10th ke Baad Police kaise Bane | How To Become Police After 10th

अभी हम जानेगे की 10th ke Baad Police kaise Bane यानी जो स्टूडेंट Police बनने का सपना रखते है और वह 10th के बाद से ही अपनी तयारी सुरु करना चाहते है तो उन सभी स्टूडेंट्स के लिए इस आर्टिकल में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है जैसे 10Th ke Baad Police ki Taiyari kaise kare या 10th ke bad police kaise bane (How To Become Police After 10th)

यदि आप 10वीं पास कर चुके है और आगे अब Police में जाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास उसकी जानकारी होनी चाहिए की 10th ke baad police Me Kaise jaye इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपलोगों को 10th ke baad Police ki Taiyari kaise kare इसके बारे में बहुत ही आसान शब्दों में बताने वाला हूँ

10th ke Baad Police kaise Bane

Police की नौकरी में आपको बहुतों तरह की पद (Post) देखने को मिलती है जिसमें आप नौकरी कर सकते है लेकिन यदि आप थोड़े ऊँचे लेवल वाले Post पे नौकरी लेना चाहते है तो आपको 3 ऐसे Post मिलते है जो पुलिस विभाग में ऊँचे लेवल की jobs मानी जाती है जैसे IPS Officer, Police Officer, Police Constable. तो आइये इन सभी के एक बारे में थोड़ा अच्छे से जान लेते है

10th ke Baad Police kaise bane

10th के बाद Police बनने के लिए आपको आगे भी पढाई करनी होगी क्यूंकि डाइरेक्ट 10th के बाद कोई भी Police नहीं बन सकता है उसके लिए आपको 12th करनी होगी और यदि आप IPS Officer या Police Officer बनना चाहते है तो आपको Graduation पूरी करनी होगी तभी आप इन Post के लिए एलिजिबल हो सकते है

खेर यदि आप 12th पास हैं तो आप Police Constable के लिए अप्लाई कर सकते है Police Constable बनने के लिए भी आपको एक अलग से एग्जाम देना होता है और वह एग्जाम Written Exam होती है यदि आप उस एग्जाम में पास हो जाते है तो आपकी Physical Test की जाती है इसमें भी पास होने के बाद आपकी Document Verification हो जाती है इन सभी प्रकिर्याओं के बाद आपकी Medical Test होती है यदि सभी कुछ सही हो तो आप एक Police Constable बन जाते हो

धायण दें की जो लोग Police Constable की नौकरी करना चाहते है वह सारे एग्जाम पास करने के बाद जब वह एक Police Constable बन जाते है उसके बाद उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग लेनी होती है उसमें उन्हें उनकी काम को समझाया जाता है की उन्हें कोनसा काम करना है जब 6 महीने पुरे हो जाते है तो फिर उन्हें 2.5 साल Probation Period में काम करवा जाता है जिसके बाद वह कॉन्स्टेबल सभी कुछ सिख लेता है जिसके बाद ही उन्हें किसी थाने में Police Constable की post पे नियुक्ति दी जाती है

और यदि यंही हम IPS Officer और Police Officer यानी Sub Inspector की बात करें तो इन्हे थोड़ी जाएदा मेहनत और पढाई करनी होती है जैसे में इन्हे Graduation तक की पढाई करनी होती है उसके बाद इन्हे Upsc या SSC जैसे एग्जाम को क्रेक करना होता है

जिसके बाद ही इन्हे आगे के प्रोसेस में भाग लेने को मिलता है IPS Kaise Bane यह आर्टिकल आप पढ़ ले इसमें पूरी डिटेल दी गई है की आपको Upsc Exam में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जायेंगे आपकी एग्जाम कब होती है IPS बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यह सभी जानकारी वंहा पे मिल जाएगी

पुलिस बनने के लिए योग्यता (Qualification to Become a Police)

जैसे की किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए हमारे पास कुछ Qualification होनी चाहिए होती है उसी तरह से Police बनने के लिए कुछ Qualification की Requirements होती है जिनके बारे में निचे बताया गया है

  • 12th Class में आपकी मार्क्स कमसे कम 40% हों चाहिए
  • लड़कों की Height 168 C.M की होनी चाहिए जबकी लड़की की Height 160 C.M
  • Chest 80 C.M की होनी चाहिए
  • आपकी Age 18 साल से + होनी चाहिए और इसकी भी एक सिमा होती है वह Category के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि आप जेनरल केटेगरी से आतें है तो आपकी लास्ट उम्र 32 साल की होनी चाहिए यानी 32 साल से कम उम्र वाले ही Ips बन सकते है जबकी जो लोग OBC में आते है वह 35 से कम उम्र वाले केंडिडेट होतें है
Police Banne ke Liye konsa subject le

पुलिस बनने के लिए आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुवेशन तक की पढाई कर सकते है यानी बहुतों के मन में यह सवाल चलता है की पुलिस बनने के लिए हमें कोनसा सब्जेट्स से 12th पास करनी चाहिए तो हम आपको बतादें की Police बनने के लिए आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते है जैसे Arts, Commerce और Science आप इनमें से किसी एक सब्जेक्ट से पढाई करके पुलिस में भर्ती हो सकते है

यही कारण है की पुलिस बनने में इतना Competition क्यों दिखाई देता है क्यूंकि इस Job को हर ओ इंसान कर सकता है जो ग्रेजुवेशन तक की पढाई किया हो

पुलिस भर्ती के लिए दौड़

पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ बहुत जाएदा मानिये रखता है इसी लिए इसकी तयारी आप अच्छे से करें वैसे लड़कों को 5 K.M की दौड़ लगानी होती है ओ भी 25 मिंट में जबकी लड़कियों को 2.5 Km की दौड़ लगनी होती है 15 मिंट में तो दौड़ की तयारी आपको बहुत ही अच्छे से करनी है क्यूंकि जाएदा तर लोग इसी में Fail होतें है

Police Banne Ke Liye Selection Process

Police Kaise Bane यह आपको ऊपर पढ़ने को मिल ही गया होगा अब बात करते है Police में Selection कैसे होती है वैसे तो आपने ऊपर यह जान ही लिया होगा की पुलिस में जाने के लिए क्या करना पड़ता है खेर थोड़े आसान शब्दों में जान लें की Police में Selection कैसे होती है

  • पुलिस बनने के लिए आपको ग्रेजुवेशन पूरी करनी होगी
  • Upsc या SSC जैसे एग्जाम को देना होगा
  • एक अच्छी दौड़ (Running) बनानी होगी
  • एग्जाम किल्यर करने के बाद इंटरव्यू देना होगा

यदि आप इन सारे Steps में पास हो जाते है तो आप एक Police Officer बन सकते है और ट्रेनिंग पे जा सकते है जिसके बाद आपको किसी पुलिस स्टेशन में नियुक्त मिल सकती है और उनलोग को यह बतादूँ जो यह सोच रहे है की 10th के बाद Police बन सकते है या नहीं तो वह सभी लोग जान लें की 10th के बाद डाइरेक्ट आप पुलिस में नहीं जा सकते है इसके लिए आपको 12th पास करनी होगी

Conclusion

दोस्तों अभी हमने यह जान लिया है की 10th ke Baad Police kaise Bane और 10Th ke Baad Police ki Taiyari kaise kare इन सभी के इलावा और भी जानकारी हमने जानी है जैसे Qualification to Become a Police या Police Banne ke Liye konsa subject le और भी बहुत से सवाल का jawab आपने इस आर्टिकल में पढ़ लिया है

इसी लिए हम यह उम्मीद कर रहे है की यह आर्टिकल आपको जरूर से पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम Police बनने से रिलेटेड बहुत सी जानकारी दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here