BSc Me Kitne Subject Hote hai | बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होतें है

दोस्तों आज हम आप सभी को BSc Me Kitne Subject Hote Hai और B.sc Kya Hai? और BSc me admission kaise le इसके बारे में आज हम आपको पूरी विस्तार से इस आर्टिकल के जरिये जानकारी देने वाले हैं और यदि आपको B.sc से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें जिससे कि आपको B.sc के बारे में डिटेल में जानकारी समझ मे आ जाये।

BSc Me Kitne Subject Hote hai

दुनिया में हर एक विद्यार्थी पढ़ाई करके अपना भविष्य उज्ज्वल करना चाहते और लगभग हर स्टूडेंट का सपना अलग अलग होता है कोई पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहता है तो वहीं कोई पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहता है तो कई स्टूडेंट आगे चलकर एक अच्छा IAS अफसर बनना चाहते हैं और यदि आप साइंस स्ट्रीम से आगे चलकर अपनी बैचलर डिग्री हासिल करना चाहते हैं

और ऐसे में आपका सवाल है कि साइंस से बैचलर डिग्री को पूरी करने में कितने सब्जेक्ट होते हैं? यानी BSc Mein Kitne Subject hote hain और किस तरह से आप B.sc (Bachelor of Science) कर सकते हो? तो यह आर्टिकल आप जरूर पढियेगा क्योंकि इस आर्टिकल में आपके सवालों का जवाब बहुत सरल शब्दों में दिया गया है।

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होतें है (BSc Me Kitne Subject Hote Hai)

यदि आप B.sc करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपकी 12वीं कक्षा Science स्ट्रीम से पास होनी चाहिए उसके बाद आप बीएससी कर सकते हो और यदि आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो आप जिस सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास किये हो आप चाहे तो उसी सब्जेक्ट से आप अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई भी पूरी कर सकते हो। और आप दो तरीकों से अपनी बैचलर डिग्री के सब्जेक्ट को चुन सकते हो –

यदि आप 12वीं कक्षा में (PCB) यानी physics, chemistry एवं Mathematics को लेकर 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हुए हैं तो आप अपनी बैचलर डिग्री नीचे बताये कुछ विषयों से कर सकते हो

  • Physics
  • chemistry
  • mathematics

और यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है और इस कोर्स को पूरा करने में आपको पूरे 3 सालों का समय लगता है। जिनमें 6 सेमस्टर भी शामिल होते हैं। जो कि प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है इन तीन सालों में आपको 2 साल तीन सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी पड़ती है परंतु इसके फाइनल ईयर में यानी इसके तीसरे साल में आपको (Physics, Chemistry एवं mathematics) विषयों में से कोई एक विषय की परीक्षा नहीं देनी होती है यानी आपकी फाइनल ईयर में 2 विषय ही होते हैं और इन तीनों में से कोई भी एक विषय जिसमें आपकी रुचि न हो वह विषय को आप अपने फाइनल ईयर में छोड़ सकते हो।

Only For You

और यदि हम (PCM) सब्जेक्ट से बीएससी करने की बात करें तो बीएससी आप बहुत से सब्जेक्ट से कर सकते हो जैसे कि-

  • Physical science
  • Physics
  • Chemistry
  • Electronic
  • Information technology
  • polymer science
  • Nautical science
  • Computer science Bsc chemistry
  • Geology
  • B. sc instrumentation

इन विषयों से भी आप चाहे तो B. sc कर सकते हो।

और यदि आप 12वीं कक्षा Biology से पूरी किये हुए हैं और यदि आप अपनी बैचलर डिग्री Biology सब्जेक्ट से करना चाहते हैं तो आपको आगे चलकर इन तीन विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती है।

  • Botany
  • Zoology
  • Chemistry

और अभी हम आपको ऊपर B.sc (Bachelor of Science) के तीनों विषयों के बारे में बताये है उसे आपको पढ़ना होगा और यदि आप Biology लेकर भी अपनी बैचलर डिग्री पूरी करते हैं तो भी आपको इस डिग्री को पूरा करने में पूरे 3 सालों के समय लगता है जिसमे 2 सालों में आपको ऊपर बताये तीनों विषयों को पढ़ना होता है।

और जैसे ही आप इसके फाइनल ईयर में जाते हैं तो आपको ऊपर बताये तीन विषयों (Botany, Zoology एवं Chemistry) में से कोई एक विषय को छोड़ना होता है यानी कि आपको 2 विषय को लेकर ही BSc के फाइनल ईयर में पढ़ाई करना होता है और ऐसे में इन तीनों में से जिन सब्जेक्ट में आपकी रुचि ना हो उस सब्जेक्ट को आप छोड़ सकते हो।

और यदि हम B.sc (PCB) की सब्जेक्ट की बात करें तो आप BSc बहुत से सब्जेक्ट से कर सकते हो

  • Biology
  • Nutrition and diet
  • Biotechnology
  • Geology
  • Physical science
  • Biomedical science
  • Genetics
  • Biological science
  • physiotherapy
  • Home science
  • Horticulture
  • Medical Lab Technology

इन सब विषयों से आप चाहे तो अपनी बैचलर डिग्री यानी (B.sc) कर सकते हो।

Most Read:- एमएससी (MSC) क्या है करने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

बीएससी में Honours भी कर सकते है

यदि आप ग्रेजुवेशन करना चाहते है और किसी खास सब्जेक्ट में बहुत जाएदा रूचि रखते है और उसी सब्जेक्ट से आप आगे अपनी कॅरियर बनान चाहते है तो आप किसी खास सब्जेक्ट की भी पढाई कर सकते है उसे हम Honours कहते है यानि यदि आप किसी खास सब्जेक्ट की पढाई करना चाहते है तो आपको ग्रेजुवेशन Honours केटेगरी से करनी होगी

इसमें आपको किसी एक सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से पढ़ाया जायेगा जिससे आप उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो सकते हो और आगे रिसर्च के फिल्ड में अपना कॅरियर बना सकते हो लेकिन होनोर्स वही स्टूडेंट करते है जिसे किसी खास सब्जेक्ट में इंट्रूसट होता है इसी लिए यदि आप होनोर्स करने की सोचते हो तो यह पहले से जान ले की आपको कोनसे सब्जेक्ट में सबसे जाएदा रूचि है क्यूंकि किसी भी चीज को अपने इंट्रेस्ट के अनुसार किया जाये तो वह आपको बहुत अच्छे से समझ आती है और उसमें आप बहुत आगे तक जा सकते है

बीएससी कोर्स क्या है (What is BSc course)

BSc एक Under Graduate बैचलर डिग्री है जिसे आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हो इस कोर्स को करने के लिए आप 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से यदि पास हुए होंगे तो आप B.sc कोर्स कर सकते हो चाहे आप 12वीं कक्षा में Science biology से किये हों या फिर आप Mathematics से आप बीएससी कर सकते हो।

बहुत से विद्यार्थी अपनी बैचलर डिग्री साइंस से पूरी करके कोई सरकारी जॉब करना चाहते हैं और वैसे विद्यार्थी बीएससी कर सकते हैं और वह बीएससी पूरी करके जिस भी फॉर्म को भरना चाहें यानी कोई फॉर्म यदि पहले से आप सोच लिए होंगे कि B.sc कम्पलीट करने के बाद आप उस फॉर्म को भरोगे तो आप वैसे फॉर्म को भर सकते हो इसके अलावा आप बीएससी करके अपनी आगे की पढ़ाई को भी जारी रख सकते हो और B.sc करने के बाद आप M. sc भी कर सकते हो जिससे कि आप साइंस से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री को भी हासिल कर सकते हो।

Most Read:- एमएससी कितने साल की होती है | MSc kitne Saal ki Hoti hai

बीएससी में एडमिशन कैसे लें? (How to take admission in B.Sc?)

B. sc में यदि एडमिशन प्रोसेस की बात की जाए तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होती है उसके बाद आप किसी अच्छे कॉलेज से B. sc कर सकते हो और यदि आप कोई बड़े कॉलेज से B.sc करना चाहते हैं तो आपके12वीं कक्षा के अंक के आधार पर भी एडमिशन लिया जाता है ऐसे में आप 12वीं कक्षा में मन लगाकर एवं ध्यान लगाकर अच्छे से पढ़ाई करके ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने की कोशिश करे ताकी आपको आगे B.sc करने के लिए कोई अच्छा कॉलेज में एडमिशन मिल सके।

और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बहुत से बड़े-बड़े कॉलेजों में आपको उसके द्वारा लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है तो आप उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और वह एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्न 12वीं कक्षा के बेस पर होते हैं ऐसे में यदि आप अपनी 12वीं कक्षा में अच्छे से पढ़ाई किये होंगे तो जाकर आप उस एंट्रेंस एग्जाम में सफल हो सकते हो।

Conclusion

दोस्तों आज आपको हमने BSc Me Kitne Subject Hote Hai और B.sc kya hai एवं B.sc Me Admission Kaise Le इन सब प्रश्नों का उत्तर हम इस आर्टिकल के जरिये आपको विस्तार से बताये हैं।

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी BSc Me Kitne Subject Hote Hai इससे रिलेटेड अच्छे से समझ मे आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी से समझ में आई होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here