एमएससी कितने साल की होती है | MSc kitne Saal ki Hoti hai

एमएससी एक ऐसी कोर्स है जिसे ग्रेजुवेशन करने के बाद किया जाता है यदि आप एमएससी करने की सोच रहे है तो आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा की msc kitne saal ki hoti hai और इसके इलवा एमएससी से जुडी और सवाल आपके मन में चल रही होगी जैसे m.sc ki fees kitni hai तो यदि आपको एमएससी से जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट है तो यह आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें की कोसिस करें

MSc kitne Saal ki Hoti hai
MSc kitne Saal ki Hoti hai

एमएससी करने के बाद आपको मास्टर की डिग्री दी जाती है यह बहुत ही बड़ी कोर्स मानी जाती है और यह ऊँचे लेवल का कोर्स है इसी लिए यदि आपको यह कोर्स करने की चाह है तो इस कोर्स को आप कर सकते है और निचे हम आपको इस कोर्स को करने के फायदे के बारे में बताएँगे साथ में जॉब के बारे में भी बताएँगे की इस कोर्स को करने के बाद आप किस किस फिल्ड में जॉब पा सकते है

एमएससी कितने साल की होती है (MSc kitne Saal ki Hoti hai)

एमएससी एक मास्टर डिग्री है और एमएससी की अवधि की बाद करें तो एमएससी 2 साल की कोर्स है इसे हम ग्रेजुवेशन करने के बाद कर सकते है यह एक ऐसी कोर्स है जिसमें आप साइंस के ऊँचे लेवल की पढाई करते है यानि इस कोर्स को करने के बाद आपको Master of Science की डिग्री दी जाती है

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं में साइंस सब्जेक्ट लेना होगा और जब आप 12वीं की पढाई पूरी कर लेते है उसके बाद आपको ग्रेजुवेशन करनी है ग्रेजुवेशन में आपके पास बहुत सारा कोर्स होता है

लेकिन कोसिस करें BSC करने की क्यूंकि BSC का फुल फ्रॉम Bachelor of Science होता है जिससे आपको साइंस की पढाई में थोड़ी मदत मिलेगी और जाएदा तर स्टूडेंट बीएससी करके ही एमएससी करते है इससे आप साइंस के फिल्ड में ऊँचे लेवल की पढाई हासिल करते है

Most Read:- एमएससी (MSC) क्या है करने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

एमएससी की फीस कितनी है

एमएससी कोर्स की फीस की बात करें तो किसी किसी कॉलेज में एमएससी की फीस 40 हजार से 2 लाख तक भी हो सकती है क्यूंकि सभी कॉलेज के फीस एक सामान नहीं होता है सभी फीस कॉलेज पे निर्भर करती है की कोनसी कॉलेज में कितना फीस होगा

वैसे हम कुछ कॉलेज के फीस के बारे में बताएँगे जिससे आपको एक अंदाजा हो जायेगा की कोनसी कॉलेज में कितना फीस होता है बात करें सरकारी कॉलेज की तो सरकारी कॉलेज में आपकी फीस कम लगेगी लेकिन उसके लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा

यदि आप उस एंट्रेस एग्जाम में पास करते हो तो ही आपको कोई सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगी यदि आप उस एग्जाम में सफल नहीं हो पाते हो तो आपको किसी प्राइवेट कॉलेज में Admition लेना होगा जिसमें फीस थोड़ी जाएदा हो सकती है खेर निचे आपको कुछ कॉलेज के नाम बताया गया है जिसमें आप एमएससी कर सकते है

  • Parul University , 1.92 लाख
  • Hansraj College, University of Delhi , 40 हजार
  • Vivekananda Global University ,  80 हजार
  • Gargi College, University of Delhi , 27 हजार
  • GIET University , 80 हजार

एमएससी के बाद कोनसी जॉब करें

एमएससी के बाद आपको बहुत सारा जॉब देखने को मिलता है जिसे आप कर सकते है Msc करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है यदि आप सीधा जॉब करना चाहते है तो आपको बहुत से ऐसे कम्पनी मिलेगी जिसमें आप जॉब कर सकते हो खेर कुछ ऑप्शन हम आपको बता देतें है

  • Lab technician
  • Geneticist
  • Scientist
  • Research assistant
  • Lecturer
  • Laboratory technician
  • Marine geologist
  • Researcher and accountant
  • Junior software engineer
  • Statistician
  • Quantitative developer
  • Assistant professor

Research Assistant और इसकी सैलरी 3 से 5 लाख के बिच हो सकती है
Chemical Analyst इसकी भी सैलरी 2 लाख तक होती है
Biochemist बायोकेमिस्ट बन कर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है
Professor बनने के बाद आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ा सकते है और इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है
Scientist यदि आप साइंटिस्ट बन जाते हो तो आपको बहुत ही जाएदा सैलरी दिया जायेगा एमएससी करने के बाद यदि हम जॉब की बात करें तो यह सबसे जाएदा सैलरी देना वाला जॉब हो सकता है

ये सब हम आपको केवल एक आंकड़ा दिए है समझनें के लिए की एमएससी की सैलरी कितनी होती है क्यूंकि अधिकतर कम्पनी में सैलरी 25,000 से 40,000 तक ही दिया जाता है यदि कोई बड़ी कम्पनी होती है तो वह 60,000 तक दे सकती है लेकिन जाएदा तर कम्पनियाँ 25,000 से 40,000 तक ही देंतें है

आपको ऊपर हम कुछ जॉब के नाम बताये है जिसे आप कर सकते है और अच्छे पैसे काम सकते है एमएससी एक ऊँचे लेवल की कोर्स है इसे करने के बाद आपको एक अच्छी जॉब आसानी से मिल जाएगी लेकिन उसके लिए आपको एमएससी और ग्रेजुवेशन में अच्छे मार्क्स लाने होंगे क्यूंकि यदि आपको कोई कम्पनी जॉब देती है तो वह आपका मार्क्स ही देखता है यानि आपके मार्क्स के बेसेस पे ही जॉब देता है इसी लिए अच्छे मार्क्स लाने की कोसिस करें

Most Read:- BSc ke Baad kya kare | बीएससी के बाद क्या करे

एमएससी कौन कर सकता है

एमएससी करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं में साइंस सब्जेक्ट लेना होगा जब आप 12वीं की पढाई पूरी कर लेते है उसके बाद आपको ग्रेजुवेशन में एडमिशन लेना है और ग्रेजुवेशन पूरा होने के बाद आपको एमएससी में एडमिशन लेना है जब आप एमएससी में एडमिशन ले लेते है तो उसके बाद आप एमएससी की पढाई कर सकते है और बात करें एमएससी कौन कर सकता है तो एमएससी हर ओ स्टूडेंट कर सकता है जो ग्रेजुवेशन किया हो या ग्रेजुवेशन के इलावा कोई डिग्री कोर्स किया हो जैसे बीटेक, बीकॉम

एमएससी करने के फायदे

एमएससी करने के बहुत ही जाएदा फायदे है यदि हम कोई जॉब पाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से पा सकते है क्यूंकि आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है जॉब की और रिसर्च के फिल्ड में अपना कॅरियर भी बना सकते है जिससे आप एक साइंटिस्ट भी बन सकते है आपके पास एक मास्टर डिग्री हो जाती है जिससे आप किसी भी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है

  • यदि आप एमएससी करते है तो आप पोस्ट ग्रेजुवेट कहलायेंगे
  • यदि आप एमएससी करते है तो आपको साइंस से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी मिल जाती है
  • यदि आप MSc करते है तो एक अच्छी जॉब पाना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाता है

यदि आप एमएससी करते हो तो आप सरकारी नौकरी भी पा सकते हो यानि आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हो इसके इलावा आप पुलिस फाॅर्स भी ज्वाइन कर सकते हो या IAS, IPS बन सकते हो यानि बड़ी बड़ी जॉब के योग्य हो जाते हो

यदि आप एमएससी कम्प्लीट कर लेते हो तो लेकिन आपको बतादूँ की यदि आप सरकारी के फिल्ड में किसी भी चीज में जॉब पाने की चाह रखते है तो उसके लिए आपको एक एग्जाम अलग से क्रेक करनी होगी जैसे यदि आप IPS बनने की चाह रखते हो तो उसके लिए आपको UPSC जैसे एग्जाम को क्रेक करनी होगी

Most Read:- Post Graduation kya hota hai | पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको MSc kitne Saal ki Hoti hai और M.sc ki fees kitni hai इसके इलावा और भी कई सारी जानकारी दिए है MSc से जुडी तो हमें आप यह जरूर बताये की हमारे दुवारा बताया गया जानकारी आपको सही से समझ में आई या नहीं यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो हमें कम्मेंट में बता सकते हम कोसिस करेंगे आपको हर एक जानकारी मिले

वैसे हमें यह उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने साथिओं को शेएर कर सकते है जिससे उन्हें भी MSc की सम्पूर्ण जनकारी प्राप्त हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here