डीसीए की फीस कितनी है | DCA Ki Fees Kitni Hai

दोस्तों क्या आप डीसीए कोर्स के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है यदि हाँ तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको DCA Ki Fees Kitni Hai इसकी जानकारी देंगे इसके इलावा DCA से जुडी बहुत सारी जानकारी देने की कोसिस करेंगे जिससे आपको DCA Ki Fees Kitni hoti hai इसके बारे में तो पता चलेगा ही साथ में DCA karne ke fayde और DCA ki salary kitni hoti hai ये सभी के बारे में भी पता चल जायेगा

DCA Ki Fees Kitni Hai

जैसा की आप एक स्टूडेंट हो और आपको अपनी पढाई के लिए बेहतर कॉलेज का चुनाव करना चाहिए जंहा पे आपको अच्छी शिच्छा दी जा सके इसलिए आपको यह जानना बहुत जरुरी होता है की आप जिस कोर्स को करने की सोच रहे है उस कोर्स की Fees कितनी होगी जैसे DCA ki fees kitni hai इसमें हम आपको बताने वाले है यदि आप डीसीए करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ कर डीसीए की जानकारी हासिल कर सकते है

डीसीए की फीस कितनी है (DCA Ki Fees Kitni Hai)

यदि हम किसी भी कॉलेज में एडमिशन करवाने की सोचते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही बात आती है की कॉलेज की फीस कितनी होती होगी तो आपकी जानकारी के लिए आपको बतादूँ की सभी कॉलेज की फीस एक जैसी नहीं होती है यानि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है लेकिन हम आपको एक आंकड़ा दे सकते है जिससे आप फीस का अंदाजा लगा सकते है की DCA कम्प्लीट करने में आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा

DCA कोर्स की फीस 5000 से 25000 हो सकती है ये निर्भर करती है आप किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है क्यूंकि सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है DCA कोर्स की अवधि 1 साल की होती है जिसमे आपको लगभग 25000 तक खर्च करना पड़ सकता है और यह एक कम्प्यूटर की कोर्स है यानि इस कोर्स में आपको कम्प्यूटर से रिलेटड पढाई करवाई जाती है

Most Read:- DCA Me Kitne Subject Hote Hain | DCA में कितने सब्जेक्ट होतें है

डीसीए करने की योग्यता

यदि आप डीसीए करने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी जिसके बाद ही आप डीसीए में एडमिशन ले सकते है डीसीए में आप डाइरेक्ट भी एडमिशन ले सकते है यह मात्र 1 साल की कोर्स है और इस कोर्स को करने के लिए आपको 10th+12th की मार्क्स मांगी जाती है जिसमें आपको अच्छे मार्क्स लाने है कोसिस करना है 50% से अधिक लाने की क्यूंकि यदि आप डाइरेक्ट एडमिशन लेना चाहते है तो आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे तभी आपको एडमिशन दिया जायेगा

डीसीए करने के कौन कौनसे फायदें है (Dca karne ke fayde)

डीसीए करने के बहुत सारे फायदे हो सकते है क्यूंकि यह एक कम्प्यूटर कोर्स है और कम्प्यूटर की जानकारी हो जाने के बाद आप बहुत कुछ कर सकते है यानि आप बिना किसी कम्पनी में जॉब लिए भी पैसा कमा सकते है क्यूंकि आज के समय में ऑनलाइन पैसा कामना बहुत आसान हो गया है इसके लिए बस आपको कम्प्यूटर की अच्छी ज्ञान होनी चाहिए होता है जोकि इस कोर्स में आपको मिल जाता है

इसके इलावा आप कम्पनी में जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है क्यूंकि यह कोर्स डिप्लोमा का मान्यता देता है इस कोर्स का फुल फ्रॉम Diploma Computer Application होता है और इसमें आपको बहुत से जॉब ऑप्शन देखने को मिलता है जैसे निचे आपको कुछ जॉब के नाम दिख रहे होंगे उस Post पे आप जॉब कर सकते है

  • Computer Operator
  • Web Designer
  • Accountant
  • Software Developer
  • C++ Developer

और इनसब के इलावा आपको DCA में एक सटिफिकेट दिया जाता है जो computer diploma की होती है जिससे आप कम्प्यूटर पे आसानी से जॉब कर सकते है और कम्पनी भी आपको जॉब देना चाहेगी यदि आप DCA करते हो तो यह केवल 1 साल का कोर्स होता है

DCA की सैलरी (DCA Ki Salary Kitni Hoti hai)

डीसीए करने के बाद आप एक अच्छी जॉब पा सकते है जंहा पे आपको अच्छी सैलरी भी दी जाएगी यदि हम डीसीए की सैलरी की बात करें तो यह निर्भर करती है की आप कौनसे पोस्ट पे जॉब करते है यानि आप किस लेवल पे जॉब करते है यदि आप किसी कम्पनी में Computer Operator के पद पे काम करते है तो आपको 30000 से 60000 तक मिल सकता है सभी पोस्ट की सैलरी अलग अलग दी जाती है जैसे Web Designer करके आप 1 लाख से भी जाएदा कमा सकते है बस आपको सही दिशा में मेहनत करनी है

इसके इलावा आप खुद अपना बिजनस भी कर सकते है यानि इंटरनेट पे काम भी कर सकते है जैसे कलाइंट्स के लिए वेबसाइट बनाना वेबसाइट डिजाइन करना इसके इलावा बहुत कुछ है जिसमें आप अपना खुद का बिजनस कर सकते है लेकिन जॉब की बात करें तो जॉब बहुत प्रकार के होतें है तो आप जिस लेवल पे जॉब करते है उसी के दुवारा आपको सैलरी दी जाती है

डीसीए कैसे करे (DCA Kaise Kare) 

डीसीए करने के लिए आपको सबसे पहले 10th पास करनी होगी उसके बाद आपको 11th में एडमिशन लेनी है और 11th में आप किसी भी सब्जेक्ट को चुन सकते है यानि यह जरुरी नहीं है की आपको किसी खास सब्जेक्ट की पढाई करनी है आप चाहो तो आर्ट्स भी ले सकते हो या साइंस और कॉमर्स लेकिन आपको मार्क्स बेहतर लानी है जिससे आपको एडमिशन अच्छे कॉलेजमे मिल सके

जब आप 12th कम्प्लीट कर लेते है तो डीसीए में एडमिशन लेनी की सोचते है तो आपको बतादूँ की यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा यदि आप उस एग्जाम को क्रेक कर लेते है तो आपको एक सरकारी कॉलेज मिल जाती है जिसमें आपकी पढाई अच्छी होती है और यदि किसी प्राइवेट College में एडमिशन लेना चाहते है तो बिना एंट्रेस एग्जाम दिए ले सकते है

Most Read:- BCA Me kitne Subject Hote Hain | BCA में कितने सब्जेक्ट होते है

डीसीए कौन कर सकता है

डीसीए हर ओ स्टूडेंट कर सकता है जो कम्प्यूटर पे काम करने में इंट्रेस्ट रखता है किसी भी स्टूडेंट को डीसीए करने के लिए केवल 12th पास करना होता है उसके बाद वह डीसीए में एडमिशन ले सकता है डीसीए एक ऐसी कोर्स है जिसमें आपको कम्प्यूटर के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया जाता है जिससे वह कम्प्यूटर के छेत्र में अपना कॅरियर बना सकता है

डीसीए करने के लिए बस आपको एक इंट्रेस्ट रखना होगा जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से डीसीए कर सकते है क्यूंकि कम्प्यूटर के छेत्र में काम करने के लिए आपके अंदर एक इंट्रेस्ट होना चाहिए जिसके बाद ही आप कम्प्यूटर के छेत्र में अपना कॅरियर बना सकते है तो यदि आप भी उनमे से एक है जो अपना कॅरियर कम्प्यूटर के छेत्र में बनाना चाहता है तो आप डीसीए कर सकते है ये आपके लिए अच्छा कोर्स हो सकता है

डीसीए के लिए कॉलेज

वैसे तो बहुत सारा कॉलेज हैं डीसीए करने के लिए लेकिन हम आपको कुछ खास कॉलेज के बारे में निचे बता रहे है लेकिन आप उसी कॉलेज में एडमिशन लें जिस कॉलेज में आपको पढ़ने की चाह हो हम आपको जितने भी कॉलेज के नाम बताएँगे सभी कॉलेज बेस्ट है लेकिन आप अपने पसंद की कॉलेज से ही डीसीए करें और कोसिस करें सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की जिससे पढाई के बाद आपको एक अच्छी जॉब मिल सके

  1. University of Calcutta.
  2. Jamia Millia Islamia.
  3. Savitribai Phule Pune University.
  4. Lovely Professional University.
  5. Aligarh Muslim University.
  6. Panjab University.
  7. University of Madras.

Most Read:- वेब डेवलपर (Web Developer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों हम आपको DCA Ki Fees Kitni Hai इसके बारे में बताये है इसके इलावा DCA से जुडी और भी कई सारी जानकारी दिए है जैसे DCA Ki Salary Kitni Hoti hai, Dca karne ke fayde और भी बहुत कुछ बताये है और हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह आर्टिकल पढ़ने में मजा आया होगा क्यूंकि इसी आर्टिकल में हम आपको DCA से जुडी काफी सारी जानकारी दिए है जिससे आपको DCA में एडमिशन लेने में आसानी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here