12th ke Baad Government Job ke liye kya kare | सरकारी नौकरी

आज हम जानने वाले हैं कि कक्षा 12th ke Baad Government Job ke liye kya kare, 12th ke Baad Government job kaise paye तो क्या आप भी अपने भविष्य में कक्षा 12वीं के बाद गवर्नमेंट जॉब करने की सोच रहे हैं। यदि हाँ तो आपको हम आज की इस अर्टिकल में कुछ ऐसे 12th ke Baad Govt job list या 12th ke baad government job के बारे में बताएंगे जिसे आप कक्षा 12वीं के बाद Online Apply कर सकते है और निश्चित समय पर एग्जाम देकर आप Government जॉब प्राप्त कर सकते हो।

आज के इस समय में Indian के लगभग हर Students का सपना होता है कि वह अपने भविष्य में सरकारी नॉकरी पा कर अपने जीवन को सही रूप से चलाए। और भारत मे हर Student का सपना होता है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके Government Job हासिल करें। आज के इस समय मे Competition बहुत ज्यादा हो चुका है और आज के समय मे किसी भी सरकारी जॉब की Vacancy 600 निकलती है।

12th ke Baad Government Job ke liye kya kare

तो उसमें अप्लाई लगभग 4 लाख Students करते हैं अब आप ही सोचिए कि आज के इस युग मे Government job मिलना कितना कठिन होता जा रहा है। लेकिन यदि आप अपनी मेहनत से पढ़ाई करके Exams देते हैं तो आप जरूर एक गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते हैं। चलिए दोस्तों आगे आपको हम कक्षा 12th के बाद Government job के बारे में बताते हैं यानी कि आपको हम यह बताने वाले हैं कि 12th के बाद आप कौन कौन सी सरकारी नॉकरियाँ कर सकते हो।

12th ke Baad Government Job ke liye kya kare

दोस्तों कक्षा 12वीं के बाद आप निम्न बताई हुई Jobs के लिए Apply कर सकते हो।

  • BSF
  • SSC ( Staff selection commission)
  • SSB
  • Railway recruitment board (RRB)
  • India coast guard
  • DRDO
  • Indian Army
  • BHEL
  • ONGC
  • India Navy
  • India post
  • CRPF
  • ITBP
  • लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)

दोस्तों ऊपर बताई हुई सरकारी नॉकरी की यदि Vacancy आई हुई है तब आप कक्षा 12वीं के बाद उनमे अप्लाई कर सकते हैं। ऊपर बताई हुई अलग अलग सरकारी जॉब में Apply करने के लिए आपको अलग अलग योग्यता की आवश्यकता होती है।

ऊपर बताई हुई सरकारी नॉकरियों की Vacancy हर साल निकलती है जिसके बारे में आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं और यदि Vacancy आई होगी तो आप उनमें मांगी जाने वाली Qualification अथवा जरूरी Documents आपके पास होने चाहिए तभी आप उस Vacancy के लिए अप्लाई कर एग्जाम दे सकते हैं।

Must Read:- 12th ke Baad Medical Course kaise kare 

Vacancy From Apply कहाँ से करें?

जैसे ही आपको पता चलता है कि ऊपर बताई हुई जॉब (12th Bases) पर है जिसमें से किसी एक जॉब की Vacancy आई हुई है तो आप अपने नजदीकी कोई Studio इत्यादि जगह पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। बस उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents चाहिए होते हैं। जैसे कि –

  • कक्षा 10वीं का मार्कशीट।
  • कक्षा 12वीं का मार्कशीट।
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

इत्यादि कुछ Documents जॉब में Apply के लिए मांगी जाती है। और अलग अलग जॉब की Vacancy के लिए अलग अलग कुछ Qualification मांगी जाती है।

Online Apply करने के बाद आगे क्या करें?

दोस्तों यदि आप किसी भी एक Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करवा लेते हैं तो कुछ समय के बाद ऑनलाइन Admit कार्ड आपको निकलवानी पड़ती है। Registration Number आदि देकर। Admit card ले लेने के बाद उसमें लिखा होता है कि एग्जाम किस School, College में होगा यानी कि सेंटर दिया जाता है वहाँ आप निश्चित समय सीमा पर वहाँ पहुंचकर आप उस जॉब के लिए एग्जाम दे सकते हो।

Exam में यदि आप पास हो जाते हैं और यदि आपका Name मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आपको उस क्षेत्र में नॉकरी मिल सकती है। लेकिन दोस्तों बहुत से ऐसे पोस्ट हैं जिसमे आपकी Medical Testing होती है यदि आपकी Medical Testing हुई और यदि आप उसमें भी पास हो जाते हैं तो आप किसी एक क्षेत्र में जिसके आप एग्जाम पास किये हैं उसमें सरकारी नॉकरी प्राप्त कर सकते हैं।

अब आपको बहुत से ऐसी सरकारी नॉकरियाँ के बारे में पता चल गया होगा जिनमें आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो तो दोस्तों आगे अब आपको हम कुछ सरकारी Jobs के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

Railway Recruitment Board (RRB) –

दोस्तों रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड प्रत्येक साल बहुत सी जॉब की Vacancy निकालती है जिसमें आप Apply कर सकते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट, कार्यालय सहायक, स्टेशन मास्टर आदि जॉब के लिए प्रत्येक साल Vacancy निकलती है। इस Vacancy में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं पास मांगी जाती है आप 12वीं किसी भी सब्जेक्ट्स से पास हो सकते हैं।

आपकी Age limit – 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। तभी आप RRB की वेकेंसी में अप्लाई कर सकते हो। ऊपर बताई हुई वेकेंसी की Examination आपको पास करना पड़ता है उसके बाद ही आप उसमें जॉब पा सकते हो। चलिए अब अगले पोस्ट के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Must Read:- 12th ke Baad kya kare Science Student 

SSC (Staff Selection Commission)

SSC के अंतर्गत भी आप कक्षा 12th के बाद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। SSC द्वारा प्रत्येक साल काफी पोस्ट पर Vacancy निकलती है जिसमें आप ऑनलाइन Exam देकर जॉब हासिल कर सकते हो।

SSC के द्वारा 12th Bases पर निम्न बताये हुए jobs आते हैं –

  • SSC – CHSL
  • Railway clerk
  • एसएससी माल्टी टास्किंग स्टाफ़
  • SSC stenographer
  • SSC GD कांस्टेबल

इत्यादि बताई हुई पोस्ट पर आप कक्षा 12वीं के बाद अप्लाई कर सकते हो। इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। उसके साथ ही आपकी Age 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तभी आप इसमें एलिजिबल हो पाएंगे।

India Navy (भारतीय नोसेन)

जो छात्र कक्षा 12वीं पास किये हैं तो वैसे छात्र ही लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए योग्य हैं। NDA के थ्रू एग्जाम पास करके वे इंडियन नेवी के अंग बन सकते हैं और एक अच्छे जॉब प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों की Age limit 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वे Indian Navy के लिए Apply कर सकते हैं।

NDA एग्जाम पास करने के बाद आपको बहुत सी ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें सफल होने के बाद ही आप Indian Navy बन सकते हो। Indian Navy में छात्र नोसेन, सेना वायु सेना आदि बन सकते हैं।

BSF (Border Security Force)

BSF एक सीमा सुरक्षा बल है जिसके माध्यम से आपको भारत की सुरक्षा करना होता है। दोस्तों BSF के लिए Online आवेदन आप कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। और इस पद पर भर्ती के लिए आपको उसकी एग्जाम पास करना होता है।

एग्जाम Pass होने के बाद आपकी Medical Testing ली जाती है। जिसमें आपकी Hieght आदि के बारे में चेक किया जाता है। यदि आप मेडिकल Test में भी पास हो जाते हैं तो अब आपको BSF जवान की कुछ Trainings आदि करवाई जाती है जिसमें सफल हो जाने के बाद आपको BSF जवान की उपाधी मिल सकती है। ऊपर हमने आपको जितनी भी प्रकार की नॉकरियों के बारे में बताया है वह 12th कक्षा के बेसेस पर नौकरी देती है।

Must Read:- 12वीं के बाद टीचर (Teacher) कैसे बने

Conclusion

आज हमने आपको 12th ke Baad Government Job ke liye kya kare यह विस्तार से बताया है और उसके साथ साथ हमने आपको और भी बहुत सी जानकरियां दी है जैसे कि 12th के बाद सरकारी नॉकरी कौन कौन सी है?, कहाँ से Apply करें 12th ke Baad Government job kaise paye इत्यादि जानकारियों के बारे में आपको विस्तार से बताया है।

इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको जरूर से पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम 12th ke baad government job kaise paye यह विस्तार से बताने की कोशिस किये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here