एक्टिंग स्कूल की फीस कितनी है | Acting Me Career kaise banaye

आज हम जानेगे Acting School ki fees kitni hai और Acting me Career kaise banaye इसके इलावा Acting School से जुडी जितनी भी जानकारी होगी हम आपको इस आर्टिकल में पुरे विस्तार से बताने वाले है यदि आप Acting me Career kaise banaye यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

अभी के समय में बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जो अपना कॅरियर Acting के क्षेत्र में बनाना चाहते है लेकिन उन्हें Acting School के बारे में पता नहीं होता है यानि एक्टिंग ट्रेनिंग के बारे में पता नहीं होता है वही आज हम आपको बताएँगे की Acting School में या कॉलेज में कितने फीस चार्ज किया जाता है यानि एक्टिंग स्कूल की फीस कितनी है

Acting School ki fees kitni hai

यह कोर्स बहुत ही रूचि वाला कोर्स है बहुत से स्टूडेंट इसमें अपना कॅरियर बनाना चाहते है क्यूंकि यदि आप इस कोर्स को करते है तो आप Film या टीवी सीरियल में काम कर सकते हो इसके बारे में भी हम आपको बताये है तो इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी मिलेंगे Acting me Career kaise banaye इससे रिलेटेड तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें

Acting Kya hai (What Is Acting)

आज के समय में एक्टिंग के मतलब लगभग सभी कोई जनता है क्यंकि इंटरनेट की दुनिया में Acting करना एक आम बात हो गई जिससे सभी कोई एक्टिंग कर सकते है और करते भी हैं एक्टिंग हम उसे कहते है जो किसी चीज पे अभिनय यानि कार्य करता है जैसे अपना किरदार, पहनावा और अपने भाषा को बदल कर कंही दिखाता है तो उसे हम एक्टिंग कहते है

जैसे आपने टीवी में देखें होंगे Hero या Heroine बहुत सारे Character पेस करते है TV Screen पे उसी को हम Acting कहते है और एक्टिंग केवल नायक या नायिका ही नहीं करते है अभी के समय में Internet पे ऐसे ऐसे प्लेटफ्रॉम बन चुके है जिससे एक आम आदमी भी अपना टेलेंट पूरे दुनिया को दिखा सकता है इसी लिए यदि आप Acting कोर्स करते है तो आपको एक अच्छी कॅरियर बनाने का मौका मिलता है

एक्टिंग स्कूल की फीस कितनी है (Acting School ki Fees Kitni hai)

एक्टिंग स्कूल की फीस की बात करें तो सब इंस्टीट्यूट की फीस अलग अलग होती है जैसे अधिकतर अवधि 3 से 6 महीने की होती है जिसकी फीस 70000 से 100000 तक हो सकती है या इससे थोड़ा जाएदा होता है और यदि आप एक्टिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करते है तो इसकी फीस 1 लाख से 2 लाख तक हो सकती है

यानि की सभी स्कूल या इंस्टीट्यूट में अलग अलग फीस चार्ज की जाती है इसी लिए यदि आप Acting के क्षेत्र में कोई कोर्स करना चाहते है तो आप किसी Institute या School से कर सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करती है की आप कोनसे इंस्टीट्यूट से ड्रामा कोर्स को कम्प्लीट करते हो और इंडिया में आपको बहुत सारे कोर्स मिल जायेंगे जो Acting कोर्स करवाती है निचे हम आपको कुछ ड्रामा Institute के बारे में बताएँगे

Must Read:- Beautician course kaise kare | ब्यूटिशियन क्या है कैसे बने

Eligibility For Acting course

एक्टिंग कोर्स करने के लिए भी आपके पास योग्यता (Qualification) होनी चाहिए यानि आपको 12वीं पास होनी चाहिए बात करें कोनसी Subject से तो ये अप्पे निर्भर करती है की कोनसे सब्जेक्ट लेकर आप 12वीं पास किये हैं यदि आप किसी बड़े और अच्छे Institute से Acting Course करने की सोचते है तो उसके लिए आपको ग्रेजुवेशन की डिग्री मांगी जाती है जिसके बाद आप एक्टिंग के फिल्ड की बड़ी बड़ी कोर्स कर सकते है

Acting Course करने के बाद Career Scope

एक्टिंग कोर्स करने के बाद बहुत ही अच्छा चांस होता है कॅरियर बनाने की यानि की Acting एक ऐसी कोर्स है जिसे करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होतें है कॅरियर की और आज के समय में हर इंसान यह चाहता है की वह एक बड़े और ऊँचे लेवल के पोस्ट पे काम करें तो आपको यह पता होगा की जो लोग Actor हैं उनकी Life Style कैसी होती है

और बात रही कॅरियर की तो हम आपको पहले ही बातये है की बहुत ही जाएदा ऑप्शन मिलती है कॅरियर बनाने की क्यूंकि आपके पास एक हुनर हो जाता है जिससे आप आपने दम पर एक Actor बन सकते है ऊपर हम आपको यह बताएं होंगे की आज के समय में इंटरनेट पे बहुत से ऐसे प्लेटफ्रॉम आ चुकें है जिसमे आप अपना टेलेंट दिखा सकते है यदि आपमें एक एक्टर की टेलेंट है तो आपको लोग बहुत ही आसानी से जान जायेंगे और Actor सिर्फ वही नहीं होता जो Movie वगेरा में काम करता है बल्कि एक्टर उसे कहते है जिसके पास एक्टिंग करने की टेलेंट होता है

तो आप अपना टेलेंट टीवी सीरियल में भी दिखा सकते है या कोई AD Show में या फिर अपना Youtube चैनल के माधियम से यानि यदि आपके पास टेलेंट है तो आप Social Media मी आसानी से फेमस हो सकते है और एक अच्छी एक्टिंग करने के लिए आपको उसकी Training लेनी होती है जो आपको किसी Institute या School में मिलता है इसी लिए हम यह कह सकते है की एक्टिंग के क्षेत्र में अच्छी कॅरियर बनाई जा सकती है

Film या टीवी सीरियल में काम कैसे मिलता है

यदि आप एक्टिंग सिख चुके है तो आपको Film या टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिलता है टीवी सीरियल में काम करने के लिए सबसे पहले आपको ऑडिशन देना होता है जिसके बाद आपको सलेक्ट किया जाता है की आप कोनसे रोल के लिए सबसे अच्छे हो सकतें है ऑडिशन के बारे में हम आपको निचे बताये है की ऑडिशन क्या है

उससे पहले आपको यह बता दूँ की यदि आप बहुत जाएदा स्मार्ट नहीं है तो भी आप आसानी से एक्टिंग कर सकते हो क्यूंकि फिल्म वगेरा में सिर्फ अच्छे और गोरे लोगों का काम ही नहीं होता है इसमें सभी तरह के इंसान का काम होता है जैसे दुबला पतला, मोटा, काला या किसी भी तरह का इंसान हो क्यूंकि सभी का रोल अलग अलग होता है

Must Read:- Free Fire Me Free Custom Card Kaise le | फ्री फायर में कस्टम कैसे ले

Audition Kya Hai (What is Audition)

ऑडिशन उसे कहते है जो किसी फिल्म या टीवी सीरियल बनाने से पहले उस टीवी शो की तयारी करते है यानि जो हमें कैमरे के सामने बोलना होता है या एक्टिंग करना होता है उसे हम ऑडिशन कहते है जैसे जब आप किसी टीवी सीरियल के लिए शूटिंग पे जाते है तो आपको जो एक्टिंग वंहा करना होता है

उसे आपको एक बार घर में रिहल्सल (तयारी) कर लेनी चाहिए जिससे आप ऑडिशन में सलेक्ट हो सको जाएदा तर लोग बिना ऑडिशन की तयारी के ऑडिशन देने चले जाते है जिसके कारण उनको सलेक्ट नहीं किया जाता है यदि आप ऑडिशन में सफल हो जाते है तो आपको फिल्म या टीवी सीरियल में काम मिल जाता है

Top Acting Institute in India

  • Kishore Namit Acting Institute, Mumbai
  • Whistling Woods International, Mumbai
  • Film and Television Institute of India, Pune
  • National School of Drama, Delhi
  • Anupam Kher Acting Institute, Mumbai
  • Barry John Acting Institute, Mumbai
  • Asian Academy of Film and Television, Noida
  • ICE Acting Institute, Delhi
  • Bhartendu Natya Academy, Lucknow
  • MS University, Vadodara

ये कुछ स्कूल और इंस्टिट्यूट हैं जिसमें आपको Acting Course करवाई जाती है और इसकी फीस की बात करें तो सभी में एक अच्छी फीस लगती है जैसे हम आपको एक आंकड़ा दे देते है किसी भी Institute से Acting Course करने के लिए आपको 60 हजार से 1 लाख खर्च करना होगा अब ये अप्पे निर्भर करती है की आप किस तरह के कोर्स को चुनते है जैसे में Acting के लिए भी अलग अलग तरह की कोर्स होती है आप डिप्लोमा कर सकते है या सटिफिकेट कोर्स भी कर सकते है ये आप्पे डिपेंड करता है

Must Read:- वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Acting School ki fees kitni hai और Acting me Career kaise banaye इसकी जानकारी दिए है इसी के साथ हम आपको Acting Kya hai (What Is Acting) इसके बारे में भी बताये है और हम आपको इस आर्टिकल में यह भी बताये है की Film me Kaam Kaise Milta Hai या Audition Kya hai

यानि Acting School से जुडी लगभग सारी जानकारी दिए है हम आपको इस आर्टिकल में इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि ये आर्टिकल आपको पढ़ने में मजा आया होगा तो इसे आप अपने साथिओं के साथ शेएर जरूर करें और हमें यह बताये की Actor बनने का सपना किस किस को है और अपना सवाल कम्मेंट में लिख कर जाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here