PGT Teacher Kaise Bane | How To Become PGT Teacher In Hindi

इस आर्टिकल में भी हम आपको अपने शब्दों में यह बताएँगे की PGT Teacher Kaise bane, PGT Teacher Kon Ban Sakte hai या PGT टीचर बनने के लिए क्या Eligibility होती है? यानि अभी हम How To Become PGT Teacher In Hindi इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा ओ भी आसान शब्दों में

आपको बतादूँ की कॅरियर Options में टीचर बनना भी एक बहुत अहम भूमिका का काम है क्योंकि किसी भी Student को शिक्षा एक बेस्ट Teacher ही दे सकता है। और आज हम भी एक PGT Teacher के बारे में बात करने वाले हैं। तो क्या आप भी एक PGT Teacher बनना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता है कि PGT Teacher kaise Bane तो आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे कि आपको PGT Teacher के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके।

PGT Teacher Kaise Bane

PGT यानी की Post Graduate Teacher जैसा कि आपको इसके Full Form से ही पता चलता होगा कि आपको PGT Teacher बनने के लिए अपनी पढ़ाई में Post Graduation पूरा करना होता है। दोस्तों चलिए अब आगे आपको एक एक करके पीजीटी टीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

PGT Teacher Kaise Bane (How To Become PGT Teacher In Hindi)

PGT एक Post Graduate लेवल पद की टीचर है यानी कि इस पोस्ट पर आपको जॉब करने के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट्स से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना पड़ता है PGT Teacher Class 11th एवं Class 12th के Students को पढ़ाते हैं। और उन्हें किसी एक विषय मे अध्धयन करवाते हैं। जिस सब्जेक्ट के वे टीचर हैं।

पीजीटी टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले उसमें माँगी जाने वाली योग्यता (Eligibility) पूरी करनी होती है यदि आप Eligibility पूरी कर लेते हैं तो आगे आप पीजीटी टीचर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सबसे पहले हम पीजीटी टीचर बनने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जान लेते हैं।

PGT Teacher बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

जैसा कि आपको मालूम है कि किसी भी फील्ड या कॅरियर में जॉब करने के लिए आपको उसमे माँगी जाने वाली योग्यता पूरी करनी पड़ती है तो इसी तरह से आपको PGT टीचर बनने के लिए निम्न बताई हुई योग्यता पूरी करनी पड़ती है –

  • आपको सबसे पहले कक्षा 12वीं पास करना होता है। पर ध्यान रहे आप जिस भी Subject के Teacher बनना चाहते हैं तो उस सब्जेक्ट को कक्षा 12th में जरूर से लें।
  • 12th कक्षा के बाद आपको उसी एक सब्जेक्ट को Main Subject चुन कर जिस Subject के आप Teacher बनना चाहते हैं उसी सब्जेक्ट्स से Graduation पूरा करना पड़ता है।
  • ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद Post Graduation भी आपको उसी Subject से पूरा करना पड़ता है।

यदि आपके पास ऊपर बताई हुई एजुकेशन Qualification है तो आप हमारे द्वारा निम्न बताये हुए Steps क्लियर करके एक PGT टीचर बन सकते हैं।

Must Read:- Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai

PGT Teacher Banne ke Liye Kya Kare

अब आपको PGT टीचर बनने के लिए मांगी जाने वाली योग्यता के बारे में तो जान ही गए होंगे चलिए अब PGT टीचर कैसे बनें यह Step by Step जान लेते हैं।

  1. PGT टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको कक्षा 12th पास करना होता है। (Class 12th आप उसी सब्जेक्ट से करें जिन Subject का आप Teacher बनना चाहते हैं।
  2. फिर अगले स्टेप में आप ग्रेजुएशन कम्पलीट करें। उसी Subject से जिनके आप टीचर बनना चाहते हैं।
  3. ग्रेजुएशन के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट करना पड़ता है।
  4. पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आपको B.Ed. करना पड़ता है B.Ed. आप उसी सब्जेक्ट से करे जिसके आप टीचर बनना चाहते हैं।
  5. B.Ed. कर लेने के बाद आपको पीजीटी टीचर की Exam के लिए आवेदन करना होता है।
  6. PGT एग्जाम को अच्छे अंक से आपको उत्तीर्ण करना होता है।
  7. PGT एग्जाम में उत्तीर्ण होने के बाद आपको Documents Verifications के लिए बुलाया जाता है।
  8. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन्स के बाद आपका सिलेक्शन एक PGT Teacher के रूप में होता है।

यदि आप ऊपर बताये हुए स्टेप को फॉलो करके अपनी पढ़ाई मेहनत लगाकर सही तरीके से करते हैं तो आप जरूर आगे चलकर अपनी करियर में एक PGT टीचर बनेंगे। चलिए दोस्तों अब PGT Teacher ki Salary Kitni Hoti hai यह जान लेते हैं।

Must Read:- 12वीं के बाद टीचर (Teacher) कैसे बने

PGT Teacher ki Salary Kitni Hoti hai

PGT Teacher Kaise Bane यह तो ऊपर हम जान गए लेकिन दोस्तों बहुत से Student के मन मे अब सवाल आता होगा कि PGT टीचर की सैलरी कितनी मिलती है यानी कि एक PGT Teacher स्कूल में पढाने के साथ साथ महीना में कितना रुपया कमाते हैं। और इनकी तनख्वा क्या मिलती है?

PGT Teacher की सैलरी की बात की जाए तो PGT टीचर की सैलरी हर अलग अलग राज्यों के लिए कुछ अलग हो सकती है। PGT टीचर की Salary 60,000 Rupees से 70,000 Rupees प्रति महीने होती है। और इनकी सैलरी उनकी Posting पर भी निर्भर होती है। यदि उनकी पोस्टिंग महानगर क्षेत्र के स्कूलों में हुई है तब आपकी जो सुरूवाती सैलरी होगी वह ₹64,306 होती है।

वहिं दोस्तों यदि आपकी पोस्टिंग नगर क्षेत्र के स्कूलों में हुई है तो आपकी जो सैलरी होगी वह ₹ 60,706 प्रति महीने की होती है। और यदि आपकी पोस्टिंग गाँव के High School में हुई है तब आपकी सैलरी ₹59,306 होती है। और सैलरी के बारे में हम आपको सिर्फ एक आंकड़ा दिए है जिसमें Basic Pay, किराया भत्ता, नगर प्रति कर भत्ता एवं NPS कटौती करके फाइनल Amount आपको ऊपर हमने बताया है।

PGT Teacher कौन कौन से Subject के बन सकते हैं?

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि आप PGT टीचर किसी भी सब्जेक्ट के बन सकते हैं यानी कि आप PGT टीचर किसी एक सब्जेक्ट जिनमें आपका सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो और अपने जिस सब्जेक्ट से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी किये हों तो आप उसी सब्जेक्ट के PGT टीचर बन सकते हैं।

नीचे हम आपकी कुछ ऐसे Subjects के बारे में बताएँ हैं जिनके आप Teacher बन सकते हैं। और आप फिर किसी भी School में उस सब्जेक्ट को पढ़ा सकते हैं।

Subject List –
  • Mathematics
  • Physics
  • Biology
  • Chemistry
  • Economics
  • English
  • Hindi
  • Sanskrit
  • Geography
  • Political science
  • Psychology
  • History
  • Home science
  • sociology
  • informatics practice
  • Computer science
  •  Health care
  • Accountancy
  • Business study

इत्यादि बहुत से सब्जेक्ट है जिनसे आप अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कम्प्लीट करके किसी एक सब्जेक्ट के Teacher बन सकते हैं।

Must Read:- BSTC Me kon kon Se Subject hote hai 

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको PGT Teacher Kaise bane यह विस्तार से बताया है और उसके साथ साथ हमने आपको और भी काफी सारी PGT से रिलेटेड जानकारी आपको बताई है जैसे – PGT Teacher बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? PGT Teacher ki Salary Kitni Hoti hai और PGT टीचर कौन कौन से सब्जेक्ट के आप बन सकते हैं। इत्यादि जानकारी आपको हमने इस Article में दी है।

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस अर्टिकल में दिया हुआ जानकारी अच्छे से समझ मे आया होगा और यदि सच मे दोस्तों आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताया हुआ जानकारी पसंद आया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here