नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए

आज हम आपको बताने वाले हैं कि NEET Me Pass hone ke Liye kitne Number chahiye और साथ ही आज हम NEET Entrance Exam के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं। यदि आप भी NEET एंट्रेंस एग्जाम को देने वाले हैं

और ऐसे में यदि आपके मन मे भी यह सवाल है कि Neet Me Pass hone ke Liye kitne Marks chahiye तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी विस्तार से बताने वाले हैं कि NEET Entrance Exam में पास होने के लिए कितने Number चाहिए होते हैं।

NEET Me Pass hone ke Liye kitne Number chahiye

भारत में हर साल लाखों स्टूडेंट्स से भी ज्यादा NEET एंट्रेंस एग्जाम को देते हैं और इंडिया में हर साल लाखों विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह नीट एंट्रेस एग्जाम में पास होकर कोई अच्छा Medical कॉलेज में एडमिशन ले सके और उस कॉलेज से वह MBBS जैसे कोर्स को पूरा कर एक अच्छा डॉक्टर बन सके।

परंतु दोस्तों यह सपना सभी स्टूडेंट्स का पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि सभी स्टूडेंट इसकी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते है तो वहीं कोई NEET की एग्जाम को क्लियर करते हैं परंतु MBBS की फीस ही pay नहीं कर पाते है। क्यूंकि भारत में बहुत से विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसके कारण वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं।

इंडिया में बहुत से स्टूडेंट्स का यह सपना होता है कि वह NEET एंट्रेंस एग्जाम को पास करके कोई अच्छा कॉलेज से MBBS या BDS कोर्स की तैयारी करे और हर साल NEET एंट्रेंस एग्जाम में बहुत से स्टूडेंट्स सफल भी होते हैं और वहीं कुछ स्टूडेंट्स इस एंट्रेंस एग्जाम में फैल भी हो जाते हैं और वैसे स्टूडेंट फिर से अगले साल NEET एंट्रेंस एग्जाम को देते हैं और फिर Next Year में सफल हो पाते हैं।

NEET Me Pass Hone ke liye Kitne Number Chahiye

NEET Full-Form – National Eligibility Cum Entrance Test

NEET में अभी तक कोई कन्फर्म अंक नहीं बताये जाते हैं कि कोई विद्यार्थी कितने अंक तक लाये जिससे कि वह स्टूडेंट इस एग्जाम को क्लियर कर सके। परंतु दोस्तों मैं आपको फिर भी एक अनुमानित अंक बताना चाहता हूं कि आप NEET Entrance Exam में कितने अंक लाकर प्राइवेट अथवा Government College जॉइन कर सकते हो।

Must Read:- IIT ki Fees kitni hai

Private College (प्राइवेट कॉलेज)

दोस्तों किसी भी स्टूडेंट की Entrance Exam में आये अंक के आधार पे ही यह पता चलता है कि उस स्टूडेंट को प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलता है या फिर Government कॉलेज में और यह अंक अलग अलग Category के student के लिए अलग अलग होते हैं। चलिए आगे मैं आपको बताता हूँ इसमें हम केवल प्रॉइवेट कॉलेज के बारे में बताये है निचे हम सरकारी कॉलेज के बारे में जाने है

General:- यदि आप General केटेगरी में आते हैं और यदि आप NEET में 550 से ज्यादा अंक लाते हैं तो आपकी एडमिशन कोई प्राइवेट कॉलेज में मिल सकता है। वहीं यदि आप और अच्छे अंक लाते हैं तो आपको Government College में भी एडमिशन मिल सकता है।

OBC:- OBC Candidates के लिए 510 marks लाने होते हैं अगर आप 510 नंबर तक लाते हैं तो आपको MBBS या BDS में एडमिशन के लिए कोई प्राइवेट कॉलेज मिल सकता है वहीं यदि आप और अच्छे से पढ़ाई करके और अच्छे मार्क्स लाते हैं तो आप किसी Government college में एडमिशन ले सकते हैं।

SC Cast:- इस केटेगरी के स्टूडेंट्स को काफी छूट दी जाती है यदि आप Sc कास्ट से आते हैं तो आपको NEET Entrance Exam में 470 अंक या उससे अधिक लाने होते हैं तो आप NEET Entrance Exam में पास हो पाते हैं।

ST Cast:- यदि कोई छात्र अपनी NEET एंट्रेंस एग्जाम में 460 अंक तक लाता है तो वैसे छात्र को कोई प्राइवेट कॉलेज में MBBS में एडमिशन मिल सकता है।

अब हम आगे जानने वाले हैं कि यदि आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को न करके कोई अच्छा Government कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको कितने अंक लाने होंगे जिससे कि आपको कोई Government कॉलेज में दाखिला मिल सके। और आपको बता दूँ की प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कोई Neet एग्जाम की जरूरत नहीं होती है आप चाहो तो डाइरेक्ट ही एडमिशन ले सकते हो

Must Read:- आईआईटी (IIT) कैसे करे और एग्जाम कैसे दें.

Government College (सरकारी कॉलेज)

यदि आप कोई Government कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना MBBS या BDS की पढ़ाई पूरा कर Doctor बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको NEET Entrance Exam में काफी अच्छे मार्क्स से पास होने पड़ते हैं जिससे कि आपको कोई अच्छा Government College में एडमिशन मिल सके।

General:- यदि कोई छात्र जनरल कास्ट में आता है और वह छात्र कोई Government college में Admission पाना चाहता है तो वैसे छात्र को NEET के एग्जाम में कम से कम 600 मार्क्स तक लाने होते हैं तभी वह student को किसी Government college में MBBS/BDS के लिए एडमिशन मिल सकता है।

OBC:- यदि कोई छात्र OBC केटेगरी से आता है और वह MBBS की कोर्स के लिए किसी Government College में एडमिशन पाना चाहता है तो वैसे छात्र को MBBS में एडमिशन की लिए कम से कम 570 मार्क्स तक लाने होते हैं।

Sc Cast:- यदि आप Sc कास्ट के कैंडिडेट्स है तो आपको काफी छूट दी जाती है क्योंकि यदि आप Government कॉलेज में MBBS /BDS के लिए Admission पाना चाहते हैं तो आपको NEET की परीक्षा में 480 नम्बर लाने होते हैं इससे ज्यादा नंबर लाये तो यह आपके लिए और खुसी की बात हो सकती है।

ST Cast:- यदि कोई उम्मीदवार ST कास्ट से है तो उसे MBBS में एडमिशन के लिए कम से कम 475 अंक लाने होते हैं तभी आप MBBS में सरकारी कॉलेजेस में अपना एडमिशन करवा सकते हैं।

अब हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर बताई जानकारियाँ समझ मे आई होगी और अब हम आगे जानने वाले हैं कि NEET Entrance Exam देने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए?

Must Read:- 12th ke Baad kya kare Science Student 

NEET के लिए क्या शैक्षणिक Eligibility होनी चाहिए?

लगभग हर छात्रों के मन में यह सवाल हमेशा से रहता है कि NEET Entrance Exam में बैठने के लिए क्या योग्यता होती है तो आपको 12वीं कक्षा Science स्ट्रीम में (PCB) विषयों के साथ पास होना बहुत जरूरी है। यदि आप अपनी 12वीं कक्षा में Physics ,Chemistry, Biology and English विषय लिए हैं

तभी आप NEET एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं। यानि NEET एंट्रेंस एग्जाम आप दे सकते हो जब आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हुए है और Neet एंट्रेंस एग्जाम में टोटल कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं।

NEET के एग्जाम में कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं?

NEET एग्जाम में Total 720 Marks के प्रश्न पूछे जाते हैं और साथ ही यदि प्रश्न की बात की जाए तो इस एग्जाम में कुल 180 प्रश्न होते हैं और आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूँगा की इस एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न 4 मार्क्स के होते हैं और NEET की परीक्षा में Curt off मार्क्स भी होता है

तो ऐसे में यदि आप इस एग्जाम को दें तो उस वक़्त जो प्रश्न आप नहीं जानते हैं वैसे प्रश्न को गलत न करें वरना आपके 1 प्रश्न गलत बनाने पर 1 मार्क्स Extra काट दिए जाते हैं। अब मैं आपको आगे यह बताने वाला हूँ कि NEET एग्जाम में कौन-कौन विषय से कितने-कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं?

Neet के एंट्रेस एग्जाम में आपको Biology, Chemistry और Physics के सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते है और Biology से आपको 90 Question पूछा जाता है 360 नंबर का और Chemistry से 45 Question 180 नंबर का होता है और बात करें फिजिक्स की तो Physics से भी आपको 45 Question 180 नंबर के पूछा जाता है

नीट (NEET) एंट्रेस एग्जाम देने के बाद क्या करें?

यदि आप NEET एंट्रेंस एग्जाम को देने वाले हैं और आप यह सोच रहे हैं कि NEET की एग्जाम देने के बाद क्या करें तो मैं आपको बता दूं को NEET एंट्रेंस एग्जाम को देने के बाद आप MBBS की तैयारी में लग जाओ और कुछ महीनों के बाद आपके NEET Result आते हैं और Result में आये अंक के अनुसार आपको कोई प्राइवेट या गोवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है जिमें आपकी फीस बहुत कम होती है

NEET की एग्जाम को यदि आप क्लियर करते हैं तो आप डॉक्टर बनने के लिए आगे 5.5 साल की MBBS की कोर्स को कर सकते हैं यानि 5 साल 6 महीने MBBS कोर्स को करने में लगता है और इस कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधी मिल सकती है। MBBS कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. लग जाता है।

Must Read:- Polytechnic के बाद बीटेक (B.Tech) कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में NEET Me pass hone ke liye kitne number chahiye इसके बारे में बहुत ही विस्तार से जाना है हमने अभी यह भी जाना है की Neet me kon Kon se subject se Kitna Question puchha jata Hai या Neet me kon Kon se subject se Kitne Marks ke Question Aate Hai

यानि आज की इस आर्टिकल में हम आपको Neet me pass hone ke liye kitne marks chahiye इसके बारे में बहुत ही विस्तार से जानकरी दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here