम jobs में से एक है। इस फील्ड में भी बहुत से स्टूडेंट्स जाना पसंद करते हैं।
Salary:- बात की जाए प्रोफेसर की सैलरी की तो एक प्रोफेसर को 10 Lacs से 12 Lacs Rupees Per Year सैलरी मिलती है। जो कि काफी हाईएस्ट सैलरी होती है। लेकिन एक प्रोफेसर बनने के लिए आपको मेहनत काफी अत्यधिक करनी होती है।
Chartered Accountant (CA )
CA यानी कि Chartered Accountant एक बहुत ही Popular जॉब्स में से एक है। और इसकी जॉब प्राप्त करने के लिए आपको Mathematics में कैलकुलेटर आदि में काफी एक्सपर्ट/जानकार होना पड़ता है।
CA की सभी काम
- Taxation
- Auditing
- Accounting
से पूर्ण रूप से जुड़ा होता है जिसके कारण आपकी Mathematics में Calculation काफी मजबूत रहना चाहिए। क्योंकि एक Chartered Accountant का सभी काम (Work) कैलकुलेशन से रिलेटेड होता है।
Computer System Analyst
Computer System Analyst काम होता है कि किसी भी Organization को एवं किसी भी Enterprise को लक्ष्य पूरा करने में टारगेट करता है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके पास Mathematics सब्जेक्ट का ज्ञान होना बहुत इम्पोर्टेन्ट होती है। यदि आपके पास Mathematics की नॉलेज है तो तभी आप Computer System Analyst बन सकते हैं।
Friends जितने भी Computer System Analyst होते हैं तो वे अपने ज्यादातर काम अपने Computer पे सॉफ्टवेयर के माध्यम से करते हैं। यह भी एक काफी अच्छा Job Sector है।
Salary:- Computer system Analyst की सैलरी की बात की जाए तो उन्हें 6 Lacs से 9 Lacs Rupees Per Year तक कि सैलरी प्रोवाइड की जाती है। सुरूवाती सैलरी कुछ कम हो सकती है परंतु दोस्तों जैसे ही आपकी इस क्षेत्र में Experience बढेगा तो वैसे ही आपकी सैलरी और भी Increase हो जाती है।
Must Read:- 10th ke Baad Police kaise Bane
Conclusion
आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि Math Me Kon Kon Se Job Hote hai और उसके साथ ही उसमें सैलरी कितनी मिलती है। इत्यादि जानकारी को आपको हमने इस Article के जरिये बताने का प्रयास किया। इसमें हमने यह भी जाना है की Math Me konse Job hote hai
और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई हुई जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी और दोस्तों यदि आपको सच में हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारे इस Article को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।